Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri & BJP Manifesto Committee President Shri Rajnath Singh ji's address on the occasion of launching of BJP Sankalp Patra - Modi Ki Guarantee 2024 in the gracious presence of Hon'ble PM Shri Narendra Modi ji


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
14-04-2024
Press Release

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा लोक सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्रभाजपा का संकल्प - मोदी की गारंटी 2024" के लोकार्पण के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आज भारतीय राजनीति में मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जितनी खरी मानी जाती है, इसीलिए भाजपा का संकल्प पत्र देश ही नहीं दुनिया के राजनीतिक दलों के संकल्प पत्र के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड है।

**************************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में संकल्पित भारत- सशक्त भारत के संकल्प को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

**************************

भाजपा के संकल्प पत्र बनाने के लिए 4 लाख सुझाव नामो एप के माध्यम से, लगभग 10 लाख सुझाव वीडियो के माध्यम से और कुल 15 लाख सुझाव समिति के पास अलग-अलग माध्यमों से आए हैं

**************************

भाजपा के संकल्प पत्र को 24 वर्गों में बांटा गया है, जिसमें 10 सामाजिक वर्ग बनाए गए हैं जिनमें गरीब, युवा, माध्यम वर्ग, नारी शक्ति, किसान, मछुआरे, वंचित वर्ग, अन्य पिछड़े कमजोर वर्ग शामिल हैं।

**************************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 2014 और 2019 के संकल्प पत्रों में देश से किए गए सारे वादे को पूरे किए हैं

**************************

2019 में संकल्पित भारत- सशक्त भारत के उद्घोष के साथ जो संकल्प पत्र लेकर आए थे, उसमें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत की एक संकल्पना के साथ-साथ 2047 के भारत की रूपरेखा भी रखी थी।

**************************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जब 2014 का चुनाव लड़ रही थी। उस समय, मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था और डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष थे। उस समय जो संकल्प पत्र तैयार हुआ था, उसमें इस बात पर जोर दिया गया था कि जो संकल्प देश के सामने रखेंगे, उसे निश्चित रूप से पूरा भी करें।

**************************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने  देशवासियों से किए गए हर वादे को पूरा किया है, चाहे 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणा पत्र हो।

**************************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में आज भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में लोक सभा चुनाव 2024 हेतु भाजपा के संकल्प पत्र “भाजपा का संकल्प – मोदी की गारंटी 2024” का लोकार्पण किया गया। इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में मंच पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के साथ-साथ द्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी की संयोजक श्रीमती निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली प्रति सौंपी। कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार के पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया गया। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र का हर संकल्प मोदी की गारंटी से युक्त है। आज भारतीय राजनीति में मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जितनी खरी मानी जाती है, इसीलिए भाजपा का संकल्प पत्र भारत ही नहीं दुनिया के राजनीतिक दलों के संकल्प पत्र के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड है। आगामी वर्षों में देश को विकसित और सशक्त बनाने के लिए भाजपा के संकल्पों को लोकसभा चुनाव 2024 के संकल्प पत्र के रूप में पेश किया।

 

श्री राजनाथ सिंह ने “संकल्प पत्र” की अध्यक्षता का दायित्व देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2014 और 2019 के संकल्प पत्रों में देश से किए गए सारे वादे भारतीय जनता पार्टी ने पूरे किए हैं। भाजपा अपने संकल्प पत्रों के माध्यम से स्वाभिमानी और सशक्त भारत के निर्माण का रोड मैप पेश करने के साथ समाज के हर वर्ग के विकास और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता भी जताती है। 5 वर्ष पूर्व 2019 में “संकल्पित भारत-सशक्त भारत” के उद्घोष के साथ जो घोषणा पत्र भाजपा ने पेश किया था, उसमें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत की संकल्पना के साथ 2047 के भारत की रूप रेखा को भी देश के सामने रखा गया था, उसी भावना के अनुरूप भाजपा शासन में कार्य किए गए और वर्ष 2019 के उन सभी संकल्पों को 2024 तक पूरा किया गया है। भाजपा जो कहती है, वह करती हैआज देश के नागरिक भी भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जता रहे हैं, यही विश्वसनीयता ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर अपना वादा पूरा किया है। महिलाओं को विधायिका में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया था, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नए संसद भवन का उद्घाटन होते ही सबसे पहले नारी वंदन अधिनियम को पेश किया गया और उसे पारित कराया गया। संकल्प पत्र में शामिल अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के वादे को भी पूरा किया गया है। आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भाजपा समावेशी विकास और गरीब कल्याण की बात करती है, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण के प्रति संवेदनशीलता है कि आज 80 कारोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से नि:शुक्ल राशन दिया जा रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने बीते 5 वर्षों में ‘संकल्पित और सशक्त भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए सफलतापूर्वक कार्य किए हैं।

 

संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के नए संकल्प पत्र को प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस संकल्प पत्र को बनाने 4 लाख सुझाव नामो एप के माध्यम से, लगभग 10 लाख सुझाव वीडियो के माध्यम से, और कुल 15 लाख सुझाव समिति के पास अलग-अलग माध्यमों से आए हैं। इनमें से मुख्य मुद्दों को छांटकर उनपर चर्चा की गई है। इस संकल्प पत्र को 24 वर्गों में बांटा गया है, जिसमें 10 सामाजिक वर्ग बनाए गए हैं जिनमें गरीब, युवा, माध्यम वर्ग, नारी शक्ति, किसान, मछुआरे, वंचित वर्ग, अन्य पिछड़े व कमजोर वर्ग शामिल हैं।  भाजपा के संकल्प पत्र में प्रशासनिक मुद्दों को 14 क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसमें 1- विश्वबन्धुत्व : भारत से अन्य देशों के साथ संबंध की बात की गई है। 2- सुरक्षित भारत : भारत की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा, 3- समृद्ध भारत, 4- वैश्विक विनिर्माण केंद्र, 5- विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, 6- जीवन जीने में आसानी, 7- विरासत का विकास, 8- सुशासन, 9- स्वस्थ भारत, 10- गुणवत्तापूर्वक शिक्षा, 11- खेल का विकास, 12-सभी क्षेत्र का विकास करना, 13- नवाचार और प्रौद्योगिकी और 14- सतत भारत जहां पर्यावरण से जुड़ी हुई बात है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भाजपा संकल्पना प्रस्तुत कर रही हैं, वह 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की संकल्पना है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प के आकार और विस्तार को दर्शाता है। श्री राजनाथ सिंह ने अंत में कहा कि इस संकल्प पत्र को तैयार करने में प्रतिदिन व्यस्तताओं के बावजूद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लंबे समय तक संकल्प पत्र के लिए मार्गदर्शन दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मविश्वास से विकसित भारत की संकल्पना पूरी होगी। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जनहित में सभी प्राप्त सुझावों को संकलित और अध्ययन करके  संकल्प पत्र के रूप में तैयार करने के लिए भाजपा चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्यों की सराहना करते हैं।

 

*************************

To Write Comment Please लॉगिन