Salient points of press conference of Union Minister Shri G. Kishan Reddy & BJP National General Secretary Shri Tarun Chugh about programs initiated by the BJP on forthcoming dedication of Kashi Vishwanath Dham by Hon’ble PM Shri Narendra Modi Ji, Dec13


द्वारा श्री जी किशन रेड्डी -
07-12-2021
Press Release

 

 

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी मेंदिव्य काशी - भव्य काशी" की आवधारणा को साकार करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा काशी धाम के लोकार्पण कार्यक्रम के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन-नेता, भारत की महान पुरातन संस्कृति को दुनिया भर में पुनः प्रतिष्ठित करने वाले ध्वजवाहक एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीदिव्य काशी - भव्य काशी" के सपने को साकार कर रहे हैं। भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा द्वारा 13 दिसंबर, 2021 को लोकार्पण हो रहा है, यह हम सभी के लिए अत्यंत ही प्रसन्नता एवं गौरव का विषय है। देश भर से धर्माचार्य, साधुसंत, प्रबुद्धजन, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण प्रत्यक्ष रूप से काशी में इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के अनोखे तादात्म्य, सामाजिक समरसता, अखंडता और एकता का प्रतीक होगा।

 

भगवान् शिव की जटा से निकली परम पावनी माँ गंगा की तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी अत्यंत ही पुरातन नगरी है। इसे पवित्र सप्तपुरियों में से एक माना जाता है। इस महान नगरी का जिक्र ऋग्वेद, स्कन्द पुराण, रामायण एवं महाभारत और मत्स्यपुराण सहित कई ग्रंथों में मिलता है। ऋग्वेद में कहा गया है “काशीरित्ते.. आप इवकाशिनासंगृभीता:”।

 

अद्भुत है काशी धाम, जहां हर ओर गूंजता है महादेव का नाम। माना जाता है कि भगवान शिव ने इस 'ज्योतिर्लिंग' को स्वयं के निवास से प्रकाशपूर्ण किया है। भगवान् शिव के त्रिशूल पर बसी काशी नगरी के पुनरुद्धार के लिए राजर्षि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो संकल्प लिया था, वह काशी विश्वनाथ धाम के रूप में 13 दिसंबर, 2021 को मूर्त रूप लेने वाला है। इस कालजयी कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने पार्टी स्तर पर कई कार्यक्रमों की रचना की है। ये कार्यक्रम एक महीने तक पूरे देश में आयोजित किये जायेंगे जो 13 दिसंबर 2021 से शुरू होकर मकर संक्रांति तक अर्थात् 14 जनवरी 2021 तक चलेंगे। पार्टी के सभी जन-प्रतिनिधि इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कई कार्यक्रमों की शुरुआत पहले ही हो चुकी है।

 

13 दिसंबर, 2021 को देश के सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, देश भर में लगभग 51,000 स्‍थानों पर बड़े स्क्रीन लगाये जायेंगे जिस परदिव्य काशी - भव्य काशी” के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। इसके अतिरिक्त माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को देखने के लिए सभी प्रमुख मंदिरों, मठों एवं अन्य धार्मिक संस्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाए जायेंगे। ज्योतिर्लिंगों सहित इन सभी जगहों पर आयोजित भव्य कार्यक्रमों में बड़े-बड़े धर्माचार्य, साधु-संत एवं प्रबुद्धजन सहित पार्टी के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। पार्टी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं।

 

देश के सभी मंडलों में शिवालय तथा प्रमुख मठ मंदिरों में व्यवस्थित रूप से स्क्रीन लगा कर 13 दिसंबर के अभूतपूर्व कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा जिसमें पार्टी कार्यकर्ता श्रद्धालुओं, प्रबुद्धजनों, पुजारियों, महंतों तथा साधु-संतों के साथ भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश के सभी गाँवों में भी इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी जिसमें गाँव के लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे। पार्टी स्तर पर इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ जी के नेतृत्व में एक केंद्रीय समन्वय समिति द्वारा एक प्रभावी योजना बनाई गई है। सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी ईकाई का एक बड़ा एवं भव्य कार्यक्रम किसी किसी मंदिर, मठ, आश्रम या अन्य धार्मिक स्थल पर आयोजित होगा जिसमें साधु-संतों, धर्माचार्यों, प्रबुद्धजनों, पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में “दिव्य काशी- भव्य काशी” पर साहित्य भी दिया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में धर्माचार्यों एवं साधु-संतों को पार्टी द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।

 

भले ही ये कार्यक्रम 13 दिसंबर से शुरू होंगे लेकिन इसके संबंध में कई कार्यक्रमों की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। 08 और 09 दिसंबर, 2021 को देश के हर जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय स्तर पर “दिव्य काशी- भव्य काशी” कार्यक्रम को लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। देशभर में दिनांक 10, 11 एवं 12 दिसंबर, 2021 को देश के सभी मंदिरों, मठों, आश्रमों, धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें चुने हुए सभी प्रतिनिधि विधायक सांसद/मंत्री एवं मुख्यमंत्री/उप-मुख्यमंत्री भाग लेंगे। 13 दिसंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश के सभी प्रांतों में संयोजक एवं दो-दो सह-संयोजक बनाए गए हैं।

 

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत 05 दिसंबर को ही हो चुकी है जो 12 दिसंबर 2021 तक चलेगी। काशी के हर वार्ड में स्वच्छता अभियान व्यापक रूप से चल रहा है। 13 दिसंबर के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए 08 दिसंबर से संवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है जो 12 दिसंबर तक चलेगी। इसमें महानगर एवं काशी जिला से 300 वालंटियरों की टीम तैयार की गई है। भजन मंडली भी बनाई गई है।

 

आस्था के सर्वोच्च शिखर बिंदु काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश के लोग दीपक जलाकर अपने घरों में भगवान शिव का आह्वान करेंगे। भाजपा प्रत्येक गाँव, नगर, शहर में दीपोत्सव के लिए अभियान चलाएगी। इससे वैचरिक प्रतिबद्धता के साथ-साथ अपनी महान पुरातन संस्कृति से लोग रू--रू भी होंगे। इसे सफल बनाने के लिए दीप व्यवस्था कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है जो बूथ स्तरीय संपर्क करेगी और दीप वितरण की व्यवस्था देखेगी। इसके साथ ही काशी में लेजर शो, आतिशबाजी के साथ रोशनी से समस्त मंदिर, शहर की गलियां, चौराहे और अन्य सार्वजनिक स्थान रोशनी से नहाएंगे। श्रीकाशी विश्वनाथधाम के लोकार्पण के दिन सभी नावें सजेंगी। नाव पर लाइट भी भी व्यवस्था होगी। काशी में लाइटिंग व्यवस्था (12 से 14 दिसम्बर, 2021) को चुस्त-दुरस्त बनाने के लिए एक बड़ी योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई है। पार्टी संगठन भी इसमें सहयोग करेगा।

 

14 दिसम्‍बर, 2021 को भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान मुख्‍यमंत्री एवं उप मुख्‍यमंत्रियों का सम्‍मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, माननीय श्री बी.एल. संतोष जी, राष्‍ट्रीय महामंत्री (संगठन) सम्मिलित रहेंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री तरूण चुग व सह प्रभारी श्री आशीष सूद हैं। सभी मुख्‍यमंत्री/उप मुख्‍यमंत्री तीन दिन का धार्मिक व सांस्‍कृतिक (दिनांक 13, 14, 15 दिसम्‍बर, 2021) प्रवास भी होगा। सभी दिनांक 13 दिसम्‍बर, 2021 की दोपहर काशी पहुंचेंगे।

 

17 दिसम्‍बर, 2021 को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा एवं उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्रालय महापौरों का सम्‍मेलन काशी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री अरूण सिंह व सह-प्रभारी श्रीमती रेखा गुप्‍ता हैं।

 

23 दिसंबर, 2021 को काशी में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु एक महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के कृषि वैज्ञानिक, उन्नत किसान सहित कृषि विशेषज्ञ भाग लेंगे। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि एवं किसानों को लगातार लाभान्वित करने वालें एवं किसानों की चिंता को हमेशा सर्वोपरि मानने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम में संबोधन प्राप्त होगा। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा द्वारा सभी मंडलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी मंडलों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जायेगी जिसमें मंडल के किसान तथा कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं तथा उपलब्धियों का पत्रक भी वितरित किया जाएगा। मंडल स्तर पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों से प्राकृतिक खेती के संबंध में प्राप्त सुझावों को किसान मोर्चा लिपिबद्ध करेगी और इन सुझावों पर मंथन कर इसे आगे भेजा जाएगा। कार्यक्रम का समन्वय केन्द्रीय स्तर पर श्री अरूण सिंह जी व श्री राजकुमार चाहर जी करेंगे।

 

दिव्य काशी - भव्य काशी" के संबंध में सरकारी पुस्तिका और प्रसाद के वितरण 5 लाख घरों में किया जाएगा।

 

12 जनवरी, 2022 को स्‍वामी विवेकानंद जी के जन्‍मदिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में युवा सम्‍मेलन का आयोजन करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम को करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन केंद्रीय/प्रदेश व जिला स्‍तर पर किया गया है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन