Salient points of press conference of Senior BJP Leader & Hon'ble Union Home Minister Shri Amit Shah


29-11-2020
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

जिस गर्मजोशी के साथ आज हैदराबाद की जनता ने रोड शो में जोश और उत्साह दिखाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश भाजपा नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है, वह अभूतपूर्व है। मैं इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद करता हूँ।

*****************

हैदराबाद की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सीट बढ़ाने या संगठन विस्तार के लिए चुनाव नहीं लड़ रही बल्कि इस बार के चुनाव के बाद हैदराबाद नगर निगम चुनाव में मेयर भाजपा से होगा। 

*****************

नालों से सिल्टिंग हटाने, पानी के निकास की व्यवस्था करने और मजलिस के इशारे पर शहर में हो रहे अवैध कंस्ट्रक्शन के कारण हैदराबाद में जल-जमाव और बारिश के कारण बाढ़ की समस्या और विकराल होती जा रही है।

*****************

मैं पूछना चाहता हूँ कि जब हैदराबाद बारिश में भारी जल-जमाव की समस्या से जूझ रहा था, तब मुख्यमंत्री केसीआर और ओवैसी कहाँ थे?मुख्यमंत्री के निवास के सामने की कॉलोनियों में भी पानी भर गया था लेकिन मुख्यमंत्री अपने फ़ार्म हाउस से निकले, ही कहीं दिखाई दिए। उन्हें जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा।

*****************

मैं हैदराबाद की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आप भारतीय जनता पार्टी को एक बार मौक़ा दीजिये, हम सभी गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन जो भी पानी के निकास के मार्ग में है, उसे हटा कर हैदराबाद को एक ऐसे शहर के रूप में विकसित करेंगे जहाँ कभी जल जमाव की समस्या नहीं रहेगी।

*****************

भारतीय जनता पार्टी हैदराबाद की जनता से वादा करती है कि हम गुड गवर्नेंस को जमीन पर उतारेंगे और हैदराबाद को विश्व का प्रमुख आईटी हब बनाने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाएंगे। ये भारतीय जनता पार्टी का वादा है क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, कर के दिखाते हैं।

*****************

मैं हैदराबाद की जनता को भरोसा दिलाता हूँ कि हम हैदराबाद को नबाव और निजाम की संस्कृति से मुक्त एक ऐसा विकसित और आधुनिक शहर बनायेंगे जहां सर्वांगीण विकास हो और सब को बराबर का मौक़ा मिले, जहाँ किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

*****************

हम डायनेस्टी से डेमोक्रेसी, भ्रष्टाचार से पारदर्शिता और तुष्टिकरण के दौर से सर्वांगीण विकास के युग की ओर तेलंगाना और हैदराबाद को ले जाना चाहते हैं। मैं ओवैसी और केसीआर से पूछना चाहता हूँ कि इतने बड़े तेलंगाना में क्या आपके परिवार के अलावे किसी और में आगे बढ़ने की, नेतृत्व करने की प्रतिभा नहीं है!

*****************

केसीआर, आप मजलिस से समझौता करते हैं, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं क्योंकि लोकतंत्र में किसी के साथ भी समझौता करना हर किसी का अधिकार है लेकिन आखिर आप गुप्त समझौता क्यों करते हैं? क्या आपमें इतनी हिम्मत नहीं कि सार्वजानिक रूप से सीट शेयर का एलान कर चुनाव लड़ें?

*****************

अभी भी प्रचार में कुछ समय बाकी है, ओवैसी और केसीआर दोनों सार्वजनिक रूप से हैदराबाद की जनता को बताएं कि हाँ, हम आपस में समझौता कर चुनाव लड़ रहे हैं।

*****************

शहर का एक बड़ा हिस्सा जो अपने-आप को अपमानित महसूस करता हैं, हम उन्हें भरोसा दिलाना चाहते हैं कि किसी की हिम्मत नहीं होगी कि आपको दोयम दर्जे का नागरिक बताये।

*****************

मजलिस और टीआरएस का कॉरपोरेशन हैदराबाद के विश्व के प्रमुख आईटी हब के रूप में स्थापित होने के बीच में सबसे बड़ा रोड़ा है।

*****************

टीआरएस ने पांच साल पहले जो वादे किये थे, उसमें एक भी पूरा नहीं हुआ चाहे वह 100 दिनों की कार्य योजना हो, सिटिजन चार्टर हो, गरीब बस्तियों में 32 हजार नल कनेक्शन देने हों, गरीबों के लिए एक लाख आवड बनाने हों, हुसैन सागर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने का वादा हो या अस्पताल बनाने का वादा। 

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के लिए पांच लाख रुपये सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य खर्च के लिएआयुष्मान भारत' योजना शुरू की लेकिन राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए केसीआर ने इसे तेलंगाना में लागू नहीं होने दिया।

*****************

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना का सबसे अधिक लाभ तेलंगाना और हैदराबाद के गरीब रेहड़ी-पटरी वालों को हुआ है। पूरे तेलंगाना में जहां लगभग तीन लाख लोगों को इसका लाभ हुआ, वहीं हैदराबाद के 30 हजार से अधिक गरीब इससे लाभान्वित हुए।

*****************

हैदराबाद मिनी भारत है। कई कंपनियां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केमेक इन इंडिया' इनिशिएटिव से प्रेरित होकर हैदराबाद में निवेश कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुत बड़ा रिफॉर्म किया है। अब वर्क फ्रॉम होम के साथ -साथ वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर का भी रास्ता खुला है।

*****************

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कारण ही आज तेलंगाना से लेकर मराठवाड़ा तक और हैदराबाद भारत के साथ जुड़ा हुआ है। जिन्होंने उस वक्त पाकिस्तान में जाने की मुहिम चलाई थी, हम उस निजाम संस्कृति से मुक्त हैदराबाद बनाना चाहते हैं।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज हैदराबाद, तेलंगाना में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कहा कि तेलंगाना उप-चुनाव में जिस तरह से यहाँ की जनता ने भाजपा को अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया है, उससे स्पष्ट है कि तेलंगाना में परिवर्तन की शुरुआत हो गई है, हैदराबाद नगर निगम इसका अगला पड़ाव है। निश्चित रूप से इस बार हैदराबाद में मेयर भारतीय जनता पार्टी से होगा। इससे पहले हैदराबाद पहुँचने पर श्री शाह ने सर्वप्रथम भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की माँ लक्ष्मी से समग्र राष्ट्र की खुशहाली और देश के सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके पश्चात् उन्होंने सिकंदराबाद में एक भव्य रोड शो किया। माननीय गृह मंत्री जी के हैदराबाद दौरे को लेकर वहां की जनता में काफी जोश और उत्साह था। रोड शो में लोगों की अपार भीड़ ने माननीय श्री अमित शाह जी को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया।

 

श्री शाह ने कहा कि जि गर्मजोशी के साथ आज हैदराबाद की जनता ने रोड शो में जोश और उत्साह दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी को अपना प्यार और समर्थन जताया है, जिस तरह हैदराबाद की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश भाजपा नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है, वह अभूतपूर्व है। मैं इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए हैदराबाद की जनता का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। रोड शो में तो एक इंच भूमि भी खाली नहीं थी। हैदराबाद की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सीट बढ़ाने या संगठन विस्तार के लिए चुनाव नहीं लड़ रही बल्कि इस बार के चुनाव के बाद हैदराबाद नगर निगम चुनाव में मेयर भाजपा से होगा। 

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हैदराबाद में विश्व का प्रमुख आईटी हब बनने की पूरी संभावना है लेकिन यह तभी संभव है जब इसके अनुरूप शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर बने। शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है लेकिन जिस प्रकार का कॉरपोरेशन मजलिस और टीआरएस का चला है, मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं कि यह हैदराबाद के विश्व के प्रमुख आईटी हब के रूप में स्थापित होने के बीच में सबसे बड़ा रोड़ा है।

 

श्री शाह ने कहा कि अभी हाल ही में बारिश के कारण हैदराबाद में भारी जल-जमाव हुआ। इससे लगभग 7 लाख लोग प्रभावित हुए। छः सालों से तो नालों से सिल्टिंग हटाई गई और ही पानी के बहाव के लिए सिस्टम तैयार किया गया। मजलिस नगर निगम में परोक्ष साथीदार है, उसके इशारे पर शहर में अवैध कंस्ट्रक्शन हो रहे हैं, इससे जल-जमाव की समस्या और भयावह होती जा रही है। मैं हैदराबाद की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आप भारतीय जनता पार्टी को एक बार मौक़ा दीजिये, हम सभी गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन जो भी पानी के निकास के मार्ग में है, उसे हटा कर हैदराबाद को एक ऐसे शहर के रूप में विकसित करेंगे जहाँ कभी जल जमाव की समस्या नहीं रहेगी। मैं पूछना चाहता हूँ कि जब हैदराबाद शहर बारिश में भारी जल-जमाव की समस्या से जूझ रहा था, तब मुख्यमंत्री केसीआर कहाँ थे? उनके निवास के सामने की कॉलोनियों में भी पानी भर गया था लेकिन मुख्यमंत्री कहीं भी दिखाई नहीं दिए। उस स्थिति में मुख्यमंत्री ने तो कोई दौरा किया, कॉर्पोरेशन की कोई बैठक ली और ही जनता के बीच गए। जब हैदराबाद की जनता इतनी बड़ी मुसीबत से दो-चार हो रही थी, तब केसीआर और ओवैसी कहाँ थे? हैदराबाद की जनता के मन में इसे लेकर बहुत सारे सवाल हैं, केसीआर और ओवैसी को इसका जवाब देना पड़ेगा।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हैदराबाद की जनता से वादा करती है कि हम गुड गवर्नेंस को जमीन पर उतारेंगे और हैदराबाद को विश्व का प्रमुख आईटी हब बनाने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाएंगे। ये भारतीय जनता पार्टी का वादा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो कहते हैं, वह कर के दिखाते हैं। हम जो कहते हैं, वह होता है चाहे वह 2014 के लोक सभा चुनाव का घोषणापत्र हो या 2019 का, हमने उन सभी वादों पर अमल किया है।

 

टीआरएस के घोषणापत्र का कोई वादा पूरा नहीं हुआ

 

श्री शाह ने कहा कि मैं टीआरएस द्वारा पांच साल पहले किये गए घोषणापत्र का जिक्र करना चाहता हूँ जिसे मजलिस का भी परोक्ष समर्थन हासिल था।

 

  • टीआरएस ने 100 दिनों की कार्य योजना का वादा किया था। 100 दिन तो छोड़िये, पांच वर्ष होने को आये, इसमें से कुछ भी नहीं हुआ। इसमें कुछ भी कार्य हुआ हो तो टीआरएस बताये, तेलंगाना की जनता इसका हिसाब मांगती है।
  • टीआरएस ने सिटिजन चार्टर का वादा किया था, इसका पहला पृष्ठ तक तैयार नहीं हुआ। हैदराबाद की जनता रोजमर्रा के कामों, गटर की सफाई, स्ट्रीट लाईट इत्यादि के लिए धक्के खा रही है लेकिन टीआरएस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
  • गरीब बस्तियों में 32 हजार से ज्यादा नल के कनेक्शन देने थे, इसमें पांच वर्षों में केवल 20% काम ही हुआ है।
  • गरीबों के लिए एक लाख आवास बनाए जाने थे, अब तक पांच वर्ष में लगभग 1100 ही बन कर तैयार हुए जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तेलंगाना को 1.35 लाख घरों के निर्माण के लिए पैसे दिए हैं।
  • मुख्यमंत्री अपने फार्म हाउस से निकल कर सचिवालय आयें तब तो काम हो। भूसी नदी के किनारे-किनारे 42 किमी लंबे 6 लेन का रोड बनना था, अब तक नहीं बना। 15 डंप यार्ड बनने थे, एक भी तैयार नहीं हुआ।
  • रवीन्द्र भारती की तर्ज पर 4 प्रेक्षागृह तैयार होने थे, यह योजना भी पूरी नहीं हुई।
  • मुख्यमंत्री 10,000 करोड़ रुपये की एक योजना लेकर आये थे, इसमें कितना खर्च हुआ और क्या काम हुआ, किसी को भी नहीं पता।
  • हुसैन सागर को स्वच्छ तालाब के रूप में विकसित करते हुए इसे टूरिस्ट स्पॉट बनाने का वादा किया गया था, यह भी पूरा नहीं हुआ।
  • गाँधी और उस्मानिया हॉस्पिटल की तर्ज पर चार नए हॉस्पिटल बनाए जाने का वादा किया गया था, आज तक एक भी हॉस्पिटल दिखाई नहीं दिया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने तेलंगाना में एम्स दिया और कई अस्पतालों में सुविधाएं विकसित की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के लिए पांच लाख रुपये सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य खर्च के लिएआयुष्मान भारत' योजना शुरू की लेकिन राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए केसीआर ने इसे तेलंगाना में लागू नहीं होने दिया। हैदराबाद शहर के अर्बन गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। हैदराबाद की जनता केसीआर से जवाब मांगती है कि उन सभी वादों का क्या हुआ जो उनसे किये गए थे।

 

हैदराबाद के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए कदम

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हैदराबाद और तेलंगाना के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। हैदराबाद में 30 किमी लंबी मेट्रो परियोजना के लिए लगभग 16,000 करोड़ रुपये दिए गए जिसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री जी ने किया। मोदी सरकार ने राज्य को बायोडायवर्सिटी रिसर्च सेंटर और सेंटर फॉर इनोवेश ऑफ़ डिफेन्स एक्सीलेंस जैसे चार प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिए। लगभग 40,800 करोड़ रुपये की इंफ्रा योजनाओं की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। हैदराबाद से बेंगलुरु और विजयवाड़ा तक राजमार्ग की योजना शुरू की गई। अमृत मिशन के तहत ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 3.30 करोड़ रुपये की लागत से दो पार्क विकसित किये गए। साथ ही, जीएचएमसी क्रेडिट रेटिंग के लिए भी इनिशिएटिव लिए गए। उन्होंने कहा कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना का सबसे अधिक लाभ तेलंगाना और हैदराबाद के गरीब रेहड़ी-पटरी वालों को हुआ है। पूरे तेलंगाना में जहां लगभग तीन लाख लोगों को इसका लाभ हुआ, वहीं हैदराबाद के 30 हजार से अधिक गरीब इससे लाभान्वित हुए। 72 किमी के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर अलग से काम चल रहा है। हैदराबाद में पहले पासपोर्ट बनाने में लोगों को काफी दिक्कत होती थी, अब शहर में अद्यतन पासपोर्ट ऑफिस बना है।  एफडीआई इनफ्लो सबसे ज्यादा है। नवंबर में एफआईआई इनफ्लो भी काफी अच्छा रहा है। आईटी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट का काफी अधिक फायदा हैदराबाद को हुआ है। कई कंपनियां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केमेक इन इंडिया' इनिशिएटिव से प्रेरित होकर हैदराबाद में निवेश कर रही हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुत बड़ा रिफॉर्म किया है। अब वर्क फ्रॉम होम के साथ -साथ वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर का भी रास्ता खुला है। हैदराबाद के युवा इसका काफी लाभ उठा सकते हैं। हैदराबाद मिनी भारत है। यहाँ स्टार्ट-अप के लिए मोदी सरकार ने खासा ध्यान दिया है। केंद्र सरकार ने बिजनेस फ्रेंडली इकोसिस्टम विकसित किया है, मोदी सरकार के प्रयासों से देश की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में काफी उछाल आया है और इनोवेशन इंडेक्स में भी देश की रेंकिंग बेहतर हुई है।

 

नबाव और निजाम की संस्कृति से मुक्त विकसित और आधुनिक हैदराबाद के लिए कृतसंकल्पित

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं हैदराबाद की जनता को भरोसा दिलाता हूँ कि हम हैदराबाद को नबाव और निजाम की संस्कृति से मुक्त एक ऐसा विकसित और आधुनिक शहर बनायेंगे जहां सर्वांगीण विकास हो और सब को बराबर का मौक़ा मिले। हम एक ऐसे हैदराबाद शहर के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं जहाँ किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। हम डायनेस्टी से डेमोक्रेसी की ओर जाना चाहते हैं। चाहे ओवैसी हों या केसीआर, हमसे तो सवाल बहुत पूछे जाते हैं लेकिन इतने बड़े तेलंगाना में क्या आपके परिवार और आपके संबंधियों के अलावे किसी और में आगे बढ़ने की, नेतृत्व करने की प्रतिभा नहीं है! हम हैदराबाद को भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते हैं। तेलंगाना में भ्रष्टाचार सारी सीमाओं को लाँघ गया हम राज्य को तुष्टिकरण के दौर से सर्वांगीण विकास के युग में ले जाना चाहते हैं। शहर का एक बड़ा हिस्सा जो अपने-आप को अपमानित महसूस करता हैं, हम उन्हें भरोसा दिलाना चाहते हैं कि किसी की हिम्मत नहीं होगी कि आपको दोयम दर्जे का नागरिक बताये। हम बारिश और बाढ़ से परेशान हैदराबाद को बाढ़-मुक्त और जल-जमाव मुक्त शहर के रूप में विकसित करेंगे।

 

केसीआर पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि आप मजलिस से समझौता करते हैं, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं क्योंकि लोकतंत्र में किसी के साथ भी समझौता करना हर किसी का अधिकार है लेकिन आखिर आप गुप्त समझौता क्यों करते हैं? क्या आपमें इतनी हिम्मत नहीं कि सार्वजानिक रूप से सीट शेयर का एलान कर चुनाव लड़ें? एक कमरे में बंद होकर क्यों सीटों का समझौता किया जाता है? अभी भी प्रचार में कुछ समय बाकी है, ओवैसी और केसीआर दोनों सार्वजनिक रूप से हैदराबाद की जनता को बताएं कि हाँ, हम आपस में समझौता कर चुनाव लड़ रहे हैं।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कारण ही आज तेलंगाना से लेकर मराठवाड़ा तक और हैदराबाद भारत के साथ जुड़ा हुआ है। जिन्होंने उस वक्त पाकिस्तान में जाने की मुहिम चलाई थी, हम उस निजाम संस्कृति से मुक्त हैदराबाद बनाना चाहते हैं।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन