Salient points of the press statement by Hon’ble Union Home Minister & Minister for Co-operation Shri Amit Shah thanking Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji and Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman ji for Union Budget 2022-23


द्वारा श्री अमित शाह -
01-02-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वाराबजट 2022-23” पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति

 

आम बजट 2022-23 भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट है

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज मंगलवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आत्मनिर्भर भारत के बजट 2022-23 के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए श्री शाह ने विस्तार से देश के लिए अगले 25 साल के विकास के ब्लू प्रिंट के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।

 

       श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा। ये बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा। इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

 

       बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोनाकाल में भी भारत की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.9% से घटाकर 6.4% करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत राजकोषीय घाटे को 4% से नीचे लाने में सफल होगा।

 

       आत्मनिर्भर भारत का यह बजट कोरोना के बाद वैश्विक आर्थिक जगत में उत्पन्न हुए अवसरों का दोहन करके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा।

 

       आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सहकारिता क्षेत्र में AMT रेट को 18.5% से 15% और सरचार्ज को 12% से 7% घटाकर, दशकों तक सहकारिता क्षेत्र के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त करके उसे बाकी क्षेत्रों के बराबर लाने का काम किया है। ये यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सहकार से समृद्धि के संकल्प को सिद्ध करने का काम करेगा।

 

       जीरो बजट खेती, प्राकृतिक खेती, रिवर लिंकिंग, एक स्टेशन-एक उत्पाद और किसान ड्रोन जैसे विभिन्न प्रयास हमारे किसान भाइयों को लाभ देने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को आधुनिक आत्मनिर्भर बनाने के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभायेंगे।

 

       पूंजीगत निवेश को 35% बढाकर 7.5 लाख करोड़ करने के लिए मोदी जी का अभिनन्दन करता हूँ। साथ ही राज्यों को दी जाने वाली राशि को 15000 करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ करना मोदी जी के द्वारा संघीय ढाँचे को निरंतर मजबूती देने के प्रयासों को प्रमाणित करता है।

 

       वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी 1.5 लाख डाकघरों को कोर बैंकिंग से जोड़ने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को बहुत लाभ मिलेगा। साथ ही, डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक भी स्थापित किए जाएंगे।

 

       पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास हमेशा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। पूर्वोत्तर के लिए 'पीएम डेवलपमेंट इनिशिएटिव' की घोषणा पीएम मोदी के समृद्ध पूर्वोत्तर के सपने को साकार करने में एक लंबा सफर तय करेगी।

 

       गरीबों के जीवनस्तर को बेहतर करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी कृतसंकल्पित हैं। इसी संकल्प को गति देते हुए मोदीजी ने हर घर जल योजना में ₹60,000 करोड़ से 3.83 करोड़ घरों को शुद्ध पेयजल और पीएम आवास योजना में ₹48000 करोड़ से 80 लाख गरीबों को घर देने का निर्णय लिया है।

 

Tweet Links:

 

       https://twitter.com/AmitShah/status/1488417539738591233

       https://twitter.com/AmitShah/status/1488418785866711044

       https://twitter.com/AmitShah/status/1488419094399713281

       https://twitter.com/AmitShah/status/1488420065812758532

       https://twitter.com/AmitShah/status/1488427456918786049

       https://twitter.com/AmitShah/status/1488431528203874309

       https://twitter.com/AmitShah/status/1488431861538123777

       https://twitter.com/AmitShah/status/1488432510753447936

       https://twitter.com/AmitShah/status/1488434773517213696

 

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन