Salient points of the press conference of senior BJP Leader & Former Union Minister Shri Rajeev Chandrasekhar


द्वारा श्री राजीव चंद्रशेखर -
02-09-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस चुनाव से पहले महिला सुरक्षा की दुहाई देती है, लेकिन कोलकाता, कन्नौज और केरल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार, शोषण और जघन्य अपराधों पर चुप्पी साध लेती है।

***********************

कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री सिमी रोज़बेल ने दावा किया कि केरल कांग्रेस में महिलाओं को शोषण और कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है, जिसके बाद सिमी रोज़बेल को तुरंत कांग्रेस से निष्काषित दिया गया।

***********************

कांग्रेस से निष्कासित वरिष्ठ नेता सिमी रोज़बेले का कहना है कि “कांग्रेस पार्टी में ईमानदार और अच्छे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।”

***********************

महिलाओं को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सम्मान के साथ काम करने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इस सिद्धांत में विश्वास नहीं रखती।

***********************

प्रियंका गांधी "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" का नारा देती हैं और राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में बलात्कार और उत्पीड़न के मुद्दों की चर्चा करते है, मगर जब बात उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस की आती है, तो राहुल गांधी इस पर कुछ नहीं करते।

***********************

महिला सशक्तीकरण के लिए कांग्रेस पार्टी के चुनाव से पहले किए गए वादे और चुनाव के बाद किए गए कार्य, बिल्कुल भिन्न हैं। कांग्रेस और सीपीएम पीड़ितों के बजाय शोषण और उत्पीड़न करने वालों का समर्थन करती है।

***********************

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजीव चंद्रशेखर ने आज केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की महिला विरोधी एवं पाखंडपूर्ण नीतियों की जमकर आलोचना की। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले महिलाओं की सुरक्षा के वादे कराती है और प्रियंका गांधी की "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" के दावे के बावजूद कांग्रेस पार्टी अपने ही पार्टी के भीतर महिला उत्पीड़न और शोषण के गंभीर आरोप लगने पर चुप्पी साध लेती है।

 

श्री चंद्रशेखर ने हेमा समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला उत्पीड़न के दावों की जांच करने में विफल रही है। चुनाव से पहले कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी नेलड़की हूँ लड़ सकती हूँका नारा दिया और राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने की बात कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि देश में महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है। कांग्रेस चुनाव से पहले महिला सुरक्षा की दुहाई देती है, लेकिन कोलकाता, कन्नौज और केरल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार, शोषण और जघन्य अपराधों पर चुप्पी साध लेती है।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री चंद्रशेखर ने कहा कि पांच साल की टालमटोल के बाद केरल सरकार को हेमा समिति की रिपोर्ट जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस रिपोर्ट ने केरल में कांग्रेस और सीपीआई की सरकारों के तहत फिल्म उद्योग में हो रहे महिलाओं के व्यापक शोषण और उत्पीड़न को उजागर किया है। केरल में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सिमी रोज़बेल ने अपने ही पार्टी पर शोषण करने का आरोप लगायी हैउन्होंने दावा किया है कि केरल कांग्रेस के भीतर महिला नेत्रियों को शोषण और कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है। सिमी रोज़बेल द्वारा केरल कांग्रेस के भीतर हो रहे महिला शोषण की जानकारी सार्वजनिक करने पर उन्हें तुरंत पार्टी से निकाल दिया गया। अदालत में सिमी रोज़बेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सिद्धांतवादी व्यक्तियों के लिए कोई जगह नहीं है।

 

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कानून के अनुसार, देश में किसी भी संगठन को यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए एक विशाखा समिति का गठन करना होता है, ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके। महिलाओं को भी संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सम्मान के साथ काम करने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इस सिद्धांत का पालन नहीं करती है। जब कांग्रेस की कोई  महिला नेत्री या कार्यकर्ता उत्पीड़न या शोषण का आरोप लगाती है, तो पार्टी उन आरोप की जांच नहीं करती है, बल्कि महिला नेत्री को चुप कराकर पार्टी से निकाल देती है।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चंद्रशेखर ने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसकी नेत्री प्रियंका गांधी ने कहा था कि "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" और राहुल गांधी ने इस साल 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान बलात्कार और उत्पीड़न के मुद्दों की चर्चा की थी। जब केरल में उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के भीतर ही महिला नेत्रिओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उत्पीड़न की शिकायते की जाती है, तो राहुल गांधी इस पर कार्रवाई करने के बजाय चिंता जताने वालों को चुप कराने का प्रयास करते हैं। जबकि, केरल कांग्रेस के भीतर ही महिला नेत्रिओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उत्पीड़न एवं शोषण की शिकायतों की लंबी फेहरिस्त है।

 

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि इन मुद्दों पर बात करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन कांग्रेस के दोहरे मापदंडों और पाखंड को उजागर करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। महिला सशक्तीकरण के मामले में कांग्रेस पार्टी के चुनाव से पहले किए गए वादे और चुनाव के बाद किए गए कार्य बिल्कुल अलग-अलग हैं। केरल समेत देश की जनता को यह पता होना चाहिए कि इंडी गठबंधन के हिस्से के रूप में सीपीएम और कांग्रेस दोनों पार्टियों का ही महिलाओं की सुरक्षा करने और कार्यस्थल पर उनकी गरिमा बनाए रखने में विफल रहने का इतिहास रहा है। कांग्रेस और सीपीएम ने पीड़िताओं के बजाय महिलाओं का शोषण और उत्पीड़न करने वालों का समर्थन किया है।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गंभीर घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते समय की चुप्पी साध लेती है, जो एक विशेष पैटर्न के रूप में है। जब कोलकाता में बलात्कार की घटना हुई, तो कांग्रेस पार्टी चुप रही। इसी तरह, कन्नौज में बलात्कार की घटना के दौरान भी कांग्रेस चुप रही। केरल में जब हेमा समिति की रिपोर्ट जारी की गई, तो कांग्रेस पार्टी शुरू में चुप रही, लेकिन जनता के आक्रोश को देखने के बाद कांग्रेस ने इस पर बात की। जब कांग्रेस नेत्री सिमी रोज़बेल ने अपनी चिंताएँ जताईं, तो वही कांग्रेस नेता जो पहले "लड़की हूँ, लड़का सकती हूँ" के नारे लगाते थे, न केवल चुप रहे, बल्कि उनकी शिकायत की जाँच का बुनियादी न्याय दिए बिना उनके आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया। अगर ऐसी घटना किसी अन्य संगठन में हुई होती, तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन उस संगठन को बहुत भला-बुरा कहकर इसे बड़ा मुद्दा बना देते।  

**********************

To Write Comment Please लॉगिन