Salient points of media byte of BJP National Spokesperson Shri Prem Shukla


द्वारा श्री प्रेम शुक्ल -
27-02-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ल की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

शाहजहां शेख के पास ऐसे कौन से राज हैं कि ममता बनर्जी संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए बलात्कार और अत्याचार पर चुप्पी साधे बैठी हैं? टीएमसी के सभी नेता अपराधी और बलात्कारी शाहजहां शेख को बचाने के लिए अदालतों को भी बदनाम करने में लगे हुए हैं।

************************

न्यायालय का सहारा लेकर झूठ बोलने वाले तृणमूल के नेताओं को खुद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बेनकाब किया है। न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि शाहजहाँ शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है। उलटे कोर्ट ने अपराधी शाहजहाँ शेख के अब तक गिरफ्तार न होने को लेकर हैरानी जताई है।

************************

महिला उत्पीड़न और जमीनों पर अवैध कब्जे की 800 से ज्यादा शिकायतों के बाद भी ममता बनर्जी की सरकार अपराधी शाहजहाँ शेख को गिरफ्तार करने के बदले पीड़ित महिलाओं पर ही गैर जमानती धाराओं में मामले दर्ज कर रही है।

************************

न्याय का नारा बुलंद करने वाले राहुल गांधी “न्याय यात्रा” के नाम पर पाखंड कर रहे हैं और संदेशखाली पर चुप हैं। ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका वाड्रा संदेशखाली घटना पर आखिर मौन क्यों है?

************************

ममता की ओछी राजनीति के तराजू में अपराधी का पक्ष और तुष्टीकरण का वजन न्याय के मुकाबले भारी पड़ रहा है। हर मुद्दे पर राजनीति करने वाला बड़ी बिंदी गिरोह इस विषय पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहा है?

************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ल ने आज केन्द्रीय कार्यालय में मीडिया बाईट में संदेशखाली मामले को लेकर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा हाईकोर्ट की अवमानना करने और सीएम ममता बनर्जी द्वारा मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को बचाने पर जोरदार हमला बोला और कहा कि पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति और माफियाओं को सरंक्षण देने की पराकाष्ठा कर दी है। टीएमसी के सभी नेता अपराधी और बलात्कारी शाहजहां शेख को बचाने के लिए अदालतों को भी बदनाम करने में लगे हुए हैं। वहीं, संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं की चीत्कार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा चुप हैं और वे “न्याय यात्रा” के नाम पर पाखंड कर रहे हैं। इस घटना पर इंडी गठबंधन के घटक पार्टियाँ भी चुप्पी साधे हुए हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी की सरकार बलात्कारियों पर ममता बरसा रही है और इस घटना के विरोधियों के साथ निर्ममता से पेश आ रही है। श्री शुक्ल ने कहा कि तृणमूल के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि उच्च न्यायालय ने हमारे हाथ बांध रखे हैं, इनके इस झूठे और फरेबी तथ्य पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेकर स्पष्ट किया है कि किसी प्रकार की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई गई है। शेख शाहजहां और उसके भाई के खिलाफ 800 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। उसके बाद जाकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों में से एक का बयान आता है कि हफ्ते भर के भीतर शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह दर्शाता है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी और ममता बनर्जी को भलीभांति ज्ञात है कि शेख शाहजहां कहां छिपे बैठा है?

 

श्री प्रेम शुक्ला ने सवाल किया कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार शेख शाहजहां की गिरफ्तारी से क्यों डर रही है? तृणमूल कांग्रेस के ऐसे कौन से राज शेख शाहजहां के पास हैं, जिनके खुलने का डर ममता बनर्जी को सता रहा है? इस पूरे प्रकरण में जिस तरह से विपक्ष ने मौन साध रखा है, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कहने वाली श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट करने का भी साहस नहीं जुटाया। वहीं राहुल गांधी जो न्याय यात्रा में हमेशा न्याय का नारा बुलंद करने का पाखंड करते हैं। संदेशखाली की महिलाओं को न्याय देने के संदर्भ में राहुल गांधी ने अभी तक एक शब्द तक नहीं बोला है। हर विषय में ट्वीट करने वाले कांग्रेस नेता इस विषय पर कुछ भी ट्वीट करने के लिए तैयार नहीं है और श्रीमती सोनिया गांधी भी मौन साधे हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के जितने भी करीबी दल हैं वो भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ईडी के अधिकारियों पर हमले के बाद से आज तक शेख शाहजहां उनकी हिरासत में नहीं आ पाया है। इस पूरी घटना का सीधा मतलब है कि बलात्कारियों को ममता बनर्जी का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले में ठीक प्रकार से सामान्य कार्रवाई भी नहीं की गई है और विपक्ष ने मौन साधा हुआ है। ममता की ओछी राजनीति के तराजू में आरोपी का पक्ष और तुष्टीकरण का वजन न्याय के मुकाबले भारी पड़ रहा है जिस कारण से न्याय के तराजू का पलड़ा आरोपी के पक्ष में झुक गया है। यह इंडी गठबंधन के तमाम घटक दलों की चुप्पी से साबित होता है। श्री शुक्ला ने कहा कि हम एक बार फिर से मांग करते है कि तत्काल आरोपी शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित महिलाओं को न्याय दिया जाए। धरना प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों के साथ दिखाई जा रही निर्ममता को बंद किया जाए। साथ ही उन्होंने ने कहा कि पर इंडी गठबंधन और लाल बिंदी गिरोह जो हर मामले में सक्रिय हो जाता है, वे इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ने की कृपा करें और पीड़ित महिलाओं का साथ दें

 

************************

 

To Write Comment Please लॉगिन