Salient points of press conference of BJP National General Secretary Shri Vinod Tawade


द्वारा श्री विनोद तावडे -
20-04-2024
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु 

 

संदेशखाली में ममता बनर्जी जिस तरह शाहजहां शेख को बचा रही है, उसी तरह कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार बेटी नेहा की निर्मम हत्या करने वाले अपराधी फैयाज को बचाने की कोशिश कर रही है।

*************

मृतका नेहा हिरेमठ के पिता और कांग्रेस काउंसलर निरंजन हिरेमठ अपनी बेटी की हत्या को लव जिहाद का मामला बता रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

*************

कांग्रेस का नारा है किवोटबैंक की सुरक्षा भारी, महिलाओं की सुरक्षा हारी कांग्रेस सरकार को अपराधी का धर्म देखे बगैर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए।

*************

तमिलनाडु में चुनाव खत्म होते ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। जैसे ही, अगले फेज में केरल का चुनाव संपन्न होगा, कांग्रेस नेता केरल के नेताओं के विरुद्ध भी बोलना शुरू कर देंगे। यही घमंडिया गठबंधन की सच्चाई है।

*************

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव के बाद इंडी गठबंधन के नेता बनने का दावा किया है, तो क्या राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दावे को मान लिया है?

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस एवं इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला।

 

श्री तावड़े ने कहा कि संदेशखाली की ही तरह कर्नाटक के हुबली में भी एक एक मार्मिक घटना घटी। मृतका नेहा हिरेमठ के पिता और कांग्रेस काउंसलर निरंजन हिरेमठ अपनी बेटी की हत्या को लव जिहाद का मामला बता रहे हैं, लेकिन कांग्रेस मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

भाजपा महासचिव ने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की सरकार ने संदेशखाली पर कोई कार्रवाई नहीं की, ठीक वैसे ही कर्नाटक में कांग्रेस मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सरकार भी इस तरह के अपराध पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कांग्रेस का नारा है किवोटबैंक की सुरक्षा भारी, महिलाओं की सुरक्षा हारी।

 

श्री तावड़े ने कहा कि संदेशखाली में पश्चिम बंगाल सरकार ने महिलाओं की इज्जत बचाने की बजाय महिला उत्पीड़न के आरोपी शाहजहां शेख को संरक्षण दिया। ठीक वैसे ही, कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार अपराधी फैयाज को बचाने की कोशिश कर रही है। जिस तरह अपराध का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को अपराधी का धर्म देखे बगैर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए।

 

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु के सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान पूरा होने बाद कांग्रेस नेता और तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इंडी गठबंधन के अपने सहयोगी डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। जैसे ही, अगले फेज में केरल का चुनाव संपन्न होगा, कांग्रेस नेता केरल के नेताओं के विरुद्ध बोलना शुरू कर देंगे और यही घमंडिया गठबंधन की सच्चाई है।

 

श्री तावड़े ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव के बाद इंडी गठबंधन के नेता बनने का दावा किया है, तो क्या राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दावे को मान लिया है?

 

***************************

To Write Comment Please लॉगिन