Salient points of press conference of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda in Himachal Pradesh


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
20-08-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में आई भीषण तबाही और जान-माल के भारी नुकसान का जायजा लिया

 

देवभूमि हिमाचल प्रदेश भीषण प्राकृतिक आपदा और त्रासदी के दौर से गुजर रहा है। आपदा के कारण यहाँ काफी ग़मगीन माहौल है। जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ है, कई घर ध्वस्त हो गए हैं, कई जमीनें बह गई हैं। यहाँ की स्थिति देख कर मेरा हृदय व्यथित और विह्वल है।

*****************

हिमाचल प्रदेश की स्थिति चिंताजनक है और पिछले एक महीने में प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है, जिसके बारे में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी अवगत हैं और वे व्यथित एवं चिंतित भी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश से बात भी की है। गृह मंत्री जी ने भी बात की है।

*****************

हमारे सभी सांसद अपना सारा सांसद निधि का पैसा हिमाचल प्रदेश की आपदा के लिए देंगे। केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को इस आपदा से निकलने में हर संभव मदद देने के लिए कटिबद्ध है।

*****************

संकट की इस घड़ी में राजनीति नहीं होनी चाहिए। आज का विषय मानवता का है, राजनीति का नहीं। हमारा सारा नेतृत्व पूरी ताकत के साथ जनता की सेवा में लगा हुआ है।

*****************

हमने मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश को आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद चाहिए तो केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए कोई कमी नहीं रखेगा। केंद्र सरकार हर पहलू पर हिमाचल प्रदेश की मदद करेगी और अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वे स्वयं मुझे भी बात कर सकते हैं।

*****************

केंद्र सरकार सड़क, पुनर्वास, भवन पुनर्निर्माण और आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए पूरी ताकत से कार्य करेगी। आपदा की इस घड़ी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश की जनता जनता के साथ खड़े हैं।

*****************

मुख्यमंत्री ने रिलीफ मैनुअल के फंड के बारे में भी हम से चर्चा की है और इस फंड में भी हम किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। हम बार-बार एक ही चीज कह रहे हैं कि "आप हमें समस्या बताएं, काम हम करेंगे।"

*****************

हिमाचल प्रदेश में राज्य आपदा को लेकर टीम आई थी जो कि अपनी रिपोर्ट केंद्र ले गई है और हिमाचल प्रदेश के प्रशासन ने भी हमें कई सुझाव दिया है, जिस पर हम कार्य करेंगे।

*****************

अभी तक प्रदेश को एसडीआरएफ फंड के तहत 622 करोड़ रुपये का फंड आया है। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश को लगभग 2,700 करोड रुपये प्राप्त हुए हैं। नेशनल हाइवे के साथ-साथ स्टेट हाइवे को भी दुरुस्त करने के लिए भी केंद्र सरकार सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

*****************

एसडीआरएफ की 20 टीमें, एनडीआरएफ की 15 टीमें, आईटीबीपी की दो टीमें और एयरफोर्स के तीन हेलिकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्यों में दिन-रात लगी हुई है। हजारों लोगों को बचा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

*****************

मैं इस भीषण प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले सभी लोगों को अपनी और भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मेरी गहरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज 20 अगस्त, रविवार को भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश में आई प्राकृतिक त्रासदी में दिवंगत लोगों के परिवारजनों के साथ मुलाक़ात भी की। उन्होंने समरहिल, शिमला में भारी बारिश के कारण हुए ध्वस्त प्राचीन शिव मंदिर स्थल का अवलोकन भी किया और शिमला एवं बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर चर्चा भी की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरा सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिया।

 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण आई तबाही का जायजा लेने और स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर चर्चा करने के पश्चात माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने आज सिरमौरी ताल एवं कच्ची ढांग में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लिया, शिमला में शिवबावडी और कृष्णा नगर में बाड़ और भारी बारिश क्षेत्रों का दौरा भी किया। आपदा के कारण यहाँ काफी ग़मगीन माहौल है। जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ है, कई घर ध्वस्त हो गए हैं, कई जमीनें बह गई हैं, कृषि और होर्टीकल्चर का भारी नुकसान हुआ है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश भीषण प्राकृतिक आपदा और त्रासदी के दौर से गुजर रहा है। यहाँ की स्थिति देख कर मेरा हृदय व्यथित और विह्वल है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्थिति चिंताजनक है और पिछले एक महीने में प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है, जिसके बारे में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी अवगत हैं और वे व्यथित एवं चिंतित भी हैंउन्होंने मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश से बात भी की है। गृह मंत्री जी ने भी बात की है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ही, श्री नितिन गडकरी जी, श्री अनुराग ठाकुर जी, सभी ने हिमाचल प्रदेश के लिए गंभीरता के साथ कार्य किया है और इस आपदा की घड़ी में पूरी ताकत के साथ संकल्प लेते हुए हिमाचल प्रदेश की मदद की है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद अपना सारा सांसद निधि का पैसा हिमाचल प्रदेश की आपदा के लिए देंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राजनीति नहीं होनी चाहिए। आज का विषय मानवता का है, राजनीति का नहीं। हमारा सारा नेतृत्व पूरी ताकत के साथ जनता की सेवा में लगा हुआ है। हमने मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश को आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद चाहिए तो केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए कोई कमी नहीं रखेगा। केंद्र सरकार हर पहलू पर हिमाचल प्रदेश की मदद करेगी और अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वे स्वयं मुझे भी बात कर सकते हैं। केंद्र सरकार सड़क, पुनर्वास, भवन पुनर्निर्माण और आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए पूरी ताकत से कार्य करेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिलीफ मैनुअल के फंड के बारे में भी हम से चर्चा की है और इस फंड में भी हम किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। हम बार-बार एक ही चीज कह रहे हैं कि "आप हमें समस्या बताएं, काम हम करेंगे।" हिमाचल प्रदेश में राज्य आपदा को लेकर टीम आई थी जो कि अपनी रिपोर्ट केंद्र ले गई है और हिमाचल प्रदेश के प्रशासन ने भी हमें कई सुझाव दिया है, जिस पर हम कार्य करेंगे।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक प्रदेश को एसडीआरएफ फंड के तहत 622 करोड़ रुपये का फंड आया है। 10 जुलाई को 180 करोड़ रुपये की पहली क़िस्त और 17 जुलाई को 180 करोड़ रुपये की दूसरी क़िस्त रिलीज की गई। 7 अगस्त को मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी से मुलाक़ात की थी। इसके बाद स्टेट एसडीआरएफ के 315 करोड़ रुपये में से 189 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए। बाकी फंड भी जल्द ही क्लियर हो जाएगा। इस तरह से अब तक हिमाचल प्रदेश को लगभग 622 करोड़ रुपये का फंड मिल गया है। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश को लगभग 2,700 करोड रुपये प्राप्त हुए हैं। नेशनल हाइवे के साथ-साथ स्टेट हाइवे को भी दुरुस्त करने के लिए भी केंद्र सरकार सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। एसडीआरएफ की 20 टीमें, एनडीआरएफ की 15 टीमें, आईटीबीपी की दो टीमें और एयरफोर्स के तीन हेलिकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्यों में दिन-रात लगी हुई है। हजारों लोगों को बचा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को इस आपदा से निकलने में हर संभव मदद देने के लिए कटिबद्ध है। मैं इस भीषण प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले सभी लोगों को अपनी और भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मेरी गहरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। आपदा की इस घड़ी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश की जनता जनता के साथ खड़े हैं।

 

****************

 

To Write Comment Please लॉगिन