Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi while addressing a public rally in Tonk-Sawai Madhopur (Rajasthan)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
23-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

इस तपती गर्मी में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए टोंक-सवाई माधोपुर की जनता-जनार्दन का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं। मेरा वादा है कि जन सेवा के लिए मोदी 24X7 समर्पित रहेगा।

******************

आज रामभक्त हनुमान जी की जयंती का पवित्र दिन है। पूरे देश को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कुछ दिन पहले कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीटा गया क्योंकि वो हनुमान चालीसा सुन रहा था। आप कल्पना कर सकते हैं... कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।

******************

अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी सत्ता में होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते, सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाता और कांग्रेस सरकार कुछ ना करती।

******************

अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी सत्ता में होती तो ना वन रैंक वन पेंशन लागू होती और ना ही पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रुपए मिलते। अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी सत्ता में होती तो देश में सीरियल ब्लास्ट होते ही रहते।

******************

अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी सत्ता में होती तो कोराना के समय ना किसी को मुफ्त राशन मिलता, ना मुफ्त वैक्सीन और देश में महंगाई से हाहाकार मचा होता।

******************

कांग्रेस वोटबैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है। सच्चाई ये है कि काँग्रेस और इंडी अलायंस जब सत्ता में था, तो ये लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करके उनके खास vote-bank को आरक्षण देना चाहते थे जबकि संविधान इसके बिल्कुल खिलाफ है।

******************

आरक्षण का जो हक बाबा साहब ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को दिया, काँग्रेस और इंडी अलायंस वाले उसे मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे।

******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को राजस्थान के टोंक-सवाई मोधोपुर के उनियारा में आयोजित विशाल रैली को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से अपील की कि यह आपको सुनिश्चित करना है कि देश को लूटने वाला एक भी पंजा राजस्थान से दिल्ली न जाने पाए। जनसभा में राजस्थान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान कैबिनेट मंत्री श्री किरोड़ी लाल मीणा और टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सबसे पहले पूरे देश को हनुमान जन्मोत्सव की अपार शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कांग्रेस पर दलित और पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज पूरे देश में राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वीरों के वीर महावीर बजरंगबली के जन्मोत्सव के दिन मुझे शूरवीरों की धरती सवाई-माधोपुर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभा के शुरू होने के बाद भी लोगों की एक बड़ी संख्या अब भी पंडाल में आ रही है। देश की जनता में भारत के लिए एक मजबूत सरकार के लिए विश्वास देखने को मिल रहा है। पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गूंज रहे हैं। राजस्थान ने सीमा पर खड़े मजबूर प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। राजस्थान के लोग बखूबी जाने हैं कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितने आवश्यक हैं। 2014 और 2019 में राजस्थान ने एकजुट होकर देश की ताकतवर सरकार बनाने के लिए राज्य की सभी 25 सीटों पर अपना आशीर्वाद भाजपा को दिया था। यही एकता राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है। जब-जब भारत के लोग आपस में बंटे हैं, देश के दुश्मनों ने इसका फायदा उठाने का प्रयास किया है। अभी भी राजस्थान के लोगों की बांटने की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे राजस्थान के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश ने देखा है कि एक स्थिर और ईमानदार सरकार देश के विकास के लिए क्या-क्या कर सकती है। भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। पिछले 10 वर्षों में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आएं हैं। मतदाताओं के सही वोट देने के कारण देश में इतने बड़े कार्यों को सम्पन्न किया गया है। भाजपा सरकार में गरीब को मुफ्त राशन मिला, पक्का घर मिला और उसका चूल्हा जलता रहा है। 2014 में देश की जनता ने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर प्रदान किया, जिसके कारण देश ने अकल्पनीय निर्णय किए। अगर कांग्रेस 2014 के बाद से अभी तक सत्ता में होती, तो जम्मू-कश्मीर में आज भी सेनाओं पर पत्थरबाजी होती,  सीमा पार से आकर दुश्मन हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते और कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती। अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो न वन रैंक वन पेंशन लागू होता और न ही पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रुपए मिल पाते और देश में सीरियल ब्लास्ट होते ही रहते। कांग्रेस ने राजस्थान में बम-धमाके करने वालों को बचाने का घोर पाप भी किया है। अगर कांग्रेस सरकार में होती तो कोरोनाकाल में न किसी को मुफ्त राशन मिलता और न ही मुफ्त टीके की खुराक और देश में महंगाई का हाहाकार मचा होता।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में होती तो देश की मुसीबतों में भी अपना फायदा ढूंढ़ती। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए जो जख्म दिए हैं, वो राजस्थान की जनता कभी नहीं भूल सकती। कांग्रेस महिलाओं पर अत्याचार में राजस्थान को पहले स्थान पर ले आई थी और कांग्रेसी नेता विधानसभा में बेशर्मी भरे बयान देते थे। ये आपत्तिजनक और बेशर्मी भरे बयान कांग्रेसी नेताओं को शोभा नहीं देते। टोंक में इन असामाजिक तत्वों के कारण यहां के उद्योग बंद हो गए लेकिन अब जनता ने श्री भजन लाल की सरकार बनाई है और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से माफिया और अपराधी राजस्थान छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गए हैं। पेपर लीक माफिया तक ठंडा पड़ गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को प्रदेश की भाजपा सरकार के कानूनी डंडे की सख्त चेतावनी दी।

 

श्री मोदी ने कहा कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस शासित कर्नाटक में एक दुकानदार को भक्ति भाव से हनुमान चालीसा सुनने के लिए लहूलुहान कर दिया गया। कांग्रेस राज में हनुमान चालीस सुनना और अपनी आस्था का पालन करना तक गुनाह हो जाता है। राजस्थान तो खुद इसका भुक्तभोगी रहा है। जब कांग्रेसी नेता खुलेआम प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा सकते हैं, तो उनके समर्थक तो हनुमान चालीस सुनने वालों के साथ हिंसा करेंगे ही। भाजपा शासन में रामनवमी पर पूरे राजस्थान में राजस्थान में शांति से शोभायात्रा निकली है, वर्ना कांग्रेस शासन में तो रामनवमी शोभायात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया था। कांग्रेस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया था और इसी कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए मालपुरा, करौली, छपरा, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था। प्रदेश की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा सरकार आने के बाद किसी में हिंदुओं की आस्था पर प्रश्न उठाने की हिम्मत नहीं है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि राजस्थान के मेरे पिछले भाषण से पूरी कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। कांग्रेस जनता की संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। जब मैंने कांग्रेस के तुष्टीकरण का पर्दाफाश किया तो अब कांग्रेस मुझे गालियां देने में लगी है। आखिर कांग्रेस सच्चाई से इतना डरती क्यों है? कांग्रेस को अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है? कांग्रेस अपने छिपे हुए एजेंडे के बाहर आने के बाद कांप रही है। कांग्रेस वोटबैंक राजनीति के दलदल में इतनी धंसी हुई है कि उसे बाबा साहब के संविधान तक की परवाह नहीं है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जनता की संपत्ति का सर्वे करने की बात कही तो उनके एक नेता तो देश का एक्स-रे करने बात कर रहे हैं। कांग्रेस जनता की जरूरत से अधिक की संपत्ति और धन की जब्ती करने की बात कर रही है। जनता ने राजस्थान से कांग्रेस को खदेड़ने का मन बना लिया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की। संविधान निर्माण के समय धर्म आधारित आरक्षण का घोर विरोध हुआ था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसके ठीक उलट काम किया था। उनका बयान किसी से छुपा हुआ नहीं है जिसमें उन्होंने बताया था कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ किसका है? ये कोई संयोग नहीं था, कांग्रेस की सोच सदैव से तुष्टिकरण की रही है। 2004 में कांग्रेस ने केन्द्र में आते ही सबसे पहले आंध्र प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण कोटे को कम कर मजहब के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था। ये एक पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे कांग्रेस पूरे देश में लागू करना चाहती थी। 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने 4 बार इसका प्रयास किया, लेकिन कानूनी अड़चनों और उच्चतम न्यायालय की जागरुकता के कारण कांग्रेस अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाई। 2011 में भी कांग्रेस ने इस तरह का प्रयास किया। कर्नाटक में कांग्रेस ने इसी तरह की कोशिश की और संविधान को बदलने का प्रयास किया लेकिन मोदी संविधान को समझता है, मोदी संविधान को समर्पित है और मोदी बाबा साहब अंबेडकर की पूजा करने वाला व्यक्ति है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन जब सत्ता में थे, तो ये लोग वोटबैंक की राजनीति के लिए दलितों और पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर अपनी खास जमात को अलग से आरक्षण देना चाहते थे, जबकि संविधान इसके बिल्कुल खिलाफ है। कांग्रेस की इन साजिशों के बीच ये मोदी की गारंटी है कि दलितों और पिछड़ों का आरक्षण न खत्म होगा और न ही धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 2020 में आरक्षण की संवैधानिक समय सीमा खत्म हो रही थी लेकिन मोदी ने दलितों और आदिवासियों के आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ा दिया। कांग्रेस कभी भी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ती। कांग्रेस ने दशकों तक लोगों को पीने के पानी से भी वंचित रखा, मगर भाजपा सरकार ने हर घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की। जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस योजना में भी हजारों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस ने राजस्थान के लिए अति आवश्यक ईआरसीपी प्रोजेक्ट को भी पास नहीं होने दिया, मगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के 3 महीने के भीतर ही ईआरसीपी परियोजना को मंजूरी दे दी गई, जिसका बड़ा लाभ टोंक-सवाई माधोपुर के किसानों को मिलेगा। टोंक-सवाई माधोपुर के किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 1100 करोड़ रुपए सीधा उनके बैंक खातों में भेजे गए और राजस्थान में गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया गया है। कांग्रेस को देश के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से भी परेशानी है। देश का सबसे बड़ा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे सवाई माधोपुर से होकर गुजर रहा है, केंद्र सरकार ने जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन के दोहरिकरण की मंजूरी भी दी है। मोदी सरकार ने दौसा-गंगापुर सिटी से जुड़े रेलवे लाइन का दशकों के लंबित कार्य भी पूरा किया और क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए एक मेडिकल कॉलेज को भी तैयार किया जा रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले दिनों में मुझे राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राजस्थान के लोगों ने उमड़ कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। यह आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है, देश की जनता के सपने ही मेरे अपने हैं। पिछले 10 वर्षों में जो कार्य किए गए हैं, वह मात्र ट्रेलर हैं। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। विकसित भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए मेरा हर क्षण देश के लिए समर्पित है, इसलिए मैं 24/7 फॉर 2047 के लिए कार्य कर रहा हूं। राजस्थान के सभी मतदाता 26 अप्रैल को भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।

 

*************************

To Write Comment Please लॉगिन