Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister of Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Solapur & Satara (Maharashtra).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
29-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा महाराष्ट्र के सोलापुर और सतारा में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

इस लोकसभा चुनाव में आप अगले 5 वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस और इंडी एलायंस हैं, जिन्होंने 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कुशासन के गर्त में धकेल दिया था।

**********************

एक ओर मोदी है, जिसे आपने 10 साल तक परखा है। दूसरी ओर, इंडी अघाडी में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है।अब ये लोग 5 साल, 5 पीएम का फॉर्मूला लेकर आए हैं। अपने कलंकित इतिहास के बाद भी काँग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है।

**********************

कांग्रेस, इंडी गठबंधन और महाविकास अघाड़ी ओबीसी प्रतिनिधित्व के बारे में झूठ का सहारा ले रहे हैं। उनकी पोल खुलने से ये नेता हताश हो गए हैं और अपने चुनावी भाषणों में मोदी के खिलाफ केवल अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं।

**********************

कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में देश में सबसे ज्यादा SC/ST/OBC परिवार ही सबसे खराब स्थिति में जीने के लिए मजबूर थे। मोदी ने इन परिवारों को ही अपनी प्राथमिकता बनाया और इनके अधिकारों की रक्षा की। हमने OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया।

**********************

कांग्रेस ने 100 से ज्यादा देश के जिलों को ही पिछड़े घोषित करके उनको अपने हाल पर छोड़ दिया था। इन जिलों में सबसे ज्यादा, SC/ST परिवार ही रहते थे।

**********************

हमने आकांक्षी जिला प्रोग्राम चलाया। परिणाम ये है कि जो 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, उनमें से बड़ी संख्या इन्हीं जिलों में है। इसलिए मैं कहता हूं कि जब नीयत सही होती है, तो नतीजे भी सही मिलते हैं।

**********************

मैंने सोशल मीडिया का उपयोग सदैव जनता जनार्दन से जुड़ने और जनता की आकांक्षाओं को जानने के लिए किया है लेकिन जो लोग भाजपा से मुद्दों, सच्चाई और कार्य के आधार पर आमने सामने की राजनीति नहीं कर पा रही वे डीपफेक का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।

**********************

इन फेक वीडियो से समाज को बचाना हर नागरिक का दायित्व है। लोकतंत्र की भलाई, देश में सुख शांति और देश की एकता के लिए जनता इन फेक वीडियो की जानकारी पुलिस को दे ताकि इस कुकृत्य करने वालों पर कार्रवाई हो सके।

**********************

सामाजिक न्याय का तरीका आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण है। कांग्रेस ने बरसों तक गांवों और शहरों में खाई बनाकर रखी, कुछ ही शहरों के विकास पर फोकस किया। NDA सरकार, देश के हर कोने के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।

**********************

पूरी दुनिया छत्रपति शिवाजी महाराज की नौसेना का लोहा मानती थी लेकिन इतने सालों तक आज़ाद भारत की नौसेना के झंडे में अंग्रेज़ों का निशान था। NDA सरकार ने अंग्रेज़ी निशान हटाकर, हमारी नौसेना के झंडे में अब छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतीक को स्थान दिया है।

**********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को महाराष्ट्र के सोलापुर और सतारा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी के भ्रष्टाचार पर निशाना साधा। इन कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस, केन्द्रीय मंत्री श्री राम दास अठावले, सोलापुर प्रत्याशी श्री राम सत्पुते और सातारा लोकसभा प्रत्याशी छत्रपति श्री उदयन राजे भोसले सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

श्री मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर यह जनसैलाब और उत्साह स्पष्ट कर रहा है कि फिर एक बार, मोदी सरकार। जब जनवरी में सोलापुर आया तो तो कुछ लेकर आया था लेकिन आज मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं और मांगने इस लिए आया हूं क्योंकि आगे बहुत कुछ देना चाहता हूं। मुझे धन दौलत नहीं जनता का आशीर्वाद चाहिए। इस चुनाव में जनता अगले पांच वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेगी। दूसरी ओर वो लोग हैं जिन्होंने 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कुशासन की गर्त में धकेल दिया था। अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिरसे देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। कांग्रेस को ये अंदाजा ही नहीं है कि पहले दो चरणों के चुनावों में ही इंडी गठबंधन का डब्बा गोल चुका है। एक ओर जनता का सेवक मोदी सर झुकाकर जनता के पास जाता राहत है, जनता ने 10 वर्षों तक मोदी को परखा है और दूसरों ओर घमंडिया गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है। इतना बड़ा देश उनके हाथ में नहीं दिया जा सकता जिनका कोई चेहरा नहीं है, कोई नाम तय नहीं है। इंडी गठबंधन के लोग सत्ता हथियाने के लिए देश का बटबारा कर रहे हैं। इनका नया फार्मूला है कि 5 साल में 5 पीएम। पहले साल एक पीएम खजाना लूटेगा, दूसरे साल दूसरा पीएम खजाना लूटेगा और इसी तरह से 5 साल पांच पीएम देश को लूटेंगे। नकली शिवसेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में पीएम पद के लिए बहुत से लोग हैं और एक बड़बोले नेता ने कहा है कि एक साल में 4 पीएम बनाने में भी कोई समस्या नहीं है। 5 साल, 5 पीएम के फॉर्मूले से देश नहीं चल सकता लेकिन घमंडिया गठबंधन के पास सत्ता हथियाने का यही रास्ता बचा है।     

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं को देश नहीं चलाना है बल्कि सत्ता की मलाई खानी है। महाराष्ट्र की धरती ने ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले और बाबा साहब अंबेडकर के रूप में ऐसी महान संतानें दी हैं जिन्होंने समाज के सबसे कमजोर वर्गों को ताकत और प्रेरणा दी है। बीते दस वर्षों में भाजपा शासन में सामाजिक न्याय के लिए जितना कार्य हुआ है, आजादी के बाद इससे पूर्व कभी नहीं हुआ है। कांग्रेस ने 60 वर्षों के कार्यकाल में पिछड़े, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के हर हक को रोकने का निरंतर प्रयास किया है। अंग्रेजों ने जान बूझ कर ऐसा किया ताकि ये वर्ग कांग्रेस पर आश्रित रहें और वोट के लिए इनका उपयोग करते रहें, लेकिन मोदी का तो जनता से दिल का नाता है। इसी लिए 10 वर्षों में भाजपा ने सच्चे सामाजिक न्याय पर कार्य किया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि अहमदबाद में मिल मजदूरों में पद्मशाली समाज के लोग रहते थे और मैं हर सप्ताह उनके घर जाकर भोजन करता था। एक प्रकार से मैं पद्मशाली समाज का नमक खाकर बड़ा हुआ हूं। भाजपा ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया, मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया, एसीसी-एसटी के आरक्षण को 10 साल बढ़ाया, किसी का भी हक छीने बिना समान्य वर्ग के गरीब लोगों को न्याय देने के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया और देश में कोई आग नहीं लगी। यहां तक कि दलित नेताओं ने भी इसका भरपूर स्वागत किया। भाजपा का सामाजिक न्याय का तरीका समाज में विभेद पैदा करने की जगह समाज को जोड़ने का है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में भाजपा सरकार ने क्रांतिकारी निर्णय लिए हैं ताकि गरीब के बच्चे भी इंजीनियर और डॉक्टर बन पाएं। हर गरीब के नसीब में इंग्लिश मीडियम में पढ़ना नहीं है। सामाजिक न्याय के लिए भाजपा ने ये निर्णय किया कि मराठी भाषा में पढ़कर भी युवा इंजीनियर और डॉक्टर बन सकते हैं। कांग्रेस काभी नहीं चाहती थी कि देश में दलित, आदिवासी और पिछड़े देश का नेतृत्व करें। यह वही कांग्रेस है जिसने डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर से लेकर बाबू जगजीवन राम तक हर दलित नेता का अपमान किया। बाबा साहब को भी भारत रत्न तब मिला जब बीजेपी से सहयोग के केंद्र में कांग्रेस विरोधी सरकार चलती थी। भाजपा का हमेशा प्रयास रहा है कि पिछड़े, दलित और आदिवासियों को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व मिले। 2014 में देश ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया तो एनडीए ने दलित के बेटे को राष्ट्रपति बनाया। 2019 में जब देश ने एनडीए को जनादेश दिया तो एक आदिवासी बेटी को भारत का राष्ट्रपति बनाया गया। आजादी के बाद यह पहला ऐसा दशक है कि आज दोनों सदनों में सबसे ज्यादा पिछड़े और दलित भाजपा से चुनकर आते हैं। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में 60 प्रतिशत लोग इन्ही वर्गों से हैं जो देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे हैं। 

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस, इंडी गठबंधन और महाविकास अघाड़ी ओबीसी प्रतिनिधित्व के बारे में झूठ का सहारा ले रहे हैं। उनकी पोल खुलने से ये नेता हताश हो गए हैं और अपने चुनावी भाषणों में मोदी के खिलाफ केवल अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं के पास कोई विजन नहीं है बल्कि भाजपा के पास विजन और समर्पण दोनों है। दशकों से कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को धोखा दिया है। कांग्रेस और उसके सहयोगी इतने हताश हैं कि वे अब भाजपा द्वारा आरक्षण समाप्त करने और संविधान बदलने का झूठ फैला रहे हैं। सत्य तो ये है कि भाजपा तो क्या बाबासाहेब अंबेडकर तक आज संविधान को नहीं बदल सकते। मोदी आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।       

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस, इंडी और महाविकास अघाड़ी को इस साजिश में असफल करने के लिए जनता ने भाजपा को विजयी बनाने का मन बना लिया है। बाबा साहब अंबेडकर धर्म आधारित आरक्षण के विरुद्ध थे लेकिन कांग्रेस ने कर्नाटक में पहले ही ओबीसी के आरक्षण को काटकर धर्म के आधार पर वर्ग विशेष को बांट दिया है और कांग्रेस यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है। कांग्रेस के 60 साल के शासन के दौरान, एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय की स्थिति सबसे खराब थी। वे परेशानी में रहते थे, दर्द में रहते थे। मोदी ने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाया। पिछले 10 वर्षों में हमने गरीब कल्याण के लिए जितनी भी योजनाएं लागू की हैं, वे सभी के लिए हैं। पिछले 50 वर्षों से वंचित रहने के बाद उपेक्षित समुदाय आखिरकार योजनाओं का लाभ उठा रहा है। मुफ्त राशन, स्वास्थ्य सेवा, पक्के घर, शौचालय, बिजली, गैस और पानी सभी इस समुदायों की आवश्यक जरूरतें हैं और आजादी के वर्षों के बाद आखिरकार उनकी जरूरतें पूरी हो रही हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 100 जिलों को पिछड़ा जिला कहकर बिल्कुल नकार दिया था लेकिन भाजपा सरकार ने हर जिले के हर गांव और हर वर्ग का विकास किया है जिसके परिणामस्वरूप आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। इसीलिए मोदी कहता है कि जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही आते हैं। कांग्रेस जिन सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहती थी उन्हें मोदी पहला गांव कहता है। भाजपा ने वाइब्रेंट विलेज पहल के तहत इन सभी सीमावर्ती गांवों का विकास किया है। अगर मोदी की नजर कांग्रेस की तरह सिर्फ वोटबैंक पर होती तो 24 हजार करोड़ रुपए की लागत से आदिवासियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों के लिए प्रधानमंत्री जन मन योजना न बनाता। भाजपा ने देश के विश्वकर्मा समुदाय के कल्याण के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की लागत से विश्वकर्मा योजना लागू की। गरीब कल्याण की इन योजनाओं का सबसे बड़ा लाभ एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लोगों को हुआ है। देश की ज्यादातर बेटियां शौचालय और सैनिटरी पैड के अभाव में स्कूल छोड़ देती थी लेकिन मोदी ने उनका समाधान किया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अधिकतम लाभार्थी एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय से हैं। 

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 21वीं सदी तकनीक की है और मैं स्वयं तकनीक का बड़ा समर्थक रहा हूं। मैंने सोशल मीडिया का उपयोग सदैव जनता जनार्दन से जुड़ने और जनता की आकांक्षाओं को जानने के लिए किया है लेकिन ताजा घटनाएं परेशान और लोकतंत्रप्रेमियों को शर्मसार करने वाली हैं। जो लोग भाजपा से मुद्दों, सच्चाई और कार्य के आधार पर आमने सामने की राजनीति नहीं कर पा रही वे डीपफेक का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। ये लोग भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की आवाज में भ्रामक खबरें फैलाकर जनता में आग लगाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसी खबरों और वीडियो से समाज से तनाव पैदा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। देश में शांतिपूर्ण चुनाव होने से इनके इरादे कभी सफल नहीं हो सकते और इसीलिए ये लोग आगामी एक महीने के अंदर देश में कोई बड़ी हरकत करने जा रहे हैं। लोकतंत्र की भलाई, देश में सुख शांति और देश की एकता के लिए जनता इन फेक वीडियो की जानकारी पुलिस को दे ताकि इस कुकृत्य करने वालों पर कार्रवाई हो सके। इन फेक वीडियो से समाज को बचाना हर नागरिक का दायित्व है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने निर्वाचन आयोग से भी इन लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह सच्चाई के साथ रहेगी।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में देश की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई थी लेकिन भाजपा सरकार ने पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ किया है, 20 से ज्यादा एम्स बनाए, बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज खोले और 50 हजार से ज्यादा मेडिकल सीटों की बढोतरी की। देश में लगभग 400 से ज्यादा आरोग्य मंदिर बने हैं। देश के जन औषधि केन्द्रों पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट से दवाइयां मिल रही हैं। देश के 55 करोड़ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है और मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के व्यक्ति को आयुष्मान भारत के दायरे में लाने का संकल्प लिया है। सत्ता को अपनी जागीर समझने वाले लोग जनता की इस तकलीफ को कभी नहीं समझ सकते। भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन मुहैया कराया है। लेकिन कांग्रेस सरकार ने गोदामों में सड़ रहे अनाज को गरीबों को बांटने से मना कर दिया था। ये कांग्रेस की असंवेदनशीलता थी। तुष्टीकरण के आगे घुटने टेक चुकी कांग्रेस ने जनता की संपत्ति का एक्सरे कर जनता से छीनने और अपने वोटबैंक को बांटने की घोषणा की है। मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से महिलाओं के नाम पर आवास दिए है, जन धन खाते खोलकर सीधे उनके खाते में लाभ दिया है, महिलाओं ड्रोन पायलट बनाया है और तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। मोदी सरकार ने पहली बार अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया और गन्ने की एफआरपी में रिकॉर्ड वृद्धि की।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज मिलिट्री आपशिंगे गांव और सातारा के सैनिक परिवार आत्मनिर्भर होती भारत की सेनाओं को देखकर सबसे ज्यादा खुश हैं। आज हमारी सेनाओं के पास एक से बढ़कर एक मेड इन इंडिया हथियार हैं। ऐसे कार्य करके मोदी ने हथियारों के जिन दलालों की दुकानें बंद कर दीं हैं उन्हें कांग्रेस सरकार बहुत अच्छी लगती थी, वो कभी भी मोदी की वाहवाही नहीं करेंगे। मोदी ने सैनिक परिवारों कोवन रैंक वन पेंशनकी दी गई गारंटी भी पूरी करके दिखाई है। कांग्रेस ने 40 सालों तक सैनिक परिवारों को  वन रैंक वन पेंशनसे वंचित रखा। केवल 500 करोड़ का झुनझुना दिखाकर कांग्रेस कहती थीवन रैंक वन पेंशनलेकर आएंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी 1 लाख करोड़ से अधिक अपने पूर्व सैनिकों को दे चुकी है। देश 1947 में आजाद हुआ, कांग्रेस ने गुलामी की मानसिकता को फलने फूलने दिया।

 

श्री मोदी ने कहा कि मोदी ने स्वतंत्रता आंदोलन की निशानी खादी को पुनर्जीवित किया है। मैं कहता हूं पहले खादी फॉर नेशन और अब खादी फॉर फैशन। कांग्रेस ने खादी को भी बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस ने तो बाबा साहब के संविधान को जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होने दिया और अनुच्छेद 370 बनाकर संविधान का अपमान किया है। मोदी ने धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर के वंचित समुदायों को सामाजिक न्याय और आरक्षण का अधिकार दिया है। इसीलिए पूरा इंडी गठबंधन बौखला गया है। सामाजिक न्याय का एक और तरीका आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी है। कांग्रेस ने वर्षों तक कुछ ही शहरों के विकास पर ध्यान केन्द्रित रखा लेकिन एनडीए सरकार देश के हर कोने के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में पंडरपुर की रेलवे कनेक्टिविटी के करोड़ों रुपए खर्च किए। भाजपा सरकार ने 23 वर्षों से लंबित पुणे-फलकण रेलमार्ग के निर्माण को पूरा किया है, हैदराबाद-सोलापुर, सोलापुर-सांगली-बीजापुर सहित कई महामार्गों को निर्माण शुरू किया और सोलापुर को महाराष्ट्र की पहली वंदे भारत ट्रेन भी दी है। सोलापुर में समृद्धि महामार्ग जैसे हाइटेक सड़कों के कार्य भी हो रहे हैं। अब दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। यहां युवाओं के लिए आस्था और पर्यटन से जुड़े नए अवसर बन रहे हैं। आज महाराष्ट्र की भाजपा सरकार जनता के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्थानीय प्रत्याशियों को विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की।

 

**************************

 

 

 

To Write Comment Please लॉगिन