Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
13-10-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की संवेदनशील भारत सरकारऑपरेशन अजयचला कर आज सुबह इजरायल से 212 भारतीयों को सकुशल वापस लाई है। आज भारत सरकार की प्राथमिकता यह है कि इजरायल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापिस लाई जाए।

****************

इजरायल से आने वाले भारतीय भाई-बहनों ने दिल्ली हवाई अड्डा पर उतरकरभारत माता की जयऔरवंदे मातरमके नारे लगाए और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साधुवाद और धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार सहनशील, संवेदनशील और चौबीस घंटे काम करने वाली सरकार है।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत सरकार का मूलमंत्र है - भारतीय नागरिकों का हित एवं सुरक्षा सर्वोपरि। भारतीय नागरिक दुनिया में जहां हो, उनकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार हमेशा तत्पर एवं कटिबद्ध है।

****************

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद भारत सरकार की सोच एवं कार्यशैली में भारी परिवर्तन आया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने ऑपरेशन राहत चला कर यमन से, ऑपरेशन संकटमोचन और ऑपरेशन कावेरी चला कर सूडान से और ऑपरेशन गंगा चलाकर युद्धग्रस्त यूक्रेन से सभी भारतीयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत ने अफगानिस्तान और सीरिया में भी विशेष राहत ऑपरेशन शुरू कर भारतीयों की सकुशल घर वापसी सुनिश्चित की।

****************

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और इजरायल स्थित भारतीय दूतावास इस संकट की घड़ी में चौबीसों घंटें काम कर रहे है। भाजपा इजरायल में फंसे भारतीयों से अपील करती है कि संकट की इस घड़ी में धैयपूर्वक रहें, हर एक भारतीय को वापस लाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे हर भारतीय की चिंता करती है तथा विशेषकर युद्धग्रस्त देश/ संकटग्रस्त क्षेत्रों में विशेष राहत ऑपरेशन चला कर वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सकुशल वापस लाती है। साथ ही, वहां फंसे अन्य देशों के नागरिकों को भी सकुशल बाहर लाया जाता है।

****************

भारतीय पत्रकार युद्धग्रस्त क्षेत्र से साहसपूर्ण पत्रकारिता करते हुए पूरी दुनिया को ग्राउंड जीरो के समाचार उपलब्ध करा रहे हैं। मैं उन सभी पत्रकारों को नमन करता हूं कि जो युद्धग्रस्त क्षेत्र से बिना डर-भय के हिम्मत से हर एक खबर लोगों को पहुंचा रहे हैं।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों के वापस देश आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की संवेदनशील भारत सरकारऑपरेशन अजयचालकर आज सुबह इजरायल से 212 भारतीयों को सकुशल वापस लाई है। आज भारत सरकार की प्राथमिकता यह है कि इजरायल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापिस लाई जाए।

 

श्री भाटिया ने कहा कि इजरायल से आने वाले भारतीय भाई-बहनों ने दिल्ली हवाई अड्डा पर उतरकरभारत माता की जयऔरवंदे मातरमके नारे लगाए और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साधुवाद और धन्यवाद दिया। विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार सहनशील, संवेदनशील और चौबीसों घंटे काम करने वाली सरकार है। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और इजरायल स्थित भारतीय दूतावास इस संकट की घड़ी में चौबीस घंटें काम कर रहे हैं, ताकि भारतीयों को सकुशल वापिस लाया जा सके।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत सरकार का मूलमंत्र है - भारतीय नागरिकों की हित एवं सुरक्षा सर्वोपरि। भारतीय नागरिक दुनिया में जहां कहीं भी हों, उनकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार हमेशा तत्पर एवं कटिबद्ध है। आज ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से आये भारतीयों के पहले जत्थे का स्वागत केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर जी ने हवाई अड्डे पर उपस्थित होकर स्वयं किया।

 

श्री भाटिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इजरायल में फंसे भारतीयों से अपील करती है कि संकट की इस घड़ी में धैयपूर्वक रहें, हर एक भारतीय को सकुशल भारत वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार प्रतिबद्ध है। युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे सभी भारतीयों के लिए अभी मुश्किल समय है, किन्तु भारत सरकार उनकी सुरक्षा एवं सुरक्षित वापस लाने के लिए निरंतर काम कर रही है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की प्राथमिकता यह है कि इजरायल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापिस लाया जाए। उन्होंने कहा कि इजारायल में आतंकी हमला होने के बाद युद्ध शुरू हो गया है और निरंतर युद्ध सायरन बजने से वहां के लोग सहित वहां फंसे भारतीय नागरिक परेशान हैं।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जहां युद्ध चल रहा है वहां कैसी परिस्थितियां है? उसका जिक्र वहां से आए भारतीय नागरिकों ने सुनाया है। इजरायल से आई एक बहन ने बताया कि इजरायल की भूमि पर मुझे डर लगता था। ऐसा लगता था कि क्या अपना देश दोबार देख पाउंगी या नहीं? क्या अपने परिजनों से मिल पाउंगी या नहीं? इजरायल से वापस आने वाले अभय ने बताया कि इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने बीते कल देर रात इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए एक पोर्टल की शुरूआत की है। उन्होंने उस पोर्टल पर इस उम्मीद से अपना निबंधन कराया कि कुछ दिनों में उन्हें भारत वापस जाने का अवसर मिलेगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के कुछ घंटें बाद ही उनके पास एक कॉल आया और उन्हें बताया गया कि सुबह एक हवाई जहाज भारत जाने वाली है और उसमें उनके लिए एक सीट आरक्षित कर दी गयी है। अभय जी उस बचाव हवाई जहाज से आज सुबह भारत पहुंच गए।

 

वैश्विक पटल पर भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा एवं पहचान की चर्चा करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार युद्धग्रस्त देश/ संकटग्रस्त क्षेत्रों से अपने नागरिकों को सकुशल वापस लाने के लिए तत्काल बचाव राहत कार्य के लिए विशेष ऑपरेशन चलाती है और वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सकुशल वापस लाया जाता है। साथ ही, वहां फंसे अन्य देशों के नागरिकों को भी सकुशल बाहर लाया जाता है जबकि एक समय था कि दुनिया के विकसित देश युद्धग्रस्त या संकटग्रस्त क्षेत्रों से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाते थे। विकसित देश अपने नागरिकों को निकालने के बाद दूसरे देशों के नागरिकों को भी वहां से बाहर निकालते थे। ऐसा संभव इसलिए हुआ है कि 140 करोड़ भारतीयों की ताकत और देष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक मजबूत सरकार है, जो भारतीय नागरिकों की हित एवं सुरक्षा को सर्वोपरी मानकर काम करती है। भारतीय दूतावास इस घड़ी में चौबीस घंटें काम कर रही है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद भारत सरकार की सोच एवं कार्यशैली में भारी परिवर्तन आया है। वर्ष 2015 में ऑपरेशन राहत चलाकर करीब 6700 भारतीय नागरिकों को यमन से सकुशल वापस लाया गया। वर्ष 2016 में ऑपरेशन संकट मोचन चलाकर युद्धग्रस्त सूडान से 160 भारतीय नगरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल देश वापस लाया गया। इसमें दो नेपाली नागरिकों भी शामिल थे। वर्ष 2021 में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से 800 से ज्यादा भारतीय नगारिकों को सुरक्षित वापस देश लाया गया। वर्ष 2022 में आपरेशन गंगा चलाकर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22,500 भारतीय नागरिकों को सकुशल एवं सुरक्षित वापस देश लाया गया। वर्ष 2023 में ऑपरेशन कावेरी चलाकर 4097 लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया, जिसमें 3961 भारतीय नागरिक और 136 विभिन्न देशों के नागरिक थे। आज हर भारतवासी को गर्व है कि भारत अब युद्धग्रस्त या संकटग्रस्त क्षेत्रों में अपने नागरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल वापिस लाता है। साथ ही, अन्य देशों के नागरिकों को भी मदद पहुंचाता है।

 

इजरायल के युद्धग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत भारतीय मीडियाकर्मियों की तारीफ करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि भारतीय पत्रकार युद्धग्रस्त क्षेत्र से साहसपूर्ण पत्रकारिता करते हुए पूरी दुनिया को ग्राउंड जीरो के समाचार उपलब्ध करा रहे हैं। मैं उन सभी पत्रकारों को नमन करता हूं कि जो युद्धग्रस्त क्षेत्र से बिना डर-भय के हिम्मत से हर एक खबर लोगों को पहुंचा रहे हैं।

 

*******************

To Write Comment Please लॉगिन