Salient points of the joint press conference of Hon'ble Union Minister Shri Rajeev Chandrasekhar, BJP National Spokesperson Syed Zafar Islam and Shri Gopal Agarwal.


द्वारा श्री राजीव चंद्रशेखर -
02-05-2024
Press Release

 

केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और श्री गोपाल अग्रवाल की संयुक्त प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

 

देश को विकास के पथ अग्रसर करने के लिए भाजपा के पास विजन है, लेकिन कांग्रेस के पास झूठ और तुष्टीकरण के अलावा और कुछ नही है। : श्री राजीव चंद्रशेखर

**********************

भाजपा देश में विकास का नैरेटिव चला रहा है, मगर कांग्रेस झूठी खबर, वीडियो और चित्रों को पेश कर, देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

**********************

टीएमसी विधायक का हिंदुओं को भागीरथी में बहाने और सपा नेत्री का लव जिहाद की अपील जैसे बयान इंडी गठबंधन की तुष्टीकरण की मानसिकता को दर्शाता है। और, आज पाकिस्तान के एक मंत्री ने कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।: श्री राजीव चंद्रशेखर

**********************

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किए कल्याणकारी कार्यों को जनता के बीच रख रही है, मगर कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है: श्री राजीव चंद्रशेखर

**********************

कांग्रेस को देश की जनता ने कई बार अवसर प्रदान किए, मगर कांग्रेस ने लोगों के साथ विश्वासघात किया और हार की हताश में झूठ, गलत सूचना और तुष्टीकरण की राजनीति करके, जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। : श्री राजीव चंद्रशेखर

**********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कीराष्ट्र प्रथमकी नीति के कारण ही आज भारत तीव्र गति से आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। : सैयद जफर इस्लाम

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी कुशल नीतियों से पिछले एक दशक में मंहगाई को काबू में रखा है और इससे गरीब व्यक्ति की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम हुआ है। : सैयद जफर इस्लाम

**********************

जब जीएसटी देश में लागू किया जा रहा था, तब विपक्षी पार्टियों ने इसकी आलोचना की थी, लेकिन आज इस जीएसटी के ऐतिहासिक संग्रहण पर पी चिदंबरम सहित सभी कांग्रेस नेता चुप्पी साधे बैठे हैं। : सैयद जफर इस्लाम

**********************
2013-14
में जिन पीएसयू को अर्थव्यवस्था के लिए बोझ कहा जाता है, आज उन्हीं पीएसयू का मूल्य 40 लाख करोड़ रुपए पार कर गया है और यही पीएसयू अर्थव्यस्था को मजबूती दे रहे हैं। : सैयद जफर इस्लाम

**********************

 

अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपए का अब तक का उच्चतम जीएसटी संग्रहण दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। : श्री गोपाल अग्रवाल

**********************

2013-14 में पूरा विश्व भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आशंकित था, लेकिन विगत 10 वर्षों में देश की जीडीपी में लगातार वृद्धि हुई और आज भारत विश्व के लिए एक ग्रोथ इंजन बन गया है। : श्री गोपाल अग्रवाल

**********************

कांग्रेस जीडीपी कैसे बढ़ाई जाए इस पर बात नहीं कर रही है, बल्कि केवल संसाधनों के पुनर्वितरण की बात कर रही है, यानी कि हमारे एससी, एसटी और ओबीसी लोगों को संविधान के तहत जो भी लाभ और संसाधन मिलते हैं, कांग्रेस उन्हें छीनना चाहती है और धर्म के आधार उनका पुनर्वितरण करना चाहती है।

**********************

 

माननीय केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री श्री चंद्रशेखर ने कांग्रेस द्वारा की जा रही तुष्टीकरण और झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल अग्रवाल एवं सय्यद ज़फ़र इस्लाम ने कहा कि मोदी सरकार के अंतर्गत पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों से लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आए हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया के लिए ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हुई है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चुनावी अभियान इस बात पर केंद्रित है कि 2014 के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में कितने महत्वपूर्ण रिफॉर्म, परिवर्तन और निर्णय लिए गए। लोगों ने वर्षों तक कांग्रेस को मौका दिया, मगर कांग्रेस उस भरोसे पर कभी खरा नहीं उतर पाई। देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किए कल्याणकारी कार्यों को जनता के बीच रख रही है, मगर कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। कांग्रेस के पास देश को आगे ले जाने के लिए या लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए कोई विजन या योजना नहीं है। आज ही टीएमसी के विधायक का बयान सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह हिंदुओं को भागीरथी नदी में बहा  देंगे। दो दिन पहले कांग्रेस-सपा और इंडी गठबंधन की एक प्रतिनिधि चुनाव में जिहाद करने की बात कही थी, और आज पाकिस्तान के एक मंत्री ने कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। भाजपा देश में विकास का नैरेटिव चला रहा है, मगर कांग्रेस झूठी खबर, वीडियो और चित्रों को पेश कर, देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

 

श्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही तस्वीरों और वीडियो की सच्चाई के साक्ष्य प्रस्तुत किए। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि 2024 में भाजपा देश के युवाओं को आगे बढ़ाने और उनके कल्याण की सोच के साथ आगे बढ़ रही है, लेकिन कांग्रेस ने 1917 के मार्क्सिस्ट कानून, रीडिस्ट्रब्यूशन ऑफ वेल्थ को देश में लागू करने की बात कर रही है। एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को चरमराती अर्थव्यवस्था से विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचाया है और तीसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस को देश की जनता ने कई बार अवसर प्रदान किए, मगर कांग्रेस ने लोगों के साथ विश्वासघात किया और हार की हताश में झूठ, गलत सूचना और तुष्टीकरण की राजनीति करके, जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि आज पूरा विश्व भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार और मजबूती का लोहा मान रही है। हर दिन भारतीय अर्थव्यवस्था नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। पिछले 10 वर्षों मे असमानता अपने निम्नतस्तर पर पहुंच गई है और इसका कारण देश में महंगाई दर के 3.2 प्रतिशत के निम्नतम स्तर होना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी कुशल नीतियों से पिछले एक दशक में मंहगाई को काबू में रखा है और इससे गरीब व्यक्ति की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम हुआ है। जीएसटी लागू होते समय विपक्षी पार्टियों ने इसकी आलोचना की थी, लेकिन आज इस कदम की ऐतिहासिक सफलता पर कांग्रेस के पी. चिदंबरम सहित सभी नेता चुप्पी साधे बैठे हैं। अप्रैल में जीएसटी संग्रहण आम तौर सबसे कम होता है और इस माह में जीएसटी संग्रहण का अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचना दर्शाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से गति पकड़ रही है। आज देश में सेवा और विनिर्माण सहित दोनों क्षेत्र आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2013-14 में कहा जाता है पीएसयू देश के लिए बोझ हैं और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन सत्य यह है कि 2014 में पीएसयू का मूल्य मात्र 18 लाख करोड़ था जो आज बढ़कर 40 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में पहली बार मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य के पीएसयू पर विश्वास जताया था और उस कदम के आश्चर्यजनक सफलता देने वाले परिणाम सामने आए थे। इसी तरह उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश में लागू किया और ये पीएसयू देश को बेहतरीन रिटर्न दे रहे हैं। बैंकों की मार्केट कैपिटल वैल्यू 5 लाख करोड़ से बढ़कर 16 लाख करोड़ रुपए हो गई है क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कांग्रेस शासन में खस्ता हाल रही बैंकों को मजबूत किया और सुधार की नीतियां अपनाई।

 

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि यूपीए शासन में मंहगाई दोहरे अंक में रहती थी और महंगाई चरम स्तर पर थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मूल्य स्थिरता के प्रयासों के कारण मंहगाई कम हुई है और अपने निम्नतम स्तर पर आ गई है। पिछले 10 वर्षों में अमेरिका की ब्याज दर 4.7 प्रतिशत रही है लेकिन भारत की ब्याज दर 7.2 प्रतिशत हो गई है, जो दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था आज पूरे विश्व में मजबूती से आगे बढ़ रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की राष्ट्र प्रथम” की नीति के कारण ही आज भारत तीव्र गति से आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता पिछले दिनों से देश पर कर्जा होने की बात कह रहे हैं लेकिन सत्य यह  है कि शीर्ष 15 आर्थिक महाशक्तियों में से भारत कर्ज के मामले में 14वें स्थान पर है, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे कोविड काल में जनता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए देश की अर्थव्यवस्था की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है। भारतीय अर्थव्यवस्था की ये प्रगति तो सिर्फ शुरूआत है, आगामी वर्षों में देश का खजाना और भी अधिक तेजी से भरेगा, क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का खजाना आमजन के लिए खोल दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय जीडीपी की वृद्धि दर का 7.2 प्रतिशत होना अपने आप में ऐतिहासिक है।  श्री गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस जीडीपी कैसे बढ़ाई जाए इस पर बात नहीं कर रही है, बल्कि केवल संसाधनों के पुनर्वितरण की बात कर रही है, यानी कि हमारे एससी, एसटी और ओबीसी लोगों को संविधान के तहत जो भी लाभ और संसाधन मिलते हैं, कांग्रेस उन्हें छीनना चाहती है और धर्म के आधार उनका पुनर्वितरण करना चाहती है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था को अभूतपूर्व गति प्रदान की गई है। 2013-14 में पूरा विश्व भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आशंकित था, लेकिन विगत 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी में लगातार वृद्धि हुई और आज भारत समूचे विश्व के लिए एक ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हुआ है। मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में कानूनी पेंचों, भ्रष्टाचार और योजनाओं में गड़बड़ी के मामलों के सुधार के लिए कार्य किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूती प्रदान की गई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए विजन और रोडमैप तैयार कर रखा है, जिनमें आर्थिक रिफॉर्म्स के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना और विश्व को ग्लोबल नेतृत्व प्रदान करना शामिल है। कल वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि अप्रैल 2024 के महीने में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का जीएसटी संग्रहण किया गया है, जो कि अबतक का सबसे सर्वाधिक जीएसटी संग्रहण है। यह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यों को बल प्रदान करेगा। 2013-14 तक पीएसयू देश की अर्थव्यवस्था को नीचे धकेलने का काम कर रहे थे, मगर आज के समय में देश के सभी पीएसयू भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 2014 में पीएसयू इंडेक्स में भारत का आंकड़ा 5405.2 था, जो आज बढ़कर 19,365 के आंकड़े तक पहुंच गया है।

 

************************

 

To Write Comment Please लॉगिन