Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Ambala and Sonipat (Haryana)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
18-05-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा के अंबाला और सोनीपत में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पूरे हरियाणा में भाजपा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। आपका ये स्नेह अभिभूत करने वाला है। भाजपा की रैली में उमड़ा ये जनसागर कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नींद उड़ाने वाला है।

********************

4 चरणों के चुनाव में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दल चारों खाने चित हो चुके हैं। इंडी वालों ने देश के खिलाफ जो भी दांव-पेंच चले थे, चुनाव के मैदान में जनता जनार्दन ने खुद उन्हें पटखनी दे दी है।

********************

कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है। दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस वाले हाथ में झाडू लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाडूवाला चोर है।

********************

काँग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है। इसलिए, बुरी तरह बौखला रही है। इन्हें वो पुराने दिन याद आ रहे हैं, जब शाही परिवार रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाता था।

********************

कांग्रेस की सरकार में देश की सारी योजनाएँ केवल एक परिवार के नाम होती थी। योजनाओं के नाम पर देश का पैसा इनकी तिजोरी में जाता था। लाखों करोड़ रुपए के घोटाले होते थे।

********************

कांग्रेस के नेता खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी ने जो कुछ किया, उसे चौपट करेंगे, कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 लगाएंगे! यानी, फिर से आतंकवाद को खुली छूट! फिर से कश्मीर में खून-खराबा!

********************

मोदी के फैसलों से काँग्रेस और इंडी गठबंधन का कलेजा फट रहा है। उनसे पाकिस्तान की ये हालत देखी नहीं जा रही। इसलिए अब काँग्रेस वाले उसकी तरफ से भारत को धमकी दे रहे हैं। काँग्रेस भारत को पाकिस्तान के परमाणु बम से डरा रही है! ये मोदी का दौर है। हम घर में घुसकर मारते हैं।

********************

कांग्रेस का इतिहास हमारी सेना को धोखा देने का रहा है। देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने सेना में ही किया था। कांग्रेस जब तक सत्ता में रही, इस ट्रैक रिकॉर्ड को हमेशा बनाए रखा। बोफोर्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, आदि सैन्य उपकरण खरीद में अनेक घोटाले किए।

********************

कांग्रेसी भारत की सेना को कमजोर बनाकर रखती थी ताकि विदेश से हथियार मंगाने के नाम पर मोटी कमाई कर सकें। मैंने सेना को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरु किया। जो भारत कभी दूसरे देशों से हथियार मंगाता था, वो अब दूसरे देशों को हथियार बेच रहा है।

********************

मोदी विकसित भारत का संकल्प लेकर निकला है। और, विकसित भारत के 4 स्तंभ हैं -गरीब, युवा, महिलाएं और किसान। मोदी इन्हें मजबूत कर रहा है, ताकि भारत मजबूत हो।

********************

ये हमारी सरकार है जो अफगानिस्तान के युद्धक्षेत्र से गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को अदब के साथ स्वदेश लाई। हमारी सरकार ने ही साहेबज़ादों की याद में वीर बाल दिवस मनाना शुरु किया है।

********************

खेलों की दुनिया में आज हरियाणा का इतना नाम है, तो उसके पीछे हमारी बेटियों की भी ताकत है।

मोदी ने बेटियों के लिए सैनिक स्कूलों के भी दरवाज़े खोल दिए हैं। कुछ ही साल में भारत में पहला ओलंपिक हम होते हुए देंखेंगे। उसमें तिरंगे की धूम होगी, उसमें हम हरियाणा के युवाओं को देश के लिए सोना लाते देखेंगे।

********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज शनिवार को हरियाणा के अंबाला और सोनीपत में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की पिछली भ्रष्ट सरकार पर जमकर हमला किया और हरियाणा के किसानों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं का जिक्र किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा से पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल से लोकसभा प्रत्याशी श्री मनोहर लाल खट्टर, कुरूक्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री नवीन जिंदल, सोनीपत से लोकसभा प्रत्याशी श्री मोहन लाल बड़ौली, रोहतक से लोकसभा प्रत्याशी श्री अरविंद शर्मा एवं अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती बंतो कटारिया समेत अन्य पदाधिकारीगण मंच पर उपस्थित रहे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि हरियाणा का मतलब हिम्मत और हौसला है इसलिए हरियाणा धाकड़ है। मोदी ने कई वर्षों तक हरियाणा की रोटी खाई है और हरियाणा की तरह ही मोदी ने 10 वर्षों तक सरकार भी धाकड़ चलाई है। हरियाणा की धरती युद्ध में भी गीता का ज्ञान सुनाती है। जब मुकाबला सत्य और  असत्य के बीच में हो तब विजय सत्य की ही होती है। आज अंबाला के आसमान में राफेल के विमान जब उड़ते हैं तो हर व्यक्ति का मन गर्व से गद-गद हो जाता है। आज मैं आपसे आगामी 5 वर्षों के लिए आशीर्वाद मांगने के की लिए यहाँ आया हूँ। 4 जून आने में अब मात्र 17 दिन शेष हैं। 4 चरण के चुनाव में कांग्रेस और इंडी गठबंधन चारों खाने चित्त हो चुका है। इंडी गठबंधन के नेताओं ने देश के खिलाफ जो भी दांव पेंच चले थे उन्हें चुनाव के मैदान में जनता जनार्दन ने खुद पटखनी दे दी है। हरियाणा के रग-रग में देश भक्ति समाहित है। देश विरोधी ताकतों को हरियाणा अच्छी तरह जानता और पहचानता है और इसलिए हरियाणा का गाँव-गाँव और घर-घर एक आवाज में फिर एक बार मोदी सरकार पुकार रहा है। जब देश में एक धाकड़ सरकार होती है तो दुश्मन भी कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है। आज जो पाकिस्तान 70 वर्षों से भारत को परेशान कर रहा था, जिसके हाथ में बम का गोला रहता था आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है। जब धाकड़ सरकार होती है तो ऐसे ही दुश्मन काँपता है। जनता को समझना चाहिए कि कोई भी कमजोर सरकार जम्मू कश्मीर में हालात नहीं बदल सकती थी।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हरियाणा की वीर मताएं दिन रात चिंता में रहती थी कि कभी भी आतंकी हमला हो सकता है लेकिन आज 10 वर्षों के बाद यह सब कुछ बंद हो गया। मोदी की धाकड़ सरकार ने धारा 370 की दीवार गिराई और कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। कांग्रेस का इतिहास हमारी सेनाओं और फौजियों को धोखा देने का रहा है। कांग्रेस ने देश का पहला  घोटाला भारत की सेना में ही किया था। इस ट्रैक रिकार्ड को कांग्रेस जब तक सत्ता में रही हमेशा नए-नए घोटाले करके उसे स्थिर  बनाए रखा, जिसमें बोफर्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला शामिल हैं। कांग्रेस के लोग भारत की सेना को कमजोर बनाकर रखते थे, जिससे वे विदेश से हथियार मँगवाने के नाम पर मोटी कमाई कर सके। हमारे सैनिकों की छोटी-छोटी जरूरतों पर कांग्रेस कोई ध्यान नहीं देती थी। सैनिकों को  कपड़े, जूते, बुलेट प्रूफ जैकिट तक भी ठीक से नसीब नहीं होते थे, उनके पास अच्छी राइफल तक नहीं थी, उन्हें लाठी देकर कहा जाता था कि आतंकियों की गोलियों का मुकाबला करो। लेकिन मोदी के केंद्र सरकार में आने के बाद इस पर लगाम लगाया, मैंने भारत की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू किया। आज सेना को मेड इन इंडिया हथियार मिल रहे हैं, जो भारत कभी दूसरे देशों  से हथियार मंगवाता था अब वो दूसरे देशों को हथियार बेच रहा है। कांग्रेस ने हमारे पूर्व सैनिकों के साथ भी विश्वासघात किया है, 4 दशकों तक कांग्रेस पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन के लिए तरसाती रही और 2013 में जब उन्हें लगा की मोदी एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है तब उन्होंने जाते-जाते वन रैंक वन पेंशन के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। 500 करोड़ रुपए का कागज लेकर के कांग्रेस के शहजादे हरियाणा में पूर्व सैनिकों के समर्थन में सम्मेलन का आयोजन कर भ्रम फैलाने का काम करते थे। कांग्रेस के लोगों को झूठ बोलने की आदत हो गई है। जनता की सेवा का मौका मिलने पर मोदी ने डंके को चोट पर वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया और वन रैंक वन पेंशन के तहत 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा मोदी हर सैनिक के परिवार को पहुंचा चुका है। कांग्रेस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र की धरती जहां सत्य विजय होता है उस धरती पर पूर्व सैनिकों के सामने झूठ बोलने का पाप किया था लेकिन मोदी ने इसे लागू कर सभी सैनिक परिवारों को  1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए भेजकर उनकी चिंता करने का काम  किया है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मोदी विकसित भारत का संकल्प लेकर निकला है। विकसित भारत की संकल्प यात्रा में हरियाणा का अहम योगदान रहा है क्योंकि इस विकास यात्रा में हरियाणा के संस्कार  भी निहित है। मैं आज जनता को  एक गारंटी देता हूँ कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है, मोदी का पल-पल जनता के नाम है, पल-पल देश के नाम है, मोदी 24x7 फॉर 2047 के लिए काम कर रहा है। विकसित भारत के चार स्तम्भ है गरीब, युवा, महिला और किसान और मोदी इन चारों स्तंभों को ऐसी मजबूती देना चाहता है ताकी मेरा देश मजबूत बन सके। किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता है। 2014 से पहले के 10 वर्षों में कांग्रेस के सरकार ने देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज न्यूनतम मूल्य पर खरीदा गया था, लेकिन मोदी ने 10 वर्षों में उस राशि को 3 गुना बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज न्यूनतम मूल्य पर खरीदने का काम किया है। पहले पैसा मिलने में भी कई महीने लग जाते थे लेकीन अब पैसा सीधे किसान के बैंक खाते में जमा हो जाता है। कांग्रेस ने गन्ना किसनों के साथ सिर्फ धोखा किया है, आज गन्ने का एफआरपी करीब 350 रुपए क्विंटल है जबकि कांग्रेस की सरकार में यह 210 रुपए प्रति क्विंटल था। 2014 में जब भाजपा की सरकार आई तो गन्ने का बकाया करीब 60 हजार करोड़ रूपए था, जबकि उसी साल हमने 1 लाख 54 हजार करोड़ रूपए का भुगतान किया था। अंबाला, करनाल और कुरूक्षेत्र के किसानों को पीएम किसान निधि के तहत 650 करोड़ रूपए सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। आज भारत दुनिया के सामने सुपर फू़ड लेकर गया है, न्यूट्रीशन की दुनिया में भारत के पास विश्व को देने के लिए बहुत कुछ है और इसलिए वैश्विक रूप से पोषक आहार का हब बनाने की ताकत हमारे पास है। मेरे हरियाणा का किसान जो ज्वार बाजरा जैसा मोटा अनाज उगाता है उसे मोदी दुनिया तक पहुंचाना चाहता है और इसीलिए इस मोटे अनाज को हमने श्री अन्न नाम से पहचान दी है। हमने पूरे दुनिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मनाया और इसकी ताकत देखिए जब मैं दुनिया के लोगों को कहता हूं कि ये हमारे देश के छोटे-छोटे किसानों द्वारा कम से कम पानी में केमिकल और फर्टीलाइजर से मुक्त होता है तो दुनिया के लोगों को अचरज होता है। अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा अभी हाल ही में वाइट हाउस में एक बड़े प्रोग्राम में भोजन परोसा गया था और उस प्रोग्राम में खाने में सबकी थाली में मेरे हरियाणा के किसानों का यही मिलेट्स परोसा गया था। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि हम पूरी दुनिया की एक सबसे बड़ी योजना लेकर आए हैं, जिसके तहत हम 2 लाख से ज्यादा भंडार गृह बनाने पर काम कर रहे हैं। आने वाले 5 सालों में हम आलू, प्याज और टमाटर किसानों के लिए विशेष क्लस्टर बनाने जा रहे हैं।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 2024 के कुरुक्षेत्र में एक ओर देश का विकास है, वहीं दूसरी ओर वोट जिहाद है। कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर बाहर हैं इसलिए वे लोग बौखला गए हैं। कांग्रेस अब अपने पुराने दिन याद कर रही है जब शाही परिवार रीमोट कंट्रोल से सरकार चलाता था। देश की सारी योजनाएं एक ही परिवार के नाम पर  होती  थी। योजनाओं के नाम पर देश का पैसा भ्रष्ट लोगों की तिजोरियों में जाता था। लाखों करोड़ लोगों के घोटाले होते थे। नाम बदलने से असलियत नहीं बदलती है। इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों की जमात है जिन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। देश की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ और 5 साल में 5 प्रधानमंत्री यह इनके सरकार चलाने का फार्मूला है। कांग्रेस अब अपने देश विरोधी एजेंडे को भी छिपा नहीं पा रही है। यह लोग चुनाव जीतने के बाद मोदी द्वारा किए गए कामों को चौपट करना चाहते है। मोदी ने सीमा पर खड़े जवानों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि अब सरहद पर गोलियां गिनने की जरूरत नहीं है और नतीजे जनता के सामने हैं। कांग्रेस से पाकिस्तान की यह हालत देखी नहीं जा रही है और इसलिए अब कांग्रेस वाले पाकिस्तान के प्रवक्ता बन गए हैं और पाकिस्तान की तरफ से भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं। यह मोदी का दौर है और हम घर में घुस कर मारते हैं। कांग्रेस द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र पूरी तरह मुस्लिम लीग से प्रेरित है। कांग्रेस जनता की संपत्ति का एक्स-रे करना चाहती है और उस संपत्ति को वोट जिहाद वालों को बाँट देंगे, लेकिन इस देश की जनता ऐसा नहीं होने देगी। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री पहले यह कह चुके हैं कि इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार वर्ग विशेष का है। लेकिन मोदी कहता है कि इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार इस देश के गरीबों का है। संविधान में निहित है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर की पीठ में छुरा घोंप के अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी का आरक्षण वर्ग विशेष को देना चाहती है। कांग्रेस ने कर्नाटक में उनकी सरकार बनने के बाद वर्ग विशेष को रातों रात ओबीसी घोषित कर दिया और कांग्रेस अब यही मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती है।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि हरियाणा के युवाओं के पास पहले भी भरपूर  क्षमता थी और आज वही युवा खेलों में अपना झण्डा गाढ़ रहा है। मोदी ने 2014 में सरकार बनाने के बाद खेलों का बजट 3 गुना बढ़ा दिया है। मोदी का कहना है कि खूब खेलो, खूब मेडल लाओ, देश में एक से बढ़कर एक ट्रैनिंग सेंटर बनाने हों, अपने खिलाड़ियों को ट्रैनिंग दिलानी हो मोदी सरकार खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हर खिलाड़ी को भारत सरकार हर महीने 50 हजार रुपए से ज्यादा दे रही है और ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि ओलंपिक्स में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीते है, एशियन खेलों में तिरंगे की धाक बढ़ी है और भारत अभी से 2036 ओलंपिक भारत में लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। कुछ ही वर्षों में भारत में पहला ओलंपिक होता देखेंगे और उसमें तिरंगे की धूम होगी। हरियाणा का विकास मोदी का सपना है, जो पिछले 60 वर्षों में नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने 10 वर्षों में कर दिखाया है। मोदी सरकार के द्वारा हरियाणा के विकास के लिए बहुत से कार्य किये, हरियाणा में 12 एक्स्प्रेसवे बनाए गए हैं, सोनीपत में रेल का नवीनीकरण किया गया, भाखड़ा नंगल बांध पर 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।


आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मोदी की एक और गारंटी खेती में ड्रोन क्रांति की है और उसकी जिम्मेदारी मैं माताओं और बहनों को दे रहा हूं। गांव की महिलाओं को मैं ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग देकर लाखों रूपए का ड्रोन दे रहा हूं और हरियाणा के कृषि क्षेत्र को जिस तरह से हरियाणा की महिलाएं संभाले हुए हैं मुझे पूर्ण विश्वास है कि खेती के ड्रोन इस्तेमाल में भी हरियाणा सबसे आगे रहेगा। खेलों की दुनिया में आज हरियाणा का जो इतना नाम है तो इसमें यहां की बेटियों की ताकत है और मोदी ने बेटियों के लिए सैन्य स्कूलों के भी दरवाजे खोल दिए हैं। अभी एनडीए में महिला कैडर्स का जो पहला बैच ट्रेनिंग ले रहा है उसमें बड़ी संख्या में हमारे हरियाणा  की बेटियां है। कांग्रेस को महिला, किसानों और नवजवानों से कोई मतलब नहीं है कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है। दिल्ली और हरियाणा मे ये लोग हांथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में बोल रहे हैं कि झाड़ू वाला चोर है। इनके लिए वोट बैंक ही सबकुछ है। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को धर्म के आधार पर बांट देंगे। ये लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीन लेना चाहते हैं। ये लोग अपने वोट बैंक को खुश रखने के लिए सिखों और दलितों को नागरिकता देने का भी विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कह रही है कि सत्ता में आए तो सीएए कानून को रद्द कर देंगे। ये भाजपा की सरकार है जिसने अफगानिस्तान के युद्धक्षेत्र से गुरूग्रंथ साहब के स्वरूपों को अदब के साथ स्वदेश लेकर आई है। ये भाजपा की सरकार है जिसने साहबजादों की याद में वीर बाल दिवस मनाना शुरू किया है लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ऐसे हर प्रयासों से दिक्कत है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन विकास और विरासत दोनों के विरोधी हैं। 500 साल बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है और पूरा देश खुशी से राममय हो चुका है लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता आए दिन मंदिर के लिए अपमानजनक बातें करते हैं। हमारी सरकार अंबाला की दिल्ली से कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। हम यहां के एयरफोर्स बेस को भी उड़ान योजना से जोड़ रहै हैं, बहुत जल्द आप अंबाला से दूसरे शहरों के लिए हवाई जहाज पकड़ सकेंगे। अंबाला आज उत्तर भारत का एक बड़ा इंडस्ट्रियल हब बन रहा है। इन सब का फायदा यहां के युवाओं को होगा उनके लिए रोजहार के नए मौके बनेंगे।


आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि ये चुनाव भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए है। इस चुनाव का महत्व इसलिए है कि किसे देश का प्रधानमंत्री बनाकर उसके हांथों में ये देश सुपुर्द किया जाए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जन सैलाब से कुरूक्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री नवीन जिंदल, हरियाणा से पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल से लोकसभा प्रत्याशी श्री मनोहर लाल खट्टर एवं अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती बंतो कटारिया जी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने एवं देश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन