Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Chikkaballapur & Bangalore North (Karnataka)


20-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर और बेंगलुरू उत्तर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

वर्तमान में इंडी-गठबंधन के पास वैसे भी कोई लीडर नहीं है, भविष्य के लिए कोई विजन नहीं है और उनका इतिहास घोटालों की रही है। इसलिए कर्नाटक की जनता कह रही है कि 04 जून को 400 पार।

************************

जिनको सबसे अंत में पूछा जाता था, उनको एनडीए सरकार ने पंक्ति में सबसे आगे कर दिया है।

************************

2014 में एनडीए सरकार बनी तो, देश के पहले नागरिक यानि हमारे राष्ट्रपति एक दलित परिवार के बेटे बने। 2019 में एनडीए सरकार बनी तो, देश की पहली नागरिक यानि हमारी राष्ट्रपति एक ट्राइबल परिवार की बेटी बनीं।

************************

ये हमारी सरकार ही है जिसने डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंच-तीर्थों के रूप में विकसित किया।

************************

नादप्रभु केम्पेगौड़ा जी के विजन से प्रेरित होकर होकर एनडीए सरकार कर्नाटका में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर रही है।

************************

कांग्रेस और इंडी-अलायंस का मुद्दा मोदी है, मोदी का परिवार है, मोदी पर लगाए जा रहे झूठे आरोप हैं लेकिन मोदी का फोकस किस पर है? मोदी का फोकस 21वीं सदी के भारत का विकास है, भारत के नागरिकों की सुविधा और समृद्धि है, भारत की ग्लोबल इमेज है।

************************

गरीब और मिडिल क्लास के घर Incomplete ना रह जाएं, उनका सपना ना टूट जाए इसके लिए NDA सरकार ने RERA कानून बनाया।

************************

गरीब और मिडिल क्लास का बहुत बड़ा खर्च स्वास्थ पर होता है। लेकिन आयुष्मान भारत योजना इसमें गेमचेंजर साबित हुई है। आयुष्मान भारत योजना के चलते आज करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित हुआ है।

************************

 कांग्रेस सरकार ने कुछ ही समय में यहां की स्थिति बिगाड़ दी है। कांग्रेस ने tech city को tanker city में बदलकर उसे water माफिया के हवाले कर दिया है।

************************

ये कांग्रेस है जिसने HAL को लेकर कितना बड़ा बवाल किया था, कांग्रेस ने देशभर में मोदी को बदनाम करने की कोशिश की थी। वही HAL आज रिकॉर्ड टर्नओवर, रिकॉर्ड प्रॉफिट, रिकॉर्ड ऑर्डर प्राप्त कर रही है।

************************

आज पूरी दुनिया डिजिटल इंडिया की प्रशंसा कर रही है, भारत के फिनटेक की प्रशंसा कर रही है। लेकिन आप भूलिएगा नहीं... कांग्रेस ने आधार, जनधन खाते, डिजिटल पेमेंट्स और राशन की योजना में Digital Authentication का विरोध किया।

************************

कोरोना के समय बेंगलुरु की आईटी इंडस्ट्री ने पूरी दुनिया को इतना सपोर्ट किया, लेकिन यही कांग्रेस है जिसने कोरोना के दौरान कोविन प्लेटफॉर्म का विरोध किया। कांग्रेस ने मेड इन इंडिया, कोरोना वैक्सीन को बदनाम किया।

************************

कांग्रेस, एंटी इन्वेस्टमेंट है... कांग्रेस, एंटी आंत्रप्रन्योरशिप है... कांग्रेस, एंटी प्राइवेट सेक्टर है... कांग्रेस, एंटी टैक्सपेयर है... कांग्रेस, एंटी वेल्थ क्रिएटर है।

************************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर और बेंगलुरू उत्तर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर राज्य सरकार की विफलताओं का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूरे देश में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रमों में मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री एचडी देवगौड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बीएस येदियुरप्पा, भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बेंगलुरू दक्षिण प्रत्याशी श्री तेजस्वी सूर्या, चिक्कबल्लापुर प्रत्याशी श्री के सुधाकर, बेंगलुरू उत्तर से प्रत्याशी श्रीमती शोभा करंदलाजे, बेंगलुरू ग्रामीण प्रत्याशी डॅा. सीएन मंजूनाथ, बेंगलुरू मध्य से प्रत्याशी श्री पी.सी. मोहन और कोल्लार प्रत्याशी श्री मल्लेश बाबू सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने देश का उत्साह बढ़ा दिया है और ये उत्साह पूरे देश की जनता में साफ यहां नजर आ रहा है। पहले चरण में मतदान एनडीए और विकसित भारत के पक्ष में हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री एचडी देवगौड़ा जी के अंदर 90 वर्ष की आयु में भी इतनी ऊर्जा और प्रतिबद्धता से मेरे जैसे व्यक्ति को बहुत प्रेरणा मिलती है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मैं श्री एचडी देवगौड़ा जी के वक्तव्य में उनकी भाषा तो नहीं समझ पाया लेकिन ये अनुभव कर पा रहा था कि कर्नाटक के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, आज कर्नाटक की दुर्दशा के प्रति उनका दर्द और उनकी वाणी का जोश कर्नाटक के उज्जवल भविष्य की गवाही दे रहा है।

 

श्री मोदी ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के पास वर्तमान में कोई नेता और भविष्य का कोई विजन नहीं है और उनका इतिहास भी घोटालों का रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरा चिक्कबल्लापुर  और कोल्लारफिर एक बार मोदी सरकारके नारों से गुंजायमान हो उठा है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं अपने कार्यों का हिसाब दूं और इसलिए आज मैं अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैंने आप सभी को अपना परिवार माना है और आप सभी के लिए दिन रात मेहनत करने में मैनें कोई कमी नहीं रखी है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है इसीलिए मेरा पल-पल आपके नाम और पल-पल देश के नाम है, 24x7 फॉर 2047। इसीलिए मैं सच्ची नीयत से सिर्फ योजनाएं ही नहीं बनाता बल्कि गारंटी भी देता हूं। हमारे देश के गरीब के कभी उम्मीद नहीं की थी कि नि:शुल्क राशन मिलेगा लेकिन जो किसी ने नहीं सोचा वो आपके इस गरीब के बेटे, मोदी ने कर के दिखाया। आज चिक्कबल्लापुर के 8 लाख से भी अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्क और पूरा राशन मिल रहा है और मोदी की गारंटी है कि आने वाले 5 वर्षों तक नि:शुल्क राशन मिलता रहेगा। किसी भी गरीब ने नि:शुल्क इलाज की कभी कल्पना तक नहीं की थी लेकिन पिछले 10 वर्षों में कर्नाटक के लाखों परिवारों को नि:शुल्क इलाज की गारंटी मिली है और सिर्फ चिक्कबल्लापुर में ही 4 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने हैं और मोदी की और गारंटी है कि परिवारों में 70 वर्ष से ऊपर की आयु के हर वर्ग के बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में शामिल किया जाएगा। मोदी सरकार की योजनाओं के सबसे अधिक लाभार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार हैं। पूर्व सरकारों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवारों को गंदगी और झुग्गियों में रहना पड़ता था, बिजली-पानी की सुविधाओं के बगैर ही रहना पड़ता था और इन लोगों ने भी सरकार से सारी उम्मीदें छोड़ दी थी। एनडीए सरकार की गरीब उत्थान की नीतियों के कारण पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासी गरीब से बाहर निकले हैं। पिछले 10 वर्षों में चिक्कबल्लापुर में 14 हजार, कोल्लार में 20 हजार और बेंगलुरू में 84 हजार से पक्के घर बन चुके हैं और अब मोदी ने 3 करोड़ और नए घर बनाने की गारंटी दी है जिससे जिन लोगों को अभी तक घर नहीं मिला है उनको भी मिलेगा। जिनको पंक्ति के सबसे अंत में पूछा जाता था उनको एनडीए सरकार ने पंक्ति में सबसे आगे कर दिया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि जब वर्ष 2014 में एनडीए की सरकार बनी तो देश के पहले नागरिक यानि हमारे राष्ट्रपति एक अनुसूचित परिवार के बेटे बने और वर्ष 2019 में जब एनडीए की सरकार फिर से बनी तो हमारे राष्ट्रपति एक आदिवासी परिवार की बेटी बनी। एनडीए सरकार ने डॉ अंबेडकर से जुड़े 5 स्थलों को पंचतीर्थों के रूप में विकसित किया। सबका साथ और सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए एनडीए सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं की शिक्षा पर बल दिया है। उच्च शिक्षा में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों का नामांकन 44 प्रतिशत बढ़ा है, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का नामांकन 66 प्रतिशत बढ़ा है और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिओं का नामांकन 45 प्रतिशत बढा है। बिना गारंटी के लोन वाली मुद्रा योजना के लाभार्थी भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा ही हैं और अब मोदी की गारंटी है कि मुद्रा योजना के तहत वित्तीय सहायता को 10 लाख से बढा कर 20 लाख तक किया जाए।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आजकल देश दुनिया के बड़े-बड़े ताकतवर लोग मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं लेकिन नारीशक्ति एवं मातृशक्ति के आशीर्वाद और कवच के चलते मोदी हर चुनौती से टकराते हुए आगे बढ़ता जा रहा है। हर महिला की सेवा और सुरक्षा मोदी की प्राथमिकता है। मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया। मोदी की गारंटी है कि अगले पांच वर्षों में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। एनडीए सरकार नमो ड्रोन दीदी योजना से बेटियों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दे रही है। अब जल्द ही कोल्लार और चिक्काबलापुरम की महिलाएं भी खेतों में ड्रोन से खेती करेंगी। कर्नाटक की यह धरती मैंगों, मिल्क और सिल्क की धरती है। एनडीए सरकार गांवों और किसानों को अधिकाधिक समर्थ बनाने में जुटी है और अब भाजपा के पास पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच. डी. देवगौड़ा का मार्गदर्शन भी है। भाजपा सरकार ने मछुआरों और पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए और पहली बार पशुओं का नि:शुल्क वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया है। एनडीए सरकार ने मिलेट्स को भी श्री अन्न के रूप में विश्व भर के बाजारों में पहुंचाया है और इससे कोल्लार और चिक्कबल्लापुर  के छोटे किसानों की आमदनी बढ़ने में सहायता होगी। भाजपा सरकार द्वारा इस क्षेत्र में पानी की कमी को दूर करने के लिए 150 अमृत सरोवर बनाए गए हैं। कोल्लार और चिक्कबल्लापुर  में 2 लाख परिवारों को नल कनेक्शन दिए गए हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने छोटे किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनाई। राज्य में भाजपा सरकार की समय केन्द्र के 6000 और राज्य के 4000 रुपए मिलाकर किसानों को कुल 10 हजार रुपए मिलते थे लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही इस 4 हजार रुपए की मदद को बंद कर दिया है। जनता इस किसान विरोधी कांग्रेस को जरूर सजा देगी। एनडीए सरकार ने सेरीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए सिल्क समग्रह योजना के तहत लगभग 13 हजार करोड़ रुपए की मदद दी। यहां सिड़ला घट्टा सिल्क और रॉ सिल्क से बनी साड़ियों को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पहल में शामिल किया गया है। एनडीए सरकार नादप्रभु केम्पेगौड़ा जी के विजन से प्रेरित होकर कर्नाटक में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर रही है। पिछले 10 वर्षों के दौरान कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या 25 से बढ़कर 49 हो गई है। इस क्षेत्र में स्पेशल इकॉनोमिक जोन की स्थापना से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा। भाजपा सरकार इस क्षेत्र को तीर्थयात्रा और वीकेंड गेटवे के रूप में विकसित करने के लिए काम करेगी।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस शासन में भारतीय बैंकों की स्थिति संकटमयी थी। लाखों करोड़ों के घोटालों के कारण ने विदेशी निवेशकों में डर का माहौल पैदा कर दिया था। लेकिन आज भाजपा कार्यकाल में हर देश भारत से दोस्ती करना चाहता है, हर देश के निवेशक भारत में बड़ा निवेश करना चाहते हैं। आज भारत रिकॉर्ड निर्यात कर रहा है। कांग्रेस शासन में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी लेकिन आज भारत विश्व की 5वीं बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है। ये परिवर्तन जनता के एक-एक वोट से आया है। इस चुनाव में इंडी गठबंधन के नेता घिसी पिटी बातें लिखकर घूम रहा है, लेकिन मोदी ट्रैक रिकॉर्ड के साथ जनता से आशीर्वाद मांग रहा है। जहां कांग्रेस के पास मोदी, मोदी का परिवार और झूठे आरोपों के मुद्दे हैं वहां भाजपा के पास 21वीं सदी के भारत का विकास और भारत की वैश्विक छवि है। एनडीए सरकार सोशल, फिजिकल और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश कर रही है। एनडीए सरकार ने रेरा कानून बनाया है जिसके कारण मध्यमवर्ग के मकान के सपने की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। भाजपा सरकार ने जीएसटी लागू कर हजारों करोड़ रुपए के अप्रत्यक्ष कर को खत्म कर दिया है। एनडीए सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत बिजली बिल को शून्य और बिजली से जनता की कमाई करवाने के लिए संकल्पित है। कांग्रेस शासन में जहां 1 जीबी डाटा की कीमत 250 रुपए थी आज वो कीमत घटकर मात्र 10 रुपए रह गई है। भाजपा सरकार एआई के प्रयोग के लिए कड़े कानून लेकर आ रही है। कांग्रेस ने टेक सिटी को टैंकर सिटी में बदल जल माफियाओं के हवाले कर दिया। राज्य की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र के बजट में कटौती कर रही है। वो दिन दूर नहीं जब भारत के लोग मेड इन इंडिया पब्लिक प्लेन में सफर करेंगे।

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्पेस सेक्टर को प्राइवेट क्षेत्र के लिए खोला तो प्राइवेट सेक्टर ने अपना पहला सेक्टर लॉन्च किया। भाजपा सरकार की नीतियों के चलते 1 लाख 25 हजार से अधिक स्टार्टअप्स में युवाओं का सामर्थ्य दिखाई दे रहा है, मिशन ग्रीन हाइड्रोजन से निवेश की संभावनाएं बढ़ गई हैं, ड्रोन पॉलिसी से ड्रोन का उपयोग बढ़ा है, 5जी के विस्तार से एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स में अवसर बढ़ने लगे हैं, डिजिटल इंडिया अभियान ने लाखों डिजिटल एंटरप्रेन्योर तैयार किए, पीएलआई स्कीम से विनिर्माण क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है, मोबाइल एक्सपोर्ट में भारत नए रिकॉर्ड बना रहा है और आज भारत मेट्रो कोच एवं ब्रह्मोस के साथ रक्षा उपकरणों का भी निर्यात कर रही है। कांग्रेस ने जिस एचएएल को लेकर बवाल किया था और देशभर में मोदी को बदनाम करने की कोशिश की थी, वही एचएएल आज देश में रिकॉर्ड ऑर्डर और रिकॉर्ड प्रॉफिट बना रही है। कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हैलीकॉप्टर फैक्ट्री बनी है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन तकनीक के विरोधी हैं। आज पूरा विश्व भारत के फिनटेक की प्रशंसा कर रहा है लेकिन कांग्रेस ने आधार और जनधन खातों का भी विरोध किया था और डिजिटल पेमेंट्स का उपहास किया था। कांग्रेस कोविन प्लेटफॉर्म का विरोध किया और मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को बदनाम किया।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा आज देश को एनर्जी, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सेमीकंडक्टर और ग्लोबल इकॉनोमी का हब बनाने के लिए संकल्पित है ताकि भारत ग्लोबल इकॉनोमी का हब बने। लेकिन इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि मोदी हटाएंगे। मोदी की 6जी, एआई, गगनयान लाने की गारंटी के विरोध में कांग्रेस मोदी को हटाने की बात करती है। कांग्रेस युवा, निवेश, उद्यमिता, निजी क्षेत्र और करदाता विरोधी है। कांग्रेस जिन विचारधारा को बढ़ावा दे रही है, वो भी बहुत खतरनाक है। कांग्रेस शासन में बेटियों पर हमले हो रहे हैं, बाजारों में बम फट रहे हैं और भजन करने वालों पर हमले किए जा रहे हैं और ये घटनाएं सामान्य नहीं है।

 

श्री मोदी ने उपस्थित जनसैलाब से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने, बेंगलुरू दक्षिण प्रत्याशी श्री तेजस्वी सूर्या, चिक्कबल्लापुर प्रत्याशी श्री के सुधाकर, बेंगलुरू उत्तर से प्रत्याशी श्रीमती शोभा करंदलाजे, बेंगलुरू ग्रामीण प्रत्याशी डॅा. सीएन मंजूनाथ, बेंगलुरू मध्य से प्रत्याशी श्री पी.सी. मोहन और कोल्लार प्रत्याशी श्री मल्लेश बाबू को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने और जन-जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने की अपील की।

 

*************************

 

To Write Comment Please लॉगिन