Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Syed Zafar Islam


द्वारा श्री सैयद ज़फ़र इस्लाम -
22-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

कलकत्ता उच्च न्यायालय के शिक्षक भर्ती को रद्द करने के आदेश से भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल की मुख्य सरगना ममता बनर्जी बेनकाब हो गई है।

**********************

ममता सरकार ने हर नियुक्ति में कमीशन लिया है, टीएमसी का मतलब – “ट्रांस्फर माई कमीशन हो गया है।

**********************

ममता बनर्जी के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के कारण आज पूरा पश्चिम बंगाल शर्मसार हो गया है।

**********************

ममता दीदी की ममता जनता के लिए नहीं, बल्कि आतंकवादियों, देशद्रोहियों और भ्रष्टाचारियों के लिए है।

**********************

ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती में धोखाधड़ी कर प्रदेश की जनता और युवाओं के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है।

**********************

पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और असामाजिक तत्वों को ममता का संरक्षण प्राप्त है।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। सैयद जफर इस्लाम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती 2016 को रद्द करने के आदेश को रेखांकित करते हुए सीएम ममता बनर्जी की सरकार की जमकर आलोचना की। डॉ. इस्लाम ने ममता बनर्जी और पार्थ चटर्जी पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए निशाना साधा।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि आज कलकत्ता उच्च न्यायालय के शिक्षक भर्ती को रद्द करने के आदेश के बाद भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल की मुख्य सरगना ममता बनर्जी पूरी तरह बेनकाब हो गई है। टीएमसी का अर्थ है ट्रांस्फर माई कमीशन। पश्चिम बंगाल में हर कार्य से पहले ममता बनर्जी और उनके मंत्री अपना कमीशन लेते हैं और उसके बाद वो काम किया जाता है। ममता बनर्जी के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के कारण आज पूरा पश्चिम बंगाल शर्मसार हो गया है। ममता बनर्जी ने अपने शासन में हर तरह से भ्रष्टाचार, टोलाबाजी और अपराधों को बढ़ावा दिया है। लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता को शिक्षा तक के क्षेत्र में नहीं बख्शा।

 

सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि 2014 में पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने शिक्षकों के 24 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए एक पैनल गठित किया था और इसकी प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई। तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दोस्ती सर्वविदित है। ममता दीदी के इशारे पर पार्थ चटर्जी की अगुवाई में इस शिक्षक भर्ती में घोटाला और धोखाधड़ी की गई। इस भर्ती में अयोग्य और टीईटी परीक्षा में असफल रहे आवेदकों को नौकरी दी गई। मेरिट लिस्ट में ऊपर रहे लोगों को छोड़कर कम रैंक वाले लोगों को नौकरी दी गई। यहां तक जो लोग मेरिट लिस्ट में ही नहीं थे उन तक को नौकरी दी गई। ममता सरकार ने ये धोखाधड़ी कर जनता और युवाओं के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है। ममता सरकार ने हर नियुक्ति में कमीशन लिया और ममता बनर्जी और पार्थ चटर्जी ने मिलकर इस भ्रष्टाचार के पैसे का गबन किया। जब जनता को पता चला कि मेरिट में लिस्ट में आने के बावजूद उन्हें नियुक्त नहीं किया गया तब आवेदकों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने जानकारी देते हुए कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ईडी और सीबीआई को मनी ट्रेल की जांच करने का निर्देश दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने 2022 में राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास पर छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई। पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के नाम से संपत्तियों से जुड़े कागजात भी मिले। इसके बाद अर्पिता मुखर्जी के आवासों पर छापे में बड़ी मात्रा में धन प्राप्त हुआ, जिससे पार्थ चटर्जी के साथ उसके संबंध का पता चलता है। चूंकि पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री हैं, इससे यह पता चलता है कि ममता बनर्जी इस घोटाले की मास्टरमाइंड हैं, जो युवाओं का शोषण कर रही हैं।

 

सैयद इस्लाम ने तर्क दिया कि जबकि ममता बनर्जी ने भ्रष्टाचार के आरोपी इंडी गठबंधन नेताओं के लिए मुखर समर्थन दिया है, जिससे पता चलता है कि विभिन्न राज्यों में इंडी गठबंधन के भीतर व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। डॉ. इस्लाम ने कहा कि ममता दीदी के राज में पूरा पश्चिम बंगाल त्राहि-त्राहि कर रहा है। भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और असामाजिक तत्वों को पश्चिम बंगाल सरकार संरक्षण दे रही है। ममता दीदी की ममता जनता के लिए नहीं, बल्कि आतंकवादियों, देशद्रोहियों और भ्रष्टाचारियों के लिए है। प्रेसवार्ता के अंत में डॉ. इस्लाम ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए ईडी और सीबीआई की जांच में सहयोग करने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन