Salient points of media address of Hon'ble Union Home Minister Shri Amit Shah


द्वारा श्री अमित शाह -
28-03-2021
Press Release

 

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा मीडिया को दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

चुनावी मैदान में मौजूद बूथ-स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर मेरा स्पष्ट मानना है कि भारतीय जनता पार्टी प्रथम चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल में 30 में से 26 से अधिक सीटों और असम में 47 में से 37 से अधिक सीटों पर विजयश्री प्राप्त करेगी।

*************

प्रथम चरण के मतदान में बंगाल में 26 से अधिक सीटों पर विजय की प्रबल संभावना के साथ भाजपा की जो शुरुआत हुई है, वह 200 से अधिक सीटों पर जीत के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हम बंगाल और असम, दोनों राज्यों में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।

*************

मैं भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से दोनों राज्यों की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूँ कि भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करके उन्होंने पश्चिम बंगाल और असम के लिए हमारे विजन पर मुहर लगाई है।

*************

पश्चिम बंगाल में कल लगभग 84% से अधिक और असम में 79% से अधिक मतदान हुआ है। सालों के बाद यह पहली बार हुआ है बंगाल में एक भी व्यक्ति की जान गए बगैर, एक भी बम फटे बगैर, बिना कोई गोली चले और एक भी बूथ पर री-पोलिंग की मांग के बगैर चुनाव का एक चरण संपन्न हुआ है। यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक शुभ संकेत है।

*************

हमारे कार्यकर्ताओं में थोड़ी दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, चुनाव प्रक्रिया को प्रदूषित करेंगे परंतु मैं चुनाव आयोग को बधाई देना चाहता हूं कि उन्हें इस बार पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफलता मिली है। 

*************

27 वर्षों तक कम्युनिस्टों के शासन के बाद बंगाल की जनता के मन में यह आशा थी कि दीदी प्रदेश में एक नई शुरुआत लेकर आएगी लेकिन दल का नाम बदल गया, दल का चुनाव चिह्न बदल गया लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा और विकास की दौड़ में पिछड़ता ही चला गया। 

*************

बंगाल में तुष्टिकरण-घुसपैठ की राजनीति, अम्फान रिलीफ फंड सहित जन-कल्याण की योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने की साजिश, ऋणात्मक औद्योगिक विकास एवं महिला सुरक्षा की दयनीय स्थिति से जनता में तृणमूल सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। 

*************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमनेसोनार बांग्ला" का जो विजन दिया है, उससे हम पश्चिम बंगाल की जनता के मन में एक आशा की ज्योति जलाने में सफल रहे हैं। 

*************

पश्चिम बंगाल की जनता के मन में यह विश्वास आया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल भी सुजलाम-सुफलाम हो सकता है, यहाँ भी शांति हो सकती है, तुष्टिकरण के बगैरसबका साथ, सबका विकास' हो सकता है और सभी धर्मों के लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिल सकती है। 

*************

मैं पश्चिम बंगाल की मातृशक्ति का भी विशेष आभार प्रकट करना चाहता हूँ क्योंकि महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। 

*************

इसी तरह चुनाव आगे बढ़ता रहा तो भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से 200 से अधिक सीटों पर विजयश्री के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास है।

*************

असम में भाजपा सरकार के नेतृत्व में आतंकवाद-मुक्त असम, आंदोलन-मुक्त असम, विकास के रास्ते पर चल पड़े हुए असम और रोजगार के रास्ते पर चल पड़े हुए असम के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिखाई देता है। भाजपा के बाढ़-मुक्त असम के वादे को भी जनता का बहुत बड़ा समर्थन मिला है। 

*************

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज रविवार को नई दिल्ली स्थिति अपने आवास पर मीडिया को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल एवं असम में प्रथम चरण के मतदान में बूथ-स्तर से मिले फीडबैक के आधार पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम बंगाल और असम, दोनों जगह भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

 

श्री शाह ने कहा कि कल पांच राज्यों में से दो राज्यों में प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ है. सबसे पहले तो मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से दोनों राज्यों पश्चिम बंगाल और असम की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करके इस चुनाव में उन्होंने हमारे लिए शुभ संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कल लगभग 84% से अधिक और असम में 79% से अधिक मतदान हुआ है और शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल और असम, दोनों हर चुनाव में चुनावी हिंसा के लिए जाना जाने वाले प्रदेश थे लेकिन कल दोनों जगहों पर कहीं भी हिंसा नहीं हुई, चुनाव में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई। मतदाताओं का भारी उत्साह बताता है कि यह दोनों राज्यों में लोकतंत्र की दृष्टि से आने वाले दिनों के लिए एक शुभ संकेत है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं, फील्ड में मौजूद हमारे कार्यकर्ताओं, बूथ स्तर तक पार्टी का प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं और जिला एवं प्रदेश स्तर के हमारे नेतृत्व से विस्तृत चर्चा करने के पश्चात् मैं मानता हूँ कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी प्रथम चरण के मतदान में 30 में से 26 से अधिक सीटों पर विजयी हो रही है। हमारी सीटें भी बड़ी मात्रा में बढ़ रही हैं और सीटों पर जीत का अंतर भी बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ रहा है। जहाँ तक असम का सवाल है तो भाजपा प्रथम चरण के मतदान में असम में 47 में से 37 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। 

 

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल और असम, दोनों राज्यों में सकारात्मक मतदान हुआ है। असम में भाजपा सरकार के नेतृत्व में आतंकवाद-मुक्त असम, आंदोलन-मुक्त असम, विकास के रास्ते पर चल पड़े हुए असम और रोजगार के रास्ते पर चल पड़े हुए असम के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिखाई देता है। इसके साथ ही, असम में भाजपा के बाढ़-मुक्त असम के वादे को भी जनता का बहुत बड़ा समर्थन मिला है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ है, हमारे मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल और श्री हिमंता बिस्वा शर्मा जी की जोड़ी ने जिस प्रकार से प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कर के दिखाया है, इसे बहुत बड़ा जन-समर्थन मिलता हुआ दिखाई देता है। असम की जनता को डबल इंजन सरकार का कंसेप्ट भारतीय जनता पार्टी के आचरण से समझ में आया है। ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 पुलों का निर्माण होना, केवल पांच वर्षों में असम में 20,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण होना, काजीरंगा का अवैध घुसपैठियों से मुक्त होना और श्रीमंत शंकर देव एवं श्रीमंत माधव देव की सत्र भूमि का भी अतिक्रमण से मुक्त होना जैसे ढेर सारे कार्यों के प्रति असम की जनता का भाजपा के प्रति एक सकारात्मक झुकाव स्पष्ट नजर आता है। प्रथम चरण में 47 सीटों पर हुए मतदान के बाद इसका मुझे विश्वास है कि इन 47 सीटों में से भाजपा गठबंधन की सीटें 37 से कम नहीं होगी।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह तुष्टिकरण और घुसपैठ की राजनीति हो रही थी, तृणमूल कांग्रेस द्वारा जन-कल्याण की योजनाओं और अम्फान के रिलीफ फंड में भी जिस तरह भ्रष्टाचार किया गया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी जिस तरह गरीबों के लिए भेजे गए अनाज की चोरी की गई और कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास किया गया, जिस तरह से बंगाल में औद्योगिक विकास एवं महिला सुरक्षा की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई थी, उससे पश्चिम बंगाल की जनता में घोर निराशा और हताशा का माहौल था। 27 वर्षों तक कम्युनिस्टों के शासन के बाद बंगाल की जनता के मन में यह आशा थी कि दीदी प्रदेश में एक नई शुरुआत लेकर आएगी लेकिन दल का नाम बदल गया, दल का चुनाव चिह्न बदल गया लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा और विकास की दौड़ में पिछड़ता ही चला गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमनेसोनार बांग्ला" का जो विजन दिया है, उससे हम पश्चिम बंगाल की जनता के मन में एक आशा की ज्योति जलाने में सफल रहे हैं। पश्चिम बंगाल की जनता के मन में यह विश्वास आया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल भी सुजलाम-सुफलाम हो सकता है, बंगाल में भी शांति हो सकती है, यहाँ भी तुष्टिकरण के बगैरसबका साथ, सबका विकास' हो सकता है, सभी धर्मों के लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिल सकती है। माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन को पश्चिम बंगाल की जनता ने अथाह प्रेम और आशा के साथ स्वीकार किया है। 

 

श्री शाह ने कहा कि हमारे जो भी पार्टी कार्यकर्ता चुनाव मैदान में थे, पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए थे, उनमें थोड़ी दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, चुनाव प्रक्रिया को प्रदूषित करेंगे परंतु मैं चुनाव आयोग को बधाई देना चाहता हूं कि उन्हें इस बार पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफलता मिली है। सभी पत्रकार बंधु जानते हैं कि विगत कई वर्षों से पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान हिंसा आम बात हो गई थी। सालों के बाद यह पहली बार हुआ है जहां एक भी व्यक्ति की जान गए बगैर, एक भी बम फटे बगैर, एक भी गोली चले बगैर और एक भी बूथ पर री-पोलिंग की मांग के बगैर चुनाव का एक चरण संपन्न हुआ है। यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक शुभ संकेत है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की मातृशक्ति का भी विशेष आभार प्रकट करना चाहता हूँ क्योंकि महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। मैं मानता हूँ कि प्रथम चरण के मतदान में 26 सीटों में विजय की प्रबल संभावना के साथ भारतीय जनता पार्टी की जो शुरुआत हुई है, वह 200 से अधिक सीटों पर जीत के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसी तरह चुनाव आगे बढ़ता रहा तो भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से 200 से अधिक सीटों पर विजयश्री के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास है। असम में भी पिछली बार से अधिक सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत से भाजपा गठबंधन सरकार बनाने जा रही है।  

 

महेंद्र पांडेय 

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन