Salient points of the press conference of Shri Brij Lal (MP) Rajya Sabha & EX DGP (UP)


द्वारा श्री बृजलाल -
29-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी श्री बृज लाल की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

कांग्रेस पार्टी ने संविधान में सबसे ज्यादा बदलाव किया है और अब कांग्रेस पार्टी ही भाजपा के खिलाफ संविधान बदलने की झूठी अफवाह फैला रही है।

**********************
भीम-मीम की बात करने का ढोंग करने वाली कांग्रेस के दिल में केवल मीम-मीम है।

**********************
1961
में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा था कि उन्हें आरक्षण पसंद नहीं है।

**********************
कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के सभी घटक पार्टियां दलित, आरक्षण, बाबा साहब और संविधान विरोधी हैं।

**********************
कांग्रेस जनता में भ्रम फैला रही है लेकिन जनता जानती है कि भाजपा संविधान की सबसे बड़ी रक्षक पार्टी है।

**********************
बाबा साहब अंबेडकर कभी धारा 370 लगाना नहीं चाहते थे लेकिन जवाहर लाल नेहरू ने जबरन इसे लागू करवाया था।

**********************
कांग्रेस की नीतियों के कारण आज तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एससी, एसटी और ओबीसी का संवैधानिक आरक्षण लागू नहीं हुआ और विडंबना यह है कि ओबीसी की राजनीति करने वाले अखिलेश, लालू और तेजस्वी ने कभी इसका विरोध नहीं किया है।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद श्री बृज लाल ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में  कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ झूठे अफवाह फ़ैलाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान में सबसे ज्यादा बदलाव किया है और अब कांग्रेस पार्टी ही भाजपा के खिलाफ संविधान बदलने की झूठी अफवाह फैला रही है।

 

श्री बृज लाल ने कहा कि कांग्रेस देश की जनता के बीच एक झूठा नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देगी। कांग्रेस भीम-भीम की बात तो करती है लेकिन इनके दिल में केवल मीम-मीम है। कांग्रेस सदैव आरक्षण, संविधान और एससी-एसटी विरोधी रही है। श्री बृजलाल ने अपने वक्तव्य के समर्थन में एक तथ्य पेश करते हुए बताया कि 1961 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा था कि उन्हें आरक्षण पसंद नहीं है। हाल ही में, कर्नाटक सरकार ने ओबीसी आरक्षण को छीनकर वर्ग विशेष को दे दी है। बाबा साहब (डॉ. भीम राव अम्बेडकर) ने कहीं भी धर्म आधारित आरक्षण नहीं दिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में ओबीसी कोटे में आरक्षण कमकर वर्ग विशेष को धर्म के आधार पर आरक्षण दिया था। इसके अलावा, कांग्रेस द्वारा गठित रंगनाथ मिश्रा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में दलित आरक्षण में से वर्ग विशेष को आरक्षण देने की सिफारिश की थी। कांग्रेस का धार्मिक आधार पर आरक्षण देना पूरी तरह से संविधान विरोधी है।

 

राज्यसभा सांसद श्री लाल ने कहा कि जम्मु एवं कश्मीर से धारा 370 हटने से सबसे ज्यादा फायदा कश्मीर के दलित, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय को हुआ है। श्री बृज लाल ने एक प्रकरण का उल्लेख करते हुए बताया कि 1958 में पंजाब से कश्मीर गए एक सफाई कर्मी परिवार की चौथी पीढ़ी के बेटे को पीएचडी करने के बाद भी धारा 370 के कारण नौकरी नहीं मिली। अब कांग्रेस सत्ता में आने पर पुनः 370 लागू करने की बात करती है इसीलिए कांग्रेस सबसे बड़ी संविधान विरोधी है। बाबा साहब धारा 370 लगाना नहीं चाहते थे लेकिन जवाहर लाल नेहरू ने जबरन धारा 370 लागू करवाई थी।

 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मामले में कांग्रेस के भेदभाव का उल्लेख करते हुए श्री लाल ने कहा कि कांग्रेस के तुष्टीकरण के कारण आज तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एससी, एसटी और ओबीसी का संवैधानिक आरक्षण लागू नहीं हुआ। 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस नियम के साथ और छेड़छाड़ की थी लेकिन 2005-06 में इलाहाबाद न्यायालय की डिविजनल बेंच ने इसे खारिज कर दिया था और अब कांग्रेस अपने इस भेदभाव को सही ठहराने के लिए सर्वोच्च न्यायालय गई है। विडंबना यह है कि ओबीसी की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने इसका कभी विरोध नहीं किए है। कांग्रेस ने बाबा साहब को सबसे ज्यादा अपमान किया है और उन्हें भारत रत्न तक से सम्मानित नहीं किया। 1990 में भाजपा सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया था। अब कांग्रेस नेता “विरासत टैक्स” लगाकर जनता की 55 प्रतिशत संपत्ति हड़पने की बात कर रही है।

 

श्री लाल ने कहा कि बताया कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस संविधान में बदलाव का झूठा नैरेटिव फैला रही है, लेकिन संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन तो स्वयं कांग्रेस पार्टी ने ही किए हैं। राजीव गांधी ने कहा था कि यदि जरूरत पड़ी तो हम संविधान बदलेंगें और इसके बाद भी ये लोग कहते हैं कि भाजपा संविधान बदल देगी। 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लगाकर संविधान का क्या हाल किया गया था वो किसी से भी छिपा नहीं है।

 

भाजपा नेता श्री लाल ने कांग्रेस से सवाल पूछे कि क्या धर्म के आधार पर आरक्षण देना एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों का हनन नहीं है? कांग्रेस ने एससी, एसटी और पिछड़ों के आरक्षण को नुकसान पहुंचाया है और उसका उदाहरण कर्नाटक और आंध्र प्रदेश है। कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब को दो बार चुनाव हरवाया, बाबा साहब को अपमानित करते रहे और संविधान बनाने वाले बाबा साहब की भूमिका को भी नकारते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं दलित समाज से हूं और दलित समाज के लोग कहते हैं कि वैसे तो कांग्रेस सत्ता में आएगी नहीं, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन सत्ता में आ गयी तो एससी,एसटी और ओबीसी का आरक्षण हड़प कर धार्मिक आधार पर मुसलमानों को दे देगी। बाबा साहब कभी भी धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं चाहते थे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा दिया गया आरक्षण हमेशा रहेगा और इसको कोई भी बदल नहीं सकता।

 

भाजपा के राज्यसभा सांसद श्री लाल ने कहा कि कांग्रेस दलितों में संविधान के बदले जाने का भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सच यह है कि यदि कोई पार्टी संविधान की सबसे बड़ी रक्षक है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। श्री लाल ने पुराने समय का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम सभी सांसद पुराने संसद भवन से नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे थे, तब आगे-आगे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हाथ में संविधान लेकर चल रहे थे और पीछे-पीछे हम लोग जब नए संसद भवन में पहुंचे, तो उस समय न तो कोई कांग्रेस सांसद थे, न टीएमसी सांसद थी और न ही इंडी एलायंस के एक भी नेता थे । कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सभी घटक पार्टियां संविधान विरोधी, दलित विरोधी, आरक्षण विरोधी और बाबा साहब के विरोधी हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी कभी भी ऐसा होने नहीं देगी। दलित होने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी और उनकी पार्टी जनता को भ्रमित कर रही है।

 

**********************




 

To Write Comment Please लॉगिन