Salient points of press statement of BJP National Spokesperson Shri Shehzad Poonawala


द्वारा श्री शहजाद पूनावाला -
24-05-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के प्रेस वक्तव्य के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज केन्द्रीय कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की ब्रिटेन के पूर्व सांसद जेरमी कोर्बिन से हुई मुलाकात को देश विरोधी अभियान बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की यह मुलाकात कोई संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है और एक सोची समझी साजिश है।

 

राहुल गाँधी पर देश विरोधी अभियान को बल देने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते करते राहुल गाँधी अब देश विरोध में इस कदर उतर गए हैं कि दुनियाभर में भारत विरोधी अभियान चलाने वाले लोगों से लगातार मिल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अब INC के बदले ANC अर्थात “इंडियन नेशनल कांग्रेस” के बदले “एंटी नेशनल कांग्रेस” बन गयी है। कांग्रेस पार्टी अंतर्राष्ट्रीय मंच से देश की संवैधानिक संस्थाओं सहित भारतीय सेना के उपर सवालिया निशान लगाते हुए भारत को लगातार बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रही है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जेरमी कोर्बिन अक्सर जम्मू एवं कश्मीर और भारत विरोधी बयान देते रहे हैं। जेरमी कॉरबिन ने कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर को भारत से अलग हो जाना चाहिए। जेरमी ने भारतीय सेना को ओक्युपाइंग सेना बताया था। ऐसे भारत विरोधी तत्व से राहुल गाँधी मुलाकात कर एक तरह से उनकी बातों को जायज ठहराने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि जेरमी कोर्बिन के बयान को उनकी ही लेबर पार्टी ने नकार दिया है। ऐसे व्यक्ति से मुलाकात कर राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस का “हाथ” हमेशा देश के  दुश्मनों के साथ है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि डोकलाम संकट के दौरान राहुल गाँधी चीन के राजदूत से मिलते हैं। इससे पहले कांग्रेस पार्टी चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू करती है। देश जानती है कि इस समझौते के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने चीन के साथ भारत के आर्थिक हितों का सौदा किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान जाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हटाने के लिए मदद की गुहार लगाते हैं। ये सभी तथ्य कांग्रेस के असली चरित्र को दर्शाता है.

 

पाकिस्तानी प्रोपगेंडा को बल देने के लिए कांग्रेस को कठघड़े में खड़ा करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उरी आतंकी हमला और पुलवामा आतंकी हमला होने पर भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करती है तो राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी उसके सबूत मांगती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री श्री अमित शाह की रणनीति ने जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 जब हटाया तो राहुल गाँधी उसके विरोध में बयान देते दिखे। उस बयान को पाकिस्तान अपने डोजिएयर के पहले पन्ने पर छापकर भारत के विरोध में यूनाईटेड नेशन में पेश किया था। कांग्रेस पार्टी ने पुलवामा हमले और मुंबई हमले का दोष पाकिस्तान पर डालने के बदले भारतीयों पर थोपने की कोशिश की थी। कांग्रेस पार्टी भाजपा विरोध में चीन और पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा में सुर से सुर मिला रही है, चाहे वह गलवान का मामला हो या सर्जिकल स्टाइक हो या फिर धारा 370 खत्म करने या जम्मू एवं कश्मीर का मामला हो।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी संसद में कहते हैं कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का नहीं बल्कि भारत एवं पाकिस्तान का मामला है। यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने वर्षों पहले जम्मू-कश्मीर मामले को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने का प्रस्ताव रखा था। कांग्रेस आज उसी प्रस्ताव को कुत्सित तरीके से बल देने का प्रयास कर रही है। वास्तव में, राहुल गांधी जिस तरीके से जेरमी कोर्बिन से मुलाकात की है वह महज संयोग नहीं है बल्कि एक सोची समझी साजिश है।

(महेंद्र कुमार)

 

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन