Salient Points of Media Byte : Hon’ble BJP National President & Union Minister Shri Jagat Prakash Nadda ji on Union Budget for FY 2024-25


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
23-07-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा “आम बजट 2024-25” पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिया गया मीडिया वक्तव्य

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 24-25 विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला बजट है। यह सर्व-स्पर्शी और सर्व समावेशी तथा गरीब, महिला, युवा एवं अन्नदाता वर्ग के कल्याण के साथ-साथ उद्योगों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती देने वाला दूरदर्शी बजट है। इस बजट में मातृशक्ति के आगे बढ़ने की अमिट छाप है तो कृषि विकास एवं किसानों की खुशहाली का आधार भी। इसमें नौजवानों को आगे बढ़ने के लिए खुला आसमान है तो गरीबों के चेहरे पर लाने वाली मुस्कान भी। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की ऊर्जा से ओतप्रोत और रोजगार सृजन के प्रति समर्पित है। 

 

मैं विकसित भारत की संकल्पना को चरितार्थ करते इस बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी एवं उनकी पूरी टीम को मैं अपनी ओर से एवं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई देता हूँ और उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

 

पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐसी व्यवस्था बनी है जिसमें लाभार्थियों को उनका हक़ बिना किसी बिचौलिए के, बिना किसी लीकेज के सीधे उनके बैंक एकाउंट में पहुँच रहा है। पिछले 10 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। प्रोडक्ट लिंक इंसेंटिव (PLI) और मेक इन इंडिया पहल से भारत निर्यात में लगातार रिकॉर्ड कायम कर रहा है। पिछले 10 वर्षों में हमारी अर्थव्यस्था, फॉर्मल इकॉनमी की ओर अग्रसर हुई है। डिजिटल इंडिया से देश की अर्थव्यवस्था न केवल मजबूत हुई है बल्कि अब वैश्विक छाप भी छोड़ रही है। 

 

इस बार का बजट 9 प्रमुख प्राथमिकताओं पर आधारित है।

 

·       पहला - Productivity & Resilience in Agriculture

·       दूसरा - Employment & Skilling

·       तीसरा - Inclusive Human resource development & Social justice

·       चौथा - Manufacturing & Service

·       पांचवां - Urban development

·       छठा - Energy Security

·       सातवाँ - Infrastructure

·       आठवाँ - Innovation, Research & Development

·       नवां - Next Generation Reforms

 

इस बजट में रोजगार और कौशल विकास तथा नेचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहित करने वाला है।

 

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू करने का निर्णय एक सराहनीय पहल है। इसके 63,000 गांवों को कवर किया जाएगा, जिससे 5 करोड़ आदिवासी भाइयों को लाभ होगा।

 

यह बजट गरीब, युवा, महिला और अन्नदाता के प्रति समर्पित बजट है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। मैं पुनः इस कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी एवं उनकी पूरी टीम को कोटि-कोटि साधुवाद देता हूँ।

 

X Post

https://x.com/JPNadda/status/1815710700872012234

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन