Salient points of the press conference of senior BJP Leader Shri Rajeev Chandrasekhar.


द्वारा श्री राजीव चंद्रशेखर -
24-09-2024
Press Release

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस पार्टी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो सीएम सिद्धारमैया तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें, ताकि मुडा भूमि घोटाले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो सके।

************************

मुडा भूमि घोटाले मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ होने वाले जांच को सही ठहराया है।

************************

मुडा घोटाला मामले में सीएम सिद्धरमैया पर तथ्यों के आधार पर आरोप लगे हैं।

************************

राहुल गांधी कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार, मुडा भूमि घोटाले, वाल्मिकी घोटाले आदि पर प्रेस कांफ्रेंस करें।

************************

राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का एक ही उद्देश्य है कि वे भ्रश्टाचार के माध्यम से अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा अमीर बनाए और घोटाले करके अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा भूमि उपलब्ध करा सके।

************************

सिद्धारमैया के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष के परिवार के सदस्यों को भी डिफेंस एयरोस्पेश पार्क में नियमों को तोड़ मरोड़ कर भूमि उपलब्ध करायी गयी।

************************

कांग्रेस पार्टी की नैतिक मापदंड में सिद्धारमैया और उनके मंत्री पूरी तरह सही हैं, क्योंकि कांग्रेस के लिए मुडा भूमि घोटाला, वाल्मिकी घोटाला आदि घपले-घोटाले करना कोई गलत काम नहीं है।

************************

इंडीए एलायंस के एक मुख्यमंत्री थे, जिन्हें शराब घोटाले में जेल होने पर भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया था। कांग्रेस सहित इंडी एलायंस के नेता राजनीति में नैतिकता का तार-तार कर दिए हैं।

************************

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने आज केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल ने मुडा भूमि घोटाले मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खिलाफ जांच करने की अनुमति दी थी, उस अनुमति को कर्नाटक हाईकोर्ट ने आज सही ठहराया है और सीएम सिद्धारमैया के यचिका को खारिज कर दिया है। इसलिए, सीएम सिद्धारमैया से मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दें।

 

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए मांग की और उनसे जवाब की उम्मीद की-

 

·       कांग्रेस पार्टी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो सीएम सिद्धारमैया तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें, ताकि मुडा भूमि घोटाले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो सके।

 

·       कांग्रसे नेता राहुल गांधी कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार, मुडा भूमि घोटाले, वाल्मिकी घोटाले आदि पर प्रेस कांफ्रेंस करके देश की जनता को बताए कि कांग्रेस पार्टी के नेता सत्ता में आते ही गरीबों के पैसा को क्यों लूटने लग जाते हैं?

 

·       राहुल गांधी ने अमेरिका में अलग-अलग जगहों पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और भारतीय संविधान एवं भारतीय लोकतंत्र को अपमानित करते हैं। लेकिन राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता और सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं?  

 

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि हाईकोर्ट में सीएम सिद्धारमैया ने मुडा भूमि घोटाले मामले में अपने खिलाफ चल रहे जांच को रोकने के लिए याचिका दायर की थी। श्री चंद्रशेखर ने एक कहावत कहते हुए कहा कि “यह कुछ वैसा ही जब एक कुकीज चुराने वाले चोर तब पकड़ा गया, जब उसने कुकिज चुराने के लिए जार में हाथ डाला था।“ उन्होंने कहा कि मुडा घोटाला मामले में सीएम सिद्धरमैया पर तथ्यों के आधार पर आरोप लगे हैं। जब मुडा भूमि घोटाले मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ जांच करने के लिए जांच एजेंसी ने कर्नाटक के राज्यपाल से अनुमति मांगी, तब राज्यपाल ने कानूनी सलाह लेने के बाद इस मामले में जांच की अनुमति दी। इसके बाद जब सिद्धारमैया ने हाईकोर्ट मे याचिका दायर कर उनके खिलाफ होने वाले जांच को रोकने की कोशिश की, तब हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टया में घोटाले की जाँच को सही ठहराते हुए सिद्धारमैया की याचिका को खारिज कर दिया और जांच की कार्रवाई रोकने से इनकार कर दिया है। यह पूरा घटनाक्रम का तथ्य सार्वजनिक है।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बहुत सारे झूठे वादे करके कर्नाटक में सरकार बनाई। आज स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को कर्नाटक की जनता के कल्याण या विकास के बारे में कोई रूचि नहीं है,  बल्कि उनका एक ही उद्देश्य है कि वे भ्रष्टाचार के माध्यम से अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा अमीर बनाए और घोटाले करके अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा भूमि उपलब्ध करा सके। वाल्मीकि आदिवासी विकास निगम घोटाले में 180 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध हस्तांतरण शामिल था सिद्धारमैया के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष के परिवार के सदस्यों को भी डिफेंस एयरोस्पेश पार्क में नियमों को तोड़ मरोड़ कर भूमि उपलब्ध कराया गया है।

 

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि इंडी एलायंस के घटक दलों में भी भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है और नैतिकता का अनोखा मापदंड है। इंडीए एलायंस के एक मुख्यमंत्री थे, जिन्हें शराब घोटाले में जेल होने पर भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया था। कांग्रेस सहित इंडी एलायंस के नेता राजनीति में नैतिकता को तार-तार कर दिए हैं। यही हाल कर्नाटक मे है, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुडा घोटाला करने का आरोप लगे और हाईकोर्ट ने भी प्रथम दृश्टया मे आरोपो को सही मानते हुए सिद्धारमैया की याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बाजूद सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया और न ही कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया है।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मंत्री डी के शिवकुमार के लिए भ्रष्टाचार और घपले-घोटाले करना कोई गलत काम नहीं है। कांग्रेस पार्टी की नैतिक मापदंड में सिद्धारमैया और उनके मंत्री पूरी तरह सही बैठते हैं, क्योंकि कांग्रेस के लिए मुडा भूमि घोटाला, वाल्मिकी घोटाला आदि घपले-घोटाले करना कोई गलत काम नहीं है। अदालत मानती है कि यह घपले-घोटाले गलत है, राज्यपाल मानते हैं कि यह गलत है, भारतीय जनता पार्टी मानती है कि यह गलत है, जनता मानती है कि यह लूट-घोटाले गलत है, किन्तु कांग्रेस के लिए यह सब गलत नहीं है। क्योंकि, कांग्रेस पार्टी के इतिहास में घोटाले-घपले की लंबी लिस्ट है।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन