Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Syed Zafar Islam.


द्वारा श्री सैयद ज़फ़र इस्लाम -
30-03-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

कांग्रेस ने 2जी, कॉमनवेल्थ सहित कई घोटाले किए और देश के ₹12 लाख करोड़ लूटे, मगर फिर भी अपना इनकम टैक्स नहीं भरा।

****************************

इनकम टैक्स मामले में उच्च न्यायालय से फटकार मिलने के बाद कांग्रेस अब धरना-प्रदर्शन का स्वांग रच कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

****************************

 कांग्रेस देश की संस्थाओं को अपनी जागीर मानती रही है, इसीलिए कानून को मानने में अपना अपमान मान रही है।

****************************

कांग्रेस केवल मेवा खाने के लिए राज करती है, मगर भारतीय जनता पार्टी देश की सेवा के लिए तत्पर रहती है।

****************************

कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए हैं, लेकिन आयकर विभाग ने केवल बकाया टैक्स की रकम खर्च करने पर रोक लगाई है।

****************************

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन में कानून सबके लिए बराबर है, देश के हर नागरिक और संस्थान पर समान रूप से कार्रवाई करती है।

****************************

कांग्रेस को लोकतंत्र की याद तभी आती है, जब वह अपने किए अपराधों पर फंसने लगती है।

****************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद ज़फ़र इस्लाम ने आज केंद्रीय कार्यालय में इनकम टैक्स की चोरी के समर्थन में कांग्रेस द्वारा किये गए धरना-प्रदर्शन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह धरना प्रदर्शन ‘चोरी और सीनाजोरी' का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक तो नियमों का पालन नहीं करती, जब एजेंसियां इसके लिए नोटिस देती हैं तो उसे अनदेखा करती है। अंत में जब कार्रवाई होती है, तो विक्टिम कार्ड खेलने लग जाती है। अगर आप नियमों का पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई होना ही है।

 

जब उच्च न्यायालय ने नियमानुसार कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया, तो ये लोग अब जनता में झूठ फैलाने के लिए धरना-प्रदर्शन का सहारा ले रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस डबल डिजिट में सिमट कर रह गई थी, मगर ऐसे कारनामों के बाद, आने वाले चुनावों में कांग्रेस सिंगल डिजिट में ही रह जाएगी।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि देश की हर राजनीतिक पार्टी के लिए उसकी आय उसे मिला हुआ चंदा ही होता है। लेकिन इस आय पर छूट पाने के लिए हर दल को आयकर अधिनियम 13() की शर्तों को पूरा करना होता है। आयकर विभाग के अनुसार, कांग्रेस का सच यह है कि असेसमेंट वर्ष 2018-19 में अधिनियम 13() का उल्लंघन किया है। आश्चर्यजनक बात ये है कि कांग्रेस पार्टी को इस असेसमेंट वर्ष के 33 महीने और कमिश्नरेट में उनकी अपील खारिज होने के 10 महीने तक कई नोटिस दिए गए लेकिन कांग्रेस ने इन नोटिसों का अनदेखा किया। आयकर विभाग ने अधिनियम 226(3) के तहत रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की। देनदारी की रिकवरी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस ने पहले आयकर ट्रिब्यूनल और फिर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, लेकिन दोनों ही जगह उनकी याचिका खारिज कर दी गई। कांग्रेस आयकर विभाग द्वारा अपने खाते फ्रीज किए जाने के बयान देकर भ्रम फैला रही है, जबकि सच ये है कि सिर्फ देनदारी को रोका गया, बची हुई राशि पर कोई रोक नहीं है। उच्च न्यायालय से जब कांग्रेस को फटकार लगी तो ये लोग धरने पर उतर आए।

 

सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि कांग्रेस आयकर विभाग के खिलाफ धरना कर रही है या उच्च न्यायालय के खिलाफ? क्योंकि कांग्रेस ने ही जब उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो उन्हें वहां से भी फटकार ही मिली। कांग्रेस अपने इस कृत्य से सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है। आगे उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर पार्टी का यह कर्तव्य है कि वो देश के सर्वोच्च संवैधानिक संस्थानों का सम्मान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी सदैव इन संस्थानों का अपमान करती आई है।

 

भाजपा प्रवक्ता श्री जफर इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 60 साल तानाशाह की तरह राज किया। कांग्रेस केवल मेवा के लिए राज करना चाहती है, मगर भारतीय जनता पार्टी देश और लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है। देश की जनता कांग्रेस पार्टी के तौर-तरीकों से भली-भांति परिचित है। कांग्रेस ने केवल टैक्स की ही चोरी नहीं की, बल्कि 2004 से 2014 तक देश में बहुत से घोटालों को भी अंजाम दिया। लेकिन मोदी काल में कानून सबके लिए बराबर है, कानूनी कार्रवाई के बीच कोई आएगा, तो उसे कानून के लंबे हाथों का सामना और देश के कानून का पालन करना ही होगा। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता देश के संवैधानिक संस्थानों को धमका रहे हैं। देश की जनता यह समझ रही है कि कांग्रेस चुनाव में हार के डर से घबड़ा कर हताशा में ऐसा कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2जी और कॉमनवेल्थ समेत अनेक घोटाले कर देश के 12 लाख करोड़  रुपए लूटे, मगर इतने के बाद भी अपना इनकम टैक्स नहीं भर रही है। कांग्रेस मानती है कि देश की संवैधानिक संस्थाएं उनकी जागीर है और नियम एवं कानून को मानने से उनका अपमान होता है। लोग जानते हैं कि कांग्रेस पार्टीकर की चोर है, करती शोर है, लेकिन पार्टी सीनाजोर है। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस डबल डिजिट में सिमट कर रह गई थी, मगर ऐसे कारनामों के बाद, आने वाले चुनावों में कांग्रेस सिंगल डिजिट में ही रह जाएगी। कांग्रेस जैसे ही अपने किए अपराधों में फंसने लगती है, उसके नेता लोकतंत्र की दुहाई देने लगते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में पारदर्शी लोकतंत्र था, है और रहेगा। कांग्रेस पार्टी के झूठे इल्जामों में कोई भी दम नहीं है और उनकी सच्चाई, देश की जनता के सामने पूरी तरह से प्रकट हो चुकी है।

To Write Comment Please लॉगिन