Salient points of the joint press conference of Hon'ble Union Minister Smt. Meenakshi Lekhi and Delhi BJP State President Shri Virendra Shachdeva


द्वारा श्रीमती. मीनाक्षी लेखी -
24-02-2024
Press Release

 

केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा की संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन एक अनैतिक और अपवित्र गठबंधन है। इस गठबंधन का योग है जीरो + जीरो = जीरो। जहाँ-जहाँ इनका कथित गठबंधन हुआ है, वहां भाजपा का वोट प्रतिशत पहले से ही 50 प्रतिशत से अधिक है।

**************************

ये हारे और थके हुए लोग, देश की जनता ने लोक सभा चुनाव में इन्हें बार-बार नकारा है। इस बार भी ये बुरी तरह नकारे जायेंगे। ये एक-दूसरे के भ्रष्टाचार को कवर-अप करने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। चोर-चोर मौसेरे भाई।

**************************

कांग्रेस का गठबंधन ‘घुटना टेक' राजनीति का नायाब उदाहरण है। देश की सबसे पुरानी पार्टी राजधानी में 7 से 3 पर आ गई। यूपी में केवल 17 सीटों से उनका गुजारा हो रहा है। गुजरात में भी उसे पीछे हटना पड़ा है। बंगाल में भी यही हालत है। इससे ज्यादा कांग्रेस पार्टी का दुर्भाग्य क्या हो सकता है?

**************************

अच्छा ही हुआ कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया ताकि उन्हें ये मलाल न रहे कि गठबंधन नहीं हुआ, इसलिए भाजपा जीत गई।

**************************

ये अपनी-अपनी हार का ठीकड़ा फोड़ने के लिए आपस में गठबंधन कर रहे हैं ताकि दोनों पार्टी बहाना बना सके कि दूसरी पार्टी का वोट हमारे पक्ष में ट्रांसफर नहीं हुआ, इसलिए हारे। साथ ही, ये अपने सबसे बुरे प्रदर्शन को भी छुपाना चाहते हैं।

**************************

कल तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे का विरोध करने और भ्रष्टाचारी साबित करने में जुटे थे, लेकिन आज वोट बैंक की ओछी राजनीति और भाजपा से हार के भय के कारण या दोनों दल एक हो रहे हैं।

**************************

ये कैसा अपवित्र गठबंधन है कि पंजाब में तो ये अलग-अलग लड़ेंगे लेकिन बाकी जगह साथ में। जनता बहुत समझदार है। इन लोगों को जनता और करारा जवाब देगी।

**************************

गठबंधन कर लेने से चुनाव में जीत नहीं मिलती। जीत जनता के साथ chemistry से मिलती है, mathematics से नहीं। और जनता के साथ सीधा connect मोदी जी का है।

**************************

2019 के लोक सभा चुनाव में दिल्ली में अकेले भाजपा को 56.86% प्रतिशत, गुजरात में 62.21%, हरियाणा में 58.02%, गोवा में 51.19% और चंडीगढ़ में 50.64% वोट मिले थे। मतलब हर जगह भाजपा को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिला था। इस बार हम अपने मत प्रतिशत को और बढ़ाएंगे। 

**************************

अरविंद केजरीवाल जी को शराब घोटाले में 7 बार समन मिल चुका है लेकिन वे जाते नहीं। वे शीशमहल बनाते हैं। पानी में, बिजली में, स्कूल के क्लास बनाने में - हर जगह आम आदमी पार्टी घोटाला कर रही है। जनता इन्हें करारा जवाब देगी।

**************************

संदेशखाली की घटना को लेकर पूरे देश में महिलाओं में गुस्सा और आक्रोश है। बंगाल की पुलिस पीड़ित महिलाओं का ही उत्पीड़न कर रही है जबकि महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार का दोषी शाहजहाँ शेख गिरफ्तार नहीं हो रहा। ऐसा प्रतीत होता है कि ममता बनर्जी ने अब तक शाहजहाँ शेख की गिरफ्तारी का आदेश नहीं दिया है।

**************************

पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ लगातार अत्याचार की घटना सामने आ रही है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की लगभग 700 कम्प्लेंट दर्ज की गई है जिसमें बलात्कार, जमीनों पर अवैध कब्जा और मानव तस्करी की शिकायतें शामिल हैं।

**************************

पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में दो दर्दनाक वारदात हुई है। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक जनजातीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या का नृशंस वाकया सामने आया है जबकि एक 27 साल की महिला की भी हत्या की ख़बरें हैं। ये कैसा बंगाल बना दिया ममता बनर्जी ने?

**************************

ममता बनर्जी जी की ममता मर गई है। पश्चिम बंगाल के डीजीपी संदेशखाली में कैम्प कर रहे हैं लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद शाहजहाँ शेख को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। उलटे पीड़ित महिलाओं को धमकियां दी जा रही हैं।

**************************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेत्री एवं केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन योग है जीरो + जीरो = जीरो। जहाँ-जहाँ इनका कथित गठबंधन हुआ है, वहां भाजपा का वोट प्रतिशत पहले से ही 50 प्रतिशत से अधिक है। श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने संदेशखाली के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

 

उन्होंने कहा कि कल तक कांग्रेस और ‘आप” एक दूसरे का विरोध करने, एक दूसरे को भ्रष्टाचारी साबित करने और एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त रहते थे, लेकिन आज वोट बैंक की ओछी राजनीति और भाजपा से हार के भय के कारण ही दोनों हर हाल में गठबंधन किया है।

 

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आप और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कल तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की बौछार करने और एक दूसरे सबसे बड़ा चोर एवं भ्रष्टाचारी साबित करने में लगे रहने थे और इन चोर चोर मौसेरे भाइयों ने गठबंधन कर लिया है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूतों का पुलिंदा लिए घूमते थे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए अरविंद केजरीवाल किस तरह की भाषा का प्रयोग करते थे ये सर्वविदित है। आज कांग्रेस के साथी बन रहे अरविंद केजरीवाल ने ही दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के मांग की थी। आज ये दोनों ही दल जानते हैं कि आज देश के साथ साथ दिल्ली की साथ सीटों पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सात की सात सीटों पर विजयी होने वाली है और इसी डर के कारण आज ये दो दल एक हो रहे हैं। इन लोगों का विश्वास पूरी तरह डगमगाया हुआ है और इन दोनों दलों में शंका और भय का माहौल है। ये लोग बस अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं। आज इन दोनों दलों के एक साथ देखकर लगता है कि दो भ्रष्टाचारी एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन राजनीति का गणित इसके विपरीत है, दिल्ली में आप और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव में शून्य पर हैं और शून्य प्लस शून्य के बराबर शून्य ही होता है।

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता तो इनके एक होने से उत्साहित है क्योंकि चुनाव में भाजपा के हाथों हार का मुंह देखने के बाद एक दूसरे के वोट कटने का बहाना नहीं दे पाएंगे। श्री सचदेवा ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि ये लोग चाहें जितनी पार्टियों को एक साथ जोड़ लें लेकिन दिल्ली भाजपा के हर कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों पर पूरा भरोसा है। भाजपा सांसदों और केन्द्र सरकार ने दिल्ली में धरातल पर विकास कार्य करके दिखाया है जबकि आप सरकार ने दिल्ली को लूटा है, भ्रष्टाचार किया है और एक नहीं अनेकों घोटाले किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों पर वोट कर इस गठबंधन को सभी सात सीट पर हराकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएगी। आज इस गठबंधन के होते ही आम आदमी पार्टी के विधायक चिंता में आ गए हैं कि कहीं विधानसभा चुनाव में तो यही फॉर्मूला अपनाकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 40-30 की सीट शेयरिंग तो नहीं की जाएगी और अगर 30 सीटें कांग्रेस को दी गई तो किस विधायक की टिकट काटी जाएगी। मात्र अपने भ्रष्टाचार और घोटालों को छिपाने के लिए 62 विधायकों वाली आम आदमी पार्टी, शून्य विधायकों वाली कांग्रेस के आगे झुक गई है। लेकिन दिल्ली की जनता बहुत समझदार है वो आम आदमी पार्टी या कांग्रेस की किसी भी चाल को कामयाब नहीं होने देगी।

 

श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इस गठबंधन में नेताओं के दिल नहीं मिलते तो ये लोग जनता को कैसे मिला पाएंगे? खासकर उस समय जब ये गठबंधन उस भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने जा रहा है जहां आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी के संगठन में इतनी शक्ति और एकता है कि एक बड़े से बड़ा नेता भी नेता बाद में पार्टी का कार्यकर्ता पहले है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की शक्ति के सामने ये बेजोड़ गठबंधन कहीं नहीं टिक पाएगा। लेकिन इस गठबंधन के दल घुटनाटेक राजनीति कर रहे हैं और मात्र राजनीति करने के लिए विपक्ष शीर्षासन तक की मुद्रा में आ गया है। आज इन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के सामने इस कदर घुटने टेक दिए हैं कि इन्हें सिर नीचे और पैर ऊपर करके राजनीति करनी पड़ रही है। इन पार्टियों की अपने पांव के खड़े होने की शक्ति खत्म हो चुकी है और ये अशक्त पार्टी अपने आप को शक्ति प्रदान करने के लिए इस तरीके की हरकत की रही हैं। 2013 में आम आदमी पार्टी ने कहा था कांग्रेस भ्रष्टाचारी पार्टी है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूची जारी कर कहा था कांग्रेस के एक दो नेताओं को छोड़कर सभी भ्रष्ट है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी सूची में तत्कालीन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, तत्कालीन केंद्र मंत्री कपिल सिब्बल, सुशील कुमार शिंदे, वीरप्पा मोइली, जी के वासन, सलमान खुर्शीद और कमलनाथ सहित कई विपक्षी नेताओं के नाम लिए थे। विपक्ष के बीच अब यह मुकाबला चल रहा कि कौन सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है, सही मायने में झाड़ू को थामने वाला हाथ पहले भी कांग्रेस का था और आज भी कांग्रेस का ही है। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आम आदमी पार्टी को चुनाव चिन्ह दिलाने में सहायता की थी और भ्रष्टाचार करने में यह दोनों दल एक दूसरे के साथ खड़े हैं।

 

श्रीमती लेखी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल बच्चों की झूठी कसम खाते हैं। उन्होंने बच्चों की कसम खाते हुए कहा था कांग्रेस पार्टी के साथ कभी गठबंधन नही करेंगे। किताबों की बात छोड़ो यह लोग पन्ने की तरह पलट जाते है और अपनी बातों से पलटने वाले जनता के दिमाग से उतर जाते है। आज विपक्ष के नेता अपना राजनीतिक क्षेत्रफल ढूंढ रहे हैं मगर उस क्षेत्रफल में जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नही करती। कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल में सीपीआई(एम) के साथ गठबंधन किया मगर केरल में यह दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ थे और यह उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान बुआ भतीजा यानि मायावती - अखिलेश और लड़के लड़के यानि राहुल गांधी - अखिलेश के गठबंधन का हश्र सर्वविदित है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव का आंकड़े पेश करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सीटों पर अकेले भाजपा को 56.86% मत प्रतिशत मिल था वहीं कांग्रेस को 22.51% और आम आदमी पार्टी को मात्र 18.11% मत प्रतिशत मिला था।

 

केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राजनीति गणित नहीं बल्कि केमिस्ट्री है। नेताओं को लोगों का साथ जनता के बीच रहकार काम करने पर मिलता है, मगर इनकी तो भ्रष्टाचार की केमिस्ट्री है2019 की लोकसभा चुनाव में भाजपा को गुजरात में 62.21%, हरियाणा में 88.02%, गोवा 51.19% और चंडीगढ़ में 50.64% मत प्रतिशत प्राप्त हुआ था। यह दर्शाता है कि उनका गणित भी असफल हुआ है।

 

श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये गठबंधन बेसिरपैर का गठबंधन है। दोनों ही दल जानते हैं कि ये चुनाव हारने वाले हैं तो अपनी अपनी हार का ठीकरा एक दूसरे के सर पर फोड़ने के लिए ही ये गठबंधन किया गया है। चुनाव में भाजपा जनता के पास जाकर बताएगी कि उन्हें विकास करने के लिए सेवादारों की जरूरत है न कि घोटाले करने के लिए भ्रष्टाचारियों की। वोट बैंक की ओछी राजनीति के लिए ये लोग सिर्फ किताबों के पन्ने की तरह पलटते हैं, अपितु अपना ईमान - धर्म भी पलट लेते हैं। अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले का नशा हावी हो चुका है और इस नशे ने अरविंद केजरीवाल के शीशमहल और आम आदमी पार्टी के घर को उजाड़ कर रख दिया है।

 

माननीय केन्द्रीय मंत्री ने अंत में संदेशखाली पर बात करते हुए कहा कि ममता के गुंडों द्वारा किए गए अत्याचार के कारण संदेशखाली की महिलाओं में आक्रोश और गुस्सा है। इस गुस्से का सबसे बड़ा कारण है कि एक महिला मुख्यमंत्री के राज्य में ही महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है और उनका शोषण किया जा रहा है। इस अत्याचार और अपराध के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मालती श्रीनिवासन जी ने कॉलेज स्क्वायर से कैंडल मार्च निकाली है। पुलिस का कर्तव्य है कि वह पीड़ित के साथ खड़े रहकर आरोपियों और अपराधियों पर कार्रवाई करे लेकिन पश्चिम बंगाल के डीजीपी संदेशखाली जाकर बैठ गए हैं और पुलिस द्वारा पीड़ितों का ही उत्पीड़न किया जा रहा है। दसवीं में पढ़ने वाले बच्चों को हिरासत में ले लिया गया है, अपने लिए न्याय की गुहार लगा रही माताओं - बहनों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं लेकिन शाहजहां शेख को नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार को भ्रम हो गया है कि वो मनमर्जी से वहां शासन चला सकती है। इस सरकार द्वारा आरोपी को तो गिरफ्तार किया नहीं गया अपितु 700 से अधिक पीड़ित महिलाओं के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में एक नाबालिग जनजातीय बच्ची और एक 27 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। ममता नाम की मुख्यमंत्री की ममता सिर्फ शाहजहां जैसे अपराधी के प्रति ही उमड़ रही है और पीड़िताओं के प्रति उनमें कोई संवेदना नहीं है। श्री लेखी ने भाजपा की ओर से इस मामले पर आक्रोश प्रकट किया और कहा कि जहां ममता बनर्जी मुख्यमंत्री होकर भी बंगाल की बेटियों के साथ नहीं खड़ी हैं लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा इन सभी माताओं और बहनों के साथ खड़ी है और इनको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन