Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Shehzad Poonawalla


द्वारा श्री शहजाद पूनावाला -
05-03-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

अबकी बार भाजपा 370 पार और एनडीए 400 पार देश की जनता का भाव बन चुका है। अब तो मूडीज ने भी मोदी की गारंटी पर अपनी मुहर लगा दी है।

************************

 वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में देश का वास्तविक जीडीपी 8.4% रहा, 2023 में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 3.1% हो गई और पिछले नौ वर्षों में 25 करोड़ से अधिक भारतीय गरीबी से बाहर आए हैं।

************************

वर्ष 2023 में घरेलू हवाई यातायात ने एक अभूतपूर्व ऊंचाई हासिल की। दिसंबर 2023 में आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक में 3.8% की वृद्धि दर दर्ज की गई।

************************

"मोदी का परिवार" अभियान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति देश की 140 करोड़ जनता के अगाध आस्था एवं सम्मान को प्रदर्शित करता है।

************************

तृणमूल पार्टी द्वारा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के अपराधी शाहजहां शेख को सेक्युलर संरक्षण दिया गया, वह तृणमूल कांग्रेस की तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है।

************************

प्रियंका वाड्रा बताएं कि क्या महिला उत्पीड़न के विषय को भी राजनीतिक तराजू में तोल-मोल कर देखा जाएगा।

************************

कांग्रेस पार्टी दलितों, अनुसूचित जाति और महिलाओं के हक की बात करती है, लेकिन संदेशखाली के मामले में चुप्पी साधे हुए है।

************************

कांग्रेस नेताओं का "पाकिस्तान जिंदाबाद" जैसे नारों का समर्थन करना और यह मानना कि पाकिस्तान कांग्रेस का दुश्मन नहीं है, उनकी राष्ट्र विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

************************

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे संदेशखाली की घटना को छोटी घटना बता रहें हैं और राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा इसपर चुप्पी साधे बैठे हैं।

************************

भाजपा राष्ट्र के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और पूरे देश को अपना परिवार मानती है लेकिन कुछ लोग अपने परिवार को पूरे देश के पर्याय के रूप में समझते हैं।

************************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नल से जल, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, आवास योजना, फसल बीमा योजना, श्री योजना और आयुष्मान भारत जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई।

************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला ने नई दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की आर्थिक विकास दर और आर्थिक रेटिंग एजेंसी मूडी द्वारा भारत की विकास दर के बारे में सकारात्मक अनुमान को लेकर चर्चा की उन्होंने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में रोजगार और विगत 10 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोगों के गरीबी रेखा से बाहर निकलने के तथ्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आर्थिक दृष्टि से हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस प्रेस वार्ता में श्री पूनावाला ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बारे में बताते हुए, टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मूडीज जैसी वैश्विक एजेंसियों को भी पता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, मगर राहुल गांधी यह मानने को तैयार नहीं हैं। विपक्षी दल द्वारा ‘जय श्री राम’ जैसे पावन नारे का राजनीतिकरण करके अपनी तुष्टीकरण की मानसिकता को दर्शा रहे हैं। श्री शहजाद पूनावाला ने कहा कि विपक्षी दलों के पास को मोहब्बत की दुकान नहीं हैं, यह लोग नफरत के भाईजान हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला ने कहा कि पूरी दुनिया को नजर या रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें से 5 वें और 5 वें से तीसरे स्थान की तरफ जा रही है। पूरी दुनिया को नजर आ रहा है कि भारत का विकास किस रफ्तार से हो रहा है। लेकिन राहुल गांधी को केवल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ठीक लग रही है, जो देश कटोरा लेकर पूरी दुनिया के सामने जा रहा है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत के आर्थिक विकास के समर्थन को राहुल गांधी के दृष्टिकोण के विपरीत बताया

 

श्री शहजाद पूनावाला ने आंकड़े पेश करते हुए बता कि बेरोजगारी 3.1% पर आ चुकी है, यूपीआई लेनदेन आज के परिदृश्य में ऊंचे स्तर है, उत्पादन के 4 महीने के रिकार्ड बढ़ रहे हैं, घरेलू हवाई यातायात में वृद्धि हुई है, जीएसटी कलेक्शन हर महीने में रिकार्ड तोड़ रहा है। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विरोध में अब भारत की आर्तव्यवस्था के बारे में भी झुट फैलाना उनका अजेंडा बन चुका है।

 

श्री शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं द्वारा "पाकिस्तान जिंदाबाद" जैसे नारों का समर्थन करने और पाकिस्तान की खुलकर वकालत करने पर भी चिंता जताई, यह कहते हुए कि कांग्रेस का मानना है पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने राहुल गांधी की भारत की अर्थव्यवस्था, संस्थानों और संस्कृति को लगातार कमजोर समझने के लिए आलोचना की। साथ ही श्री पूनावाला ने कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के पाकिस्तान का समर्थन करने वाले बयान की भी निंदा की। श्री पूनावाला ने उन उदाहरणों की ओर इशारा किया जहां राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमलों जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान के रुख से सहमत हैं।

 

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला ने जानकारी देते हुए बताया कि टीएमसी नेता शेख शाहजहां के मामले में कल कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसला आया, जिसमें मामले को तुरंत प्रभाव से सीबीआई को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। यह तस्वीर “सत्यमेव जयते” का प्रत्यक्ष उदाहरण प्रस्तुत करती है। श्री पूनावाला ने टीएमसी पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस तरह से तृणमूल पार्टी द्वारा शाहजहां को सेक्युलर संरक्षण दिया गया, वह पार्टी की तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है। आज इस तस्वीर पर कोर्ट का करारा तमाचा और हथौड़ा पड़ा है। श्री पूनावाला ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वोट बैंक के नाम शेख शाहजहां को 50 से अधिक दिनों तक संरक्षण दिया गया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा संदेशखली के मामले में संज्ञान लेने पर अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी द्वारा उन्हें पार्टी से निकालने का ढोंग रचा गया। परंतु कितने शाहजहां जैसे नेता हैं जो तृणमूल सरकार में भरे पड़े हैं और उन्हें पार्टी द्वारा संरक्षण प्राप्त है। हिन्दू महिलाओं के सम्मान के साथ छेड़-छाड़ करने को विजय के रूप में देखना, तृणमूल की मुगलई और क्रूर मानसिकता को दर्शाता है। श्री पूनवाला ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ अदृश्य ताकतों द्वारा शेख शाहजहां को 50 दिनों तक संरक्षण दिया गया और बंगाल पुलिस टीएमसी की विंग के रूप में काम कर रही थी।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिए गए बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि टीएमसी सरकार का मतलब है टू मच करप्शन, टू मच कैश। कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा कि तृणमूल सरकार द्वारा राशन स्कैम हुआ है और इस मामले में स्वतंत्र जांच नहीं होने दी जा रही है। कोर्ट के आदेश के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि संदेशखाली की महिलाओं पर हुए दुराचार के अपराधियों को बंगाल पुलिस द्वारा बचाया जा रहा था। श्री पूनवाला ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संदेशखली के मामले को नजरंदाज कर दिया। कांग्रेस पार्टी दलितों, अनुसूचित जाति और महिला संरक्षण के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार है जो हाथरस के मामले में आवाज़ उठाते हैं लेकिन संदेशखली के मामले में मौन धारण कर लेते हैं।  साथ ही श्री पूनवाला ने कांग्रेस पार्टी की नेत्री प्रियंका वाड्रा से सवाल करते हुए कहा कि क्या महिला उत्पीड़न के विषय को भी राजनीतिक तराजू में तौल मोल कर देखा जाएगा।

 

श्री शहजाद पूनावाला ने डीएमके सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह बंटवारे की मानसिकता ऑफ खानदान का उदाहरण है जिसका विज़न भारत का बंटवारा और भ्रष्टाचार करना है। वहीं दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्देश देश को विकसित भारत बनाना है। इन दोनों परिदृश्यों के बीच 2024 की चुनावी प्रतिस्पर्धा होने वाली है। देश के 140 करोड़ जनता, जो माननीय प्रधानमंत्री जी के परिवारजन हैं, उन्होनें अपने मनोभाव को अबकी बार 400 पार लिया है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रियंका वाड्रा से पूछा कि वे संदेशखाली की घटना पर चुप क्यों हैं? साथ ही श्री शहजाद ने झारखंड में हुई एक और घटना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ  दिन पहले एक विदेशी सैलानी के साथ सामूहिक बलात्कार किया जाना देश को शर्मसार करने वाली घटना है। साथ ही पलामू में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां 21 साल की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया गया लेकिन प्रियंका वाड्रा इस पर भी चुप है। हाल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी के 3 बंदर की तरह अपने कां, आँख और मुह बंद कर के बैठी है। वहीं श्री पूनावाला ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर लगे बलात्कार के आरोपों पर कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। श्री शेहजाद पूनावाला ने एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस घटना को "छोटी-मोटी घटना" बताए जाने की आलोचना की। भाजपा प्रवक्ता ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां से जुड़े मामले में प्रियंका वाड्रा की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने सवाल किया कि क्या आरोपी का नाम "शाहजहां" होने और टीएमसी से जुड़े होने के कारण, क्या प्रियंका वाड्रा इस घटना का मूल्यांकन धर्मनिरपेक्षता के चश्मे से करेंगी। श्री पूनावाला ने कहा कि "दलित लाइफ मैटर्स" जैसे मुद्दों पर मुखर धर्मनिरपेक्ष ताक़तें, संदेशखली में हो रही महिलाओं की दुर्दशा पर भी चुप हैं।

 

***********************

 

To Write Comment Please लॉगिन