Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
24-05-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

स्वाति मालीवाल के साक्षात्कार से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में सीएम अरविन्द केजरीवाल के इशारे पर और उनकी उपस्थिति में महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की गई है, जो उनकी ही पार्टी की सांसद हैं।

**********************

केजरीवाल ने अपने महिला विरोधी चेहरे को छुपाने के लिए सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ कराया और बिभव कुमार के फोन को फॉर्मेट करवाया।

**********************

अरविंद केजरीवाल की चुप्पी यह स्पष्ट कर रही है कि उनकी प्राथमिकता स्वाती मालीवाल को न्याय दिलाना नहीं, बल्कि बिभव कुमार को बचाना है।

**********************

देश की जनता का सवाल - मुख्यमंत्री आवास का सीसीटीवी फुटेज कैसे गायब हो गया? बिभव कुमार का फोन फॉर्मैट क्यों किया गया? क्यों आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल महिला विरोधी हैं?

**********************

क्या आम आदमी पार्टी एक महिला की अस्मिता को अपने तराजू में इस तरह से तोलती है कि यदि महिला के कपड़े फटे हैं, तभी महिला अस्मिता का शोषण हुआ है?

**********************

यह परिस्थितिजन्य साक्ष्य है कि जब सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दी जाती है, तो यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि एक जघन्य अपराध किया गया है।

**********************

दिल्ली सीएम एवं आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल महिला विरोधी, कट्टर बेईमान, पाखंडी और डरपोक हैं।

**********************

देश की जनता यह पूछ रही है कि 14 मई के संजय सिंह सही है या 17 मई की आतिशी मार्लेना?

**********************

केजरीवाल चाहते तो बिभव कुमार द्वारा बनाया गया वीडियो और मोबाइल दिल्ली पुलिस को सौंपने का आदेश दे सकते थे, लेकिन केजरीवाल ने ऐसा नहीं किया।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सासंद स्वाति मालीवाल के साक्षात्कार उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को महिला विरोधी, कट्टर बेईमान, पाखंडी और डरपोक बताया। श्री भाटिया ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साक्षात्कार से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में सीएम अरविन्द केजरीवाल के इशारे पर और उनकी उपस्थिति में महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की गई है, जो उनकी ही पार्टी की सांसद हैं।

 

श्री भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नेत्री स्वाति मालीवाल के साक्षात्कार से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल महिला विरोधी, कट्टर बेईमान, पाखंडी और डरपोक हैं। हर किसी से सवाल पूछने वाले अरविंद केजरीवाल के अपने ही मुख्यमंत्री आवास पर उनके ही पार्टी की महिला सांसद के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार हुआ, लेकिन केजरीवाल इस मामले में एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। स्वाति मालीवाल जी ने अपने साक्षात्कार में जो बातें कही है, वे बहुत ही महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर 7-8 थप्पड़ मारे गए। यह घटना अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में हुई। श्री भाटिया ने कहा कि किसी के घर पर एक महिला के साथ मारपीट हो और वो व्यक्ति चुप रहे, तो यह साधारण घटना नहीं है, इससे स्पष्ट होता है कि केजरीवाल कितने बड़े महिला विरोधी हैं। 12 दिनों तक केजरीवाल के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला है। श्री भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री का कर्तव्य था कि वो पीड़िता के साथ खड़े हों और आरोपी को सख्त सजा मिले, यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते। पाखंडी और महिला विरोधी अरविंद केजरीवाल का चरित्र अब सबके सामने उजागर हो गया है।

 

भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सवाल पूछे और जवाब की उम्मीद की, क्योंकि दिल्ली समेत देश कि जनता यह जानना चाहती है-

 

·       मुख्यमंत्री आवास का सीसीटीवी फुटेज कैसे गायब हो गया?

 

·       बिभव कुमार का फोन फॉर्मैट क्यों किया गया?

स्वाति मालीवाल ने बताया है कि बिभव ने मारपीट की घटना के बाद वीडियो बनाया, जो 8 से 10 मिनट का था। 8 से 10 मिनट के उस वीडियो में सारी सच्चाई छिपी हुई थी।

 

·       क्यों आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल महिला विरोधी हैं?

 

·       क्या आम आदमी पार्टी एक महिला की अस्मिता को अपने तराजू में इस तरह से तोलती है कि यदि महिला के कपड़े फटे हैं, तभी महिला अस्मिता का शोषण हुआ है?

 

·       14 मई वाले संजय सिंह का बयान सही हैं या 17 मई वाली आतिशी मार्लेना का बयान सही हैं?

 

·       मुख्यमंत्री आवास पर एक महिला के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कैसे हो सकता है?

 

·       केजरीवाल कैसा मुख्यमंत्री हैं, जो इस मामले पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं?

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस बात से डर गए कि यदि ये वीडियो सार्वजनिक हो गया, तो केजरीवाल का महिला विरोधी चेहरा सबके सामने आ जाएगा। इसलिए सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई और बिभव कुमार का फोन फॉर्मैट किया गया। मुख्यमंत्री के पूर्व पीए बिभव ने जो वीडियो बनाया, उसी में सारा सच छिपा हुआ है। केजरीवाल चाहते तो बिभव कुमार द्वारा बनाया गया वीडियो और मोबाइल दिल्ली पुलिस को सौंपने का आदेश दे सकते थे, लेकिन केजरीवाल ने ऐसा नहीं किया। परिस्थितिजन्य साक्ष्य ही मुकदमे की ओर ले जाते हैं। यह परिस्थितिजन्य साक्ष्य है कि जब सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दी जाती है, तो यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि एक जघन्य अपराध किया गया है। अरविंद केजरीवाल सबूत नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दूसरा परिस्थितिजन्य सबूत जो सबसे महत्वपूर्ण है,  वो है बिभव कुमार के मोबाइल फोन की फॉर्मेटिंग। अगर उस फोन में कोई वीडियो या तथ्य मौजूद नहीं था, तो बिभव कुमार ने मोबाईल फोन को फॉर्मैट क्यों किया? इन सभी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी भी यह स्पष्ट कर रही है कि वह पीड़ित महिला के साथ नहीं, अपितु आरोपी के पक्ष में खड़े हैं। आम आदमी पार्टी की एक महिला सांसद स्वाती मालीवाल को न्याय दिलाना, अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकता नहीं है। अरविंद केजरीवाल पूरे जी-जान के साथ बिभव कुमार को बचाने में लगे हुए हैं। क्योंकि, अगर बिभव कुमार सच कबूला, तो देश को यह पता चल जाएगा कि इस मारपीट का असली कुख्यात अपराधी अरविंद केजरीवाल है।

 

श्री गौरव भाटिया ने कहा कि 13 मई को यह निंदनीय अपराध हुआ और 14 मई को सांसद संजय सिंह ने कहा था कि जो स्वाती मालीवाल के साथ जो कुछ हुआ है, वह बहुत ही निंदनीय है। 14 मई को यह लोग कहते हैं कि गलत हुआ है, लेकिन 16 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने साथ अपराधी बिभव कुमार को लेकर लखनउ जाते हैं। इस दौरान संजय सिंह भी मौजूद रहते हैं। 17 मई को आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि स्वाति मालीवाल के कपड़े सुरक्षित हैं, यानी उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है। क्या आम आदमी पार्टी एक महिला की अस्मिता को अपने तराजू में इस तरह से तोलती है कि यदि महिला के कपड़े फटे हैं, तो महिला अस्मिता का शोषण हुआ है। जनता यह पूछ रही है कि अरविंद केजरीवाल की चुप्पी से यह समझ नहीं रहा है कि 14 मई वाले संजय सिंह सही हैं या 17 मई वाली आतिशी मार्लेना सही हैं? अब केजरीवाल कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। आज वे जहां भी जाते हैं, जनता अपनी बहू-बेटियों से कहती है, अंदर चले जाओ, एक महिला विरोधी और भ्रष्टाचारी आया है। केजरीवाल के पास अभी वोटिंग से पूर्व 7-8 घंटे हैं, उन्हें 8 से 10 मिनट का वो पूरा वीडियो जनता के समक्ष पेश कर देना चाहिए।  

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि स्वाति मालीवाल का साक्षात्कार देखकर हर नागरिक की आंखों में आंसू थे। मुख्यमंत्री आवास पर एक महिला के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कैसे हो सकता है? केजरीवाल कैसा मुख्यमंत्री है जो एक शब्द नहीं बोल रहा है? अरविंद केजरीवाल ये सोचते हैं कि महिला कमजोर है और उसे धमका दिया जाए, जैसा कि स्वाति मालीवाल ने बताया भी है। आधुनिक राजनीति में इससे घटिया नेता नहीं हुआ है। बिभव कुमार को देश की जनता दुशासन मान रही है, लेकिन दुर्योधन केजरीवाल हैं, यह भी दुनिया जान गई है। महाभारत में द्रौपदी का चीरहरण करवाने का पाप दुर्योधन ने किया था और स्वाती मालीवाल के साथ हुई उत्पीड़न और मारपीट की घटना अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही की गई है। भारत की जनता और खासकर देश की नारीशक्ति अरविंद केजरीवाल को क्षमा नहीं करने वाली हैं।

*********************

To Write Comment Please लॉगिन