Salient points of press Conference of BJP National Spokesperson Smt. Meenakshi Lekhi (MP) &National Secretary Sh Tarun Chugh.


04-01-2020
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री तरुण चुघ जी की संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान में पंजाब के ननकाना साहिब दरगाह पर किया गया हिंसक हमला कायरतापूर्ण और निंदनीय है

***************

हम पाकिस्तान सरकार से ननकाना साहिब और पाकिस्तान के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के जान-माल और गरिमा की रक्षा के लिए तत्काल उपाय करने का अपील करते हैं

***************

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को धमकी, जबरन धर्मांतरण और कठोर ईशनिंदा कानून के तहत फंसाकर मौत का शिकार होना पड़ा है। यही कारण है कि उस देश में अल्पसंख्यकों की आबादी लगातार कम हुई है

***************

ननकाना साहिब पाकिस्तान की उस बड़ी साजिश का सिर्फ एक प्रतीकात्मक कृत्य है और यह 21वीं सदी की बहु-सांस्कृतिक आधुनिक सभ्यता के मापदंडों के प्रतिकूल है। यह केवल सीएए जैसे अधिनियम की आवश्यकता को सही ठहराता है बल्कि इसके तत्काल कार्यान्वयन की आवश्यकता पर भी जोर देता है। पाकिस्तान अब साबित करता है कि सीएए सही और समय पर है

***************

हम वैश्विक सिख आस्था के ऐसे महत्वपूर्ण मंदिर के खिलाफ हिंसा के इस वीभत्स कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी मांग है कि पाकिस्तान सरकार को अविलंब के उनके जीवन, गरिमा और बुनियादी मानवाधिकारों की रक्षा करनी चाहिए

***************

हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वो तुरंत ही सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए क़दम उठाए। इसके साथ ही सिख समुदाय के सबसे बड़े तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

***************

ननकाना साहिब गुरुद्वारा की घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का एक और जीता जागता सुबूत है और जो लोग संशोधित नागरिकता का विरोध कर रहे हैं, उन्हें पता नहीं है कि वे क्या कह रहे हैं

***************

सीएए का विरोध एक गुमराह करने वाला कदम है। यदि किसी को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में प्रमाण की जरूरत है तो कल ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुई घटना एक ताजा सुबूत है

***************

जब प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे हमले के खिलाफ देश को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए और पाकिस्तान को विश्व स्तर पर बेनकाब करना चाहिए तो विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान की भाषा बोलने लगते हैं

***************

आज पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो हो रहा है, उसके खिलाफ आवाज उठाने का बेहतर मौका है, और सीएए की सार्थकता साफ़ नजर रही है

***************

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं लोक सभा सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री तरुण चुघ ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुए हमलों की कठोर निंदा करते हुए पाकिस्तान पर जम कर प्रहार किया। साथ ही, देश में पाकिस्तान की पैरोकार बनी पार्टियों, कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों पर जम कर निशाना साधा।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान में पंजाब के ननकाना साहिब दरगाह पर किया गया हिंसक हमला कायरतापूर्ण और निंदनीय है। हम पाकिस्तान सरकार से ननकाना साहिब और पाकिस्तान के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के जान-माल और गरिमा की रक्षा के लिए तत्काल उपाय करने का अपील करते हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर लगातार हिंसा के कृत्य होते रहे हैं और दशकों से अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार मानव अधिकार का उल्लंघन भी होता रहा है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को धमकी, जबरन धर्मांतरण और कठोर ईशनिंदा कानून के तहत फंसाकर मौत का शिकार होना पड़ा है। यही कारण है कि उस देश में अल्पसंख्यकों की आबादी लगातार कम हुई है। इस कारण पाकिस्तान के निर्माण के बाद से भारत में ऐसे सताए गए अल्पसंख्यकों का जबरन पलायन जारी है। ननकाना साहिब पाकिस्तान की उस बड़ी साजिश का सिर्फ एक प्रतीकात्मक कृत्य है और यह 21वीं सदी की बहु-सांस्कृतिक आधुनिक सभ्यता के मापदंडों के प्रतिकूल है।

 

श्रीमती लेखी ने कहा कि पाकिस्तान में सिखों, हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की युवा लड़कियों को उनके घरों से जबरन अगवा किए जाने, इस्लाम में तब्दील होने और मुस्लिम लड़कों से शादी करने के हजारों सबूत मिले हैं जबकि पुलिस, सरकार एजेंसियों और अदालतों ने इस अन्याय को वैध बनाकर अपराधियों का समर्थन किया है। यह केवल सीएए जैसे अधिनियम की आवश्यकता को सही ठहराता है बल्कि इसके तत्काल कार्यान्वयन की आवश्यकता पर भी जोर देता है। पाकिस्तान अब साबित करता है कि सीएए सही और समय पर है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम वैश्विक सिख आस्था के ऐसे महत्वपूर्ण मंदिर के खिलाफ हिंसा के इस वीभत्स कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। यह काबा या जेरुसलम पर किए किसी हमले के समान निंदनीय है। पाकिस्तान सरकार और समाज को पता होना चाहिए कि पाकिस्तानी सिख अविभाजित भारत के मूल सिख समुदाय के वंश रहे हैं जिन्होंने इसे अपना घर मानते हुए पाकिस्तान में रहने का फैसला किया। इसलिए हमारी मांग है कि पाकिस्तान सरकार को अविलंब के उनके जीवन, गरिमा और बुनियादी मानवाधिकारों की रक्षा करनी चाहिए।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री तरुण चुघ ने कहा कि ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थान पर अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बनाया गया जो कि गुरु नानक देव जी की जन्मभूमि है। हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वो तुरंत ही सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए क़दम उठाए। भाजपा गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए हमले की निंदा करता है। इसके साथ ही सिख समुदाय के सबसे बड़े तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

श्री चुघ ने कहा कि ननकाना साहिब गुरुद्वारा की घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का एक और जीता जागता सुबूत है और जो लोग संशोधित नागरिकता का विरोध कर रहे हैं, उन्हें पता नहीं है कि वे क्या कह रहे हैं। सीएए का विरोध एक गुमराह करने वाला कदम है। यदि किसी को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में प्रमाण की जरूरत है तो कल ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुई घटना एक ताजा सुबूत है।

राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि नागरिकता कानून का विरोध करने वाले सभी लोगों को कल की घटना के मद्देनजर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। यह सबसे पवित्र सिख तीर्थस्थलों में से एक पर हुई एक बर्बर और अभद्र घटना थी। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे हमले के खिलाफ देश को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए और पाकिस्तान को विश्व स्तर पर बेनकाब करना चाहिए तो विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान की भाषा बोलने लगते हैं। आज पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो हो रहा है, उसके खिलाफ आवाज उठाने का बेहतर मौका है, और सीएए की सार्थकता साफ़ नजर रही है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन