Salient points of speech of Hon’ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda while addressing at a public meeting in Andaman & Nicobar


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
11-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अंडमान और निकोबार आइलैंड में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी अंडमान और निकोबार आइलैंड सहित पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होकर लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाएगी।

**********************

जब भी कोई चुनाव आता है तो बार-बार देश की जनता द्वारा नकारा गया विपक्ष अपनी frustration निकालने लगता है लेकिन उनका frustration ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। विपक्षी नेताओं की निराशा और हताशा चरम सीमा पर है।

**********************

सजायाफ्ता लालू यादव की बेटी और भ्रष्टाचार के कई मामलों में आरोपी मीसा भारती कहती हैं कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जेल भेजा जाएगा जबकि मोदी जी का पूरा सार्वजनिक जीवन बेदाग़ रहा है।

**********************

जिसका पूरा परिवार भ्रष्टाचार के मामले में जेल से बेल पर हो, उस परिवार की सदस्य जन-जन के प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रही हैं। ऐसे लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से करारा सबक सिखाना जरूरी है।

**********************

कांग्रेस ने सदैव अंडमान की उपेक्षा की लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अंडमान निकोबार द्वीप को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया है।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा को इंडिया गेट पर स्थापित कर सम्मान दिया लेकिन कांग्रेस ने आजादी के नायकों को भुलाने का प्रयास किया।

  **********************

 अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों को परमवीर चक्र सम्मानित सेनानियों का नाम देकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अंडमान और निकोबार को वीरता के साथ जोड़ा है।

  **********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं- “भ्रष्टाचार हटाओ,” घमंडिया गठबंधन कहता है- “भ्रष्टाचारियों को बचाओ।“ इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने और परिवार को बढ़ाने का गठबंधन है।

**********************

कांग्रेस ने आकाश, पाताल और समुद्र तीनों लोक में घोटाला किया है। घमंडिया गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं, या बेल पर हैं।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बृहस्पतिवार को अण्डमान और निकोबार में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। श्री नड्डा ने पूर्व की सरकारों पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय बैरागी, प्रत्याशी बिष्णु पद रे, चुनाव सहप्रभारी श्री रघुनाथ कुलकर्णी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह वही पुण्य भूमि है जहां से नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने 1943 में आजादी का उद्धघोष किया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने उस स्थान पर जाकर सुभाष चंद्र बोस जी के कृतित्व को याद किया। श्री नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक परिवार के अतिरिक्त आजादी के सभी नायकों को भरसक भुलाने का प्रयास किया लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सुभाष चंद्र बोस जी को याद करते हुए इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा लगाकर उन्हें सम्मान दिया। श्री नड्डा ने वीर सावरकर को याद करते हुए कहा कि अंडमान और निकोबार में आकर भी यदि नायक वीर सावरकर की वीर गाथा को याद न किया गया तो ये यात्रा अधूरी रह जाएगी। कांग्रेस का एक सत्य ये भी है कि उन्होंने वीर सावरकर के अतुल्यनीय योगदान को भुलाने का पूरा प्रयास किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में अंडमान को उपेक्षित रखा गया। कांग्रेस ने हमेशा से ही विकास की गति को रोकने का कार्य किया है लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अंडमान द्वीप समूह मुख्यधारा में शामिल हो गया है 2014 से पहले कांग्रेस शासन में भारत विश्व में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत 5वीं आर्थिक शक्ति बन गया है। यदि जनता वोट देकर विष्णु पद रे को चुनाव जिताएगी तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और 2027 तक भारत विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन कर उबरेगा। आज अमेरिका, इंगलैंड, यूरोप और जापान जैसे देशों की अर्थव्यवस्था संघर्ष कर रही हैं लेकिन आईएमएफ ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था एकब्राइट स्पॉटहै।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों को उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत लगभग 70 हजार करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात कर रहा है, आज से 10 वर्ष पूर्व मोबाइल पर लिखा होता थामेड इन चाइनालेकिन आज लिखा होता हैमेड इन इंडिया। स्टील उत्पादन में भारत चौथे से दूसरे नंबर पर आ गया है। ऑटोमोबाइल उद्योग में जापान को पीछे छोड़कर भारत तीसरे नंबर पर आ गया है। दवाइयों के क्षेत्र में भारत दुनिया की डिस्पेंसरी बन चुका है, भारत सबसे सस्ती और असरदार दवा बना रहा है। श्री नड्डा ने कहा कि जनता एक बार श्री विष्णु पद रे को विजयी बनाकार भेज दे तो पांच वर्षों तक विकास कार्यों की बौछार होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव, गरीब, दलित, वंचित, शोषित, महिला और युवाओं को ताकत देने का कार्य किया है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज 11 करोड़ 78 लाख किसानों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपए दिए जाते हैं, जिनमें 16 हजार किसान अंडमान द्वीप समूह के हैं। उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 10 करोड़ गैस के कनेक्शन दिए गए हैं जिसमें 13 हजार कनेक्शन अंडमान द्वीप समूह में दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत लगभग 11 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंच रहा है, जिसमें से अकेले 33 हजार घर अंडमान द्वीप समूह के हैं। यह आंकड़ें दर्शाते हैं कि आज गांवों की तस्वीर बदल रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किया गया है, जिसमें से 4 हजार घर अंडमान द्वीप समूह में बनाए गए हैं।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने दोहराया कि यह केवल एक ट्रेलर है, पूरी कहानी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 12 करोड़ इज्जतघर बनवाकर नारी शक्ति को सम्मान दिया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत आज भारत विश्व में स्वास्थ्य कवरेज में पहले स्थान पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अंडमान द्वीप समूह का बजट का दोगुना बढ़ा दिया गया है। आज अंडमान और निकोबार में मेडिकल कॉलेज है, लॉ कॉलेज है और विश्व स्तरीय तकनीकी सुविधाओं वाला एक अस्पताल भी स्थापित किया जा रहा है। आज अंडमान द्वीप समूह तक समुद्र के रास्ते ऑप्टिकल फाइबर जैसी तकनीकी सेवा पहुंच रही है। कांग्रेस के शासन में अंडमान द्वीप समूह को कांग्रेस सेटेलाइट से देखती थी, अंडमान द्वीप समूह को भारत का हिस्सा नहीं मानती थी। आज 700 करोड़ रुपए की लागत से वीर सावरकर एयरपोर्ट अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की राह पर अग्रसर है। श्री नड्डा ने कहा कि सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत 60 प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं जिसकी लागत ₹7 हजार 623 करोड़ है। आजाद हिन्द फौज ब्रिगैड की भी शुरुआत हुई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जो  बिना नाम के 21द्वीप समूह थे, उन्हें परमवीर चक्र प्राप्त सेनानियों के नाम से स्थापित कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीर भूमि अंडमान और निकोबार को वीरता के साथ जोड़ा है। अंडमान और निकोबार में ट्रांसशिपमेंट पोर्ट बनाने की योजना बनी है, इससे 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। श्री नड्डा ने घमंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने और परिवारवाद की राजनीति को बढ़ाने का गठबंधन हैआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार मिटाओ, घमंडिया गठबंधन कहता है भ्रष्टाचारियों को बचाओ। कांग्रेस ने अपने शासन में कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, चावल घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, 2-जी घोटाला और अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलिकॉप्टर घोटाला किया। कांग्रेस ने आकाश, पाताल और समुद्र तीनों लोकों में घोटाला किया है। समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप, गोमती रिवर फ्रन्ट और अनाज घोटाला किया। लालू यादव ने नौकरी के बदले जमीन का घोटाला और चारा घोटाला किया। द्रमुक ने बालू घोटाला किया, ममता बनर्जी के मंत्रियों ने बालू, चीनी और गाय तस्करी का घोटाला किया। अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला किया। घमंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, चिदंबरम, लालू यादव, ए राजा बेल पर हैं जबकि  केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, हेमंत सोरेन, आजम खान जेल में हैं। घमंडिया गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं, या बेल पर हैं 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में होने वाली अपनी हार से हताश और निराश विपक्षी नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को कभी सांप और कभी बिच्छू कहकर गाली देते रहते हैं। विपक्षी नेताओं की निराशा और हताशा चरम सीमा पर है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 12 वर्ष मुख्यमंत्री और 10 वर्ष प्रधानमंत्री रहे हैं लेकिन उनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है लेकिन राजद नेता लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने चुनाव के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जेल में डालने की बात कह रही हैं। लालू यादव खुद चारा घोटाले में लिप्त हैं और सेहत कारणों से बेल पर हैं। जो खुद बेल पर हैं, जिनसे खुद पूछताछ हो रही है, वह लोग आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को गाली दे रहे हैं। इन लोगों को जवाब देने का एक ही तरीका है और वो है 19 अप्रैल को ईवीएम पर कमल का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाना।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन