Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing "Vijay Sankalp Shankhnad Maharallies" in Janjgiri-Champa & Mahasamund (Chhattisgarh)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
23-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और महासमुंद में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद महारैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और महासमुंद में ये अपार जनसमर्थन 2024 में भाजपा-एनडीए की अभूतपूर्व जीत का जयघोष है।

**************

धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी, पहले दिन से तुष्टिकरण में लग गई थी। तुष्टिकरण कांग्रेस के DNA में है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों का हक भी छीनना पड़े तो वो एक सेकेंड नहीं लगाएगी।

**************

2014 से पहले करीब 60 वर्ष तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे-सीधे या रिमोट से सरकार चलाई। कांग्रेस कभी नहीं चाहती है कि दलित-पिछड़े-आदिवासियों की भागीदारी बढ़े। कांग्रेस ने अब एक और बड़ा खेल शुरु कर दिया है।

**************

पहले कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे। अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता।

**************

कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है, इसलिए वो देश में ही ऐसे टापू बनाना चाहती है। आज वो गोवा में संविधान को नकार रहे हैं, कल पूरे देश में यही करेंगे।

**************

कांग्रेस की स्थिति तो ऐसी है कि दिल्ली में जहां शाही परिवार रहता है, उसके नसीब में इस बार अपनी पार्टी को वोट देना भी नहीं लिखा है क्योंकि कांग्रेस उस सीट पर चुनाव ही नहीं लड़ रही।

**************

कांग्रेस और विकास साथ-साथ नहीं चल सकते। कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही, वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। कांग्रेस और हिंसा का क्या कनेक्शन है? जवाब है भ्रष्टाचार।

**************

अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही। लोग जान गंवाते रहे, कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है।

**************

अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है। कोई नहीं चाहता कि उसकी संतानें भी गरीब रहें लेकिन ये कांग्रेस के शाही परिवार की करनी का फल है जो गरीब था, वो गरीब ही रहा।

**************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और महासमुंद में आयोजित विशाल विजय संकल्प शंखनाद महारैलियों को संबोधित किया और कांग्रेस को दलित और आदिवासी विरोधी बताते हुए इंडी गठबंधन पर करारा निशाना साधा। इन महारैलियों में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, रायगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया, जांजगीर-चांपा लोकसभा से श्रीमती कमलेश जांगड़े, रायपुर लोकसभा से प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद लोकसभा से प्रत्याशी श्रीमति रूप कुमारी चौधरी, कांकेर लोकसभा से प्रत्याशी श्री भोजराज नाग सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कुछ महीनों पहले संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया। मैं आपके बीच विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं। विगत 10 वर्षों में देश बहुत आगे बढ़ गया है, मगर अभी बहुत सारा काम बाकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को केवल सांसद नहीं, अपितु अपने आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य को चुनना है। छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार ने मोदी सरकार के कई कार्यों को राज्य में पूर्ण नहीं होने दिया, मगर श्री विष्णुदेव साय जी की सरकार के साथ मिलकर रुके हुए कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। मोदी ने पिछले 10 वर्षों में बिना कोई छुट्टी लिए देश की जनता की सेवा की है। बाकी लोग अपने बच्चे और परिवार के लिए कार्य करते हैं, मगर मोदी के लिए तो देश की जनता ही उसका परिवार है। छत्तीसगढ़ की जनता को 7 मई को मोदी और भाजपा के पक्ष में मतदान करना है ताकि मोदी आप लोगों के लिए दिन रात काम कर सके। 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने मजबूत सरकार के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। दूसरी ओर इंडी गठबंधन में सिर-फुटव्वल की स्थिति बनी हुई है। झारखंड में हुई इंडी गठबंधन की रैली में लोगों एक दूसरे का सिर फोड़ा और कपड़े फाड़े। इंडी अलायंस की पहली रैली में जितने नेता थे, उनकी आखिरी रैली में आधे से ज्यादा नेता गायब हो गए। कांग्रेस की स्थिति तो इतनी खराब है कि शाही परिवार के लोग दिल्ली में स्वयं कांग्रेस को वोट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि शाही परिवार के लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिनपर दिल्ली तक का भरोसा उठ गया हो, उनपर छत्तीसगढ़ कैसे भरोसा कर सकता है लेकिन मुझे देश की जनता-जनार्दन पर अटूट विश्वास है, इसी विश्वास के कारण पूरा छत्तीसगढ़ फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगा रहा है।

 

तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री मोदी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पास स्टील की ताकत, कोयले की शक्ति और वन संपदा का भंडार है। छत्तीसगढ़ के पास विकसित भारत की यात्रा को तेज गति देने का सामर्थ्य है। रामनामी समाज अपनी भक्ति, भजन, श्रीराम के प्रति समर्पण और प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है। रामनामी समाज ने 150 साल पहले ही भविष्यवाणी कर बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा किस दिन होगी। जिस मंदिर की उम्मीद को देश की जनता भूल चुकी थी, उस मंदिर के कार्य को भारतीय जनता पार्टी ने पूरा करके दिखाया है। कांग्रेस के नेता भाजपा पर आए दिन तंज कसते हुए कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, मगर तिथि नहीं बताएंगे। भाजपा ने कांग्रेस को तिथि और समय बताकर, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी भेजा। मगर कांग्रेस ने अपने सातवें आसमान के अहंकार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया। कांग्रेस द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराना, संतों, माता शबरी और प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ का अपमान है। धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस, आजादी के पहले दिन से ही तुष्टीकरण करने में लगी हुई थी। तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है। तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का अधिकार छीनने में पल भर की देरी भी नहीं करेगी, जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता गरीब, युवा, महिलाओं और किसानों का कल्याण है। कांग्रेस ने केवल 60 वर्षों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया, मगर मोदी ने देश के गरीबों से अपना नाता जोड़ा है। गरीब कल्याण के लिए भाजपा की नीति और नीयत दोनों सही है। जब नीयत सही होती है, तो नतीजे भी सही मिलते हैं। कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपए भेजे जाने पर, लाभार्थी को 15 पैसे ही प्राप्त होते हैं और 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। मगर फिर भी कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था को बदलने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। मोदी ने सरकार में आते ही इनकि लूट की दुकानों पर ताला लगा दिया। भाजपा सरकार ने देश में 150 करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोले। बीते 10 सालों में मोदी सरकार ने 34 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा सीधे जनता के खातों में भेजे हैं। भाजपा सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। मोदी सरकार के पिछले 10 साल का ट्रैक रिकार्ड है कि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करने में मेहनत से पीछे नहीं हटते हैं। मोदी सरकार ने हर चुनौती को चुनौती दी और कार्य को पूर्ण किया। पानी होने बाद भी छत्तीसगढ़ में कम धान उगाया जाता था, क्योंकि धान की खरीद कम होती थी, भाव कम मिलता था और पैसा भी समय से नहीं मिलता था। मगर छत्तीसगढ़ में श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनते ही इस स्थिति को बदल दिया गया। राज्य की भाजपा सरकार ने धान खरीदी के 2 साल के बकाया पैसों का भुगतान किया और रिकार्ड एमएसपी पर प्रति एकड़ खरीद भी की गई है। भाजपा सरकार के गठन के कुछ समय के भीतर ही 45 हजार करोड़ से अधिक राशि धान किसानों को दी जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी गई गारंटी को भी पूर्ण किया गया है। महतारी वंदन योजना का पैसा भी छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिल रहा है। मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 3 लाख करोड़ रुपए भेजे गए हैं। यह मोदी की गारंटी है की यह सम्मान निधि आगे भी देशवासियों को ऐसे ही मिलती रहेगी। जबतक देश में भाजपा की सरकार है, जनता के हक का पैसा जनता तक पहुंचता रहेगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार खेती में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है और नमो दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाखों महिलाओं को सीधी मदद पहुंच रही है। मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को 5 नए मेडिकल कॉलेज, घर-घर बिजली पहुंचाई। बेलसुंडा-रायपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो रहा है, राज्य में इकनॉमिक कॉरीडोर बनाया जा रहा है और हाईवे को बेहतर बनाया जा रहा है। इसके अलावा मोदी जी ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है। नमो ड्रोन दीदी अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। जांजगाीर-चांपा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 50 हजार पक्के घर बने, हर घर जल के तहत लगभग 2 लाख नए कनेक्शन दिए गए हैं और उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 3 लाख महिलाओं को उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए है। मोदी के लिए देश की जनता ही परिवार है। अब भाजपा ने निशुल्क राशन मुहैया करने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी 5 वर्षों तक यथावत रखने और 70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है। कांग्रेस के समय में जनजातीय क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कोई काम नहीं किया जाता था। मोदी की गारंटी है कि 4 जून को तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में रोड, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जाएगा।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए, विकास को पटरी से उतारने का ही काम किया है। कांग्रेस और विकास एक साथ चल ही नहीं सकते हैं। कांग्रेस जहां भी सरकार में रही, वहाँ हिंसा और भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुँच गया। कांग्रेस शासन में नॉर्थ ईस्ट राज्यों में हिंसा की गतिविधियां शांत नहीं थी और छत्तीसगढ़ में माओवादी और नक्सली हिंसा बढ़ती रही। भ्रष्टाचार के कारण ही कांग्रेस और हिंसा का गहरा कनेक्शन है। लोग जान गँवाते रहे, मगर कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देकर अपनी तिजोरी भरती रही। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को कम करने का काम किया है।  यह मोदी की गारंटी है कि राज्य से माओवाद अरु नक्सलवाद को जड़ से समाप्त किया जाएगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले लगभग 60 वर्ष तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सरकार चलाई। कांग्रेस कभी दलित, पिछड़े और आदिवासियों की भागीदारी को बढ़ाना नहीं चाहती। लेकिन 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक दलित परिवार के बेटे श्री रामनाथ कोविंद और फिर आजादी के बाद पहली बार आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश की राष्ट्रपति बनाया। आदिवासी विरोधी कांग्रेस ने आदिवासी बेटी के राष्ट्रपति बनने का विरोध और अपमान किया। पहले कर्नाटक के कांग्रेस सांसद ने दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की बात कही और अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता और गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है। ये बाबा साहब अंबेडकर और भारत के संविधान का अपमान है। पहले जम्मू कश्मीर के नेता भी यही कहते थे, लेकिन मोदी ने धारा 370 हटाई और आज जम्मू कश्मीर में भी भारत का संविधान लागू हो गया। गोवा से कांग्रेस उम्मीदवार ने साफ कहा है कि उसने ये बात कांग्रेस के शहजादे को बताई है और राहुल गांधी पर इस चुप्पी साधने का मतलब है कि वे इस बयान का मूक समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है, इसीलिए वो देश में ही ऐसे टापू बनाना चाहती है। कांग्रेस आज गोवा में संविधान को नकार रही है, कल ये पूरे देश में संविधान को नकारने का पाप करेंगे। कांग्रेस के पास देश के लिए न कोई विजन है और न कांग्रेस को गरीब का कल्याण करना आता है। कांग्रेस शासन में अगर कोई व्यक्ति अंग्रेजी नहीं पढ़ा होता था, तो वो डॉक्टर, इंजीनियर या वैज्ञानिक आदि नहीं बन सकता था। लेकिन मोदी ने आकर तय किया है कि अब कोई भी व्यक्ति अपनी मातृभाषा में पढ़कर अपना मनचाहा कैरियर बना सकता है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की बात किए जाने पर कांग्रेस इस मुद्दा होने से नकारती है। मोदी छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए समर्पित है, इसीलिए मैं वोकल फॉर लोकल की बात करता हूं। छत्तीसगढ़ के विश्वकर्मा साथियों के लिए मोदी सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपए की विश्वकर्मा योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ की सबसे पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए लगभग 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री जनमन योजना बनाई जा रही है लेकिन मोदी की इस गरीब सेवा पर कांग्रेस मोदी का सिर को फोड़ने की धमकी और मेरी स्वर्गवासी माता को गाली देते हैं, परन्तु देश की मातृशक्ति ही मेरा रक्षा कवच है। कांग्रेस नेताओं ने पूरे मोदी, साहू और ओबीसी समुदायों को गालियां दी थी, लेकिन भाजपा ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और मेडिकल शिक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया। कांग्रेस नेता मोदी को मारने की धमकी देते हैं, लेकिन जहां 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद होता है, वहां मौत को भी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। ये मोदी के खिलाफ बौखलाहट नहीं है, ये लोग तो जनता के वोट की ताकत से कांप रहे हैं। ये तो महादेव घोटाले, शराब घोटाले और भर्ती घोटाले में चल रही जांच की बौखलाहट है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। जब एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लोग सरकार की बागडोर संभाल रहे हैं, तो कांग्रेस को लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पिछले 30 वर्षों से भाजपा द्वारा संविधान खत्म करने का टेप रिकॉर्डर बजा रही है लेकिन सत्य तो है कि मोदी तो क्या खुद बाबा साहब अंबेडकर तक संविधान नहीं बदल सकते। इंडी गठबंधन को दिया गया वोट, केन्द्र में सरकार नहीं बना सकता और भाजपा एनडीए को दिया गया वोट विकसित भारत का निर्माण करेगा। इसलिए हर बूथ पर कमल खिलना आवश्यक है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भाजपा को वोट देकर देश में फिर एक बार प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनाने और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की।

 

 *********************

To Write Comment Please लॉगिन