Salient points of press conference of Hon'ble Union Minister Shri Piyush Goyal


द्वारा श्री पीयूष गोयल -
14-07-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक एवं मिलिटरी अवार्ड  “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” से सम्मानित किए जाने को हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण बताया और इस उपलब्धि के लिए सभी देशवासियों को बधाई दी।

 

श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे भारतीय नेता हैं, जिन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक एवं मिलिटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 140 करोड़ भारतवासियों की ताकत, भारतीय नेतृत्व और विश्व में उभरते हुए भारत की शक्ति का प्रतीक है। सम्माननीय प्रधानमंत्री जी को दिए गए अवार्ड “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” की स्थापना 1802 में हुई थी। यह लगभग 220 साला पुराना अवार्ड है और फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान है। 

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एकमात्र ऐसा नेता हैं जिन्हें विश्व के सबसे अधिक देशों से सम्मान प्राप्त हुआ है। विश्व के 14 देशों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश के महत्वपूर्ण अवार्ड देकर सम्मानित किया है, उनमें से अधिकांशत: उन देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं। इसके अलावा 5 अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सम्मान देकर भारत को सम्मानित किया है।

 

अंतरर्राष्ट्रीय एजेंसियों का हवाला देते हुए श्री गोयल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। दुनिया के देशों को विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की समस्याओं का समाधान होगा, विश्व में अमन-शांति स्थापित होगी और आर्थिक विकास में आगे बढ़ेगा।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि यूनाइटेड नेशन ने हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए “चैंपियन ऑफ द अर्थ” अवार्ड दिया है। पर्यावरण की संरक्षण और उसकी चिंता के लिए यूएन ने भारत के प्रधानमंत्री जी को यह अवार्ड को दिया है। आज भारत आज पर्यावरण जैसे संवेदनशील विषय में नेतृत्व कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को “सियोल पीस प्राइज” जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान विश्व  की समस्याओं को हल करने, मानवतावादी दृष्टिकोण और विश्व शांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताओं को दिया जाता है।

 

श्री गोयल ने कहा कि अमेरिका हो या रूस, इजरायल हो या फिलिस्तीन, सऊदी अरब हो या यूनाइटेड अरब अमीरात या बहरीन, अलग-अलग देशों ने हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को को अपने प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा है। फ्रांस ने अपने देश की सर्वोच्च नागरिक एवं मिलिटरी अवार्ड से प्रधानमंत्री जी को सम्मानित किया है। इससे पहले यह अवार्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला जी, यूनाइटेड किंगडम के किंग्स चार्न्ल्स जब वे प्रिंस ऑफ वेल्स थे, जर्मनी की तत्कालीन चांसलर एजेंला मार्केल, यूनाइटेड नेशन के पूर्व सेक्रेटरी जेनरल बुतरस बुतरस घाली  जैसे चर्चित लोगों को यह सम्मान दिया गया था। भारतीयों के लिए यह गौरव की बात है कि यह सम्मान  हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिया गया है, जो विश्व  में भारत के आन-बान और शान हैं। यह देश के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं देश के 140 करोड़ देशवासियों को भी बधाई देता हूँ कि जिनके मान-सम्मान और गौरव के रूप में यह सम्मान फ्रांस में प्राप्त किया है।

***********

To Write Comment Please लॉगिन