Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Ravi Shankar Prasad (M.P.)


द्वारा श्री रविशंकर प्रसाद -
24-07-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

NEET परीक्षा के विषय में कल सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि परीक्षा की पवित्रता और ईमानदारी से कोई समझौता नहीं हुआ है।

*********************

कांग्रेस नेता राहुल गांधी परीक्षा प्रक्रिया को फ्रॉड कह कर दुनिया भर में भारत को बदनाम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस की सरकार में कितनी बार पेपर लीक हुए हैं, क्या कांग्रेस ने कोई कार्यवाही की?

*********************

राहुल गांधी ने जिस प्रकार से पिछले एक महीने में देश की परीक्षा प्रक्रिया के खिलाफ अविश्वास फैलाने और देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, वह अत्यंत शर्मनाक है।

*********************

सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को रद्द न करने का निर्णय दिया और सरकार के सुझाव को मानते हुए कॉन्सलिंग की मंजूरी प्रदान की है।

*********************

सरकार की ओर से हुई सीबीआई जांच में बताया गया कि हजारीबाग और पटना से कुल 155 प्रतिभागियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है और इन सभी प्रतिभागियों के उम्मीदवारी रद्द की गयी है।

*********************

सुप्रीम कोर्ट ने 2022, 2023 और 2024 के परीक्षा परिणाम की समीक्षा करने पर उसमें किसी प्रकार की कोई विसंगति नहीं पाई। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोबारा परीक्षा कराने की कोई आवश्यकता नहीं है

*********************

राहुल गांधी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सदन के अंदर और बाहर देश की परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य देकर देश को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कल नीट परीक्षा को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लेख किया और राहुल गांधी द्वारा नीट परीक्षा को लेकर दिए गए बयानों की जमकर आलोचना की 

 

श्री प्रसाद ने कहा कि कल नीट परीक्षा मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया है, जिसे लेकर विपक्ष ने देश में हंगामा मचा रखा था। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का उल्लेख करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि परीक्षा की पवित्रता और ईमानदारी से कोई समझौता नहीं हुआ है। देश के लगभग 23.5 लाख बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। यह परीक्षा 571 शहरों में 4750 केंद्रों पर सम्पन्न हुआ था। सरकार की ओर से हुई सीबीआई जांच में बताया गया कि हजारीबाग और पटना से कुल 155 प्रतिभागियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है और इन सभी प्रतिभागियों के उम्मीदवारी रद्द की गयी है। जब 155 प्रतिभागियों के प्राप्तांकों की तुलना की गई, तो उसमें से केवल एक प्रतिभागी को 570 अंक प्राप्त हुए थे जो उचित थे।

 

भाजपा सांसद ने जानकारी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2022, 2023 और 2024 के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की और कोर्ट द्वारा उसमें किसी प्रकार की कोई विसंगति नहीं पाई गयीतत्पश्चात सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोबारा परीक्षा कराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से बच्चों का सत्र खराब होगा तथा जिन परीक्षार्थियों ने ईमानदारी से परीक्षा दी है, उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। श्री प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को रद्द नहीं करने का आदेश दिया है और सरकार के सुझाव को मानते हुए काउंसलिंग की मंजूरी प्रदान की है। भारत सरकार द्वारा इस मामले की सीबीआई जांच की जा रही है और 155 प्रतिभागियों की उम्मीदवारी रद्द की गई है।

 

श्री प्रसाद ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत की परीक्षा प्रक्रिया को फ्रॉड कह रहे हैं और दुनिया भर में बदनाम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस की सरकार में कितनी बार पेपर लीक हुए हैं, क्या कांग्रेस की सरकार ने कोई कार्यवाही की? अखिलेश यादव के समय में उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हुए थे। भारत सरकार द्वारा पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाया गया है, जिसके तहत तत्काल कार्रवाई हो रही है। राहुल गांधी देश के बच्चों और देश की साख को बार-बार बदनाम करते हैं, क्या राहुल गाँधी देश की जनता से माफी मांगेंगे?

 

भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार से पिछले एक महीने में देश की परीक्षा प्रक्रिया के खिलाफ अविश्वास फैलाने और देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, वह अत्यंत शर्मनाक है। राहुल गांधी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सदन के अंदर और बाहर देश की परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना वक्तव्य देकर देश को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि, सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय देकर काउंसलिंग की प्रक्रिया पर मुहर लगा दी है, यह अत्यंत संतोषजनक स्थिति है।

 

***********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन