Salient points of the press conference : Hon'ble Union Minister & Senior BJP Leader Shri Anurag Thakur and Shri Rajeev Chandrasekhar


द्वारा श्री अनुराग ठाकुर -
07-08-2023
Press Release

 

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अनुराग ठाकुर और श्री राजीव चंद्रशेखर की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

 कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक ही गर्भनाल से हैं जुड़े : अनुराग ठाकुर

 

 

घमंडिया गठबंधन और इस गठबंधन के नेता और इनसे पोषित-समर्थित लोग दिन-रात इस ताक में रहते हैं कि भारत कैसे कमजोर हो। कैसे भारत के हित को नुकसान पहुंचाया जा सके। कैसे भारत विरोधी एजेंडा को हवा, खाद, पानी दिया जाए। भारत के हित के लिए ये कभी सोच ही नहीं सकते हैं।

*******************

कांग्रेस, चीन और न्यूज क्लिक, ये भारत विरोधी गर्भनाल से जुड़े हुए हैं। न्यूज क्लिक के जरिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का प्रोपेगेंडा चलाया जाता रहा है। एक एजेंडा के तहत ये लोग ब्रेक इंडिया कैंपेन चलाते थे। इनके यहां सारा सामान चीनी है और चीन के प्रति सम्मान है।

*******************

राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान साफ नजर आने लगा है। चीन के प्रति इनका प्यार तो पहले भी दिखता था और भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार विदेशी जमीन पर और विदेशी न्यूज एजेंसियों के माध्यम से भी एक प्रोपगेंडा के तहत होता था।

*******************

NYT से बहुत पहले, भारत लंबे समय से दुनिया को बताता रहा है कि न्यूजक्लिक चीनी प्रचार का एक खतरनाक वैश्विक जाल है। चीन के ग्लोबल मीडिया संस्थान से इसकी फंडिंग हुई है। आज इस बात की पुष्टि उन अखबारों ने की है, जिनके बारे में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बड़ी-बड़ी बातें करती हैं।

*******************

हमने 2021 में ही न्यूज क्लिक के बारे में खुलासा कर दिया था कि कैसे ये विदेशी फंडिंग से एंटी इंडिया प्रोपेगेंडा अभियान चला रहे हैं। तब एंटी इंडिया और ब्रेक इंडिया कैंपेन में कांग्रेस और पूरे वाम-उदारवादी पारिस्थितिकी तंत्र इसका बचाव करने उतर आए थे।

*******************

भारत की जाँच एजेंसी ने पुख्ता सबूतों के आधार पर जब 2021 में इस वेबसाइट पर रेड की, तो यह बात उभरकर सामने आई कि एक विदेशी नेविल राय सिंघम ने इसकी फंडिंग की।

*******************

इस नेविल राय को चीन फंडिंग करता था और इसका संबंध सीपीसी की प्रोपेगेंडा शाखा और चीन की मीडिया कंपनी माकु ग्रुप के साथ है।

*******************

चाइनीज कंपनियां नेविल राय सिंघम के माध्य्म से न्यूज क्लिक को फंडिंग कर रही थीं, लेकिन हिंदुस्तान के कुछ लोग उनके सेल्समैन हो गए थे। चीन के नैरेटिव को बनाने के लिए फ्री न्यूज के नाम पर फेक न्यूज परोसी जा रही थी और कांग्रेस अन्य दल फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर मिलकर इनके साथ खड़े थे।

*******************

मीडिया रिपोर्ट और जांच के अनुसार नेविल सिंघम ने न्यूज क्लिक को लगभग 38 करोड़ रुपये दिए जिसमें से लगभग 20 लाख रुपये गौतम नवलखा के पास भी गया।

*******************

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जिस NGO में पार्टनर हैं, उसके माध्यम से भी न्यूज़ क्लिक को फंडिंग की गई। अरविंद केजरीवाल इस पर क्यों नहीं बोलते?

*******************

आज ED अगर न्यूज़ क्लिक के खिलाफ करवाई करती है, तो ये अपने ही देश की जांच एजेंसियों के खिलाफ हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए नेविल और न्यूजक्लिक का बचाव करना स्वाभाविक है क्योंकि उसके नेतृत्व के लिए राष्ट्रीय हित कभी मायने नहीं रखते।

*******************

जिन्होंने न्यूज़क्लिक का समर्थन किया था, जब वे भारत विरोधी एजेंडा फैला रहे थे, आज जब एक विदेशी अखबार ने उनके एजेंडे को उजागर किया है तो क्या वे देश को जवाब देंगे?

*******************

मैं पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी फाउंडेशन का पैसा कहां खर्च हुआ? चीन के साथ क्या उच्च स्तरीय बैठकें हुईं? क्या कांग्रेस न्यूज़क्लिक भारत विरोधी गर्भनाल का हिस्सा है? मैं अहंकारी विपक्षी गुट के अन्य दलों से भी पूछना चाहता हूं कि उन्हें क्या लाभ हुआ?

*******************

क्या यह वही कांग्रेस पार्टी नहीं है जिसने भारत में चीनी हितों को बढ़ावा देने के लिए साल 2008 में सीपीसी के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे और कथित तौर पर चीनी दूतावास से राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए दान स्वीकार किया था? यूपीए हजार बार अपना नाम बदल सकता है। लोग जानते हैं कि घमंडिया गठबंधन के हाथों में देश सुरक्षित नहीं रहेगा।

*******************

गलत सूचना हमारे लोकतंत्र के लिए एक वास्तविक खतरा है और जब भी गलत सूचना को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है, तो न्यूज क्लिक जैसे प्लेटफ़ॉर्म इसमें कूद पड़ते हैं और फ्री स्पीच के झूठे आवरण के पीछे एकजुट हो जाते हैं।

*******************

 

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अनुराग ठाकुर और श्री राजीव चंद्रशेखर ने आज सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया और देश में News Click जैसे मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को चीन से पैसा मिलने की एक अंतर्राष्ट्रीय अखबार के ताजा खुलासे को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक ही गर्भनाल से जुड़े हैं!

 

श्री ठाकुर ने कहा कि घमंडिया गठबंधन और इस गठबंधन के नेता और इनसे पोषित-समर्थित लोग दिन-रात इस ताक में रहते हैं कि भारत कैसे कमजोर हो। कैसे भारत के हित को नुकसान पहुंचाया जा सके। कैसे भारत विरोधी एजेंडा को हवा, खाद, पानी दिया जाए। भारत के हित के लिए ये कभी सोच ही नहीं सकते हैं।

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर देश विरोधी एजेंडा चलाने के लिए चीन के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, चीन और न्यूज क्लिक, ये भारत विरोधी गर्भनाल से जुड़े हुए हैं।  कांग्रेस और चीन का कनेक्शन जोड़ते हुए उन्होंने न्यूज क्लिक वेबसाइट का भी जिक्र किया और कहा कि इस वेबसाइट के जरिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का प्रोपेगेंडा चलाया जाता रहा है।

 

श्री ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान साफ नजर आने लगा है। चीन के प्रति इनका प्यार तो पहले भी दिखता था और भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार विदेशी जमीन पर और विदेशी न्यूज एजेंसियों के माध्यम से भी एक प्रोपगेंडा के तहत होता था। एक एजेंडा के तहत ये लोग ब्रेक इंडिया कैंपेन चलाते थे। इनके यहां सारा सामान चीनी है और चीन के प्रति सम्मान है।

 

न्यूज क्लिक वेबसाइट का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि NYT से बहुत पहले, भारत लंबे समय से दुनिया को बताता रहा है कि न्यूजक्लिक चीनी प्रचार का एक खतरनाक वैश्विक जाल है। चीन के ग्लोबल मीडिया संस्थान से इसकी फंडिंग हुई है। नेविल रॉय और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के संबंधों को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की ओर इशारा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बात की पुष्टि उन अखबारों ने की है, जिनके बारे में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बड़ी-बड़ी बातें करती हैं। हमने 2021 में ही न्यूज क्लिक के बारे में खुलासा कर दिया था कि कैसे ये विदेशी फंडिंग से एंटी इंडिया प्रोपेगेंडा अभियान चला रहे हैं। तब एंटी इंडिया और ब्रेक इंडिया कैंपेन में कांग्रेस और पूरे वाम-उदारवादी पारिस्थितिकी तंत्र इसका बचाव करने उतर आए थे।

 

श्री ठाकुर ने कहा कि भारत की जाँच एजेंसी ने पुख्ता सबूतों के आधार पर जब 2021 में इस वेबसाइट पर रेड की, तो यह बात उभरकर सामने आई कि एक विदेशी नेविल राय सिंघम ने इसकी फंडिंग की। इस नेविल राय को चीन फंडिंग करता था और जिनका संबंध कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की प्रोपेगेंडा शाखा और चीन की मीडिया कंपनी माकु ग्रुप के साथ है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय यूपीए शासन के तहत "पिंजरे में बंद तोते" हुआ करते थे, लेकिन अब माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में एजेंसियां स्वतंत्र होकर काम कर रही है और न्यूज़क्लिक जैसे प्लेटफार्मों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चाइनीज कंपनियां नेविल राय सिंघम के माध्य्म से न्यूज क्लिक को फंडिंग कर रही थीं, लेकिन हिंदुस्तान के कुछ लोग उनके सेल्समैन हो गए थे। चीन के नैरेटिव को बनाने के लिए फ्री न्यूज के नाम पर फेक न्यूज परोसी जा रही थी और कांग्रेस अन्य दल फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर मिलकर इनके साथ खड़े थे। फ्री न्यूज के नाम पर फेक न्यूज परोसने वाले इन लोगों ने दुष्प्रचार के माध्यम से भारत के भोले-भाले लोगों को भ्रमित किया।

 

श्री ठाकुर ने भीमाकोरे गांव केस में आरोपी और अभी तक जेल में बंद यलगार परिषद् से संबंध गौतम नवलखा, जिसपर यूएपीए लगा हुआ है, का जिक्र करते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्ट और जांच के अनुसार नेविल सिंघम ने न्यूज क्लिक को लगभग 38 करोड़ रुपये दिए जिसमें से लगभग 20 लाख रुपये गौतम नवलखा के पास भी गया। इतना ही नहीं, रविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जिस NGO में पार्टनर हैं, उसके माध्यम से भी न्यूज़ क्लिक को फंडिंग की गई। अरविंद केजरीवाल इस पर क्यों नहीं बोलते? डेढ़ करोड़ रुपये एक इलेक्ट्रिशियन को दिया गया। इस पर राहुल गांधी ने कभी सवाल खड़ा नहीं किया। आज ED अगर न्यूज़ क्लिक के खिलाफ करवाई करती है, तो ये अपने ही देश की जांच एजेंसियों के खिलाफ हो जाते हैं।

 

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों से सवाल करते हुए कहा कि जिन्होंने न्यूज़क्लिक का समर्थन किया था, जब वे भारत विरोधी एजेंडा फैला रहे थे, आज जब एक विदेशी अखबार ने उनके एजेंडे को उजागर किया है तो क्या वे देश को जवाब देंगे? मैं पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी फाउंडेशन का पैसा कहां खर्च हुआ? चीन के साथ क्या उच्च स्तरीय बैठकें हुईं? क्या कांग्रेस न्यूज़क्लिक भारत विरोधी गर्भनाल का हिस्सा है? मैं अहंकारी विपक्षी गुट के अन्य दलों से भी पूछना चाहता हूं कि उन्हें क्या लाभ हुआ?

 

श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लिए नेविल और न्यूजक्लिक का बचाव करना स्वाभाविक है क्योंकि उसके नेतृत्व के लिए राष्ट्रीय हित कभी मायने नहीं रख। क्या यह वही कांग्रेस पार्टी नहीं है जिसने भारत में चीनी हितों को बढ़ावा देने के लिए साल 2008 में सीपीसी के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे और कथित तौर पर चीनी दूतावास से राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए दान स्वीकार किया था? यूपीए हजार बार अपना नाम बदल सकता है। लोग जानते हैं कि घमंडिया गठबंधन के हाथों में देश सुरक्षित नहीं रहेगा।

 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि गलत सूचना हमारे लोकतंत्र के लिए एक वास्तविक खतरा है और जब भी गलत सूचना को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है, तो न्यूज क्लिक जैसे प्लेटफ़ॉर्म इसमें कूद पड़ते हैं और फ्री स्पीच के झूठे आवरण के पीछे एकजुट हो जाते हैं।

 

 

*************

To Write Comment Please लॉगिन