Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
13-07-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा हामिद असांरी जी के देशविरोधी कार्यों में शामिल रहने को लेकर किये गए खुलासे और इसके संबंध में कांग्रेस पार्टी के कनेक्शन को लेकर जोरदार हमला बोला और कांग्रेस सरकार पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने और इस तरह के देश के खिलाफ काम करने वाले लोगों को बढ़ावा देने का बड़ा आरोप लगाया।

 

प्रेस वार्ता की मुख्य बातें:

 

     पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान एक सनसनीखेज खुलासा किया है कि वह भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी जी के न्यौते पर 2005 से 2012 के दौरान पांच बार भारत आया था और हामिद अंसारी जी ने उसे कई संवेदनशील एवं अति गोपनीय सूचनाएं दी थी जिसे पत्रकार ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के साथ साझा किया था। जब देश, देश की जनता और देश की सेना आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रही है। देश की जनता यह पूछना चाहती है कि आतंकवाद का खात्मा करने के लिए कांग्रेस की सरकार की यह किस प्रकार की नीति थी?

 

     यदि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी जी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जी एवं पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी जी इन सवालों पर मौन रहते हैं तो यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि इस देशविरोधी पाप में सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और हामिद अंसारी जी शामिल थे, इसलिए वे इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

 

     हामिद अंसारी जी को देश की जनता ने सम्मान दिया और उप-राष्ट्रपति के पद पर बिठाया। बदले में उन्होंने देश को क्या दिया? कांग्रेस पार्टी को जबाव देना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ?

 

     यह क्या मजाक है कि जो देश आतंकवाद फैला रहा है, वह बताएगा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ना कैसे है? कांग्रस पार्टी की ऐसी जहरीली सोच? क्या कांग्रेस पार्टी की आतंकवाद से लड़ने की यही सोच है?

 

     एक ध्यान देने वाली बात और है कि 2010 में आतंकवाद पर आयोजित एक बड़े सेमिनार के लिए हामिद अंसारी जी ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को आमंत्रित किया था और उस पत्रकार से कहा था कि आप भारत को सीख दीजिए कि आतंकवाद के खिलाफ कैसे लड़े? पुरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देती है, वह आतंकवाद की पनाहगाह है और पाकिस्तान, आतंकिस्तान का पर्याय है। 

 

     यह बात सार्वजनिक हो गयी है कि कांग्रेस के शासन काल में बड़े संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति पाकिस्तान के एक पत्रकार को बुलाता था जो आईएसआई के लिए जासूसी का काम करता था। भारत में उसे देश के खिलाफ खुफिया जानकारी दी जाती थी जिसे वह पत्रकार आईएसआई को देता था। कांग्रेस की सरकार में उस पत्रकार की मेहमाननवाजी की जाती थी। इतना बड़ा खुलासा होने के बाद भी कांग्रेस और विपक्ष ने इस पर कुछ भी नहीं कहा। देश की जनता को जानने का हक है और यह तत्कालीन सरकार में बैठे हुए लोगों की जिम्मेवारी बनती है कि वे बताएं कि कैसे कांग्रेस की यूपीए सरकार में बैठे लोगों ने अपने कुकृत्यों से देश की आंतरिक सुरक्षा में सेंध लगाई।

 

     देश की जनता के कुछ सवाल हैं जिसका उत्तर सोनिया गाँधी जी, राहुल गाँधी जी और हामिद अंसारी को देना चाहिए।

 

     पहला सवाल: सोनिया गांधी जी और राहुल गाँधी जी से सवाल है कि आप इस बात को साझा करिये कि कैसे इस पाकिस्तानी पत्रकार को बुलाया गया? कांग्रेस यूपीए सरकार के समय इस पाकिस्तानी पत्रकार की यात्राएं और निमंत्रण की सभी जानकारी देश के हर नागरिक के साथ साझा करे।

 

     दूसरा सवाल: क्या यह सच है कि इस पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार निमंत्रण देकर बुलाया गया? कांग्रेस अभी विपक्ष में जरूर है लेकिन देश की जनता को इस बात का विश्वास है कि जो भी संवैधानिक पद पर रहेगा और सरकार में रहेगा, उसका केवल एक ही लक्ष्य है - भारत की सुरक्षा और सभी भारत वासियों का हित। क्या कांग्रेस की यूपीए सरकार में इन सिद्धांतों और उसूलों का उल्लंघन किया गया? सोनिया गाँधी जी और राहुल गाँधी जी, इसका उत्तर देश की जनता को जरूर बताइये।

 

     तीसरा सवाल: कांग्रेस पार्टी और हामिद अंसारी जी ने जो भी अतिगोपनीय और संवेदनशील जानकारियाँ पाकिस्तानी पत्रकार के साथ साझा की है, उसे वर्तमान सरकार के साथ साझा की जाय। यह दर्शाएगा कि आप इस देश और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। सोनिया गांधी जी, राहुल गाँधी जी और हामिद अंसारी जी को ये बताना होगा कि आपने क्या-क्या आधिकारिक अथवा गैर-आधिकारिक जानकारी नुसरत मिर्जा को दी।

 

     चौथा सवाल: सोनिया गाँधी जी, राहुल गाँधी जी और हामिद अंसारी जी को बताना होगा कि आपने जिस पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार न्यौता देकर भारत बुलाया था, क्या हमारी इंटेलीजेंस एजेंसी को इसकी पूरी जानकारी थी? यह शख्स यहां जानकारी प्राप्त कर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दे रदा है क्या इसकी भी जानकारी थी? या, ऐसा कोई भी तथ्य जो हमारे देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, यह सभी जानकारी भारत सरकार के साथ साझा करना चाहिए।

 

     पांचवां सवाल: हामिद अंसारी जी, हम जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी में देश की सेवा सर्वोपरि नहीं है बल्कि परिवार की सेवा ही सर्वोपरि होती है। लेकिन आप जब संवैधानिक पद की शपथ लेते हैं तो संविधान की रक्षा करने की शपथ लेते हैं। यह सवाल व्यापक और महत्वपूर्ण है। क्या आपका संकल्प देश की सेवा करने का था या परिवार की सेवा करने का? एक संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद आप क्या सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी के निर्देश पर काम कर रहे थे?  क्या आप उनके निर्देश पर ऐसे व्यक्ति को बार-बार निमंत्रण दे रहे थे?  यह सवाल देश की जनता पूछ रही है क्योंकि यह कांग्रेस पार्टी का चरित्र रहा है।

 

     जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आतंकवाद का खात्मा करने के लिए संकल्पित हैं, वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की आतंकवाद से लड़ने की यह मानसिकता है! जब यह तथ्य स्वयं पत्रकार नुसरत मिर्जा ने साझा किया तो यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की चिंता नहीं होनी चाहिए बल्कि हर दल को इस पर चिंतित होने की जरूरत है।

 

     पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा कहता है कि वैसे तो भारत में वीजा तीन शहरों में जाने के लिए मिलता है जबकि उसे सात शहरों में जाने का वीजा मिला था। देश की जनता जानना चाहती है कि आईएसआई को सूचना देने वालों के साथ यह मेहरबानियां क्यों की जा रही थी? क्या इसलिए कि सात शहरों की रेकी कर यह जासूस पत्रकार आतंकवादियों को सूचनाएं उपलब्ध कराए?

 

     हामिद अंसारी जी पहले भी कई महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं। इससे पहले वे इरान में भारत के राजदूत रहे हैं। सेवा उन्हें भारत की करनी थी, किन्तु वे भारतीय राजदूत होकर भारत की सुरक्षा में ही सेंध लगा रहे थे। उन्होंने विदेश सेवा में रहते हुए भी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की ख़बरें आई है। यह बात पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है और कई पूर्व रॉ अधिकारियों ने इन बातों को  सार्वजनिक किया है।

 

     कांग्रेस पार्टी अपनी ओछी, हल्की और घटिया राजनीति करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी कर सकती है। एक देश जो हमारी ओर बुरी नजर से देखता है और दुनिया में आतंकवाद फैलाता है, उस देश की इंटेलीजेंस एजेंसी को यूपीए सरकार के समय संवैधानिक पद पर बैठे हुए जिम्मेदार व्यक्ति ने ही गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराये, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

 

***************

To Write Comment Please लॉगिन