Salient points of the press conference of Hon'ble Union Minister Smt. Meenakshi Lekhi


द्वारा श्रीमती. मीनाक्षी लेखी -
06-02-2024
Press Release

केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आकंठ भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी को परिभाषित किया है और दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा को वेंटीलेटर पर डाल दिया है, जबकि वे स्वयं को कट्टर ईमानदार बताते हैं।
***********************
सीएम अरविन्द केजरीवाल की सरकार प्रति 1000 लोगों पर 2.5 बेड भी उपलब्ध नहीं करा पाई है। 900 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के बजाय मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए, जिनमें से मात्र 200-300 ही संचालित हैं।
***********************
केजरीवाल सरकार दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के बजाय बर्बाद करने का काम किया। दिल्ली के 3 करोड़ लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में मात्र 6 सीटी-स्कैन मशीनें हैं।
***********************
ईडी द्वारा 5 बार समन भेजे जाने के बाद भी सीएम अरविंद केजरीवाल पेश न होना, संविधान के प्रति उनकी अनास्था को दर्शाता है। “आप” सरकार की नीति - ‘विज्ञापन पर जोर, व्यवस्था कमजोर, भ्रष्टाचार पुरजोर और ड्रामा घनघोर।’
***********************
ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सेक्रेटरी विभव कुमार, पार्टी कोषाध्यक्ष एन. डी. गुप्ता और चीफ इंजीनियर शलभ कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की।
***********************

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेत्री और केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की सरकार में नित्य नए भ्रष्टाचार के प्रमाण उजागर होने पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम अरविन्द केजरीवाल की सरकार ईमानदारी के झंडे की आड़ में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की प्रशानिक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दी है और सरकार की प्रबंधन व्यवस्था में केवल भ्रष्टाचार और नाटक हावी है। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है। ईडी ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पांच बार समन जारी किए हैं, लेकिन वे अभी तक वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं।

श्रीमती मीनक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की प्रशानिक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दी है और सरकार की प्रबंधन व्यवस्था में केवल भ्रष्टाचार और नाटक हावी है। “आप” सरकार ने दिल्ली को वेंटीलेटर पर डाल दिया है और प्रदेश को अव्यवस्थित करने के लिए जिम्मेदार है। इनकी प्रबंधन व्यवस्थाएं है, ‘विज्ञापन पर जोर, व्यवस्था कमजोर, भ्रष्टाचार पुरजोर और ड्रामा घनघोर,’ जिसका एक दृश्य कल दिल्ली हाई कोर्ट में देखने को मिला। हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में 3 करोड़ की आबादी के लिए सरकारी अस्पतालों में मात्र 6 सिटी स्कैन की मशीन हैं और जब हलफनामे को चेक किया गया तो वह भी फर्जी पाया गया। जो लोग लगातार ईमानदारी का राग अलापते हुए खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं, वे स्वयं भ्रष्टाचार की परिभाषा बन गए हैं। चाहे स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर हो या जल बोर्ड की बात हो, ईडी द्वारा 5 बार समन मिलने के बाद भी “आप” के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ईडी के सामने पेश नही हुए।

दिल्ली की ख़राब स्वास्थ्य सेवा के लिए सीएम केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए श्रीमती लेखी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी राज्य की रीढ़ की हड्डी होती है और दिल्ली में ऐसी रीढ़ की हड्डी को मजबूत करने की जगह बर्बाद किया गया। अभी तक ईडी ने शराब घोटाले में लगभग 2000 करोड़ से ज्यादा के लेन-देन का आकलन किया है। हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड और स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर में घोटाला सामने आया है। “आप” ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि अंतराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार 5 बेड प्रति 1000 लोगों के लिए सुनिश्चित किए जाएंगे, लेकिन 2.5 बेड भी प्रति 1000 लोगों को नहीं दिए गए हैं। यह भी वादा किया गया था कि 900 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे। इनकी संख्या घट कर 200-300 के आस-पास पहुंच गई है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जगह मोहल्ला क्लिनिक बनाए गए। 

केजरीवाल सरकार द्वारा ड्रग्स की केंद्रीकृत खरीद योजना में अनियमितता करने का आरोप लगते हुए श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा “ड्रग्स” की सरकारी खरीद में पारदर्शिता की बात कही गई थी, लेकिन “ड्रग्स” खरीद में भी सबसे ज्यादा घोटाला पाए गए। स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए बजट आवंटन की बात करें तो उसमे भी गड़बड़ी पाई गई है। श्रीमती लेखी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ईडी की जो रिपोर्ट आई है, उसमें “आप” पार्टी से संबंधित दो व्यक्ति विभव कुमार और शलभ कुमार की जांच की जा रही है, साथ ही आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष एन. डी. गुप्ता के घर पर दिल्ली जल बोर्ड संबंधित घोटाले में छापेमारी जारी है। ईडी द्वारा पांच बार समन भेजे जाने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उपस्थित नहीं हुए हैं और झूठ भ्रमजाल फ़ैलाने की पूरी व्यवस्था की गई। 
आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी मर्लेना पर तंज कसते हुए श्रीमती लेखी ने कहा कि जब आतिशी मर्लेना  प्रेसवार्ता करती है, तो वे सरकार के खिलाफ तमाम मुद्दे उठाती हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल के संबंध में सवाल करने पर वह टाल देती हैं।  

श्रीमती लेखी ने आम आदमी पार्टी पर प्रहार करते हुए बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है और दिल्ली की तीन करोड़ की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो पार्टी कट्टर ईमानदारी का वादा करके शासन में आए थी, आज उन्होनें कट्टर बेईमानी को परिभाषित कर दिया है। सभ्यता के उत्थान और विकास की बातें करने वाली आम आदमी पार्टी ने नाटक और झूठ का एक अनंत सूत्र पिरोया है जिससे पूरा देश परिचित हो चुका है। 


***********************
 

To Write Comment Please लॉगिन