Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhaita


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
16-05-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार का आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के संरक्षण में उनके साथ घूम रहा है।

**********************

एक महिला सांसद के साथ हुए दुर्व्यवहार पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी से स्पष्ट होता है कि महिला सम्मान उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है।

**********************

क्या स्वाति मालीवाल पर दबाव बनाकर जबरन कहीं रखा गया है? क्या दिल्ली सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट, अरविंद केजरीवाल के इशारे पर की गई थी?

**********************

अरविंद केजरीवाल ने अपने निजी सहयोगी को आदेश दिए कि उन्हीं की पार्टी की महिला सांसद को पीटो और गाली दो।

**********************

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भ्रष्टाचार की बोतल में महिला सम्मान को कुचल कर उसकी शराब बनाकर परोसने का काम किया गया है।

**********************

विपक्ष की नेत्री होने के बावजूद भाजपा, स्वाती मालीवाल के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है। नारीशक्ति के सम्मान के लिए भाजपा दल गत राजनीति की कभी परवाह नहीं करती है।

**********************

अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ घटी घटना का अबतक खंडन नहीं किया है। भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल जेल सीएम” से बेल सीएम” बने और 4 जून को “फेल सीएम” बन जाएंगे, लेकिन केजरीवाल अब “डरपोक सीएम” बन गए।

**********************

4 जून को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें सहित एनडीए 400 एवं भाजपा 300 से अधिक सीटों पर विजयी होगी।

**********************

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार को लेकर देश की महिलाएं आक्रोशित और अपमानित महसूस कर रही हैं, जिसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल है।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ दिल्ली के साथ दुर्व्यवहार करने वाले  को सरक्षण देने के दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया। श्री भाटिया ने कहा कि एक महिला सांसद के साथ हुए दुर्व्यवहार पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी से स्पष्ट होता है कि महिला सम्मान उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। विपक्ष की नेत्री होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी स्वाती मालीवाल के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है। नारीशक्ति के सम्मान के लिए भाजपा दल गत राजनीति की कभी परवाह नहीं करती है।

 

एक तथ्यात्मक तस्वीर प्रस्तुत करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार के आरोपी अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में उनके साथ घूम रहा है और वे समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में भी दिखाई दिए। देश की जनता की  ओर से भारतीय जनता पार्टी ने अरविन्द केजरीवाल से सवाल पूछे और जवाब की उम्मीद की-

·       शीश महल में हो रहे पाप पर अरविंद केजरीवाल का क्या रुख है?

 

·       जिस पर केजरीवाल को कार्रवाई करनी थी वह जुड़वा भाई बनकर उनके साथ घूम रहा है, क्यों? अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि महिला सम्मान के लिए उनके पास कोई जगह नहीं है, कोई प्रतिबद्धता नहीं है कि वे कार्रवाई करें।

 

·       क्या स्वाति मालीवाल को दबाव बनाकर जबरन कहीं रखा गया है?

 

·       क्या अरविंद केजरीवाल के इशारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट और दुर्व्यवहार की गई थी?

 

श्री भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की अबतक खंडन नहीं किया है। भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल जेल सीएम” से बेल सीएम” बने और 4 जून को “फेल सीएम” बन जाएंगे, लेकिन केजरीवाल अब “डरपोक सीएम” बन गए। एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संविधान में संशोधन कर महिलाओं को संसद और विधानसभा में आरक्षण देकर राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ा है और महिला सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं दूसरी ओर घमंडिया गठबंधन के दल महिलाओं का अपमान करने में लगे हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बारे में प्रश्न किए गए, तब अखिलेश यादव ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं हैं और भी बहुत महत्वपूर्ण बातें हैं करने को। इनके लिए महिला सम्मान की बात जरूरी नहीं हैं, क्योंकि इनका मानना है कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। श्री भाटिया ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं को महिला सम्मान की कोई चिंता नहीं है। आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने स्वाति मालीवाल जी के साथ हुई मारपीट के लिए न कोई क्षमा नहीं मांगी और न ही उन्हें न्याय देने की बात कही।

 

श्री भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांप्रदायिक राजनीतिज्ञ अखिलेश यादव के द्वारा कुछ समय पहले भ्रष्टाचार की बोतल में महिला सम्मान को कुचल कर उसकी शराब बनाकर परोसने का काम किया गया है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा महिला सशक्तीकरण की बात करती है और महिला सम्मान के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के कायर  नेता को यह समझना होगा कि जो अपनी सीटें नहीं बताते हैं, वे भी भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सीटों का आंकलन कर रहे है। 4 जून को एनडीए की 400 पार और भारतीय जनता पार्टी की 300 से अधिक, उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें हमारी आएँगी।  यह जो सपा की टूटी-फूटी साइकिल है, जिसका टायर पंचर है और अरविंद केजरिवल साइकिल में हवा भरने के लिए एक पम्प लेकर पहुँच गए हैं, लेकिन केजरीवाल की सभी कोशिश नाकाम होने वाली है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वाति मालिवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में जिस तरह का घिनौना व्यवहार हुआ और मारपीट भी हुई है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। शराब घोटाले मामले में जमानत पर बाहर आए भ्रष्टाचारी संजय सिंह ने स्वयं इस घटना की पुष्टि करते हुए निंदनीय बताया और भर्त्सना की है। श्री भाटिया ने कहा कि सभी लोगों का मानना था कि अरविंद केजरीवाल नारी शक्ति के साथ समझौता नहीं करेंगे, लेकिन अपनी पार्टी की ही नेत्री के साथ दुर्व्यवहार होने या मारपीट होने पर  उनकी अंतरात्मा से आवाज उठेगी और वह अपने निजी सहायक विभव कुमार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेंगे। लेकिन, आज जो बातें सामने आई हैं वह बेहद चौंकाने वाली है। आज अरविंद केजरीवाल  को उनके आवास पर महिला सांसद के साथ हुए दुर्व्यवहार पर कोई पछतावा नहीं है, उनकी पार्टी की महिला सांसद के साथ मारपीट होती है, तो कार्रवाई बहुत दूर की बात है, वे पश्चाताप भी नहीं कर रहे हैं।    

 

श्री भाटिया ने कहा कि जब मीडिया ने बड़ी ईमानदारी से जज्बा दिखाते हुए केजरीवाल से सवाल पूछा है कि स्वाति मालिवाल के साथ जो हुआ है उस पर अरविंद केजरीवाल का क्या कहना है? तब अरविंद केजरीवाल सकपका गए और “आप” सांसद संजय सिंह ने माइक अपनी ओर कर अनर्गल बातें शुरू कर दी, मगर स्वाति मालिवाल के साथ हुए अभद्र व्यवहार के बारे में एक शब्द भी उनके मुँह से नहीं निकला। संजय सिंह ने इस प्रकरण में पार्टी स्तर पर या कानूनी स्तर पर दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई  की कोई बात नहीं कही।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक स्वस्थ परंपरा को आगे बढ़ाया है। स्वाति मालीवाल जी विपक्षी पार्टी की नेत्री हैं, मगर उनको न्याय दिलाने की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी लड़ रही है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित समूचे देश के लिए यह बहुत बड़ा संदेश है कि जब महिला सम्मान की बात आएगी, तो भारतीय जनता पार्टी दल गत राजनीति से ऊपर उठकर महिला को न्याय दिलाने की लड़ाई को लड़ेगी।

 

श्री भाटिया ने कहा कि स्वाति मालीवाल जी ने दुर्व्यवहार की घट्न के बाद पुलिस में शिकायत की गयी थी, उस शिकायत में एक लाइन बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसमें लिखा गया है किलेडी कॉल करके बोल रही हैं कि मैं सीएम आवास पर हूँ, उन्होंने मुझे अपने पीए बिभव कुमार से मुझे पिटवाया है।इसका अर्थ स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने पीए को आदेश दिया कि अपने ही पार्टी के महिला सांसद को पीटो और गाली दो। संविधान की शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस घटना पर एक शब्द भी नहीं कहना, बहुत ही पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और वोट की चोट के साथ अरविंद केजरीवाल कहीं पॉलिटिकली एक्सपायर भी हो जाएं। स्वाती मालीवाल जी किसी भी राजनीतिक दल से हो, मगर उनको न्याय मिलना चाहिए और अरविंद केजरीवाल को अपनी चुप्पी तोड़कर इस घटना पर अपना बयान देना चाहिए। अगर अरविंद केजरीवाल यह नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार को लेकर देश की महिलाएं आक्रोशित और अपमानित महसूस कर रही हैं, जिसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल है।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन