Salient points of the press conference of senior BJP leader Smt. Locket Chatterjee (MP)


द्वारा श्रीमती लॉकेट चटर्जी -
19-02-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं सांसद श्रीमति लॉकेट चटर्जी की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

संदेशखाली में टीएमसी के गुंडे चुन-चुन कर हिंदू महिलाओं की इज्जत लूट रहे हैं और सीएम ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति चमकाने के लिए चुप बैठी हैं।

**************************

सीएम ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में जंगलराज व्याप्त है। सीएम ममता बनर्जी की सरकार में महिलाओं का शोषण करने वाले शेख शाहजहां समेत अन्य माफियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

**************************

टीएमसी नेता शेख शाहजहां और टीएमसी के गुंडे महिलाओं के साथ कुकृत्य को अंजाम देते रहे और महिलाओं के मना करने पर उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हैं और उनके आधार कार्ड और जॉब कार्ड को छीन लेते हैं और उनकी जमीन भी हड़प लेते हैं।

**************************

सीपीएम सरकार के समय से ही शेख शाहजहां ने संदेशखाली में अपना माफियाराज कायम कर रखा था और ममता बनर्जी ने सत्ता में आते ही उसे वहां का सभापति भी बना दिया गया। ममता सरकार से मांग है कि महिलाओं के साथ ऐसे नृशंस अत्याचार करने वाले शेख शाहजहां के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करे।  

**************************

ममता बनर्जी महिलाओं को 500 रुपए प्रति महीने देने का ढिंढोरा पीटती हैं, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार के इन 500 रुपए के बदले में पश्चिम बंगाल में हिंदू महिलाओं की अस्मिता और इज्जत लूटी जा रही है।

**************************

ममता बनर्जी सरकार में पुलिस शेख शाहजहां का संरक्षण देती है और पीड़िताओं के एफआईआर तक दर्ज नहीं किया जाता है। मीडिया को अपनी आपबीती बता रही पीड़ित महिलाओं के घरों में जाकर टीएमसी के गुंडे उनको धमका रहे हैं। 

**************************

पश्चिम बंगाल मां शारदा, सुभाष चंद्र बोस, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमि है, लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज ये प्रदेश महिलाओं के बलात्कार और अत्याचार, बम, आग और गोलियों के नाम से कुख्यात हो गया है।

**************************

 

जिस तरह पाकिस्तान, ईरान और इराक में महिलाओं पर अत्याचार होते हैं, आज वैसी ही स्थिति पश्चिम बंगाल में बन गई है। एक मीडिया रिपोर्ट ने आशंका व्यक्त की है कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल एक मुस्लिम राज्य बन जाएगा।

**************************

 

भारतीय जनता पार्टी की सांसद श्रीमति लॉकेट चटर्जी ने आज सोमवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं के जिम्मेदार शेख शाहजहां की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में जंगलराज है। सीएम ममता बनर्जी की सरकार में महिलाओं का शोषण करने वाले शेख शाहजहां समेत अन्य माफियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

 

श्रीमति लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से उठ रही महिलाओं की चीखें महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुनाई नहीं दे रही है, जो ममता सरकार के ऊपर एक कलंक है। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में मुगलों जैसा क्रूर और अन्याय का शासन स्थापित की हुई हैं। कोलकाता से महज 30 किलोमीटर दूर संदेशखाली में शेख शाहजहां, उत्तर सरदार और शिबू हाजरा का माफियाराज कायम है। ये माफियाराज आज से नहीं, बल्कि वाम फ्रंट के शासन के समय से ही स्थापित है। संदेशखाली के लोगों ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी और सजा देने के लिए आवाज उठाई, लेकिन 34 वर्षों के शासन में वाम फ्रंट ने भी कभी कोई कार्रवाई नहीं की और उसके बाद तृणमूल सरकार के शासन में शेख शाहजहां और अन्य माफियों को संरक्षण मिलने लगा। सीएम ममता बनर्जी की सरकार ने तो शेख शाहजहां को वहां का सभापति भी बना दिया गया।

 

श्रीमती चटर्जी ने बताया कि शेख शाहजहां और उसके पाले हुए गुंडे वर्षों से महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं। अत्याचार की सारी हदें पार कर दी थीं, ये गुंडे रात 11 -12 बजे फोन करके महिलाओं को काम के बहाने बुलाते थे और महिलायें जब रात में जाने के लिए मना करती थीं, तब टीएमसी गुंडों द्वारा उन्हें, उनके पति और बच्चों की हत्या करने की धमकी दी जाती थी। परिवार को बचाने के लिए मजबूरन महिलाओं को उनके पास जाना पड़ता था। महिलाओं के साथ ये माफिया और अत्याचारी क्या क्या करते थे, ये आज मीडिया रिपोर्ट्स में बखूबी सामने आ रहे हैं। महिलाएं खुद बता रही हैं कि दो-तीन दिन तक, शेख शाहजहां और उसके संरक्षित गुंडे उनके साथ कुकृत्य को अंजाम देते थे। महिलाओं को इस कदर लाचार कर दिया जाता था कि उनके मना करने पर ये गुंडे उनकी जमीन हड़प लेते थे और खेतों में नमक का पानी भर देते थे, जिससे जमीन बंजर हो जाती थी।

 

भाजपा सांसद ने कहा कि पीड़िताओं के आधार कार्ड और जॉब कार्ड भी शेख शाहजहां और उसके साथी अपने पास रख लेते थे। ममता सरकार की पुलिस भी शेख शाहजहां का समर्थन करती रही और अगर कोई महिला उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने जाती थी, तो पुलिस उस महिला से शेख शाहजहां की मंजूरी मांगती थी। कल ममता बनर्जी कह रही थीं कि शेख शाहजहां के खिलाफ एक भी एफआईआर दर्ज नहीं है, लेकिन वास्तविकता यह है कि सीएम ममता बनर्जी की पुलिस भी इन गुंडों से मिली हुई है। पश्चिम बंगाल का पूरा प्रशासन आज तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के इशारों पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेख शाहजहां को ममता सरकार के संरक्षण में भगाया गया है।

 

कल शिबू सरदार को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपी शेख शाहजहां अब भी फरार है। शेख शाहजहां के परिवार के सदस्य उससे बातचीत करते हैं, लेकिन पुलिस उस माफिया को अब तक नहीं ढूंढ पाई है। इसका मुख्य कारण है कि सीएम ममता बनर्जी की सरकार शेख शाहजहां को संरक्षण दे रही है। आगामी लोकसभा में मात्र 30 प्रतिशत मतों के लिए ममता बनर्जी हिंदू महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहीं हैं। ममता बनर्जी महिलाओं को 500 रुपए प्रति महीने देने का ढिंढोरा पीटती हैं, लेकिन ममता सरकार में इन 500 रुपए के बदले में पश्चिम बंगाल में हिंदू महिलाओं की अस्मिता और इज्जत लूटी जा रही है। बजट में ममता सरकार ने इस राशि को 500 रुपए से 1000 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी को हिंदू महिलाओं की सम्मान की कोई चिंता नहीं है। हाल ही में, संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं जब अपना मुंह ढंक कर मीडियाकर्मियों को अपनी आपबीती बता रही थीं, तो वे अपने ऊपर हमला होने की आशंका जताते हुए अपनी पहचान दिखाने से इनकार रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में पहुंचकर मीडिया से बात करने वाली पीड़ित महिलाओं के घरों को लूट रहे हैं।

 

जिस तरह का अत्याचार पाकिस्तान, इरान और इराक में महिलाओं पर किए जाते हैं, ठीक उसी प्रकार के हालात पश्चिम बंगाल में बनी हुई है। एक महिला सीएम होकर भी  ममता बनर्जी इस मामले पर चुप्पी साधे बैठी हैं और वे लोगों को गुमराह करने के लिए इस मामले को आरएसएस की साजिश बता रही हैं। ममता बनर्जी को महिलाएं ही चुन कर शासन में लाई थीं, क्योंकि पश्चिम बंगाल में वाम दलों के 34 वर्षों के शासन में महिलाएं अत्यंत असुरक्षित थीं, लेकिन आज देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। इन अत्याचारियों पर कार्रवाई करने की बजाय सीएम ममता बनर्जी कह रही हैं कि ये महिलाएं बाहरी हैं, लेकिन ये महिलाएं अपना आधार कार्ड दिखा कर कह रही हैं किममता दीदी हम संदेशखाली की ही रहने वाली महिलाएं हैं और हमने ही आपको चुन कर मुख्यमंत्री बनाया है। महिलाओं पर अत्याचार करने वाले शाहजहां शेख पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है।

 

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर भी तृणमूल के गुंडों ने हमला किया और उन्हें वहां अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी को पुलिस ने वहां जाने से रोक दिया। यह अत्यंत शर्मनाक है कि एनसीडब्ल्यू कमीशन को भी वहां जाने से रोक दिया गया। तृणमूल के माफिया घर घर जाकर लोगों को धमकी दे रहे हैं कि अगर कैमरा के सामने आएंगे, तो उनको जान से मार दिया जाएगा। खुद को असुरक्षित महसूस करने के कारण पश्चिम बंगाल में सभी महिलाओं ने तलवारें उठा ली हैं। तृणमूल के नेताओं ने ईडी अधिकारी पर भी जानलेवा हमला किया। शेख शाहजहां पर तृणमूल के नेता ज्योतिप्रिया मल्लिक का हाथ है और उनके बिना कहे एक पत्ता भी नहीं हिलता, उन्होंने संदेशखली पर एक तरह से कब्जा किया हुआ है।

 

पश्चिम बंगाल मां शारदा, सुभाष चंद्र बोस, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमि है, लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज ये प्रदेश महिलाओं के बलात्कार और अत्याचार, बम, आग और गोलियों के नाम से कुख्यात हो गया है। पश्चिम बंगाल में महिलाएं अत्याचार के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रहीं हैं और उन्होंने तय कर लिया है कि आगामी 2024 चुनावों में महिलाओं के लिए कलंक बन चुकी ममता सरकार को उखाड़ फेकेंगी। एक पत्रकार ने अपने एक लेख में आशंका व्यक्त की है कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल एक मुस्लिम राज्य बन जाएगा। ममता बनर्जी महिलाओं के मामले में पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी हैं और झूठी बयानबाजी कर रहीं हैं, जो बेहद शर्मनाक है।

 

पूरा देश चाहता है कि जिस तरह से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान का वातावरण दिया है और देश को विकास के मार्ग पर तेजी आगे बढ़ाया है, उसी तरह का वातावरण पश्चिम बंगाल में भी होना चाहिए। लेकिन ममता बनर्जी की सरकार इसके विपरीत काम कर रही है और इस बात की आशंका है कि पश्चिम बंगाल का घर-घर कहीं एक संदेशखाली बन जाए। भारतीय जनता पार्टी ममता सरकार से मांग करती है कि संदेशखली के मुख्य अपराधी शेख शाहजहां के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करे।

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन