Salient points of speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Basti and Lucknow (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
18-05-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के बस्ती और लखनऊ में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सरकरी आवास में एक महिला सांसद के साथ मारपीट हुई और केजरीवाल ने चुप्पी साध ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हीं केजरीवाल के साथ लखनऊ में प्रेस वार्ता कर रहे थे।

**********************

एक महिला सांसद के साथ हुई मारपीट पर आम आदमी पार्टी को शर्म आनी चाहिए। लगता है, आम आदमी पार्टी लाज, हया खा-पीकर डकार गई है। बिना लोकलाज के लोकतंत्र नहीं चल सकता है।

**********************

भारत में हुए आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान का हाथ होने की बात स्वीकारने वाले पूर्व पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा करते हैं, जो दिखाता है कि कांग्रेस नेताओं के अंदर स्वाभिमान का भाव शून्य हो चुका है।

**********************

सेना के वीर जवान उरी और पुलवामा की घटना पर अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान की धरती पर मुंहतोड़ जवाब देते हैं और राहुल गांधी जवानों से उनके पराक्रम का प्रमाण मांगते हैं।

**********************

मोदी जी द्वारा धारा 370 हटाकर कश्मीर में किए गए विकास कार्यों का परिणाम है कि आज पीओके की जनता स्वयं ही भारत में शामिल होने की मांग कर रही है।

**********************

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पाक अधिकृत कश्मीर के जनता को दी रही प्रताड़नाओं पर संज्ञान लेना चाहिए।

**********************

कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देने का झूठ बोलकर मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रही है, लेकिन संविधान में धर्म आधारित आरक्षण का कोई प्रावधान ही नहीं है। कांग्रेस अल्पसंख्यकों में भय पैदा करना चाहती है और भाजपा अल्पसंख्यकों में मोहब्बत पैदा कर उनका समर्थन प्राप्त करना चाहती है।

**********************

कांग्रेस शासन में जहां भारत नट, बोल्ट तक का आयात करता था, वहीं आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में 21 हजार करोड़ रुपए का निर्यात कर रहा है।

**********************

देश का संसाधनों का सही प्रयोग हो इसलिए भाजपा ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लागू करने की घोषणा की है। देशहित के फैसले लेने में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रंचमात्र भी संकोच नहीं करते हैं।

**********************

कांग्रेस ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए धारा 356 के तहत कई बार चुनी हुई राज्य सरकारों को भंग किया और अब भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाती है।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिजिटल बैंकिंग को इस प्रकार बढ़ावा दिया है कि विश्व में होने वाले डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत लेनदेन आज भारत में हो रहा है।

**********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती और लखनऊ में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख किया और पहले की कांग्रेस सरकारों में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की परकाष्ठ पर जमकर आलोचना की। इस कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद श्री बृजलाल, जिलाध्यक्ष श्री विवेकानंद मिश्र, विधायक अजय मिश्र, लोकसभा प्रभारी श्री सेतु नारायण राय एवं बस्ती प्रत्याशी श्री हरीश द्विवेदी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन देश में चौड़ी सड़कें बनाने की शुरुआत श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने की थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उसी विकास कार्य को आगे बढ़ा रही है। भाजपा ने जनता के आंखों में धूल झोंककर नहीं, जनता की आंखों में आखें डालकर राजनीति की है और इस सच्चाई को कोई नकार नहीं सकता। 10 वर्ष पहले कांग्रेस शासन में वैश्विक स्तर पर कोई देश भारत की बात को गंभीरता से नहीं लेता था और भारत को एक गरीब देश के रूप में देखा जाता था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोल कर सुनता है। भारत की बढ़ती साख और इस हैसियत को देखकर हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ मनमोहन सिंह तक के तमाम कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों ने सिर्फ गरीबी हटाओ के खोखले वादे किए और 60 वर्षों तक शासन करने के बाद भी कांग्रेस ने देश से गरीबी नहीं हटाई। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मात्र 10 वर्षों के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने इस आंकड़े पर मुहर लगाई है। भाजपा सरकार ने सामाजिक कल्याण के लिए जितनी योजनाएं चलाई, उतनी योजनाएं कभी किसी सरकार में नहीं लागू की गईं और अगर कांग्रेस शासन में कोई सामाजिक कल्याण की योजना लागू भी होती थी तो वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वयं स्वीकारा था कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार के कारण सरकार द्वारा भेजे 100 पैसे में लाभार्थी तक मात्र 15 पैसे ही पहुंच पाते थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए जन धन खाते, आधार एवं मोबाइल बैंकिंग की त्रिमूर्ति लागू की जिसके कारण आज लाभार्थी के हक का शत प्रतिशत लाभ सीधा उसके खाते में जाता है और एक पैसा भी भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ता है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ये सिद्ध किया है कि भ्रष्टाचार भाषण देकर नहीं बल्कि सिर्फ व्यवस्था में बदलाव लाकर ही कम किया जा सकता है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है और भारत का भविष्य उज्ज्वल है। भाजपा सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं अपितु देश बनाने के लिए राजनीति करती है।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि भारत के गांव में रहने वाला गरीब सिर्फ अपने परिवार के लिए नहीं जीता है, बल्कि जब देश को आवश्यकता होती है तो वे अपने प्राणों को भी न्यौछावर करने से पीछे नहीं हटते हैं। भारत के इतिहास में चंद्रशेखर आजाद जैसे वीर और स्वाभिमानी लोग हैं, जिनका कहना था कि जब तक भारत माता के पैरों में गुलामी की जंजीरें हैं तब तक मैं चैन से नहीं बैठ सकता। भारत की आजादी में अशफाक उल्लाह खान जैसे मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बहुत योगदान दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटकर कभी राजनीति की है और ही कभी करेगी 

 

कांग्रेस और सपा पर तंज कसते हुए श्री सिंह ने कहा कि कुछ दिन बाद लोग पुछेंगे कि सपा का मतलब क्या होता है? तो छोटे बच्चे बोलेंगे समाप्त पार्टी। श्री राथ सिंह ने जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि 2014 में आप लोगों ने ही समाजवादी पार्टी की साइकिल का चेन उतार दिया, 2017 में भी वो चेन नहीं चढ़ पाया और श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने, 2019 लोकसभा चुनाव में भी आपने साइकिल का चेन नहीं चढ़ने दिया, साइकिल जहां थी वहीं खड़ी रह गयी, 2022 में भी यही हुआ और मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 के इस चुनाव में भी साइकिल पर चेन नहीं चढ़ने वाला है, क्योंकि साइकिल पर जंग लग चुकी है। हम लोग चाहते हैं कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कुछ तो ताकत होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस की हालत तो दिनों दिन पतली होती जा रही है। आज से 10 साल के बाद यदि बच्चों से लोग पूछेंगे की कांग्रेस कौन थी? तो बच्चे कहेंगे कि कौन कांग्रेस? जिस प्रकार डायनासोर पूरी दुनिया से लुप्त हो गया है ठीक उसी प्रकार कांग्रेस भी भारत की राजनीति से लुप्त होने जा रही है। 

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर राजनीति करना चाहती है। ये लोग कहते हैं कि यदि भाजपा की सरकार आएगी तो आदरणीय मोदी जी प्रधानमंत्री बनते ही आरक्षण समाप्त कर देंगें। आजाद भारत में ओबीसी कमीशन को किसी ने संवैधानिक मान्यता दी है तो वो भारतीय जनता पार्टी ने दी है और जो सवर्ण आर्थिक द़ृष्टि से पिछड़े हैं, उनको भी 10 प्रतिशत का आरक्षण भाजपा की सरकार ने दिया है। इन लोगों हमेशा से ही धर्म के आधार पर हिन्दु और मुसलमानों को बांटने का काम किया है। जब भाजपा ने तीन तलाक को समाप्त किया तो विपक्ष ने भाजपा पर धर्म विशेष के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। लेकिन सरकार बने या बने परंतु महिलाओं का सम्मान भारतीय जनता पार्टी के लिए सदैव सर्वोपरि है। विपक्ष भ्रम फैला रहा है कि इस चुनाव में विजयी होने पर भाजपा देश से संविधान खत्म कर देगी लेकिन देश की जनता जानती है कि चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोटा था। कांग्रेस ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए धारा 356 के तहत कई बार चुनी हुई राज्य सरकारों को भंग किया और अब भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाती है। कांग्रेस झूठ आधारित राजनीति कर रही है, इसीलिए जनता को भाजपा के पक्ष में प्रचंड मतदान करना चाहिए।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा करते हुए पूरे देश में 12 करोड़ शौचालय बनाए हैं, महिलाओं को धुएं से बचाने के लिए निशुल्क एलपीजी सिलेंडर दिए हैं, गरीबों को निशुल्क राशन दिया है और किसान को सशक्त करने के लिए प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। भाजपा ने अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई धर्म आधारित भेदभाव नहीं किया है। मोदी सरकार ने सड़क पर रेहड़ी और पटरी लगाने वालों तक की चिंता की है और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिजिटल बैंकिंग को इस प्रकार बढ़ावा दिया है कि विश्व में होने वाले डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत लेनदेन आज भारत में हो रहा है। अब भाजपा ने 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग, हर जाति के बुजुर्ग को आयुष्मान भारत के दायरे में लाने का संकल्प लिया है। भाजपा ने जो कहा है वो किया है। 2014 में भारत विश्व में अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान पर था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारतीय अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर ले आए हैं। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं का मानना है कि भारत सबसे तेज गति से अर्थ के मामले में प्रगति कर रहा है और इसी गति 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा। भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का अपना वादा पूरा किया है। हम लोगों ने कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो जम्मू और कश्मीर को धारा 370 के तहत जो विशेषाधिकार प्राप्त है उसे हम समाप्त करेंगे और हमने करके दिखाया, और इसी वजह से आज पीओके में भी यह आवाज उठने लगी है कि हम भारत के साथ जाना चाहते हैं। आज से 3 वर्ष पहले सेना दिवस पर मैंने सेना के अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा था कि पीओके के लिए हमें पाकिस्तान पर आक्रमण करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि स्वयं पीओके के लोग चलकर भारत आएंगे और आज वही हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पाक अधिकृत कश्मीर के जनता को दी रही प्रताड़नाओं पर संज्ञान लेना चाहिए।

 

महिला सांसद के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से वादा किया था कि अन्ना हजारे के साथ किए गए आंदोलन के सफल होने के बाद वे राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे। अन्ना हजारे राजनीतिक पार्टी बनाने के खिलाफ थे। अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे की बात नहीं मानी और अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई। आज अरविंद केजरीवाल करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सरकरी आवास में एक महिला सांसद के साथ मारपीट हुई और केजरीवाल ने चुप्पी साध ली। आम आदमी पार्टी को शर्म करनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हीं केजरीवाल के साथ लखनऊ में प्रेस वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगता है, आम आदमी पार्टी शर्म, लाज, हया खा-पीकर डकार गई है। बिना लोकलाज के लोकतंत्र नहीं चल सकता है। कांग्रेस और विपक्ष कभी संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित नहीं कर पाया लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 दिन में इस बिल को पास करवाया और भाजपा की अगली सरकार में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। महिला शक्ति स्वरूपा होती है और उनके सशक्तीकरण के बिना देश भी सशक्तीकरण के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि इन लोगों ने देश का तमाशा बना दिया है। इस देश में जाति, पंथ और धर्म के आधार पर राजनीति नहीं की जा सकती है, इस देश में राजनीति इंसाफ और इंसानियत के आधार पर ही की जा सकती है। विपक्ष मुस्लिम समुदाय को धर्म के आधार पर आरक्षण देने का झूठ बोल रही है क्योंकि संविधान में धर्म आधारित आरक्षण का कोई प्रावधान ही नहीं है। कांग्रेस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया था लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने उसे अवैध करार कर खारिज कर दिया था। कांग्रेस अल्पसंख्यकों में भय पैदा करना चाहती है लेकिन भाजपा अल्पसंख्यकों में मोहब्बत पैदा कर उनका समर्थन प्राप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश में आए दिन चुनाव होते हैं और देश के संसाधनों का प्रयोग होता है। देश का संसाधनों का सही प्रयोग हो इसलिए भाजपा ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लागू करने की घोषणा की है। देशहित के फैसले लेने में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रंचमात्र भी संकोच नहीं करते हैं।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सलाहकार रहे सैम पित्रोदा ने देश की जनता पर विरासत कर लगाकर 55 प्रतिशत संपत्ति जब्त करने की बात कही है। आज भारत अत्यधिक तेजी से विकास कर रहा है। पाकिस्तान के एक सांसद ने कहा कि भारत महाशक्ति बनने की तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन पाकिस्तान बर्बादी से बचने के लिए विश्व से भीख मांग रहा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं में स्वाभिमान का भाव शून्य होता जा रहा है। पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने कहा है कि भारत में हुए आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान का हाथ होने की बात स्वीकारी है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा की है। कांग्रेस ने कुप्रचार कर भारत के समाज को बांटने की कोशिश की है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को अपनी सभी योजनाओं का लाभ दिया है। आज लखनऊ विश्व के शीर्ष 10 शहरों में गया है और भाजपा इसे शीर्ष 5 में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों का श्रेय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को भी दिया जाना चाहिए।

 

माननीय रक्ष मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में ये लोग सेना का हर सामान, यहां तक नट बोल्ट भी, विदेशों से आयात करते थे और कुछ ही दिन पहले मोदी सरकार ने विदेशों को 21000 करोड़ रूपए से भी ज्यादा का रक्षा उत्पाद का निर्यात किया। आज भारत तोप, बम, गोले, गोलियां और ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया के दुसरे देशों को निर्यात कर रहा है, निर्यात में शामिल होने वाला ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में बन रही है। भारत अब “कमजोर भारत” नहीं है बल्कि भारत दुनिया का एक ताकतवर देश बन चुका है। भारत विश्व की महाशक्ति बन रहा है, लेकिन भारत दुनिया के किसी देश पर शासन या आक्रमण करने के लिए नहीं बनना चाहते हैं, बल्कि वसुधैव कुटुंबकम और भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए बन रहा है। भारत किसी को आंख दिखाते नहीं है लेकिन यदि कोई आंख दिखाएगा तो भारत उसे मुंह तोड़ जवाब देने की शक्ति रखता है। भारतीय सेना के वीर जवान ऊरी और पुलवामा की घटना पर अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देने के लिए पाकिस्तान की धरती पर उसका जवाब देते हैं और राहुल गांधी हमारे देश के जवानों से उनके शौर्य और पराक्रम का प्रमाण मांगते हैं। श्री सिंह ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए पूरे देश में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन