Salient points of speech : Hon’ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Alipur (West Bengal)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
14-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

भाजपा पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।

**********************

ममता बनर्जी महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का संरक्षण देती हैं, लेकिन भाजपा उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

 **********************

जनता से गरीबी मिटाने के झूठे वादे करने वाली कांग्रेस और टीएमसी सरकारों ने ही जनता को गरीबी की ओर धकेला है।

**********************

विपक्षी पार्टियां जाति और तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं, लेकिन भाजपा देश को विकास की ओर अग्रसर करने की लिए राजनीति करती है।

**********************

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठियों को मतदाता बनाकर उनके वोट हासिल किए हैं, भारतीय जनता पार्टी एक-एक आरोप की जांच कराएगी।

**********************

तृणमूल कांग्रेस के नेता गुंडे पालकर लोगों के बीच दहशत फैलाते हैं, आज पूरे पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल बना हुआ है।

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रमों के दौरान मंच पर अलीपुरद्वार लोकसभा प्रत्याशी श्री मनोज तिग्गा और कालचीनी विधायक श्री बिशाल लामा सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के कुशासन की आलोचना की और कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया है। श्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के उत्कृष्ट नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कि आज भारत वैश्विक मंचों पर अपनी बात रखने में मजबूत है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की धरती चैतन्य महाप्रभु, स्वामी विवेकानन्द और आजादी के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन धरती है। भारतीय जनसंघ से प्रथम अध्यक्ष पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी पश्चिम बंगाल के थे। आजादी के इतने वर्ष गुजर जाने के बाद भी पश्चिम बंगाल का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाया है। साम्यवादी और टीएमसी ने कई वर्षों तक जनता को गुमराह कर और धोखे में रखकर शासन किया हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता ने आगामी लोकसभा चुनाव में अधिकांश सभी सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने और विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार का मन बना लिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पश्चिम बंगाल का विकास करना चाहते हैं मगर तृणमूल कांग्रेस जनता का विकास नहीं देखना चाहती, टीएमसी को लगता है कि अगर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल का विकास करेंगे तो यहां की जनता भाजपा के साथ खड़ी हो जाएगी और टीएमसी की राजनीति नहीं चल पाएगी। तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में कानून व्यवस्था बदतर हो गई है, यहां किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं है तो विकास कैसे होगा। भाजपा तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनाने और विधानसभा चुनाव में विजयी होने पर कानून व्यवस्था को दृढ़ता से मजबूत करेगी। जिस दिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार पश्चिम बंगाल में बन गई उसके अगले दिन गुंडों का घर जेल होगा और कोई भी अपराधी नहीं बचेगा।

 

श्री राजनाथ सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा टीएमसी के शासनकाल में आए दिन घूसखोरी हो रही है, राशन और शिक्षक भर्ती घोटाले सहित कई घोटाले सामने आ रहे हैं। ईडी ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपियों पर कार्यवाही कर 3000 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की है, भाजपा सरकार बनने के बाद सही तौर पर कार्यवाही की जाएगी और जनता से भर्ती के नाम पर लूटा गया पैसा जनता को लौटाया जाएगा।

 

श्री राजनाथ सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग गुंडे पालकर जनता में दहशत पैदा करने की कोशिश करते हैंपूरे पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल बना हुआ हैमहिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैंअन्य राजनीतिक पार्टियां महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त कर लें लेकिन भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए नारी सम्मान सबसे बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस ने वादा किया था कि संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी, लेकिन कांग्रेस तो क्या कोई भी सरकार ये कार्य नहीं कर पाई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने ये कार्य करके दिखाया है। श्री राजनाथ सिंह ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठियों को तृणमूल कांग्रेस ने वोटर बनाकर उनके वोट हासिल किए हैं, भारतीय जनता पार्टी एक-एक चीज की जांच कराएगी। इसीलिए संसद में नागरिकता संशोधन अधिनियम पास किया गया है। ऐसे लोगों की छानबीन होगी जो अवैध तरीके से नागरिक बने हैंकांग्रेस ने नागरिकता कानून को लेकर भी भ्रम फैलाया है जबकि किसी भी भारतीय की नागरिकता इस कानून से नहीं जाएगी लेकिन जिन्होंने गलत तरीके से नागरिकता ली है, सिर्फ उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

 

श्री राजनाथ सिंह ने बंगाली कहावतजोटो दोष, नंदों घोषकहते हुए कहा कि कि तृणमूल सरकार हर बात के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दोष देती है लेकिन अब यह नहीं चलेगा। आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, पूरे विश्व में भारत का कद ऊंचा हुआ है। पहले भारत वैश्विक मंचों पर अपनी बात रखता था तो दुनिया गंभीरता से नहीं सुनती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत जब वैश्विक मंचों पर बोलता हैतो पूरी दुनिया गंभीरता से सुनती है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किए कि सरकार बनी तो गरीबी मिटा देंगे लेकिन इन सरकारों ने जनता को और गरीब बनाने का कार्य किया है। पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू जी, इंदिरा जी और राजीव गांधी भी कहते थे गरीबी दूर करेंगे लेकिन कोई भी प्रधानमंत्री ये कार्य नहीं कर पाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आए हैं। कोरोना के संकट के दौरान भी भाजपा शासन ने मजबूती से कार्य किया था, जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई। अमेरिका जैसे धनवान देश में भी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की तीन खुराक नहीं दी गई हैं, लेकिन भारत में ये कार्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संभव हुआ है। कोरोना के दौरान दैनिक कामगारों के सामने भोजन की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हुई थी लेकिन भाजपा शासन में ऐसे सभी परिवारों को 5 किलो नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवाया गया है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तृणमूल सरकार ने गरीबों को दिये जाने वाले नि:शुल्क राशन  में भी गड़बड़ी करने की कोशिश की है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य में भाजपा सरकार आने से पहले एक बीमारू राज्य माना जाता था, लेकिन भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ये राज्य आज बीमारू श्रेणी से बाहर निकाल कर विकसित राज्य बना है और भारत के विकास में ग्रोथ इंजन की भूमिका निभा रहा है। भाजपा कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का भी बहुत तेजी से विकास हो रहा है। विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में इसी बंगाल के कई वैज्ञानिकों ने कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं। पश्चिम बंगाल की जनता अत्यंत प्रतिभाशाली है लेकिन तृणमूल शासन में प्रदेश में अवसरों की कमी है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों को एक मामले में कतर की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कतर के राष्ट्रपति से बात की और सभी पूर्व सैनिकों को सुरक्षित भारत वापस लाया गया। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने युद्धविराम करवाकर भारतीय छात्रों को वहां से सुरक्षित निकलवाया था। यह भारत का बढ़ता हुआ कद है। आज पूरा विश्व ये बोल रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता सरकार बनने पर परमाणु बम नष्ट करने की बात कर रहे हैं, विपक्षी दल दरअसल देश की सुरक्षा को कमजोर करना चाहते हैं। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भारत एक परमाणु संपन्न देश बना था। महिला मुख्यमंत्री होते हुए पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ लंबे समय से अत्याचार किया जा रहा है। टीएमसी सरकार न्याय सुनिश्चित करवाने के जगह अपराधी को संरक्षण दे रही थी केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच कराकर दोषी को जेल की कालकोठरी में बंद कर दिया है। भारतीय जनता पार्टीजो कहती है, वह करके दिखती है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किए अब तक के सभी वादों को पूरा किया है। उन्होंने धारा 370 को समाप्त करने का वादा पूरा किया है, जिसके परिणामस्वरूम जम्मू कश्मीर अब भारत का अभिन्न अंग बन गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद समान नागरिक संहिता लागू कर दी जाएगी। विपक्ष दावा करता था कि भाजपा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा उठाकर जनता को धोखा दे रही है। लेकिन भाजपा कार्यकाल में ही रामलला ने अपनी कुटिया से निकलकर भव्य महल में प्रवेश किया है, जो भारत में राम राज्य के आगमन का शुभ संकेत है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में आए दिन आतंकवाद की घटनाएं होती थीं लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद भारतीय सेना ने दुश्मन के घर में घुस कर उनका सफाया किया। आतंकवाद को खत्म करने भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की मगर विपक्षी पार्टियां उसका भी प्रमाण मांगती है। पश्चिम बंगाल से टीएमसी का समय समाप्त हो गया है। भाजपा सरकार जाति, पंथ और धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। वास्तव में भाजपा न्याय और मानवता की राजनीति को प्राथमिकता देती है। विपक्षी पार्टियां वोट हासिल करने के लिए जनता को जाति में बांटती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी देश को विकास की ओर ले जाने के लिए राजनीति करती है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 5 खाड़ी देशों ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर 11वीं स्थान पर थी, लेकिन आज भाजपा कार्यकाल भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। वित्तीय संस्थाओं का मानना है की 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। कांग्रेस शासनकाल में देश रक्षा संबंधित सभी आवश्यक सामग्री के लिए अन्य देशों पर निर्भर था, परन्तु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंमेड इन इंडियाके माध्यम से रक्षा संबंधित सभी आवश्यक उपकरणों का निर्माण भारत में ही शुरू किया गया है। 

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव केवल सांसद चुनने का ही नहीं, बल्कि टीएमसी को विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार जाने का कड़ा संदेश देने का भी है। श्री राजनाथ सिंह ने जनता से अलीपुरद्वार लोकसभा प्रत्याशी श्री मनोज तिग्गा को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाकर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन