Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nada while addressing public meetings at Siswa (Maharajganj) and Ramkola (Kushinagar) Uttar Pradesh.


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
01-03-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के सिसवां (महाराजगंज) और रामकोला (कुशीनगर) में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

अब तक हुए पांच चरणों के मतदान में यूपी की महान जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आयेंगे तो योगी ही, आएगी तो भाजपा ही।

****************

अगले दो चरणों में भी यूपी की जनता भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देगी और भाजपा 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में गरीब-कल्याण सरकार बनाएगी।

****************

ये नई सपा नहीं, वही सपा है जिसने यूपी को आतंक, अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया था। अहमदाबाद बम ब्लास्ट के गुनाहगार मोहम्मद सैफ का पिता शादाब अहमद भी सपा और अखिलेश यादव से ही जुड़ा हुआ है।

****************

ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने सीएम बनते ही गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी और लखनऊ तथा रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में गिरफ्तार आतंकियों पर से 15 मामले हटा लिए थे।

****************

अखिलेश यादव ने आतंकियों पर से केस हटाने को सामाजिक सौहार्द्र का नाम दिया था। वाह रे अखिलेश यादव! एक ओर यूपी में आतंकी तो तांडव करें और मुख्यमंत्री आतंकियों को बचाए, तिस पर वह इसे सामाजिक सौहार्द्र का नाम दे! ये किस तरह की नीति है?

****************

ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के दोषी मौलाना की लखनऊ में अपने आवास पर मेहमाननवाजी की थी। ये वही अखिलेश यादव हैं जिनके संरक्षण में पलने वाले अपराधी कैराना में लोगों के पलायन के गुनाहगार हैं।

****************

यूपी की जनता ने सोच लिया है कि ऐसे व्यक्ति को सत्ता में नहीं आने देना है जो मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकियों को संरक्षण देता हो, दंगों के दोषी को अपने घर दावत देता हो और माफियाओं को प्रश्रय देता हो।

****************

अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी खुलेआम दनदनाते घूमते थे। आज ये सभी माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं। अखिलेश सरकार में गुंडा राज और माफिया राज था, योगी आदित्यनाथ में यूपी में तो गुंडा राज है और ही माफिया राज

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में पुनः योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान नहीं मिलने पर चीनी मिलों को इस पर ब्याज भी देना होगा।

****************

यूपी में पुनः हमारी सरकार बनने पर 12वीं पास करने वाली हर छात्रा को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। हर होली और दीवाली पर माताओं को मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा।

****************

डबल इंजन की सरकार में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या पिछले 5 वर्ष में यूपी में 15 से बढ़ कर 59 हो गई है।

****************

योगी आदित्यनाथ सरकार में यूपी में 10 नए विश्वविद्यालय स्थापित किये गए हैं। 77 नए कॉलेज खुले, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज और 771 कस्तूरबा विद्यालय खोले गए।

****************

आज यूपी में चारों और एक्सप्रेस-वे, राजमार्ग एवं मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है। यूपी में पांच वर्षों में 5 एक्सप्रेस-वे, 5 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 10 शहरों में मेट्रो का निर्माण हो रहा है।

****************

गोरखपुर में 1990 से बंद फर्टिलाइजर फैक्टी को फिर से शुरू किया गया और उसकी उत्पादन क्षमता भी चार गुना बढ़ाई गयी।

****************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ, आतंकवाद पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक हुआ और उनके ही कर-कमलों से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सिसवां (महाराजगंज) और रामकोला (कुशीनगर) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और यूपी की जनता से पिछले पांच चरणों की तरह अगले दो चरणों के मतदान में भी 300 से अधिक सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री नड्डा ने जनता को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा अविरल रूप से बहाने के लिए कटिबद्ध है। अब तक हुए पांच चरणों के मतदान में यूपी की महान जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आयेंगे तो योगी ही, आएगी तो भाजपा ही। अगले दो चरणों में भी यूपी की जनता भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देगी और भाजपा 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में गरीब-कल्याण सरकार बनाएगी।

 

समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये नई सपा नहीं, वही सपा है जिसने यूपी को आतंक, अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया था। ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी और लखनऊ में हुए आतंकी हमले और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में गिरफ्तार आतंकियों पर से 15 मामले हटा लिए थे। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से अखिलेश यादव के निर्णय पर रोक लगी और आतंकियों को फांसी और उम्रकैद की सजा हुई। अहमदाबाद बम ब्लास्ट के गुनाहगार मोहम्मद सैफ का पिता शादाब अहमद भी सपा और अखिलेश यादव से ही जुड़ा हुआ है। ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के दोषी मौलाना की लखनऊ में अपने आवास पर मेहमाननवाजी की थी। ये वही अखिलेश यादव हैं जिनके संरक्षण में पलने वाले अपराधी कैराना में लोगों के पलायन के गुनाहगार हैं। जो मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकियों को संरक्षण देता हो, दंगों के दोषी को अपने घर पर दावत देता हो और माफियाओं को प्रश्रय देता हो, ऐसे व्यक्ति को सत्ता में नहीं आने देने का मन यूपी की जनता ने बना लिया है। अखिलेश यादव ने आतंकियों पर से केस हटाने को सामाजिक सौहार्द्र का नाम दिया था। वाह रे अखिलेश यादव! एक ओर उत्तर प्रदेश में आतंकी तो तांडव करें, निर्दोष लोगों की जानें लें और मुख्यमंत्री आतंकियों को बचाए और आतंकवादियों को बचाने को वह सामाजिक सौहार्द्र का नाम दे! ये किस तरह की नीति है?

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी खुलेआम दनदनाते घूमते थे। आज योगी आदित्यनाथ सरकार में ये सभी माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं। उस समय अखिलेश यादव की आँखों पर तुष्टिकरण की राजनीति का चश्मा चढ़ा हुआ था, इसलिए माफियाओं का बोलबाला था। योगी आदित्यनाथ जी ने कानून के अनुसार काम किया, इसलिए ये माफिया आज जेल की हवा खा रहे हैं। यदि इन माफियाओं को जेल में ही रखना है तो एक बार पुनः भाजपा की यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के शासन में यूपी में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा में प्रतिमा विसर्जन के समय भी मुसीबत आती थी और सपा-बसपा की सरकारों का रवैया काफी पक्षपातपूर्ण होता था। आज भाजपा की सरकार में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। अखिलेश सरकार में गुंडा राज और माफिया राज था, आज योगी आदित्यनाथ में यूपी में तो गुंडा राज है और ही माफिया राज

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में पुनः योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान मिलेगा। यदि इस भुगतान में देरी होती है तो चीनी मिलों को इस पर ब्याज देना होगा। 12वीं पास करने वाली हर छात्रा को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। यूपी में फिर से हमारी सरकार बनने पर माता-बहनों को हर होली और दीवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा। यूपी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मेरठ, बहराइच, आजमगढ़, अलीगढ़, रामपुर आदि जगहों पर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर बनाए जायेंगे।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम चुनाव में किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं आये हैं बल्कि सत्ता के माध्यम से जन-जन की सेवा करने आये हैं। कहने को तो बहुत किसान नेता हुए लेकिन पिछले 7 वर्षों में कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए जितना कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, उतना किसी ने नहीं किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अब तक देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को 10 किस्तों में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। अब तक लगभग 29 करोड़ स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित किये गए हैं। किसानों के मासिक पेंशन के लिए किसान मानधन योजना की शुरुआत हुई। प्रति बोरी डीएपी पर 1,200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। सपा और बसपा की सरकार में दर्जनों चीनी मिलें बंद हो गई थी और कई मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया गया था। हमारी सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि तीन नई चीनी मिलें शुरू हुई और दर्जनों चीनी मिलों का विस्तारीकरण किया गया। सपा और बसपा ने अपने कार्यकाल में गन्ना किसानों को कुल मिला कर जितना भुगतान किया, उससे कहीं अधिक लगभग 1.44 लाख करोड़ रुपये बकाये का भुगतान गन्ना किसानों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किया है। इतना ही नहीं, अखलेश सरकार के समय का भी लगभग 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या पिछले 5 वर्ष में यूपी में 15 से बढ़ कर 59 हो गई है। हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। 10 नए विश्वविद्यालय स्थापित किये गए हैं। 77 नए कॉलेज खुले, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज और 771 कस्तूरबा विद्यालय खोले गए। लगभग 1.40 लाख विद्यालयों को नए सिरे से बनाया गया। पिछले साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई। प्रदेश में आए निजी निवेश से 1.61 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित हुए। आज यूपी में चारों और एक्सप्रेस-वे, राजमार्ग एवं मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है। पिछले पांच वर्षों में 5 एक्सप्रेस-वे, 5 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 10 शहरों में मेट्रो का निर्माण हो रहा है। गोरखपुर में 1990 से बंद फर्टिलाइजर फैक्टी को फिर से शुरू किया गया और उसकी उत्पादन क्षमता चार गुना बढायी गयी।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में लाभार्थियों का हक बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके बैंक एकाउंट में पहुँच रहा है। देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कवच मिला है, प्रधानमंत्री आवास के तहत लगभग दो करोड़ गरीबों के घर बने हैं, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 11 करोड़ शौचालय बने हैं, उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 9 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, घर-घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है, लगभग तीन करोड़ घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली मिली है और जन-धन, आधार एवं मोबाइल के माध्यम से लाभार्थियों को सरकार की सीधी मदद मिल रही है। कोरोना काल में पिछले दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, कोरोना का मुफ्त टीका लगा है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। यूपी में भी लगभग 15 करोड़ लोगों को दो साल से मुफ्त राशन मिला है और लगभग 42 लाख गरीबों के आवास बने हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ, आतंकवाद पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक हुआ और उनके ही कर-कमलों से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ। जनता भूली नहीं है कि रामभक्तों पर गोलियां किसने चलवाई थी, निर्दोषों की हत्या किसने की थी? रामभक्तों पर गोलियां और डंडे चलाने वाले आज मंदिरों में घंटियाँ बजा रहे हैं। ये भारतीय जनता पार्टी है जिसने इन लोगों को मंदिरों में जाने को मजबूर किया है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन