Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi


द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी -
31-03-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

दिल्ली के  रामलीला मैदान में आयोजित इंडी गठबंधन की तथाकथित लोकतंत्र बचाओ रैली वास्तविकता में भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली” है।

************************

देश की राजनीति में पहली बार ऐसे राज्य में रैली हो रही है जहां का मुख्यमंत्री हिरासत में रहकर सरकार चला रहा है और इनका साथ देने वाली पार्टियां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हैं।

************************

रामलीला मैदान में 12 वर्ष पहले दिखता थाइंडिया अगेंस्ट करप्शनऔर आज उसी रामलीला मैदान में दिख रहा है एवरी बडी इज विद करप्शन”।

************************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी राजनीति में विश्वसनीयता एवं प्रमाणिकता की प्रतीक है और भ्रष्टाचारियों से बना इंडी गठबंधन विश्वसनीयता के संकट का।

************************

पीढ़ियों से भ्रष्टाचार करते-करते आज विपक्ष की हालत यह हो गई है किलज्जत कभी थी अब तो मुसीबत सी हो गई है, मुझको गुनाह करने की आदत सी हो गई है

************************

हिंदू धर्म और राम मंदिर का विरोध करने वाली पार्टियां अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए आज रामलीला मैदान” में एकत्र हो रही हैं।

************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु त्रिवेदी ने आज केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन की तथाकथित लोकतंत्र बचाओ रैली को “परिवार और भ्रष्टाचार बचाओ रैली” बताया।  उन्होंने कहा कि कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाली आम आदमी पार्टी आज खुद भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और भ्रष्टाचारियों के साथ गठबंधन करके ‘मोदी हटाओ’ के लक्ष्य पर काम कर रही है, उनके लिए जनता के हित और देश का विकास से कोई सरोकार नहीं है ।

 

आज रविवार दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली इंडी गठबंधन की रैली पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिन पार्टियों को चोर और बेईमान कहकर सत्ता में आए थे, वह आज उन्हीं के हमसफर और हमराज हो गए हैं। आज यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि देश की राजनीति में पहली बार एक ऐसे राज्य में रैली हो रही है, जहां का मुख्यमंत्री हिरासत में रहकर सरकार चला रहा है और इनका साथ देने वाली वो पार्टियां हैं जिनका भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड है।

 

इंडी गठबंधन के नेताओं पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों से जुड़े तथ्य पेश करते हुए डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि 1997 में राजद नेता लालू प्रसाद यादव, 2006 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन, 2011 में डीएमके नेता ए. राजा और कनिमोझी और 2010 में कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी जेल जा चुके हैं। समाजवादी पार्टी के नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर 2007 में आय से अधिक संपत्ति होने का मुकदमा दर्ज हुआ था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी जिस मामले में जमानत पर हैं वो अक्टूबर 2013 में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ था। बोफोर्स मामला 1987 में उजागर हुआ और इस मामले में 1990 में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि इनमें से एक भी मामला 2014 के बाद का नहीं है, ये सभी राम मंदिर और हिन्दू धर्म विरोधी पार्टियां अपने पुराने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए रामलीला मैदान में आज एकत्र हो रही हैं। इसे एक वाक्य में कहा जाए तो एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी

 

राज्यसभा सांसद डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग विगत पीढ़ियों से भ्रष्टाचार के आरोप में कचहरी और जांच एजेंसियों के चक्कर काटते रहे, जेल आते-जाते रहे, वे लोग आज आकर जिस निर्लज्जता का प्रदर्शन कर रहे हैं, वो सिर्फ भारत की राजनीति में आलोचना के योग्य नहीं है, बल्कि विश्वसनीयता के संकट का प्रतीक है। दिल्ली के रामलीला मैदान में 12 साल पहले दिखता थाइंडिया अगेंस्ट करप्शनऔर आज उसी रामलीला मैदान मेंएवरी बडी इज विद करप्शनदिख रहा है।

 

डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि तब इनके गुरु अन्ना हजारे थे और आज इनके गुरु लालू प्रसाद यादव हैं। तब जिस पार्टी के लिए चोर और बेईमान जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता था, आज वे सब लोग साथ हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति में विश्वसनीयता एवं प्रमाणिकता की प्रतीक है, इंडी गठबंधन विश्वसनीयता के संकट का प्रतीक है। भाजपा का सिद्धांत है- “जो कहा वो किया,” विपक्ष का सिद्धांत है- “जो कहा, ठीक उसका उल्टा किया।“ डॉ. त्रिवेदी जी ने कहा कि दो-तीन पीढ़ियों से भ्रष्टाचार करते-करते आज विपक्ष की हालत यह हो गई है -  

 

लज्जत कभी थी अब तो मुसीबत सी हो गई है,

मुझको गुनाह करने की आदत सी हो गई है

 

अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह तथाकथित लोकतंत्र बचाओ रैली, वास्तविकता में  परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार छुपाओ रैली” है, क्योंकि सभी भ्रष्टाचारी एक दूसरे का साथ देते हुए आज परिवारवाद के कुछ नए आयाम स्थापित करने वाले हैं। इन लोगों का लोकतंत्र और मोदी विरोध तो सिर्फ बहाना है, वास्तविकता में अपने अपने भ्रष्टाचार और गुनाहों को बचाना है।

 

इस गठबंधन में किसी को नहीं दिखती है कोई दरार, क्योंकि हर दीवार पर चिपके हैं मोदी विरोध के इश्तेहार। इस सिरे से उस सिरे तक सब शरीक--जुर्म हैं, कोई तो जमानत पर है और कोई है फरार।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली से कुछ ही दूर मेरठ की धरती पर आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली होने वाली है, जहां 1857 के प्रथम स्वातंत्र संग्राम हुआ था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज उस क्रांतिकारी धरती पर उस स्वतंत्रता संग्राम को याद करके “एक भारत- श्रेष्ठ भारत” की विचारधारा का उद्घोष के साथ भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व करते हुए रैली करेंगे। लेकिन मेरठ के उस संग्राम को सिपाही विद्रोह’ कहने वाली, विदेशी विचारधारा’ के प्रभाव में रहने वाली, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबने वाली और राजनीति में विश्वसनीयता का संकट खड़ा करने वाली पार्टियों का दिल्ली में आज एक नया स्वरूप नजर आएगा। एक तरफ वे दल हैं जिनकी प्राथमिकता सिर्फ अपना परिवार है, दूसरी तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा है जिसके लिए पूरा देश ही परिवार है। हिंदू धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि व्यसन की मित्रता अत्यंत प्रबल होती है, वैसे ही इस गठबंधन में व्यसन की मित्रता अर्थात भाईचारे का बहुत सुंदर स्वरूप देखने को मिलता है।“

 

डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश की जनता के सामने आज सारगर्भित विचार यह है कि अब देश के पास नई और प्रयोगधर्मी राजनीति का समय नहीं है, क्योंकि भारत आज जिस मुकाम की ओर आगे बढ़ रहा है उसमें जांचे, परखे, खरे और आजमाए हुए नेतृत्व की आवश्यकता है। इसी रामलीला मैदान पर देश के भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष की नई राजनीतिक शुरूआत का ढोंग करके देश के जनता के साथ छल किया है और “सब मिले हुए हैं जी” कहने वाले (अरविन्द केजरीवाल) स्वयं आज सभी भ्रष्टाचारियों से जाकर मिल गए हैं। इन गुनेहगारों की देश की जनता आगामी चुनाव में समुचित, उपयुक्त और प्रभावी उत्तर देगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के लिए पुराने गीत की एक पंक्ति कही जा सकती है

रहते थे कभी जिनके दिल में, ये जान से भी प्यारों की तरह,

बैठें हैं उन्हीं के कूचे में, पर आज गुनेहगारों की तरह।

 

************************

 

To Write Comment Please लॉगिन