Salient points of press conference : Hon'ble Union Minister Shri Prakash Javadekar


03-03-2021
Press Release

 

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश जावडेकर द्वारा पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में किये गए प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य बिंदु

 

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रदेश की जनता का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, उनकी नीतियों एवं प्रदेश भाजपा सरकार की गरीब-कल्याण की नीतियों में अटूट विश्वास और मजबूत हुआ है।

**********************

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम एक स्पष्ट संदेश देते हैं कि गुजरात, भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ है। भाजपा की शानदार जीत यह भी दर्शाती है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश-प्रदेश प्रगति के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है।

**********************

भाजपा को अपना आशीर्वाद देने के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात की जनता का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ। साथ ही, देश को लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए मैं पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश भाजपा नेतृत्व का भी हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

**********************

संसद में कृषि सुधार कानूनों के पारित होने के बाद से देश के लगभग हर हिस्से में हुए चुनावों में भाजपा को शानदार जीत मिली है चाहे वह बिहार विधान-सभा चुनाव हो, उप-चुनाव हो या स्थानीय निकाय के चुनाव। स्पष्ट है कि देश के किसान कृषि सुधारों और मोदी सरकार की नीतियों के साथ है।

**********************

गुजरात सहित समग्र राष्ट्र की जनता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा के साथ है। कांग्रेस एंड कंपनी की नकारात्मक राजनीति को देश की जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है।

**********************

भाजपा को इस बार राज्य की सभी 31 जिला पंचायतों में जीत मिली है जबकि 2015 में इनमें से 22 पर कांग्रेस विजयी रही थी। इस तरह इस बार कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ़ हो गया है।

**********************

गुजरात की 231 तालुका पंचायत में से 196 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है तो वहीं 81 नगर पालिकाओं में से 75 पर भाजपा ने जीत हासिल की है।

**********************

16 तालुका पंचायतों, 18 नगरपालिकाओं और एक जिला पंचायत में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई। 193 तालुका पंचायतों,  52 नगरपालिकाओं और 26 जिला पंचायतों में कांग्रेस सिंगल डिजिट में ही सिमट कर रह गई।

**********************

कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और उनके सगे-संबंधी भी चुनाव हार गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने इलाकों में भी कांग्रेस की करारी हार बचा नहीं पाए।

**********************

इससे पहले गुजरात में 21 फरवरी को हुए सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर के चुनाव में भी भाजपा ने जबरदस्त जीत हासिल की थी।

**********************

 

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश जावडेकर ने आज बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा और प्रदेश भाजपा नेतृत्व के प्रति गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों का अटूट विश्वास बताया।

 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि 2015 के स्थानीय निकाय चुनावों से बहुत अधिक सीट देकर गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना पूरा समर्थन और आशीर्वाद देकर विजयी बनाया है। मैं गुजरात की जनता का भारतीय जनता पार्टी की ओर से हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ। पूरे गुजरात में पहले विधान सभा उप-चुनाव, फिर नगर निगम और अब जिला पंचायत, तालुका पंचायत एवं नगर पालिका चुनावों के परिणाम एक स्पष्ट संदेश देते हैं कि गुजरात, भारतीय जनता पार्टी के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ है। इन चुनाव परिणामों ने यह सिद्ध कर दिया है कि गुजरात भाजपा का गढ़ था, गढ़ है और यह भाजपा का ही गढ़ रहेगा। इस चुनाव ने यह भी सिद्ध कर दिया है कि समाज के सभी वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। गुजरात की जनता की ओर से दिया गया यह बहुमत बताता है कि कांग्रेस सत्ता ही नहीं विपक्ष के लायक भी नहीं है अब कांग्रेस को खुद इस पर विचार करना चाहिए कि जनता लगातार उसका साथ क्यों छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात के इस निर्णय ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रदेश की जनता का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं प्रदेश भाजपा सरकार की लोक कल्याण की नीतियों में अटूट विश्वास और मजबूत हुआ है।

 

ज्ञात हो कि गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों के कल हुए घोषित परिणामों में भाजपा को शानदार सफलता मिली है। भाजपा को इस बार राज्य की सभी 31 जिला पंचायतों में जीत मिली है जबकि 2015 में इनमें से 22 पर कांग्रेस विजयी रही थी। इस तरह इस बार कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ़ हो गया है। 231 तालुका पंचायत में से 196 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है तो वहीं 81 नगर पालिकाओं में से 75 पर भाजपा ने जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में जिला पंचायत की 979 सीटों में से 780  सीटों पर विजय प्राप्त करते हुए 80% सीटों पर जीत हासिल की तो वहीं तालुका पंचायत की कुल 4771 सीटों में से भाजपा ने 3351 सीटें जीत कर अपना दबदबा बनाए रखा। नगरपालिका की 2720 सीटों में से भाजपा ने 2085 (76.65%) सीटें अपने नाम की।    

 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि 16 तालुका पंचायतों, 18 नगरपालिकाओं और एक जिला पंचायत में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई। तालुका पंचायत की 193 सीटों पर कांग्रेस महज सिंगल डिजिट में सिमट कर रह गई। इसी तरह कांग्रेस 52 नगरपालिकाओं और 26 जिला पंचायतों में भी कांग्रेस केवल सिंगल डिजिट से आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और उनके सगे-संबंधी भी चुनाव हार गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने इलाकों में भी कांग्रेस की करारी हार बचा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि इससे पहले गुजरात में 21 फरवरी को हुए निकाय चुनावों के पहले चरण में, भाजपा ने सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में जबरदस्त जीत हासिल की थी। कांग्रेस सभी जगह पस्त रही थी।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से देश के लगभग हर हिस्से में हुए चुनावों में भाजपा को शानदार विजय मिली है। पिछले नवंबर में हुए बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी। 110 सीटों पर चुनाव लड़ कर भाजपा को 74 सीटें मिली और वहां पुनः एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट भारतीय जनता पार्टी का ही रहा। विधान सभा चुनाव के साथ-साथ 11 राज्यों में 58 विधान सभा सीटों पर उप-चुनाव भी हुए थे जिसमें से भाजपा को 40 सीटों पर विजय मिली। भाजपा को मध्य प्रदेश की 28 में से 19, गुजरात की 8 में से 8, उत्तर प्रदेश की 7 में से 6, मणिपुर की पांच में से चार, कर्नाटक की दो में से दो और तेलंगाना की एकमात्र सीट पर भी जीत मिली थी। साथ ही भाजपा को देश के अलग-अलग राज्यों में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में भी शानदार सफलता मिली है। लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल में भाजपा को 26 में 15 सीटें मिली तो वहीं ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) चुनाव में भाजपा ने पांच से 48 तक का सफ़र किया। राजस्थान के पंचायत समिति, जिला परिषद् और ब्लॉक पंचायत चुनाव में पार्टी को शानदार जीत प्राप्त हुई। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल में भाजपा एक से नौ तक पहुंची और सहयोगी पार्टियों के साथ काउंसिल का गठन किया। गोवा जिला पंचायत की 48 सीटों में से भाजपा को 33 सीटों पर विजय मिली जबकि पार्टी के केवल 43 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे। यहाँ तक कि केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए डीडीसी के चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी। भाजपा को अकेले दम पर 75 सीटों पर जीत मिली और पहली बार घाटी में भी कमल खिला। अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा को एकतरफा जीत हासिल हुई।

 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि ये चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश-प्रदेश प्रगति के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी चुनाव देश में कृषि सुधार कानूनों के लागू होने के बाद हुए और इन चुनावों में भाजपा की शानदार जीत ने यह स्पष्ट कर दिया कि देश के किसान कृषि सुधारों और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों के साथ है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन