Salient points of the joint press conference of Hon'ble Union Minister Shri Rajeev Chandrasekhar and BJP National Spokesperson Shri Pratyush Kanth


द्वारा श्री राजीव चंद्रशेखर -
02-03-2024
Press Release

 

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रत्यूष कंठ की संयुक्त प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाते हैं,  जबकि कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करती है।

****************************

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने बम धमाके को गैस सिलेंडर फटने की घटना बताया, जो बेहद शर्मनाक। भाजप की मांग है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने मंत्रियों को रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट की जांच में बाधा डालने से रोकें।

 ****************************

कांग्रेस नेताओं ने अपनी राजनीति को बचाने के लिए साझा रणनीति के तहत झूठ फैलाया है, फॉरेंसिक रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस नेता नासिर हुसैन जब राज्यसभा चुनाव जीते, तो कर्नाटक विधानसभा में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

****************************

बेंगलुरु के कैफे में हुए धमाके में पांच लोग घायल हुए हैं और कांग्रेस सरकार के मंत्री इसे हादसा या व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता करार देने की कोशिश कर रहे हैं।

****************************

पहले भगवान हनुमान का झंडा उतारना, फिर मंदिरों पर टैक्स लगाना और अब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, यह सब कांग्रेस की तुष्टीकरण राजनीति को उजागर करता है।

****************************

कर्णाटक में कांग्रेस के भ्रष्ट शासन में विकास कार्य रुक गए हैं, निवेश घट गया है, बिजली के दाम बढ़ गए हैं और पहली बार राज्य के लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

****************************

 

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रत्यूष कंठ ने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण राजनीति करने में सारी हदें पर कर दी है । कर्नाटक के बेंगलूरू अवस्थित रामेश्वरम कैफे में हुए बम धमाके की जाँच में कांग्रेस सरकार के मंत्री बाधा पहुंचा रहे हैं। इससे पहले, कांग्रेस से नासिर हुसैन जब राज्यसभा का चुनाव जीते, तो कर्नाटक विधानसभा में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। केंद्रीय मंत्री श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के गठन के बाद से राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

 

श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि 27 फरवरी 2024 को जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनीतिक सचिव नासिर हुसैन ने राज्यसभा का चुनाव जीता, तो कर्नाटक विधानसभा में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जब वहां मौजूद पत्रकारों ने इस मामले में नासिर हुसैन से प्रश्न किया तो जवाब में उन्होंने इस बात को नकारा था कि उनके समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा इसका विरोध करने पर कांग्रेस ने रणनीतिक चाल चलते हुए कहा कि वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नहीं, बल्कि नासिर हुसैन जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। जब भाजपा पदाधिकारियों ने इस निंदनीय हरकत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे सहित कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को ट्रोल करने का प्रयास किया। कई ऐसे वीडियो होने के बावजूद जिनमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे स्पष्ट रूप सुनाई दे रहे थे, कांग्रेस नेता सफाई दे रहे हैं कि भाजपा झूठ बोल रही है और ये फेक न्यूज है।

 

श्री चंद्रशेखर ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्रीज ने जांच कर कहा है कि उस वीडियो में स्पष्ट रूप से सुनाई दे रहा है कि वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के ही नारे लगे थे। जब भी कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश होता है, तो ये लोग इन दावों को खारिज करने पर उतर आते हैं और झूठ बोलने लगते हैं। एक तरफ तो राहुल गांधी भारत को जोड़ने की तथाकथित भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं और वहीं दूसरी ओर उन्हीं के पार्टी के समर्थक कर्णाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं।

 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने शुक्रवार को बेंगलुरू के कैफे में हुए बम विस्फोट के बारे में बात करते हुए कहा कि सिलिकॉन वैली के रूप में प्रसिद्ध बंगलुरु के व्हाइट फील्ड में बम विस्फोट हुआ, लेकिन कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कह रहे हैं कि वो बम ब्लास्ट नहीं एक सिलेंडर फटने से हुई दुर्घटना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस कमिश्नर और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अनुरोध किया कि इस मामले की जांच के साथ छेड़खानी के प्रयास कर रहे मंत्रियों को रोका जाए और इन मंत्रियों को इस जांच से दूर रखा जाए ताकि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और उसके दो दिन बाद व्हाइट फील्ड में आईडी ब्लास्ट होने के संबंध की निष्पक्षता से जांच हो सके। कर्नाटक में सिद्धारमैया की कांग्रेस सरकार आने के बाद विकास और निवेश तो पूरी तरह रुक चुका है। बेंगलुरू में पहली बार पानी की कमी का सामना वहां के लोगों को करना पड़ रहा है, बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है और पूरे प्रदेश में तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है।

 

श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति पूरी तरह उजागर हो गई है। इस तुष्टीकरण की राजनीति की कीमत राज्य की- निर्दोष जनता चुका रही है। कल बेंगलुरु में कैफे ब्लास्ट में पांच लोग घायल हो गए और उनके ही मंत्री किसी भी तरह से इसे एक दुर्घटना या व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम घोषित करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस सरकार जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। इधर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कह रहे हैं कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं कि पुष्टि करने से पहले वे कई वीडियोज देखेंगे। सत्य तो ये है कि कांग्रेस कभी इस मामले में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की पुष्टि करेगी ही नहीं। कांग्रेस सदैव तथ्यों को खारिज करती रहेगी और झूठ बोलकर अपनी तुष्टिकरण की ओछी राजनीति को जारी रखेगी।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रत्यूष कंठ ने क्रोनोलॉजी के तहत बताया कि पहले बीके हरिप्रसाद ने कांग्रेस की पाकिस्तान से कोई समस्या होने की बात कही और उसके कुछ दिन बाद ही ये बम धमाका हो जाता हैपहले मुख्यमंत्री इस घटना को बम धमाका ही नहीं मान रहे थे और उल्टा भाजपा पर राजनीति का आरोप लगाते रहे। इससे राज्य पुलिस को ये संदेश जाता है कि राज्य का सीएम ही धमाके से इनकार कर रहा है


राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कर्नाटक पर कांग्रेस के रवैये पर सवाल खड़े किए। मंदिरों पर टैक्स के मुद्दे पर प्रश्न करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का अंत ही नहीं है। सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस के नेता पाकिस्तान में जाकर मदद मांगते हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में देश के हर कोने में बम धमाकों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के संदर्भ में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जीरो टॉलरेन्स की नीति है जबकि कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करती है

 

****************************

 

To Write Comment Please लॉगिन