Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Nanded & Parbhani (Maharashtra).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
20-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा महाराष्ट्र के नांदेड और परभणी में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में देशभर में भाजपा-एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। 4 जून को एनडीए ऐतिहासिक विजय दर्ज करने जा रहा है।

**********************

पहले चरण में वोटर्स ने इंडी अलांयस को पूरी तरह नकार दिया है। ये लोग जो भी दावे करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं।

**********************

इंडी एलायंस के जो नेता लगातार लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, वो राज्यसभा के रस्ते अन्दर जाकर बैठ गए हैं। उनमें चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं रही है।

**********************

हालात ये है कि इंडी अलायंस वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं। ज़्यादातर सीटों पर इनके नेता प्रचार ही नहीं करने जा रहे।

**********************

लोकसभा क्षेत्र के 25 प्रतिशत सीटों पर इंडी गठबंधन के घटक पार्टियां आपस में चुनाव लड़ रही है. आपस में एक दुसरे पर आरोप लगा रहे हैं और जेल में डालने की बात कर रहे हैं.

**********************

इंडी गठबंधन की पार्टियां और लोग जो आपस में एक दुसरे पर भरोसा नहीं करते हैं. क्या इंडी गठबंधन की ऐसी पार्टियों और लोगों पर भरोसा कर सकते हैं?

**********************

काँग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर, किसान के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी रही है। आज भी एनडीए सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है, तो काँग्रेस उसका मजाक उड़ाती है।

**********************

काँग्रेस के दिये हर जख्म का इलाज करना है, ये मोदी की गारंटी है।

**********************

हमारी सरकार को गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव, गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व और गुरु गोविंद सिंह का 350वां प्रकाश पर्व मनाने का सौभाग्य मिला। करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को वहां के दर्शन में मदद मिल रही है।

**********************

लंगर को टैक्स फ्री करने का निर्णय हो या हरमिंदर साहिब के लिए एफसीआरए की अनुमति हो, हुजूर साहिब और हेमकुंड साहिब के दरबार तक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम करना हो, एनडीए सरकार ने सिख परंपरा से जुड़े हर तीर्थ के विकास के लिए पूरी शक्ति और पूरी भक्ति से काम किया है।

**********************

ये हमारी ही सरकार है जो बंटवारे के पीड़ितों के लिए सीएए लेकर आई। सीएए ना होता तो हमारे सिख भाई-बहनों का क्या होता, जो अफगानिस्तान से आए हैं? उनका क्या गुनाह है?

**********************

कांग्रेस सीएए का भी विरोध कर रही है। ऐसा लगता है कि 84 का बदला कांग्रेस सिखों से अब तक ले रही है।

**********************

यह चुनाव सिर्फ लोकसभा का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव भारत को “विकसित भारत” और “आत्मनिर्भर भारत” बनाना है।

 

भारत को दुनिया के तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। इसलिए लोकसभा चुनाव-2024 के मुद्दे कोई सामान्य मुद्दे नहीं है, हर मुद्दे महत्वपूर्ण है, हर कदम महत्वपूर्ण है और हर संकल्प महत्वपूर्ण है।

*********************

2019 के बाद सीमा पर से आने वाले आतंकियों की चर्चा बंद हो गयी और सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा होने लगी। सर्जिकल स्ट्राइक से हिंदुस्तान के हर नागरिक को गर्व हुआ और दुनिया जान गयी कि यह मोदी है, जो घर में घुसकर मारता है।

*********************

बाबा साहेब का संविधान जम्मु एवं कश्मीर में लागू नहीं होने दिया और वहां के दलितों को आरक्षण का अधिकार नहीं देने दिया।

*********************

महाराष्ट्र में महा अघाड़ी ने ऐसी सरकार चलायी थी कि मालूम ही नहीं चला कि निजाम की सरकार चली गयी है।

*********************

महा अघाड़ी ने महाराष्ट्र के विकास लिए कुव्ह्ह नहीं किया, लेकिन कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) आतंकी याकूब मेनन कि कब्र को संवारने में लगे रहे। यही उनकी प्राथमिकता थी।

*********************

पालघर के साधुओं को मजाक उड़ने वालों को महाराष्ट्र में कोई जगह मिलनी चाहिए क्या?

*********************

आजादी के बाद भी कांग्रेसी सरकार अंग्रेजी हुकूमत के निशानों को ढोह रही थी. देश के नौसेना के झंडे पर अंग्रेजों का प्रतिक चिन्ह था। हमने उसे हटाया और नौसेना के झंडे पर छत्रपति शिवाजी महाराज के निशान लगाकर नेवी को नयी पहचान दी है।

*********************

कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में हार का संकट दिख रहा है। जैसे अमेठी से भागना पड़ा, मानकर  चलिए वो वायनाड भी छोड़ेंगे।

**********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड और परभणी में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए इंडी गठबंधन और राहुल गांधी पर जमकर निशान साधा। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले, महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले, नांदेड लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रतापराव पाटील चिखलीकर, हिंगोली लोकसभा प्रत्याशी श्री बाबुराव कदम कोहलीकर एवं परभणी लोकसभा प्रत्याशी श्री महादेव जानकर सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश में पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है और जो जानकारियां मिली हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि एनडीए के पक्ष में एक तरफा मतदान हुआ है। देश के जवान हर मौसम में सीमा पर डटे रहते हैं, इसी तरह मतदाताओं के मन में भी ऐसा भाव होना चाहिए कि वे किसी पर उपकार नहीं कर रहे हैं बल्कि देश के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में जब अधिक प्रतिशत में मतदान होता है तो विश्व में भारत के मजबूत लोकतंत्र का एक संदेश जाता है। आने वाले 25 वर्ष विश्व में भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह पहला चुनाव है जब सेना के हथियारों से लेकर कोरोना की वैक्सीन तक लोग आत्मनिर्भर भारत की सफलता की हर कोने में चर्चा कर रहे हैं। सिर्फ 10 वर्षों में देश ने विकास की लंबी दूरी तय कर ली है। वर्ष 2014 के चुनाव के समय समाचार पत्र और टेलीविजन चैनल अक्सर आतंकवादी हमलों के डर और हमारे बहादुर सैनिकों की शहादत की खबरों से भरे रहते थे। 5 वर्षों बाद आज 2019 में सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा होती है। यह मोदी है जो घर में घुसकर मारता है, अब यह चर्चा होने लगी है।

 

इंडी गठबंधन पर निशान साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि मतदाता भी देख रहे हैं कि कैसे इंडी गठबंधन के लोग अपने स्वार्थ के लिए, भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैंइसलिए ऐसी खबरें आई हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने इंडी गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है। मतदाता जब मतदान करने जाता है तो सोचता है कि इंडी गठबंधन का कोई तो चेहरा सामने हो जिसके हाथों में देश सौंपने के लिए मतदान किया जाए, लेकिन इंडी गठबंधन के लोग इसका जवाब ही नहीं दे पा रहे हैं। सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं, कुछ नेता लोकसभा का चुनाव छोड़कर के राज्यसभा के माध्यम से अंदर जाकर बैठ गए हैं। हालात ये हैं कि इंडी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उमीदवार तक नहीं मिल रहे हैं। अधिकतर सीटों पर इंडी गठबंधन के नेता प्रचार करने ही नहीं जा रहे हैं। इस देश की लगभग 25 प्रतिशत सीटें ऐसी हैं, जहां इंडी गठबंधन के लोग भीतर ही भीतर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। जो आज साथ होने के बाद भी आपस में लड़ रहे हैं, यदि उन्हें थोड़ी सीटें मिल भी गईं तो भविष्य में भी वे भीतर ही भीतर लड़ते रहेंगे। इस चुनाव में इंडी गठबंधन को सबक सिखाना आवश्यक है।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है जैसे ही 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान पूरा हो जाएगा शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के साथी भी एक दूसरे को गालियां दे रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री ने अपने साथी शहजादे के लिए जैसी भाषा का प्रयोग किया है कोई अपने साथी के लिए नहीं करेगाजैसे शहजादे ने अमेठी छोड़ा, वो वायनाड भी छोड़ेंगे। आजादी के बाद पहली बार ऐसी स्तिथि बनी है कि कांग्रेस का परिवार इस चुनाव में खुद कांग्रेस को वोट नहीं देगा। इंडी गठबंधन आज जो 25 प्रतिशत सीटों पर तितर बितर है, 4 जून के बाद यह लोग शत प्रतिशत एक दूसरे के कपड़े फाड़ने वाले हैंकोई भी समझदार नागरिक इंडी गठबंधन के लिए अपना मत बर्बाद नहीं करेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए एनडीए को वोट दीजिए। आज पूरा देश कह रहा है ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’।

 

कांग्रेस को दलित और गरीब विरोधी बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, शोषित, मजदूर और किसान के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी है। आज भी एनडीए जब गरीब तबके के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ती है। कांग्रेस ऐसी बेल है जिसकी न कोई जड़ है न जमीन है और इसे जो सहारा देता है ये उसे ही सुखा देती है। आजादी के 6 दशकों बाद पहली बार भाजपा ने करोड़ों गरीब महिलाओं को सम्मान देते हुए शौचालयों का निर्माण करवाया, तब भी कांग्रेस उसका मजाक उड़ा रही थी। 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खोले गए। देश में डिजिटल इंडिया और यूपीआई जैसी तकनीकी से लेनदेन आसान हो गया है लेकिन कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि डिजिटल लेनदेन गरीबों समझ नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की सोच ही इतनी संकीर्ण हो, देश की जनता पर भरोसा ही न हो, उस पार्टी से देश के विकास की उम्मीद और भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसी पार्टी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा की समस्याओं का कभी भी समाधान नहीं कर सकती। कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र और मराठवाड़ा  के विकास का दम घोंटने का काम किया है। इस क्षेत्र में सूखे की स्थिति और पानी का संकट एक दिन में पैदा नहीं हुआ है। कांग्रेस के रवैये के कारण स्थानीय किसान गरीब होते गए, उद्योगों से जुड़ी संभावनाएं खत्म होती गई, लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा। लेकिन महाराष्ट्र और मराठवाड़ा को इस स्थिति से निकालने के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।

 

महाराष्ट्र की एनडीए सरकार कि सराहना करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि महाराष्ट्र में श्री एकनाथ शिंदे, श्री देवेन्द्र फडणवीस और श्री अजित पवार मिलकर किसानों के हित में काम कर रहे हैं। आज नांदेड के 80% से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंच रहा है, सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए ऊपरी पेंगांगा परियोजना चल रही है, किसान फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम से ज्यादा क्लेम दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के तहत अकेले नांदेड के किसानों को 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं। यह क्षेत्र ज्वार और बाजरा बाहुल्य क्षेत्र है और भाजपा सरकार ने इस मोटे अनाज को पूरे देश में एक अलग पहचान दी है। आज मोटे अनाज को श्री अन्न के नाम से जाना जाता है और न केवल भारत बल्कि विश्वभर में श्री अन्न को एलग पहचान मिली है। नांदेड क्षेत्र को शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे मिले हैं, समृद्धि महामार्ग जैसी विश्वस्तरीय सड़क का निर्माण किया गया है, लातूर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया गया, उड़ान योजना के तहतनांदेड एयरपोर्ट को भी फिर से शुरू कर दिया गया है। पीएम आवास योजना के तहत यहां हजारों गरीबों को पक्के घर मिले हैं, आयुष्मान भारत के तहत 3 लाख से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिली है। आज परभणी के भी 12 लाख से ज्यादा गरीबों को बिना भेदभाव नि:शुल्क राशन मिल रहा है ताकि उनके घर का चूल्हा जलता रहे और ये सुविधा आने वाले 5 वर्षों तक भी निरंतर जारी रहेगी। परभणी में 17 जनऔषधि केंद्रों से सभी को 80% की छूट पर दवाएं भी मिल रही हैं। बिना भेदभाव के सवा लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन भी दिए गए हैं। अमरावती में निर्मांधीन टेक्सटाइल पार्क क्षेत्र के कपास उत्पादकों के लिए लाभकारी होगा, जिससे उनकी समृद्धि और आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सकेगा ।

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में किए गए सभी विकास कार्य केवल एक ट्रेलर है। एनडीए का बहुत समय कांग्रेस द्वारा खोदे गए गहरे खड्डों को भरने मे खर्च हुआ है। महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन वाले जबतक सरकार में रह, लगा ही नहीं कि निजामों का कब्जा चला गया है, रजाकारों की मानसिकता यहां हावी थी। कांग्रेस और नकली शिवसेना की पिछली सरकार याकूब मेनन की कब्र संभालने में व्यस्त थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि अगले 5 वर्षों में मराठवाड़ा और महाराष्ट्र को बहुत आगे लेकर जाना है। नांदेड की यह धरती सिख गुरुओं के चरणों से पवित्र हुई है। खालसा गुरूपंथ की परंपरा और गुरु गोबिंद सिंह जी की सीख हमेशा भाजपा सरकार के लिए प्रेरणा रही है। बीते 10 वर्षों में भाजपा ने ‘सरबत दा भला’ के पथ पर चल कर लोक कल्याण के लिए काम किया हैभाजपा सरकार को गुरुनानक देव का 550वां, गुरुतेग बहादुर का 400वां और गुरु गोविंद सिंह का 350वां प्रकाशोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। करतारपुर कॉरीडोर का काम पूरा होने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को आशीर्वाद मिल रहा है। एनडीए सरकार ने सिख परंपरा से जुड़े हर तीर्थ के विकास के लिए पूरी शक्ति और भक्ति से काम किया है। भाजपा सरकार ने ही गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को पूरी सुरक्षा और मान मर्यादा के साथ अफगानिस्तान से भारत पहुंचाया।

 

मोदी गारंटी देते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने के गारंटी। मोदी की गारंटी थी कि कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति मिलेगी, तीन तलाक खत्म होगा और आज ये दोनों इतिहास बन चुके हैं। मोदी की गारंटी थी कि देश की अर्थव्यवस्था को गड्डे से बाहर निकालेंगे और आज भारत, विश्व की 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था है। अब मोदी की गारंटी है कि भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। देश ने अभी चंद्रयान की सफलता को देखा है, इस चुनाव के बाद 140 करोड़ देशवासी गगनयान की सफलता भी देखेंगे। आज आयोध्या में राम लाला का भव्य मंदिर भी बनकर तैयार है लेकिन इंडी गठबंधन के लोग सनातन को गाली दे रहे हैं, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बहिष्कार को सही ठहरा रहे हैंराम मंदिर में हो रही पूजा अर्चना को पाखंड बताकर हिन्दू धर्म की आस्था का अपमान कर रहे हैं ऐसे लोग माफ करने योग्य नहीं हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मराठवाड़ा भारत का सुरक्षा कवच है। मुगल आए, अंग्रेज आए लेकिन मराठा शौर्य ने ये सिद्ध किया कि भारत सदैव रहने वाला है। आज एक बार फिर विकसित भारत के लिए महाराष्ट्र को सबसे आगे खड़ा होना है। विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र के संकल्पों के लिए माहाराष्ट्र की हर सीट पर एनडीए गठबंधन को जनता का आशीर्वाद चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री ने मराठवाड़ा के विकास के लिए नांदेड लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रतापराव पाटील चिखलीकर, हिंगोली लोकसभा प्रत्याशी श्री बाबुराव कदम कोहलीकर और परभणी लोकसभा प्रत्याशी श्री महादेव जानकर को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

 

 *************************

        

 

To Write Comment Please लॉगिन