Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public rallies in Burwan & Ranaghat (West Bengal)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
28-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पश्चिम बंगाल के बुरवान और रानाघाट में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली है।

**********************

ममता सरकार के भ्रष्टाचार, टोलाबाजी और कुशासन के कारण पश्चिम बंगाल का विकास रुक गया और अग्रणी राज्यों में गिना जाने वाला प्रदेश आज ममता के कुशासन के कारण पिछड़ गया है।

**********************

मां, माटी और मानुष की बात करने वाली ममता बनर्जी खुद महिलाओं पर अत्याचार करने वाले शाहजहां शेख को बचाती हैं और उनके कार्यकर्ता गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा करते हैं। संदेशखाली में ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में महिलाओं पर अत्याचार हुआ।

**********************

टीएमसी के चावल चोर नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनता के लिए भेजा गया चावल तक खा जाते हैं। ममता बनर्जी ने केन्द्र द्वारा आवंटित बजट का हिसाब नहीं दिया, उसके बावजूद भाजपा सरकार ने प्रदेश में गरीबों की छत बनाई।

**********************

कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं और ये तीनों पार्टियां देश को कमजोर करना चाहती हैं।

**********************

ममता बनर्जी ने केन्द्र द्वारा आवंटित बजट का हिसाब नहीं दिया, उसके बावजूद भाजपा सरकार ने प्रदेश में गरीबों की छत बनाई।

**********************

कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर एक वर्ग विशेष को देकर अपने वोटबैंक का तुष्टीकरण करती है।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल के बुरवान और रानाघाट में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और टीएमसी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता को उजागर किया। इन कार्यक्रमों में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुकांता मजूमदार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह, बहरामपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री निर्मल कुमार साहा और राणाघाट प्रत्याशी श्री जगन्नाथ सरकार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल जिसे आज तीव्र गति से आगे चलना चाहिए था वो ममता राज में भ्रष्टाचार, टोलाबाजी और कुशासन के कारण नहीं चल पाया और प्रदेश का विकास रुक गया। बंगाल के बारे में कहा जाता है कि जो बंगाल आज सोचता है, वह देश कल सोचता है। बंगाल देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाता था लेकिन आज बंगाल ममता सरकार के कुशासन के लिए बदनाम हो गया है। भाजपा एक मजबूत सरकार की बात करती है तो ममता एक मजबूर सरकार की बात करती हैं। ममता बनर्जी एक ऐसी सरकार की बात करती हैं जो तुष्टीकरण, भेदभाव और आतंकवादियों के साथ नरमी रखने तथा उन्हें हमदर्दी के साथ देखने की आदत रखती है। दूसरी तरफ मोदी जी के नेत़ृत्व में भाजपा की मजबूत सरकार पाकिस्तान को हमारे देश पर बुरी नजर डालने पर सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब देती है। यूपीए के शासन में कश्मीर के आतंकियों को प्रधानमंत्री कार्यालय निमंत्रण देकर बुलाया जाता था और ये एक मजबूर सरकार का नमूना था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान के विरोध में अपना बलिदान दे दिया और भाजपा की मजबूत सरकार ने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न बनाकर उनके बलिदान को सार्थक किया। ममता और यूपीए के राज में मजबूर सरकार में आए दिन भ्रष्टाचार होता था। टीएमसी के नेताओं के घर से पैसे निकले, नोटों का जखीरा निकला और शिक्षक भर्ती घोटाला हुए। ये सब घोटालेबाज एक मजबूर सरकार चाहते थे लेकिन आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार चली और पिछले 10 वर्षों में कोई भी घोटाला नहीं हुआ।


माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे विकसित देशों की आर्थिक स्थिति डगमगा रही है, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सिर्फ भारत ही एक चमकता सितारा है जिसने 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था छलांग लगाकर 5वां स्थान हासिल किया है और मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भारत दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज भारत हर क्षेत्र में आगे हैं। आज जापान को पछाड़कर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में हम तीसरे स्थान पर खड़े हैं। सबसे सस्ती और असरदार दवाई बनाने में भारत दूसरे स्थान पर खड़ा है। 138 प्रतिशत की वृद्धि की साथ भारत इस समय दुनिया में सबसे अधिक निर्यात कर रहा है। पेट्रोकेमिकल में भारत का निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ गया है। जो खिलौने पहले चीन से हम आयात करते थे उन्हीं खिलौनों के मामले में भारत आज तीसरे स्थान पर आकर खड़ा हो गया है। आज से 10 साल पहले आप के मोबाइल पर लिखा रहता था मेड इन कोरिया, मेड इन चाइना और मेड इन जापान लेकिन आज आप सभी के मोबाइल पर लिखा है मेड इन इंडिया और यही आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में बदलता भारत है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश में सड़कों का जाल बिछाया गया है। 55 हजार किमी की नई सड़कें बनी हैं और 51 हजार किमी की नई रेलवे लाइन बिछी हैं। भाजपा सरकार में गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, युवा, महिला और किसान को मजबूती प्रदान की गई है। 2 लाख ज्यादा पंचायतों में पक्की सड़क पहुंची है और 1.5 लाख से ज्यादा गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। कांग्रेस शासन में एक पंचायत के विकास के लिए मात्र 2 लाख रुपए आवंटित होते थे और आज भाजपा सरकार एक पंचायत के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष आवंटित कर रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पश्चिम बंगाल की 6 करोड़ जनता के साथ पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया गया है। लेकिन टीएमसी के चावलचोर नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनता के लिए भेजा गया चावल तक खा जाते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के 40 लाख किसानों सहित 11 करोड़ 78 लाख किसानों के खाते में सीधे प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए पहुंचाए हैं। ममता सरकार ने 70 लाख किसानों को केन्द्र की इस योजना से वंचित रखा था लेकिन भाजपा सरकार के दबाव के बाद किसानों को इस योजना का लाभ मिलने लगा था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के मकान बनाए गए जिसमें से 52 लाख आवास पश्चिम बंगाल में बने हैं। ममता बनर्जी ने केन्द्र द्वारा आवंटित बजट का हिसाब नहीं दिया, उसके बावजूद भाजपा सरकार ने प्रदेश में गरीबों की छत बनाई। भाजपा सरकार ने संकल्प लिया है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यथावत चलती रहेगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पश्चिम बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा देना चाहते हैं लेकिन ममता बनर्जी इस योजना को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दिया है। अगले विधानसभा चुनाव में जनता ने ममता बनर्जी को सबक सिखाने का मन बना लिया है। मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है। जहां भाजपा सरकार ने समग्र देश का विकास किया है वहीं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पश्चिम बंगाल के साथ न्याय भी किया है। भाजपा के केन्द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को दिए जाने वाले अनुदान में 268 प्रतिशत की वृद्धि की है। स्मार्ट सिटी पहल के तहत कोलकाता के विकास के लिए 940 करोड़ रुपए दिए गए हैं। पश्चिम बंगाल में एम्स और 11 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 11 करोड़ घरों नल से जल पहुंचाया है जिसमें से 61 लाख नए नल कनेक्शन पश्चिम बंगाल में भी दिए गए हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी मां, माटी, मानुष की बात कर सत्ता में आई थी लेकिन पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित ही नहीं है। संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार किए गए लेकिन ममता बनर्जी शाहजहां शेख को बचाती रही, इसीलिए ममता को मां से कुछ लेना देना नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गरीबों की जमीनें हड़पी हैं और ये ममता बनर्जी की माटी के प्रति वफादारी है। ये पश्चिम बंगाल के किसानों के साथ धोखा है। पश्चिम बंगाल में बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता और प्रदेश सरकार में टोलाबाजी चरम पर है। इनकी सहयोगी कांग्रेस जनता की हक छीनकर घुसपैठियों की तरफदारी करती है। ममता बनर्जी बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदू और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता देने का विरोध करती हैं लेकिन अवैध घुसपैठियों के प्रति हमदर्दी दिखाती हैं। इसके अलावा कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण कम कर धर्म के आधार पर एक वर्ग विशेष को देकर अपने वोटबैंक का तुष्टीकरण करती है। कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। ये तीनों पार्टियां देश को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानीय भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर टीएमसी तथा कांग्रेस को सबक सिखाने और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन