Salient points of press conference of Senior BJP Leader and former Union Minister, Shri Ravi Shankar Prasad.


द्वारा श्री रविशंकर प्रसाद -
26-05-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस पार्टी कीनौ साल, नौ सवालपुस्तिका महज झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस पूरी तरह से वैचारिक दिवालियेपन की शिकार हो गई है और केवल झूठ की राजनीति पर उतारू हो गई है।

******************

कांग्रेस को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करने की ऐसी आदत पड़ गई है कि कांग्रेस ने सेना सहित देश की तमाम संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ निरंतर बोलना शुरू कर दिया है। यदि यही हाल रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वही हाल होगा जो पिछले दोनों लोकसभा चुनाव में उसका हुआ था।

******************

कांग्रेस के सवाल सरकार के कामों के प्रति आलोचना नहीं हैं बल्कि यह देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के प्रति उनकी घृणा को दर्शाते हैं और उनकी निकृष्ट सोच को उजागर करते हैं।

******************

कांग्रेस पार्टी ने अपने लिए फोर सी ग्रेडिंग चुना है- कट, करप्शन, और कमीशन वाली कांग्रेस। यह शरीर पांच तत्वों से बना है जल, थल, नभ, वायु और अग्नि से बना है। कांग्रेस पार्टी पंच तत्वों को इतना सम्मान करती कि जल, थल, नभ, वायु और अग्नि, सब में घोटाला किया है।

******************

कांग्रेस पार्टी खुद को पीएसयू समर्थक बताती है लेकिन बार-बार एलआईसी और एसबीआई जैसी देश की महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थाओं का विरोध करती है।

******************

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एलआईसी का मुनाफा मार्च तिमाही में लगभग 13428 करोड़ रुपए का है। मतलब एलआईसी का प्राफिट 466 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले वर्ष मार्च तिमाही में 2371 करोड़ रुपए का मुनाफा था।

******************

स्टेट बैंक आफ इंडिया का मुनाफा वर्ष 2022-23 में 50,232 करोड़ रुपए है, जो 58.8 प्रतिशत बढ़ा है। पब्लिक सेक्टर की जो संस्थाएं देश के लिए अच्छा काम कर रही है, कांग्रेस उसकी आलोचना कर रही है।

******************

कांग्रेस पार्टी की देश के विकास और सेवा में जुटे लोगों का अपमान करने की आदत हो गई है। कांग्रेस द्वारा देश में कोरोना का कुप्रबंधन कहने का अर्थ है कि कोरोना प्रबंधन में जुटे लाखों सेवाकर्मियों का अपमान। भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर भर्त्सना करती है।

******************

डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में भारत की अर्थव्यवस्थाफ्रैजाइल फाइवमें थी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नौ साल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया केटॉप फाइवमें है।

******************

आज देश की अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है। आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 50 लाख करोड़ से अधिक है। 2022-23 में भारत ने 36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान एक्सपोर्ट किया था, जबकि 2014 में महज 19.05 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट हुआ था।

******************

भारत का वार्षिक खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल 2023 में 4.7 प्रतिशत है और होलसेल मुद्रास्फीति माइनस 0.92 प्रतिशत हो गई है जबकि अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में मुद्रास्फीति कहीं अधिक है।

******************

कांग्रेस एमएसपी पर झूठा बोलने से बाज नहीं रही है। कांग्रेस पार्टी को आरोप लगाने से पहले एक बार आंकड़े पढ़ लेना चाहिए। लगभग सभी फसलों पर एमएसपी में डेढ़ गुना से अधिक बढ़ोत्तरी हुई है।

******************

कांग्रेस के अनुसार, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर कमजोर हो गया है जबकि सच्चाई यह है कि देश से 16000 cr रुपए का डिफेंस एक्सपोर्ट हुआ है। मोबाईल मैनुफैक्चरिंग में भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है।

प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव से देश मेंमेक इन इंडियाइनिशिएटिव को लगातार सफलता मिल रही है।

******************

देश को जीएसटी से अप्रैल में 1.87 लाख करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो अबतक का सबसे अधिक है। सिर्फ 20 अप्रैल को 68 हजार 288 करोड रुपए एक दिन में जीएसटी से राजस्व प्राप्त हुआ है किन्तु राहुल गांधी जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कह कर मजाक उड़ाते हैं। 

******************

डीबीटी में 2022-23 में 312 विभिन्न योजनाओं की लगभग 6.68 लाख करोड़ रुपए की राशि सीधे गरीबों के बैंक एकाउंट में भेजी गयी। इससे लगभग 2.53 लाख करोड़ रुपए बचाए गए, जो बिचौलिये खा जाते थे।

******************

भारत का फिनटेक मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा है, जो 2021 में 50 बिलियन डॉलर था। 2025 तक बढ़कर यह बढ़ कर 150 बिलियन डॉलर हो जाएगा। डिजिटल पेमेंट भारत में 10 बिलियन डॉलर का हो गया है। 

******************

कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में 2जी स्कैम, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले, बोफोर्स, सबमरीन घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला - मतलब घोटाले ही घोटाले हुए। जिस कांग्रेस की बुनियाद ही घोटाले पर आधारित है, वह कांग्रेस पार्टी दूसरों पर बेबुनियाद और झूठे भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है।

******************

ये कांग्रेस की सरकारें थी, जिसके कार्यकाल में भारत की जमीन चीन के पास गई। आज तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने गलवान और डोकलाम में अपना परचम लहराया है।

******************

यदि कांग्रेस को लोकतंत्र में विश्वास है तो आलोचना करें, किन्तु राजनीति को इतने निचले स्तर पर नहीं गिराए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट को देख कर लगता है कि कांग्रेस ने राजनीति को कितने निचले स्तर पर पहुंचा दिया है! भाजपा जयराम रमेश के बयान की घोर निंदा करती है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए अनर्गल आरोपों पर करारा हमला किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी कीनौ साल, नौ सवालपुस्तिका महज झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस पूरी तरह से वैचारिक दिवालियेपन की शिकार हो गई है और केवल झूठ की राजनीति पर उतारू हो गई है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करने की ऐसी आदत पड़ गई है कि कांग्रेस ने सेना सहित देश की तमाम संवैधानिक संस्थाओं एवं वित्तीय संस्थाओं के खिलाफ निरंतर बोलना शुरू कर दिया है। यदि यही हाल रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वही हाल होगा जो पिछले दोनों लोकसभा चुनाव में उसका हुआ था।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर नौ सवाल पूछा है जो सिर्फ और सिर्फ झूठा पुलिंदा है और भ्रम का पहाड़ है। कांग्रेस पार्टी के ये नौ सवाल वास्तव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनकी खीझ से उभरे सवाल हैं, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ उनकी नफरत से उपजे हैं। उनके सवाल सरकार के कामों के प्रति आलोचना नहीं हैं बल्कि यह देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के प्रति उनकी घृणा को दर्शाता है और उनकी निकृष्ट सोच को उजागर करता है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कोविड के प्रबंधन और लॉकडाउन पर सवाल उठाए जाने पर श्री प्रसाद ने कहा कि यह कांग्रेस का सवाल नहीं है, बल्कि बेशर्मी की पराकाष्ठा है। दुनिया के विकसित देश सहित सभी देशों ने भारत के कोविड मैनजमेंट की तारीफ की है। देश में कोविड के प्रबंधन के दौरान ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कोविड-रोधी टीकाकरण अभियान समेत अन्य व्यवस्थाओं को बेहतरीन ढंग से चलया गया। कोविड प्रबंधन के तहत भारत में उन मेडिकल उपकरण और दवाओं का भी उत्पादन किया गया, जिसका उत्पादन पहले नहीं होता था। देश में पहली बार कोविड से बचाव के लिए दो-दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित किए गए और 100 से अधिक देशों में स्वदेशी वैक्सीन भेजे गए। इन सबका परिणाम है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पैसिफिक आईलैंड गए, तो वहां प्रधानमंत्री जी को आदरपूर्ण तरीके से सम्मान दिया गया। कोरोना के दौरान भारत से मिले सहयोग को याद कर वहां के लोग भावुक हो गए।

 

स्वदेशी वैक्सीन का मजाक उड़ाने वाले कांग्रेस पर तंज कसते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि विदेशों को वैक्सीन देने सहित देश की 130 करोड़ जनता को लगभग 220 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज लगाए गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विपक्षी नेताओं ने स्वदेशी वैक्सीन का मजाक उड़ाया था और बाद में खुद वैक्सीन लगवा लिए।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देश के विकास और सेवा में जुटे लोगों का अपमान करने की आदत हो गई है। कांग्रेस द्वारा देश में कोरोना का कुप्रबंधन कहने का अर्थ है कि कोरोना प्रबंधन में जुटे लाखों सेवाकर्मियों का अपमान। डॉक्टर, नर्सेज, एम्बुलेंस चलाने वाले, सफाई कर्मी, आक्सीजन ढोने वाले ड्राईवर और पायलट आदि सभी लोग देश को बचाने के लिए जी-जान से जुटे रहे, उन सभी का अपमान। भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर भर्त्सना करती है।

 

देश की अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस पार्टी के सवाल को हास्यास्पद बताते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में भारत की अर्थव्यवस्थाफ्रैजाइल फाइवमें थी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नौ साल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया केटॉप फाइवमें है। भारतीय अर्थव्यवस्था में यह बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। आज भारतीय अर्थव्यवस्था इंग्लैड से भी आगे निकल गई है। आज देश की अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है। आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 50 लाख करोड़ से अधिक है। 2022-23 में भारत ने 36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान एक्सपोर्ट किया था, जबकि 2014 में महज 19.05 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट हुआ था।

 

वैश्विक महामंदी का जिक्र करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि भारत का वार्षिक खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल 2023 में 4.7 प्रतिशत है और होलसेल मुद्रास्फीति माइनस 0.92 प्रतिशत हो गई है जबकि अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में मुद्रास्फीति कहीं अधिक है। रूस-यूक्रेन युद्ध, कोरोना और मंदी के कारण दुनिया भर में सप्लाई-चेन की समस्या है जिसके कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था पर खराब प्रभाव पड़ रहा है। इस सबके बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था निरंतर मजबूत बनी हुई है।

 

कांग्रेस के झूठ को उजागर करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस एमएसपी पर झूठा बोलने से बाज नहीं रही है। कांग्रेस पार्टी को आरोप लगाने से पहले एक बार आंकड़े पढ़ लेना चाहिए। लगभग सभी फसलों पर एमएसपी में डेढ़ गुना से अधिक बढ़ोत्तरी हुई है। धान का एमएसपी 2013-14 में 1360 रुपए प्रति क्विंटल था और आज 2040 रुपए प्रति क्विंटल है। इसी तरह गेहूं की एमएसपी में भी वृद्धि हुई है।  ज्वार पर 2013-14 में 1530 रुपए प्रति क्विंटल था और वह 2930 रुपए हो गया है। बाजरा पर एमएसपी 2013-14 में 1250 रुपए था और आज वह बढ़कर 2350 रुपए हो गया है। तूर दाल यानी अरहर दाल पर एमएसपी 2013-14 में 4350 रुपए था और आज वह बढ़कर 6650 रुपए है। 

 

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बढ़ते भारतीय दबदबा की चर्चा करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के अनुसार, भारत में मैनुफैक्चरिंग सेक्टर कमजोर हो गया है जबकि सच्चाई यह है कि देश से 16000 करोड़ रुपए का डिफेंस एक्सपोर्ट हुआ है। मोबाईल मैनुफैक्चरिंग में भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है। 2022-23 में 11 बिलियन डॉलर अर्थात लगभग 90 हजार करोड़ रुपए का मोबाइल निर्यात किया गया। इस प्रक्षेत्र में 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है, जिसमें से 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव देने की वजह से देश मेंमेक इन इंडियाइनिशिएटिव को लगातार सफलता मिल रही है। अब एप्पल स्टोर भी भारत में खुल रहे हैं। 2014 में भारत में उपयोग होने वाले 78 प्रतिशत मोबाइल विदेशों से आते थे और आज भारत की आवश्यकता का 99 प्रतिशत मोबाइलमेड इन इंडियाहै। 

 

जीएसटी का मजाक उड़ाने वाले कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि देश को जीएसटी से अप्रैल में 1.87 लाख करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो अबतक का सबसे अधिक है। सिर्फ 20 अप्रैल को 68 हजार 288 करोड रुपए एक दिन में जीएसटी से राजस्व प्राप्त हुआ है। कांग्रेस को मालूम होना चाहिए कि जीएसटी आती है तो देश को फायदा होता है, आम जनता के कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित होती है किन्तु राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कह कर मजाक उड़ाते हैं। 

 

डिजिटल पेमेंट की दुनिया में भारत की अग्रणी भूमिका बताते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट टांसफर में 2022-23 में 312 विभिन्न योजनाओं की लगभग 6.68 लाख करोड़ रुपए की राशि सीधे गरीबों के बैंक एकाउंट में भेजी गयी। इससे लगभग 2.53 लाख करोड़ रुपए बचाए गए, जो बिचौलिये खा जाते थे। भारत का फिनटेक मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा है, जो 2021 में 50 बिलियन डॉलर था। 2025 तक बढ़कर यह बढ़ कर 150 बिलियन डॉलर हो जाएगा। डिजिटल पेमेंट भारत में 10 बिलियन डॉलर का हो गया है।  

 

कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी बढ़ने के आरोप को एक सिरे से नकारते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार की सरकार में हजारों किलोमीटर नेशनल हाईवे बना है। जब नेशनल हाईवे बनती है तो लोगों को रोजगार का अवसर मिलता है। भारत में लगभग एक लाख स्टार्टअप है उसमें सौ से अधिक यूनिकॉर्न है। यूनिकॉर्न का अर्थ है वन बिलियन डॉलर का करोबार। इसमें लाखों लोगों को नौकरी मिली। देश में मेट्रो रेल का विस्तार हो रहा है। रेलवे का विद्युतीकरण 2013-14 में 33 प्रतिशत था और आज 2022-23 में वह बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया है। इसमें भी लोगों को नौकरी मिल रही है। दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में उपलब्ध करायी जाती है। पिछले नौ सालों में देश में 74 नए एयरपोर्ट बने हैं। एविएशन उद्योग में भी लोगों को नए रोजगार मिले। खिलौना उद्योग में लोगों को रोजगार मिला। कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी बढ़ने की बात करती है किन्तु उसे यह सब नहीं दिख रहा है।

 

कांग्रेस पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार पर सवाल करने पर श्री प्रसाद नेआश्चर्यचकित होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में 2जी स्कैम, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले, बोफोर्स, सबमरीन घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला - मतलब घोटाले ही घोटाले हुए। जिस कांग्रेस की बुनियाद ही घोटाले पर आधारित है, वह कांग्रेस पार्टी दूसरों पर बेबुनियाद और झूठे भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह शरीर पांच तत्वों से बना है जल, थल, नभ, वायु और अग्नि से बना है। कांग्रेस पार्टी पंच तत्वों को इतना सम्मान करती कि जल, थल, नभ, वायु और अग्नि, सब में घोटाला किया है। कांग्रेस के एक परिवार के दमाद श्री ने बीकानेर में जमीन घोटोला किया, जिस मामले में उन पर केस चल रहा है। सोलर प्लांट लगाने के नाम पर वहां किसानों की जमीन ली गयी। कांग्रेस पार्टी ने अपने लिए फोर सी ग्रेडिंग चुना है- कट, करप्शन, और कमीशन वाली कांग्रेस।  

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को पीएसयू समर्थक बताती है लेकिन बार-बार एलआईसी और एसबीआई जैसी देश की महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थाओं का विरोध करती है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एलआईसी का मुनाफा मार्च तिमाही में लगभग 13428 करोड़ रुपए का है। मतलब एलआईसी का प्राफिट 466 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले वर्ष मार्च तिमाही में 2371 करोड़ रुपए का मुनाफा था। इसी तरह स्टेट बैंक आफ इंडिया का मुनाफा वर्ष 2022-23 में 50,232 करोड़ रुपए है, जो 58.8 प्रतिशत बढ़ा है। पब्लिक सेक्टर की जो संस्थाएं देश के लिए अच्छा काम कर रही है, कांग्रेस पार्टी उसकी आलोचना कर रही है। यह बहुत ही निंदनीय है।

 

कांग्रेस पार्टी द्वारा चीन के संदर्भ में राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल पूछे जाने पर आक्रोशित होते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि ये कांग्रेस की सरकारें थी, जिसके कार्यकाल में भारत की जमीन चीन के पास गई। आज तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने गलवान और डोकलाम में अपना परचम लहराया है। भारत ने चीन के टिकटॉक सहित लगभग 300 चीनी एप को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया। मोदी सरकार में ट्रिपल तलाक खत्म किया गया और धारा 370 को निरस्त किया गया। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया। डॉ मनमोहन सरकार के रक्षा मंत्री के एंटोनी ने तो चीन के संदर्भ में संसद में कहा था कि हम जानबूझकर सीमा पर सड़कों का निर्माण नहीं करते हैं ताकि चीन से तनाव नहीं बढ़े। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के पास यह हिम्मत है कि आज सीमा पर सड़कों और पुलों का जाल बिछाया गया है ताकि सेना को आने-जाने में किसी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं हो।

 

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के झूठ के पुलिंदा वाले सवाल पर कहा कि यदि कांग्रेस को लोकतंत्र में विश्वास है तो आलोचना करें, किन्तु राजनीति को इतने निचले स्तर पर नहीं गिराए। आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट को देख कर लगता है कि कांग्रेस ने राजनीति को कितने निचले स्तर पर पहुंचा दिया है! भारतीय जनता पार्टी जयराम रमेश के बयान की घोर निंदा करती है।

 

************************

To Write Comment Please लॉगिन