Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Salem (Tamil Nadu)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
19-03-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सेलम, तमिलनाडु में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को सेलम, तमिलनाडु में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और तमिलनाडु की जनता से प्रदेश में भारी बहुमत से एनडीए को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और देश के विकास के लिए इस लोक सभा चुनाव में एनडीए का 400 पार होना जरूरी है। कार्यक्रम में पीएमके के अध्यक्ष ए. रामदास भी उपस्थित थे। सुबह केरल के पलक्कड़ में रोड शो करने के बाद वे तमलिनाडु के सेलम पहुंचे। उन्होंने यहां भी एक भव्य रोड शो किया। हजारों लोग फूल, माला, पार्टी के झंडे, मोदी के पोस्टर और पार्टी की टोपियां पहने रोड शो मार्ग के दोनों ओर खड़े थे और ‘मोदी-मोदी’, ‘भारत माता की जय’, और ‘मोदी जी स्वागतम’ के नारे लगा रहे थे, साथ ही पुष्प वर्षा भी कर रहे थे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

      भाजपा को तमिलनाडु से मिल रहे समर्थन को देख I.N.D.I. वालों को दिक्कत हो रही है। पूरा देश देख रहा है कि भाजपा को इस राज्य में कितना प्यार मिल रहा है। बीते सप्ताह में मुझे अनेक बार तमिलनाडु आने का सौभाग्य मिला, आप सबके दर्शन करने का सौभाग्य मिला। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा ये जनसमर्थन पूरा देश देख रहा है। पूरा देश इसकी चर्चा कर रहा है। तमिलनाडु निर्णय कर चुका है कि अबकी बार 400 पार है।

 

      कल मैं कोयंबटूर में जनता-जनार्दन के बीच था। भाजपा और मोदी को, एनडीए और मोदी को जो जन-सर्मथन मिल रहा है, ये जो आशीर्वाद मिल रहे हैं, उसने डीएमके सरकार की नींद उड़ा दी है। तमिलनाडु से मिल रहे प्यार से इंडी गबंधन के लोगों को परेशानी हो रही है। अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP को जाएगा, NDA को जाएगा। डेवलप तमिलनाडु के लिए एनडीए के मिशन को एक और नई ऊर्जा मिली है।

 

      सेलम मैं कई बार आया हूं और आज जब मैं सेलम आया हूं तो पुरानी यादें भी ताजा हो गई। 40-45 साल पहले जब मैं कैलामानसरोवर की यात्रा पर गया था, तो सेलम का एक नौजवान रत्तावेल मेरे साथ मेरे ग्रुप में था, रत्तावेल मुझे थोड़ी-बहुत तमिल सिखाने की कोशिश करता था। उससे मुझे सेलम के विषय में तमिलनाडु के विषय में बहुत कुछ जानने को मिलता था। मेरे मन में तब से सेलम के प्रति एक आकर्षण रहा है। रत्तावेल ने कैलामानसरोवर से आने के बाद यहां एक रेस्टोरेंट चालू किया था लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मृत्यु हो गई।

 

      यहां सेलम में बहुत आत्मीयता केएन लक्ष्मणन जी से भी थी। उन्होंने तमिलनाडु में बीजेपी के विस्तार में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। इमरजेंसी के समय में उन्होंने बहुत बड़ा संघर्ष किया था। उन्होंने बहुत सारे स्कूल भी शुरू करवाए। आपातकाल विरोधी आंदोलन में लक्ष्मणन की भूमिका और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी को हमेशा याद किया जाएगा। राज्य में भाजपा के विस्तार में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

 

      आज सेलम आया हूं तो ऑडिटर रमेश की याद आना भी बहुत स्वाभाविक है। दुर्भाग्य से आज सेलम का वो मेरा रमेश हमारे बीच नहीं हैं।  उनकी हत्या कर दी गई। (रमेश का नाम लेते ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी भावुक हो गए) मैं आज उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह हमारी पार्टी के समर्पित नेता थे। वे एक महान वक्ता और बहुत मेहनती व्यक्ति थे।

 

      अभी तो चुनाव अभियान की शुरूआत हुई है, लेकिन इंडी गठबंधन का प्लान, उनके बद-इरादे उनकी पहली रैली में ही खुलकर के सामने आ गए हैं। कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) बार-बार हिंदुत्व का अपमान करते हैं पर किसी अन्य धर्म पर बोलने की उनकी हिम्मत नहीं होती।

 

      हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए, और किसी धर्म का अपमान द्रमुक और कांग्रेस का ‘इंडी’ अलायंस नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।

 

      मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडी गठबंधन ने खुलेआम घोषणा की है कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उस शक्ति का विनाश करना है। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है। ऐसे खतरनाक आइडियाज को हराने की शुरुआत 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा।

 

      INDI गठबंधन वाले लोग, बार-बार जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा-समझा हुआ होता है। इन्होंने तमिल संस्कृति के प्रतीक पवित्र सेंगोल की संसद में स्थापना का विरोध किया। पवित्र सेंगोल यहां के मठों से जुड़ा हुआ है, इसलिए ये जान-बूझ कर उसका भी अपमान करते हैं। मोदी, देश की नारी शक्ति की हर परेशानी के आगे ढाल बनकर खड़ा है।

 

      शक्ति का अर्थ मरियमन, मदुरै मीनाक्षी अम्मन और कांची कामाक्षी अम्मा जैसे राज्य के विभिन्न देवी-देवताओं से संबंधित है। राष्ट्रीय कवि सुब्रमण्यम भारती जी ने भारत माता को ‘शक्ति’ के रूप में पूजा है। तमिलनाडु उन्हें सजा देगा, जो शक्ति का नाश करने की बात करते हैं। मैं शक्ति उपासक हूं। शास्त्र इस बात के गवाह हैं कि जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं उनका विनाश जरूर होता है।

 

      DMK और काँग्रेस two sides of the same coin हैं। डीएमके और काँग्रेस का मतलब है- big corruption! DMK और काँग्रेस का मतलब है- One Family Rule!

 

      तमिलनाडु में DMK का अपना अलग ही 5G चल रहा है। DMK का 5G यानी - एक ही family की fifth generation का तमिलनाडु पर कब्जा! इस 5G Family ने 2G scam करके पूरी दुनिया में भारत और तमिलनाडु की image गिराई है।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन