Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meeting in Kowdiar, Thiruvananthapuram (Kerala)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
26-06-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कौडियार, तिरुअनंतपुरम (केरल) में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केरल के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं लेकिन प्रदेश में एलडीएफ और यूडीएफ द्वारा निम्न स्तर की राजनीति हो रही है। इससे केरल की जनता का नुकसान हो रहा है।

******************

केरल के लोग शांतिप्रिय और देशभक्त हैं। केरल की पवित्र धरती आज रक्तरंजित हो गयी है। वैचारिक चुनौतियों का जबाव हिंसा से दिया जा रहा है। यह बहुत दुखदायी है जो केरल के विकास में बाधक है।

******************

एलडीएफ-यूडीएफ की राजनीति में केरल, कहीं कहीं विकास के मामले में पीछे छूट रहा है। हमें वैचारकि दृष्टि को पॉवर से कुचलने वाले लोगों को हटाना चाहिए और केरल को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित भाजपा का समर्थन करना चाहिए।

******************

तीन दिन पहले ही पटना में तथाकथित महागठबंधन का फोटो सेशन हुआ था। वे लोग अच्छा काम करें, इसके लिए उन्हें बधाई देता हूँ। यहाँ कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं लेकिन पटना में ये लोग एक साथ बैठे हुए हैं। ये कैसी विचारधारा है? ये कैसी राजनीति है?

******************

यदि परिवारवाद को बचाना है, तो कांग्रेस, आरजेडी, टीएमसी, डीएमके, सपा, शिव सेना (उद्धव), बीआरएस जैसी पार्टियों को वोट दीजिये लेकिन यदि भारत को सुपर पॉवर बनाना है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को वोट दीजिये।

******************

केरल आज कर्ज में डूबता जा रहा है लेकिन केरल की कम्युनिस्ट सरकार केवल और केवल राजनीति कर रही है। वह प्रदेश के विकास के लिए कुछ भी नहीं कर रही।

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बीते दिनों केरल में लगभग 3,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। केरल को वंदे भारत की सौगात दी गई है। कोच्चि वाटर मेट्रो शुरू हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का शिलान्यास हुआ है।

******************

केरल में नेशनल हाइवे पर इस साल लगभग 19,800 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। लगभग 1,767 करोड़ रुपये की लागत से कन्याकुमारी इकाॅनोमिक काॅरिडोर बनाया जा रहा है। केरल में केंद्र सरका लगभग 23 परियोजनाओं पर काम कर रही है जिस पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

******************

तिरुअनंतपुरम में डिजिटल सायंस पार्क बन रहा है। कोच्चि मेट्रो के सेकंड फेज का काम शुरू हो गया है। नेशनल हाइवे 66 को फोरलेन से सिक्स लेन का बनाया जा रहा है। केरल में लगभग 1,266 किमी सड़कें बनाई गई है। पलक्कड़ में आईआईटी का शिलान्यास किया गया है।

******************

कांग्रेस के नेता झूठे आरोप लगा रहे हैं कि देश में महंगाई बढ़ गई है। वास्तव में पढ़ते-लिखते नहीं हैं, इसलिए जानकारी का अभाव है। रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण सप्लाई चेन के प्रभावित होने के बावजूद दुनिया के कई बड़े-बड़े देश की तुलना में भारत में महंगाई दर काफी कम है।

******************

मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि पूरी दुनिया की उम्मीद भारत पर टिकी हुई है। भारत की अर्थव्यवस्था आज सबसे ज्यादा स्थिर और मजबूत है। आज भारत दुनिया में सबसे अधिक विकास दर के साथ आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।

******************

आज भारत अमेरिका, ब्रिटेन और फ़्रांस जैसे देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है। नौ साल पहले भारत दुनिया की दसवीं अर्थव्यवस्था थी और आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। बहुत जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति होगी।

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण नीतियों के कारण भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत के नीचे आगई है तथा अत्यधिक गरीबी की दर भी 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज कौडियार, तिरुअंनतपुरम (केरल) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले उन्होंने भाजपा केसंपर्क से समर्थनकार्यक्रम के तहत तिरुअनंतपुरम में केरल कौमुदी के एडिटर-इन-चीफ श्री दीपू रवि जी से मुलाकात की। कौडियार जनसभा के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री पी मुरलीधरन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री के सुरेंद्रन, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं केरल के प्रभारी श्री प्रकाश जावड़ेकर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं नेता उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि केरल के लोग शांतिप्रिय और देशभक्ति के साथ काम करने वाले लोग हैं। केरल की पवित्र धरती आज रक्तरंजित हो गयी है। वैचारिक चुनौतियों का जबाव हिंसा से दिया जा रहा है। यह बहुत दुखदायी है जो केरल के विकास में बाधक है। हमें वैचारकि दृष्टि को पॉवर से कुचलने वाले लोगों को हटाना चाहिए और वैचारिक दृष्टि से केरल को आगे बढ़ाने वालों का समर्थन करना चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है कि राष्टीय विकास में केरल, कहीं कहीं पीछे छूट रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केरल के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं लेकिन प्रदेश में एलडीएफ और यूडीएफ द्वारा निम्न स्तर की राजनीति हो रही है। इससे केरल की जनता का नुकसान हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समग्र राष्ट्र का विकास हो रहा है। इसमें केरल का विकास भी समाहित है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। 2014 से पहले औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बन रहा है। देश में लगभग 54 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बना है, सैकड़ों किमी मेट्रो रेल बना है। 2014 में रेल की पटरी औसतन 5.6 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जाती थी, वहीं आज 14.3 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जा रही है। 2014 से पहले आजादी के 70 साल में 74 एयरपोर्ट बने थे जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट बनाए। यह भारत की बदलती तस्वीर है। केरल में भी हजारों किमी नेशनल हाइवे बना है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के बीते 9 साल देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के रहे हैं। देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण नीतियों के कारण भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत के नीचे आगई है तथा अत्यधिक गरीबी की दर भी 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। पीएम आवास योजना में देश भर में लगभग 3 करोड़ से अधिक घर बने हैं। केरल में भी लगभग 2 लाख घर बने हैं। देश भर में लगभग 11 करोड़ शौचालय बने हैं जिमें से लगभग 2.43 लाख केरल में बने हैं। केरल में लाखों लोगों को उज्ज्वला योजना और उजाला योजना से लाभ हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से देश केलगभग 55 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। केरल में 22 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति साल 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। पीएम किसान सम्मान निधि से देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा हो रहा है। केरल में भी लगभग 20 लाख किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत लगभग 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है जिसमें से केरल में लगभग 13.8 लाख घर हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठे आरोप लगा रहे हैं कि देश में महंगाई बढ़ गई है। वास्तव में पढ़ते-लिखते नहीं हैं, इसलिए जानकारी का अभाव है। रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण सप्लाई चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारत ने दुनिया में सबसे तेज गति से आर्थिक वृद्धि दर हासिल की और दुनिया के कई बड़े-बड़े देश की तुलना में भारत में महंगाई दर काफी कम है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरी दुनिया की उम्मीद भारत पर टिकी हुई है। भारत की अर्थव्यवस्था आज सबसे ज्यादा स्थिर और मजबूत है। आज भारत दुनिया में सबसे अधिक विकास दर के साथ आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। आज भारत अमेरिका, ब्रिटेन और फ़्रांस जैसे देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है। नौ साल पहले भारत दुनिया की दसवीं अर्थव्यवस्था थी और आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। बहुत जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति होगी। स्टील उत्पादन में भारत आज दूसरे स्थान पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की देश में खिलौने बनाने की अपील के बाद आज भारत का खिलौना निर्यात तीन गुना बढ़ गया है। भारत अब विदेशों को खिलौना निर्यात कर रहा है। ऑटोमोबाइल मार्केट में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। एफडीआई निवेश काफी बढ़ा है। इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के निर्यात में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2014 में आज से नौ साल पहले 92 प्रतिशत मोबाइल बाहर से आता था। आज 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनता है। आज एप्पल भी भारत में बन रहा है। लोगों को सच्चाई जानने की जरूरत है। कांग्रेसी और विपक्षी दल महंगाई की बात कर रहे हैं, जो अक्ल की महंगाई है। इन्हें अक्ल ही नहीं मिल रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि केरल के लिए भारत सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बीते दिनों केरल में लगभग 3,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री जी ने तिरुअनंतपुरम से कासरगोड तक वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया। उन्होंने कोच्चि वाटर मेट्रो को समर्पित किया। तिरुअनंतपुरम, कोझिकोड आदि रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। तिरुअनंतपुरम में डिजिटल सायंस पार्क बन रहा है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का शिलान्यास हो गया है। कोच्चि मेट्रो के सेकंड फेज का काम शुरू हो गया है। एर्नाकुलम जंक्शन और कोल्लम स्टेशन के विकास का काम तेज गति से चल रहा है। नेशनल हाइवे 66 को फोरलेन से सिक्स लेन का बनाया जा रहा है। केरल में लगभग 1,266 किमी सड़कें बनाई गई है। पलक्कड़ में आईआईटी का शिलान्यास किया गया है। केरल में नेशनल हाइवे पर इस साल लगभग 19,800 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। लगभग 1,767 करोड़ रुपये की लागत से कन्याकुमारी इकाॅनोमिक काॅरिडोर बनाया जा रहा है। केरल में केंद्र सरका लगभग 23 परियोजनाओं पर काम कर रही है जिस पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तीन दिन पहले ही पटना में तथाकथित महागठबंधन का फोटो सेशन हुआ था। वे लोग अच्छा काम करें, इसके लिए उन्हें बधाई देता हूँ। यहाँ कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं लेकिन पटना में ये लोग एक साथ बैठे हुए हैं। ये कैसी विचारधारा है? ये कैसी राजनीति है? यदि लालू यादव के परिवार को बचाना है, तो आरजेडी को वोट दीजिये, ममता बनर्जी के परिवार को बचाना है तो टीएमसी को वोट दीजिये, अखिलेश यादव को बचाना है तो सपा को वोट दीजिये, करुणानिधि परिवार को बचाना है तो डीएमके को वोट दीजिये, उद्धव ठाकरे के परिवार को बचाना है तो शिव सेना (उद्धव) को वोट दीजिये लेकिन यदि भारत को सुपर पॉवर बनाना है तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को वोट दीजिये। केरल आज कर्ज में डूबता जा रहा है लेकिन केरल की कम्युनिस्ट सरकार केवल और केवल राजनीति कर रही है। वह प्रदेश के विकास के लिए कुछ भी नहीं कर रही। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में विकास को आगे बढ़ाया और वंशवाद, वोटबैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति को ख़त्म किया है। प्रधानमंत्री जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं।

 

****************************

To Write Comment Please लॉगिन