Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda performing Yoga on the occasion of "Int'l Yoga Diwas" at Noida Stadium, Noida (U.P.)


21-06-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा स्टेडियम (नोएडा, उत्तर प्रदेश) में दो हजार से अधिक लोगों के साथ सामूहिक योग किया

 

योग स्वास्थ्य, कल्याण और शांति के लिए विश्व को भारत की ओर से दिया गया अमूल्य उपहार है।

*****************

योग का मूल सार सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखना या फिर दिमाग शरीर के बीच संतुलन बनाना नहीं है बल्कि दुनिया में मानवीय रिश्तों के बीच संतुलन बनाना भी है। इसलिए इस बार केअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022’ की थीम है - 'मानवता के लिए योगअर्थात् ‘Yoga for Humanity.’

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व और उनके अथक प्रयासों के बल पर ही भारतीय संस्कृति की लगभग 5,000 साल पुरानी योग विद्या आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाई जा रही है।

*****************

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के 75 हजार स्थानों परयोग दिवसमनाया जा रहा है।

*****************

योग भारत की पुरातन काल की एक महत्वपूर्ण एवं अमूल्य विद्या है जो मन, शरीर और आत्मा को स्वस्थ रखने का प्रयोजन है। जब शरीर, मन, आत्मा और बुद्धि - चारों एक साथ जुड़ते हैं तो उसे योग कहते हैं।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर नोएडा, उत्तर प्रदेश के नोएडा स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलित कर विशाल योग शिविर का शुभारम्भ किया और लगभग दो हजार से अधिक लोगों के साथ योग किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद श्री सुरेंद्र नागर, नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। योग गुरु आचार्य डॉ राजेश योगी जी ने लोगों को योग कराया। योग का शुभारंभ ॐ प्रार्थना से किया गया। योग गुरु ने प्राणायाम, वज्रासन, धुनरासन, भुजंगासन, पदमासन, अनुलोम विलोम, सर्वांगासन, हलासन, महामुद्रा, कपालभाति, भद्रासन आदि योग क्रियाएं कराई। आसनों के लाभ के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई और योग के प्रति उन्हें जागरुक किया गया। इस योग शिविर का आयोजन आयुष विभाग, नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, नोएडा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। इस दौरान पूरा स्टेडियम सामूहिक योग की आवाज से गूंज उठा। सुबह पांच बजे से लोग सामूहिक योग में हिस्सा लेने के लिए नोएडा स्टेडियम के फुटबाल मैदान में पहुंचने लगे थे।

 

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी लोग योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और स्वस्थ एवं खुशहाल रहें। योग स्वास्थ्य, कल्याण और शांति के लिए विश्व को भारत की ओर से दिया गया अमूल्य उपहार है। योग में शांति, करुणा, भाईचारे के एक नए युग की शुरुआत करने और मानव जाति की सर्वांगीण प्रगति करने की क्षमता है। योग का मूल सार सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखना या फिर दिमाग शरीर के बीच संतुलन बनाना नहीं है बल्कि दुनिया में मानवीय रिश्तों के बीच संतुलन बनाना भी है। इसलिए इस बार केअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022’ की थीम है - 'मानवता के लिए योगअर्थात् ‘Yoga for Humanity.’ इसलिए, मानवता की सेवा और मानवता की रक्षा के लिए भी योग का सहारा लिया जाना चाहिए। इस बार की थीम इसी बात पर बल देती है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व और उनके अथक प्रयासों के बल पर ही भारतीय संस्कृति की लगभग 5,000 साल पुरानी योग विद्या आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाई जा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इसे लगभग 77 देशों ने समर्थन देते हुए सह-प्रस्तावित किया था। तीन महीने के भीतर-भीतर ही संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी और 21 जून 2015 से प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नोयडा के स्टेडियम में योग अभ्यास किया। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के 75 हजार स्थानों परयोग दिवसमनाया जा रहा है। भाजपा इसके माध्यम से योग के प्रचार-प्रसार के लिए और योग को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों स्थलों में से ही नोयडा का यह स्टेडियम है। योग दिवस पर आप सबसलोग के जुड़ने के लिए मैं आप सब का अभिनंदन और स्वागत करता हूँ।

 

भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर योग विद्या पर प्रकाश डालते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अभी जो योग का अभ्यास किया गया है, यह भारत की पुरातन काल की एक महत्वपूर्ण एवं अमूल्य विद्या है जो मन, शरीर और आत्मा को स्वस्थ रखने का प्रयोजन है। यह सिर्फ शरीर को ठीक करने का ही अभ्यास नहीं है। इसका नामयोगहै, योग का मतलब होता है जोड़, जोड़ा जाना। जब शरीर, मन, आत्मा और बुद्धि - चारों एक साथ जुड़ते हैं तो उसे योग कहते हैं। शरीर के अभ्यास के साथ मेडिटेशन और मेडिटेशन के साथ एक संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास ही योग है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि योग हमें जोड़ने का काम किया है। हम सब अपने जीवन को योग के साथ जोड़कर स्वस्थ्य एवं खुशहाल रहें, इसकी कमाना के साथ आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन