Salient points of the press conference : Hon'ble Union Minister & Senior BJP Leader Shri Sarbananda Sonowal


द्वारा श्री सर्बानन्द सोणोवाल -
13-12-2023
Press Release

 

  केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सर्बानंद सोनोवाल की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और पूर्वोत्तर के राज्यों सहित देश का हर प्रान्त तेज गति से विकास कर रहा है।

****************

कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन काल में पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवादी गतिविधियां, हिंसा, अपहरण और रंगदारी की घटनाएं चरम पर थी और कानून व्यवस्था इतनी कमजोर थी कि सुबह हो या शाम जनता निश्चिंत होकर सड़कों पर निकल नहीं सकती थी।

****************

 हर नागरिक के मन में प्रश्न था कि उन्हें सुरक्षा, शक्ति, संभावना और स्वाभिमान से जीने का अधिकार कौन देगा? कांग्रेस की सरकार ने लोगों को अनिश्चित जीवन को जीने के लिए मजबूर किया था।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं नार्थईस्ट राज्यों की 64 यात्राएं की और इससे पहले की सरकारों के किसी प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में उत्तर पूर्व की इतनी यात्राएं नहीं की। पिछले 2 वर्षों में केंद्रीय मंत्रियों ने 362 बार नार्थईस्ट राज्यों की यात्राएं की है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नार्थईस्ट कोई मामूली इलाके नहीं, बल्कि यह देश की अष्टलक्ष्मी है या कह सकते हैं कि यह भारतीय विकास का पावर हाउस है।

****************

पिछले 9 सालों में श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी ने अष्टलक्ष्मी को 9 सालों में 5 लाख करोड़ के अनुदान देकर सजाया संवारा है। इसकी वजह से सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के मानचित्र में नार्थईस्ट की विशिष्ट पहचान मिली है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ने उत्तर पूर्वी राज्यों को 9 सालों में ₹5 लाख करोड़ का अनुदान मिला, राष्ट्रीय जलमार्ग और राजमार्ग के क्षेत्र में ₹47,279 करोड़ का निवेश हुआ। जहां कांग्रेस की सरकार में सिर्फ 9 एयरपोर्ट हुआ करते थे, लेकिन मोदी सरकार में यह बढ़कर 17 हो गए। प्रधानमंत्री जी ने जो उत्तरपूर्वी राज्याओं के विकास का संकल्प लिया था, उसे पूरी निष्ठा और सच्चाई के साथ पूर्ण भी किया।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने आवास 23, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में नार्थईस्ट के विकास में बाधा पहुँचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन काल में पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवादी गतिविधियां, हिंसा, अपहरण और रंगदारी की घटनाएं चरम पर थी और कानून व्यवस्था इतनी कमजोर थी कि सुबह हो या शाम जनता निश्चिंत होकर सड़कों पर घूम तक नहीं सकती थी। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और पूर्वोत्तर के राज्यों सहित देश का हर प्रान्त तेज गति से विकास कर रहा है।

 

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के कार्यकाल में सिर्फ कुशासन और घोटाले हुए और नार्थईस्ट  में कानून व्यवस्था चरमरायी हुई थी और हर नागरिक असुरक्षित और अनिश्चित का भाव महसूस कर रहे थे। हर नागरिक के मन में प्रश्न था कि उन्हें सुरक्षा, शक्ति, संभावना और स्वाभिमान से जीने का अधिकार कौन देगा? कांग्रेस की सरकार ने लोगों को अनिश्चित जीवन को जीने के लिए मजबूर किया था।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद नार्थईस्ट के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। एनडीए सरकार ने नार्थईस्ट की गरिमा और इतिहास पर अध्ययन और अनुसंधान कराया और इन राज्यों को सुरक्षा, प्रगति और शांति देने के लिए प्रतिबद्ध के साथ काम की। नार्थईस्ट राज्यों के विकास के लिए नई नीतियां अपनाकर नए कार्यक्रमों की रचना की गयी, हर मंत्रालय को नार्थईस्ट पर विशेष ध्यान देकर कार्यक्रमों को सही समय पर लागू करने का निर्देश दिए गए और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को नार्थईस्ट जाने का निर्देश दिए गए।

 

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं नार्थईस्ट राज्यों की 64 यात्राएं की और इससे पहले की सरकारों के किसी प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में उत्तर पूर्व की इतनी यात्राएं नहीं की। पिछले 2 वर्षों में केंद्रीय मंत्रियों ने 362 बार नार्थईस्ट राज्यों की यात्राएं की है, इस साफ तौर पर स्पष्ट है कि पूरे 9 वर्ष के कार्यकाल में 800 से ज्यादा बार केंद्रीय मंत्रियों ने यहां की यात्राएं की हैं। हर विभाग के अलग-अलग कार्यक्रम सही समय पर लागू करने के लिए मजबूत कदम उठाए गए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों और सभी केंद्रीय मंत्रियों के प्रयासों का परिणाम है आज नार्थईस्ट देश की मुख्यधारा के साथ विकास कर रहा है।

 

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नार्थईस्ट कोई मामूली इलाके नहीं, बल्कि यह देश की अष्टलक्ष्मी है या कह सकते हैं कि यह भारतीय विकास का पावर हाउस है। पिछले 9 सालों में श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी ने अष्टलक्ष्मी को 9 सालों में 5 लाख करोड़ के अनुदान देकर सजाया संवारा है। इसकी वजह से सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के मानचित्र में नार्थईस्ट की विशिष्ट पहचान मिली है।

 

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में हुई G-20 की बैठकों और कार्यक्रमों में में भी नार्थईस्ट को बखूबी दर्शाया गया है, नार्थईस्ट  के 12 स्थानों पर G- 20 की बैठकें आयोजित की गई और इन बैठकों में अरुणाचल प्रदेश की विरासत, स्वाभिमान, संस्कृति को दुनिया के सामने पेश किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  नार्थईस्ट की मौजूद संसाधन, संस्कृति एवं सभ्यता को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि आज नार्थ ईस्ट देश के मुख्यधारा से जुड़ गया है, जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में नार्थईस्ट हमेशा उपेक्षित रहा। कांग्रेस के शासनकाल में देश के अलग-अलग प्रांतों के लोग नार्थईस्ट के राज्यों में जाने से डरते थे, क्योंकि उनका ऐसा मानना था कि नार्थईस्ट सुरक्षित जगह नहीं है, लेकिन पिछले साढ़े नौ सालों में नार्थईस्ट के राज्यों में रेल, रोड, एअरपोर्ट और मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ने की वजहों से  देश सहित दुनिया का भी प्रमुख पर्यटन स्थल बन गया है।  

 

पिछले 9 साल में श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों का जिक्र करते हुए श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र नरेंद्र मोदी के दृढ निश्चय, सटीक निर्णय और योजनाओं के कार्यान्वयन के प्रति कटिबद्धता की वजह से नार्थईस्ट में शांति स्थापित हुआ है। परिणामस्वरुप, 8000 से ज्यादा आतंकवादियों उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किए और सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम को प्रत्याहृत किया गया है। जिसका मतलब यह है कि आज जो शांति का वातावरण है इसकी वजह से देश की अलग-अलग प्रांतों से लोग नार्थईस्ट में निवेश करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, रेल, विमानन व जलमार्गों के क्षेत्रों में उत्तर पूर्व की बुनियादी ढांचे की कनेक्टिविटी बढ़ी है और उत्तर पूर्व में राष्ट्रीय जलमार्ग और राजमार्ग के क्षेत्र में ₹47,279 करोड़ का निवेश किया गया है। वहीं रेलवे के क्षेत्र में भी 100 गुना से अधिक बजट सहायता दी गई है, पहले उत्तर पूर्व राज्य में 9 एयरपोर्ट थे लेकिन अब यहां 17 एयरपोर्ट बनाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है।

 

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नार्थईस्ट के लोगों का  मनोबल बढाया है, जिससे नार्थईस्ट के राज्यों में शांति और प्रगति है और एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा पूरी हुई है।  भारत 140 करोड़ के आबादी का देश है इस देश के विकास के लिए अलग-अलग प्रदेश के साथ नार्थईस्ट की जनता प्रतिबद्ध है। ये हमारे देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकीकरण के लिए बहुत विशेष कदम है। नार्थईस्ट के विकास के लिए भाजपा ने जो कार्य किया है, उसके लिए उत्तर पूर्व के लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त करते हैं।

 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए श्री सर्बानंद सोनोवाल कहा कि कांग्रेस शासन काल में नार्थईस्ट के प्रतिनिधि जब भी दिल्ली जाते थे,  उन्हें 2-3 महीने होटल में ठहरना पड़ता था फिर भी समय नही मिलता था। कांग्रेस ने नार्थईस्ट के खिलाफ जो अन्याय किया था, उसके लिये उत्तर पूर्व की जनता उन्हे कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस के 60 साल के शासन में सड़कों तक का निर्माण नहीं हुआ। अरुणाचल प्रदेश जाने के लिए असम होकर जाना पड़ता था। कांग्रेस के सरकार ने ढोला सदिया ब्रिज 20 साल तक बनाने नहीं दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नार्थ ईस्ट के विकास के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए और देश की मुख्यधारा से जोड़ दिया। पहले नार्थ ईस्ट राज्यों में किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए जनता को आंदोलन करना पड़ता था, लेकिन कांग्रेस लोगों की जरूरत पर कभी ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने नार्थ ईस्ट को लूटा और हिंसा में धकेल दिया।

 

उन्होंने आगे कहा कि 2047 तक हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा और नार्थईस्ट इसमें बहुमूल्य योगदान देगा। नार्थ ईस्ट के सभी राज्यों को हवाई मार्ग, रेलवे, हाईवे और जलमार्ग से जोड़ा गया है, जिससे नार्थ ईस्ट सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दक्षिण-पूर्वी एशिया के लिए एक प्रमुख माध्यम बन गया है। म्यांमार का सितवे पोर्ट का निर्माण भारत सरकार द्वारा किया गया और भारत-म्यांमार-थाइलेंड हाइवे से उत्तर पूर्व को जोड़ा गया है। पिछले 9 साल में भाजपा नेतृत्व में आज नार्थ ईस्ट पड़ोसी देशों के साथ व्यापार कर मार्ग बन सकता है।  

 

****************

 

To Write Comment Please लॉगिन