Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra on 16.06.2021


16-06-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

जिस तरह का भ्रम भारत में निर्मित कोवैक्सिन को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया में और प्रेस कांफ्रेंस करके उनके प्रवक्ता ने फैलाया है, वह महापाप है। कई वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने भी कांग्रेस के इन मिथ्या आरोपों का खंडन किया है।

************

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कन्वीनर गौरव पंधी ने ये आरोप लगाया है कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम होता है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर ये भी कहा गया कि गाय और बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार की गई है। यह निहायत ही झूठ, मनगढ़ंत और जनता को गुमराह करने वाला है।

************

कोवैक्सीन में किसी भी प्रकार का गाय या बछड़े का सीरम नहीं मिला हुआ है। ये वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है और इसमें किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत बायोटेक ने भी स्पष्ट तौर से इसका खंडन करते हुए विस्तार से वैक्सीन निर्माण की प्रक्रिया को बताया है।

************

कांग्रेस कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम में और भी देरी करना चाहती हैं। भारत में वैक्सीनेशन को डिरेल कर अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए कांग्रेस वैक्सीन पर डर का माहौल तैयार करना चाहती हैं, भ्रम फैलाना चाहती हैं।

************

कांग्रेस द्वारा वैक्सीनेशन पर झूठा सवाल उठा कर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस, दो बातों के लिए याद रखी जाएगी - एक तो वैक्सीन के बारे में संदेह उत्पन्न करने के लिए और दूसरा, वैक्सीन को बर्बाद करने के लिए।

************

श्रीमती सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा बताएं कि आपने वैक्सीन का अपना पहला और दूसरा डोज कब लिया है? क्या गांधी परिवार ने टीका लगवाया है या नहीं? गांधी परिवार को कोवैक्सिन पर विश्वास है या नहीं? ये सवाल पूरे हिंदुस्तान का है।

************

कांग्रेस ने शुरू से ही वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए जनता को गुमराह करने की कोशिश की। कांग्रेस शासित राज्यों में कहीं वैक्सीन का घोटाला हो रहा है, कहीं वैक्सीन को कचरे में फेंका जा रहा है, कहीं जमीन में दबाया जा रहा है तो कहीं वैक्सीन में आग लगाई जा रही है।

************

कांग्रेस का यह कहना कि वैक्सीन बनाने के लिए बछड़ों की हत्या की गई है, यह बिलकुल झूठ है और केवल सांप्रदायिक माहौल को खराब करने एवं राजनीति करने के उद्देश्य से कांग्रेस की ओर यह झूठा आरोप लगाया गया है। कांग्रेस ने हमेशा देश को बदनाम करने की साजिश रची है।

************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस नेता की ओर से कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम मिलाए जाने के गलत, तथ्यहीन और दुर्भाग्यपूर्ण दुष्प्रचार पर जम कर हमला बोला। ज्ञात हो कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया के नेशनल कन्वीनर गौरव पंधी ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह झूठा आरोप लगाया था कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम होता है और गाय के बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार किया जाता है। डॉ पात्रा ने कांग्रेस के मिथ्या दोषारोपण और दुष्प्रचार पर निशाना साधते हुए कोवैक्सीन पर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि जिस तरह का भ्रम भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया में और प्रेस कांफ्रेंस करके उनके प्रवक्ता पवन खेड़ा ने फैलाया है, वो महापाप है। उन्होंने कहा कि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा और कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कन्वीनर गौरव पांधी ने ये आरोप लगाया है कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम होता है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर ये भी कहा गया कि गाय और बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार की गई है जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय और वैज्ञानिकों ने साफ तौर कहा है कि कोवैक्सीन में किसी भी प्रकार का गाय या बछड़े का सीरम नहीं मिला हुआ है। ये वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है और इसमें किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं है।

 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है और इस महामारी को परस्त करने में वैक्सीनेशन निहायत ही जरूरी है। इसी के जरिए ही लड़ाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में भी देश में कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी हैं, खासतौर पर कांग्रेस जो इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में और भी देरी करना चाहती हैं। भारत में वैक्सीनेशन को डिरेल कर अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए कांग्रेस वैक्सीन पर डर का माहौल तैयार करना चाहती हैं, भ्रम फैलाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, दो बातों के लिए याद रखी जाएगी - एक तो वैक्सीन के बारे में संदेह उत्पन्न करने के लिए और दूसरा, वैक्सीन को बर्बाद करने के लिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस पार्टी देश के वैक्सीन अभियान को पटरी से उतारना चाहती है, यह पार्टी वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाहट पैदा करने और इस अभियान को पटरी से उतारने में लगी है।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए जनता को गुमराह करने की कोशिश की। पहले कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों ने इस पर सवाल उठाये और वैक्सीनेशन को बाधित किया जबकि आज वे वही वैक्सीन लगा रहे हैं। पंजाब में इसी वैक्सीन में कांग्रेस की राज्य सरकार घोटाला कर रही है जबकि राजस्थान सहित कांग्रेस के शासन वाली राज्यों में वैक्सीन को बर्बाद किया जा रहा है। कहीं वैक्सीन को कचरे में फेंका जा रहा है, कहीं जमीन में दबाया जा रहा है तो कहीं वैक्सीन में आग लगाई जा रही है। छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में क्या हुआ, यह हम सब जानते हैं।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज हम श्रीमती सोनिया गाँधी जी, राहुल गाँधी जी और प्रियंका वाड्रा जी से पूछना चाहते हैं कि आप तीनों बताएं कि आपने वैक्सीन का अपना पहला और दूसरा डोज कब लिया है? क्या गांधी परिवार ने टीका लगवाया है या नहीं? गांधी परिवार को कोवैक्सिन पर विश्वास है या नहीं? ये सवाल पूरे हिंदुस्तान का है। उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि गाँधी परिवार के ही रॉबर्ट वाड्रा ने कुछ दिन पहले वैक्सीन पॉलिसी और इसके साइड इफेक्ट को लेकर सवाल उठाये थे।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि भारत में वैक्सीन निर्माण करने वाली कंपनी ने प्री-क्लीनिकल ट्रायल्स से लेकर हर स्टडी में सब कुछ साफ साफ बताया है। तो कुछ सरकार की ओर से छुपाया गया और ही वैक्सीन निर्माताओं की ओर से। कांग्रेस का यह कहना कि वैक्सीन बनाने के लिए बछड़ों की हत्या की गई है, यह बिलकुल झूठ है और केवल सांप्रदायिक माहौल को खराब करने एवं राजनीति करने के उद्देश्य से कांग्रेस की ओर यह झूठा आरोप लगाया गया है। कांग्रेस ने हमेशा देश को बदनाम करने की साजिश रची है।

 

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी आज एक बयान जारी कर के स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया की कुछ पोस्ट में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर और गलत ढंग से पेश किया गया है कि देश में बनाई गई कोवैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम है। बयान के मुताबिक, अंतिम रूप से टीका बनाने के लिए बछड़े के सीरम का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं किया जाता।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन