Salient points of media byte of senior BJP leader Shri Ravi Shankar Prasad.


द्वारा श्री रविशंकर प्रसाद -
08-02-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद की मीडिया बाइट के मुख्य बिन्दु

 

कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार और काले कारनामों को छुपाने के लिए ब्लैक पेपर जारी करने की बात कर रही है, इनके समय में 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला जैसे अनेक घोटालों के कारण देश की जनता के लगभग 10-15 लाख करोड़ रुपए का गबन किया गया।

***********************

कांग्रेस की वोट बैंक राजनीति शर्मिंदगी से भरी है, कांग्रेस पार्टी ने शाह बानो मामले एवं तीन तलाक का विरोध किया, औपचारिक निमंत्रण के बाद भी श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं गए, इसलिए कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में सिमटती जा रही है।

***********************

कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि वह दिल्ली से 1 रुपये भेजते हैं, तो गरीबों को केवल 15 पैसा ही पहुंचता है। मगर मोदी सरकार ने इस स्थिति को बदल दिया है, आज अगर केंद्र सरकार 1 रुपया भी भेजती है तो पूरा 1 रुपया लाभार्थी तक पहुंचता है।

***********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्दी ही तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी, देश में सबसे अधिक फॉरन रिजर्व है और विदिशी निवेश निरंतर बढ़ रहे हैं। आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक जैसी बड़ी इकनॉमिक संस्थाएं कह रही हैं कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज संसद भवन के मीडिया स्टैंड पर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कोई ब्लैक पेपर निकालने की बात की है, वे वास्तव में कांग्रेस के ब्लैक डीड यानी काले कारनामों को छिपाने के लिए ब्लैक पेपर लेकर आ रही है

 

भ्रष्टाचार और काले कारनामे करने वाली कांग्रेस पार्टी और कर भी क्या सकती है? हम उनकी परेशानी समझते हैं। अब 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, सब्मरीन घोटाला सुनने को नहीं मिलता। देश के 10-15 लाख करोड़ रुपए के घोटाले जैसी कहानी अब खत्म हो चुकी हैं।

 

आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है। आज डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपए देश के गरीबों के खातों में भेजे जा रहें हैं। आज बिचौलिए खत्म हो गए हैं, राजकीय स्त्रोतों पर कब्जा किए हुए 10 करोड़ फर्जी खातों को बंद किया गया है।

 

खड़गे जी और कांग्रेस की परेशानी से भली-भांति परिचित हैं, जब राजीव गांधी ने कहा था कि वह दिल्ली से 1 रुपए भेजते हैं,तो गरीब को केवल 15 पैसा ही पहुंचते हैं। मोदी सरकार द्वारा अगर 1 रुपया भी भेजा जाता है, तो पूरा 1 रुपया लाभार्थी तक पहुंचता है 11 करोड़ अन्नदाताओं को 2 लाख करोड़ रुपए सीधा उनके बैंक खातों में भेजा जा रहे हैं। गरीब, रेहड़ी व पटरी वाले, विश्वकर्मा बंधु, महिलाओं सभी के प्रति चिंता प्रकट की गई है।

 

आज भारत की अर्थव्ययस्था, दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है। खड़गे साहब और कांग्रेस के समय यह भारत की अर्थव्यवस्था फ्रेजाईल फाइव में थी, देश में पॉलिसी पेरालाईसिस की स्थिति थी, दुनिया के निवेशक भारत से अपना पैसा निकालना चाहते थे। लेकिन आज भारत की अर्थव्यवस्था पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्दी ही तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाली है, भारत में सबसे अधिक फॉरन रिजर्व एवं विदेशी निवेश निरंतर बढ़ रहा है और मेक इन इंडिया कहां से कहां पहुंच चुका है।

 

खड़गे जी बेरोजगारी का रोना रो रहें हैं, इसके लिए कांग्रेस ने क्या किया था? आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सदन में विस्तार से आंकड़ा दिया कि एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड में 18 करोड़ लोगों का रेजिस्ट्रैशन हुआ है, भारत डिजिटल ईकानमी में तरक्की कर रहा है, मोबाईल मेन्यूफैकचरिंग में दुनिया में दूसरे पायदान पर है, देश में लाखों किलोमीटर सड़कें बन रहीं हैं, महिलाओं का स्वयं समूह आगे बढ़ रहा है, केंद्र सरकार ने लाखों युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं, क्या इन सबसे रोजगार के अवसर नहीं बन रहें हैं? आज हवाई जहाज निर्माता कंपनी बोइंग भी भारत में अपना प्लांट लगा रहा है। जब देश में उत्पादन बढ़ेगा, कंपनियां खुलेंगी, तब क्या लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं? जहां तक महंगाई की बात है, खड़गे साहब को कृपा करके नहीं बोलना चाहिए, इनके समय में महंगाई दर 11% से अधिक थी। आज आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक और दुनिया की अनेक बड़ी वित्तीय संस्थाएं यह कह रही हैं कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

 

देश के प्रधानमंत्री पर खड़गे जी ने मतभेद पैदा करने का आरोप लगाया है, जो अत्यंत शर्म की बात है।  कांग्रेस पार्टी ने शाह बानो केस एवं तीन तलाक का विरोध किया, ये है इनकी वोट बैंक की राजनीति जो इतनी शर्मिंदगी से भरी है। औपचारिक निमंत्रण के बाद भी कांग्रेस पार्टी करे नेता श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं गए। कांग्रेस वाले कहां थे और कहां पहुंच गए हैं! कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ वोट पाने के लिए जो मतभेद करने की कोशिश की है, देश की जनता यह जानती है,  इसलिए इनकी पार्टी सिकुड़ती जा रही है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट कहा है कि भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं होगा। कांग्रेस की पीड़ा हम समझते हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों भ्रष्टाचार में अभियुक्त हैं, उन्हें बेल नहीं मिल रहा है और 1 लाख करोड़ की रिकवरी हुई है। कांग्रेस की पीड़ा है कि इस कार्रवाई को रोका जाए, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में लूटने वालों को बचाने के लिए कोई स्थान नहीं है और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। आज व्हाइट पेपर आ रहा है, जिसके माध्यम से कांग्रेस की काली करतूतें देश के सामने आ जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता एनडीए को 400 पार पहुंचाकर कांग्रेस को सच्चाई से रूबरू कराएगी कि जो भारत को जोड़ने के लिए न्याय की खोज कर रहा है उनकी असलियत क्या है?

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन