Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia.


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
05-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केस को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद एवं शराब घोटाले के आरोपी संजय सिंह कोई बयान नहीं दे सकते, लेकिन संजय सिंह ने कोर्ट की अवमानना करने से भी बाज नहीं रहे हैं।

*************************

संजय सिंह आरोपमुक्त नहीं हुए हैं, केवल जमानत पर बाहर आए हैं।

*************************

6 महीने हिरासत में रहने वाले शराब घोटाले के आरोपी संजय सिंह द्वारा दूसरे आरोपियों को क्लीन चिट देना बेईमानी की पराकाष्ठा है।

*************************

मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिली, अरविन्द केजरीवाल को जेल भेजा गया, न्यायालय ने मामला निरस्त नहीं किया, मगर आरोपी कह रहे हैं कि घोटाला नहीं हुआ।

*************************

संजय सिंह फावड़ा लेकर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की राजनीतिक कब्र खोदने निकले हैं।

*************************

संविधान और सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करना आम आदमी पार्टी के नेताओं का चरित्र बन चुका है।

*************************

शराब घोटाले में कोई सबूत नहीं होने का भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि इस मामले में 6 चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं और कुल 30 आरोपियों में से अधिकांश आरोपी जेल में हैं।

*************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के सांसद एवं शराब घोटाले के आरोपी संजय सिंह की मीडिया गतिविधियों पर सवाल उठाया। श्री गौरव भाटिया ने कहा कि शराब घोटाला के आरोपी संजय सिंह को केवल जमानत दी गई है, न कि उन्हें दोषमुक्त किया गया है। न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संजय सिंह कोई बयान नहीं दे सकते, लेकिन संजय सिंह ने कोर्ट की अवमानना करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

 

श्री गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह काली परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं। संजय सिंह को सर्वोच्च न्यायालय ने दोषमुक्त नहीं किया है, बल्कि केवल जमानत दी है। संजय सिंह अभी भी दोषी हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। श्री भाटिया ने सर्वोच्च न्यायालय के हलफनामे का उल्लेख करते हुए कहा कि संजय सिंह के अधिवक्ता ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा था कि जमानत मिलने के बाद संजय सिंह शराब नीति मामले में बयान या टिप्पणी नहीं देंगे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की पहली शर्त का ही उल्लंघन किया गया है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने कहा कि संविधान और सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करना संजय सिंह, अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के चरित्र में है। श्री भाटिया ने संजय सिंह के वक्तव्य को तथ्यात्मक तौर पर गलत बताते हुए कटाक्ष किया कि 6 महीने हिरासत में रहकर जमानत पर निकला आरोपी दूसरे आरोपियों को क्लीन चिट दे रहा है, ये बेईमानी की पराकाष्ठा है। संजय सिंह खुद अपने बेल ऑर्डर का उल्लंघन करके दूसरे आरोपियों को क्लीन चिट दे रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने संजय सिंह से तीन बड़े पाप करवाए हैं। पहला पाप, संजय सिंह ने न्यायपालिका पर प्रश्न चिन्न लगाते हुए कहा कि शराब घोटाला हुआ ही नहीं। मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिली, अरविन्द केजरीवाल को जेल भेज दिया गया, न्यायालय ने केस निरस्त नहीं किया और अभियुक्त कह रहा है घोटाला हुआ ही नहीं। दूसरा पाप, जमानत पर बाहर आने के बाद संजय सिंह केस का मीडिया ट्रायल करके झूठ फैला रहे हैं। तीसरा पाप,  संजय सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है। कोर्ट के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि शराब घोटाले से जुड़े केस को लेकर संजय सिंह कोई बयान नहीं देंगे लेकिन संजय सिंह ने फिर भी वक्तव्य दिया, जिसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

 

श्री गौरव भाटिया ने संजय सिंह के आरोपों का उत्तर देते हुए कहा कि शराब घोटाले में कोई प्रमाण होने का भ्रम फैलाया जा रहा है जबकि इस मामले में 6 आरोप पत्र दाखिल हुए हैं और कुल 30 आरोपी है, जिसमें अधिकतर व्यक्तियों को जमानत प्राप्त नहीं हुई है। संजय सिंह ने फर्जी बयान दिया कि शराब घोटाले में कोई साक्ष्य नहीं हैं जबकि ईडी ने सभी प्रमाण अदालत में दाखिल किए हैं जिसमें ईमेल, व्हाट्सऐप चैट, वॉयस रिकॉर्डिंग और आरोपियों की लोकेशन है। श्री गौरव भाटिया ने कहा कि संजय सिंह बार-बार कहते हैं कि जांच एजेंसियों द्वारा लिए गए बयान दबाव में दिलवाए गए हैं जबकि धारा 164 के तहत एक बयान में व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के सामने लाना शामिल है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी बयान जबरदस्ती या दवाब में नहीं लिया गया है। जब मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लेता है कि बयान स्वैच्छिक है तभी इसे दर्ज किया जाता है। धारा 164 के तहत लिया गया बयान कानून में स्वीकार्य है और इसे सबूत के रूप में माना जा सकता है

 

श्री भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता चाहते हैं किहर जगह फैला दो रायता, क्योंकि कोई करना नहीं चाहता इनकी सहायता। आम आदमी पार्टी को पता है कि चोरी की गई है, और इसकी पाई-पाई वसूली जाएगी। आम आदमी पार्टी और उनके कट्टर बेईमान नेता जिस तरह से कानून की अनदेखी कर रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि संजय सिंह फावड़ा लेके राजनीतिक कब्र खोदने निकले हैं और वे अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ उसमें लेटना चाहते हैं। श्री गौरव भाटिया ने अंत में कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते भाजपा की ये जिम्मेदारी है कि मामले को लेकर जनता के समक्ष राजनीतिक, नैतिक और विधिक पहलू रखे जाएं।

 

*************************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन